search console क्या है - ldkalink

Google Search Console kya hai: यदि आपको google search console के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो इस आर्टिकल में आप इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है।   
गूगल सर्च कंसोल क्या होता है, क्यों इसका उपयोग किया जाता है, इसके क्या फायदे है, इसे कैसे यूज़ किया जाता है इन सारे प्रश्नो के उत्तर आपको इस आर्टिकल में www.ldkalink.com पर मिलने वाला है।   

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान जायेंगे की गूगल सर्च कंसोल में आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा और कोन कोन से errors इसमें अक्सर आता है और साथ ही इन errors को कैसे ठीक करना होता है यह भी सीखने वाले है। 

यह भी ध्यान रखे कि गूगल सर्च कंसोल में यदि आप अपनी "website को submit नहीं करते है तो आपका website गूगल में rank नहीं करेगा"। गूगल को यