Domain name क्या है कैसे काम करता है - ldkalink
Domain name kya hai: आज के इस आर्टिकल में हम domain name आखिर क्या होता है एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए यह क्यों जरुरी होता है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है।
आप सभी जानते है की दुनिया में चाहे वह कोई व्यक्ति हो या कोई वस्तु हो या कोई और दूसरी चीज सभी का कुछ न कुछ नाम जरूर होता है।
ठीक वैसे ही इंटरनेट की दुनिया में हर साइट का भी एक नाम होता है और इसी नाम से ही किसी भी वेबसाइट को पहचाना या उस वेबसाइट तक पंहुचा जाता है इसे ही डोमेन नाम कहा जाता है।
अगर हम domain name को इसे इसकी परिभाषा (definition) के रूप में समझे तो किसी भी साइट की एक पहचान के लिए जो एक नाम की जरूरत पड़ती है और उस नाम को ही डोमेन नाम कहा जाता है अभी अपने जाना की डोमेन नाम क्या होता है।
जब कभी आप अपना एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते है तो यहाँ आपके वेबसाइट के लिए एक नाम की जरूरत पड़ती है ताकि इंटरनेट पर आपके वेबसाइट को एक नाम से जाना जा सके।
अब हम Domain name बारे में विस्तार से जानेंगे की इसकी जरूरत क्यों पढ़ती है इसे कैसे बनाया जाता है इसके कितने प्रकार होते है और यह किस तरह से काम करता है और फिर इसे रजिस्ट्रेशन कैसे करते है।
यदि आप इसकी पूरी जानकारी चाहते है तो इसे लास्ट तक जरूर रीड करे।
Domain name क्या है?
what is Domain name in Hindi: यह किसी भी वेबसाइट का एक नाम होता है जैसे इस वेबसाइट का एक नाम है ldkalink और इस वेबसाइट का यूआरएल https://www.ldkalink.com है इसे ही डोमेन नेम से जाना जाता है इसे ही वेब एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है।
इंटरनेट पर लाखो वेबसाइट होते है अगर हम किसी एक वेबसाइट पर पहुंचना चाहते है जिस वेबसाइट को जानते है तो उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए search engine में उस वेबसाइट का नाम सर्च करके पहुंचे है।
किसी भी डोमेन नाम तक पहुंचने से पहले इसका रजिस्ट्रेशन होना जरुरी होता है एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कोई भी इंटरनेट यूजर इस रजिस्टर्ड वेबसाइट तक बढ़ी आसानी से ही पहुंच जाता है।
जिस सिस्टम के द्वारा डोमेन नेम को ऑपरेट किया जाता है इसे शॉर्ट में DNS कहा जाता है बहुत से यूजर को DNS का full name क्या होता है नहीं पता होता है तो DNS का full form "Domain Name System" होता है।
क्या आपने कभी सोचा है की डोमन नाम नहीं हो तो किसी भी वेबसाइट पर हम कैसे पहुंचेंगे तो कुछ समय पहले जब वेब एड्रेस जैस की https://www.mydomain.com नहीं हुआ करता था और इसकी जगह आईपी एड्रेस होता था।
IP adress को ही इंटरनेट प्रोटोकॉल के नाम से जाना जाता है हर वे वेबसाइट जो इंटरनेट से कनेक्ट रहती है इन सभी वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस होता ही है।
आईपी एड्रेस किसी शहर के एक पिन कोड की तरह होता है क्यों की डाक सेवा भी एक पिन कोड के आधार पर ही आधारित है।
Domain name के प्रकार है
Types of domain name: डोमेन नाम कई प्रकार के होते है डोमेन नाम को एक example के तौर पर समझते है जैसे की मेरे वेबसाइट का डोमेन नाम ldkalink.com है।
अब इसमें आप देखेंगे की डॉट के पहले ldkalink लिखा हुआ है जो खुद के द्वारा पसंद करके यह नाम रखा गया है लेकिन डॉट के बाद com लगा हुआ है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार नहीं बदल सकते है।
यह एक प्रकार से डोमेन का एक्सटेशन होता है यह पहले से ही बना हुआ होता है इसी तरह से डॉट कॉम के बाद कई सारे एक्सटेंशन मिलेंगे इसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करके अपने डोमेन नाम में लगाना होता है।
डोमेन नाम को तीन भागो में डिवाइड किया गया है जैसे की आप निचे देख सकते है ये तीनो के नाम क्या क्या है।
- TLD - top level domains
- CCTLD - country code top level domains
- subdomain.
01. TLD
इसे इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन भी कहा जाता है TLD का full form "top level domains" होता है।
टॉप लेवल डोमेन सबसे ज्यादा SEO friendly Domain name माना जाता है और गूगल सर्च इंजन द्वारा इसे सबसे अच्छा माना जाता है।
ज्यादा तर TLD द्वारा ही विश्व लेबल पर डाटा शेयर किया जाता है जैसे की blogger.com, google.com
- .com (commercial) के रूप में जाना जाता है।
- .org (organization)
- .net (network)
- .edu (education)
- .info(information)
- .gov (government)
02. CCTLD
CCTLD full form "country code top level domains" होता है कई डोमेन नाम के एक्सटेंशन ऐसे भी होते है जो देश के नाम पर बने होते है इसलिए इसे country code top level domains से जाना जाता है जो उस देश की पहचान कराता है इस तरह के डोमेन नाम एक्सटेंशन में दो शब्दो का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि -
- .in - India जो की इंडिया की पहचान कराता है।
- .au - Australia
- .us - United state
- .uk _ United kingdom
03. Sub Domain:
what is sub domain in Hindi यह डोमेन नाम का एक छोटा सा हिस्सा माना जाता है यह बिलकुल फ्री का होता है इसमें थोड़ा भी चार्जेज नहीं लगता है इसका उपयोग तब किया है जब अलग अलग केटेगरी को मैनेज करना होता है।
आप अपने मैन डोमेन से जोड़ कर sub domain यूज़ कर सकते है जैसे की मेरे वेबसाइट का डोमेन नाम जो है वह ldkalink.com है।
यदि मै इसे एक sub domain के साथ यूज़ करना चाहता हु तो मै इसे इस तरह से यूज़ कर सकता हु।
जैसे की jobs.ldkalink.com या फिर hindi.ldkalink.com आप अपने main domain नाम के साथ sub domain जोड़कर इसका उपयोग कर सकते है।
Domain name कैसे काम करता है?
Domain name किस तरह से काम करता है: internet पर जितने भी वेबसाइट होते है वे सारे वेबसाइट का एक IP address होता ही है और इन वेबसाइट के डाटा को किसी न किसी जगह होस्ट किया जाता है या फिर इसे कह सकते डाटा स्टोर होते रहता है।
जब आप search engine में किसी वेबसाइट को सर्च करते है तो वेबसाइट से जो IP address जुड़ा होता है इसी IP address से होस्टिंग सर्वर तक पहुंचकर एक सिग्नल पहुंचाया जाता है।
जो आपके द्वारा सर्च किया गया डाटा जो होस्टिंग में स्टोर होने के कारण सर्च होकर web ब्राउज़र के सेंड कर दिया जाता है जिसे आप सर्च रिजल्ट के रूप में देख पाते है।
क्या एक ही domain name से multi pal blogging कर सकते है ?
यदि आप एक ही domain name से अलग अलग ब्लॉग बनाने का सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे और आप एक ही domain name से multi pal blogging भी कर सकते है। तो इस आर्टिकल में आपको बताया गया है।
जब आप एक डोमेन के अलग अलग प्रकार के केटेगरी बनाएंगे और आर्टिकल को separate कर लेते है। या फिर आप यह भी कर सकते है की एक domain name के subdomain बनाकर अपने आर्टिकल को पब्लिश करवा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.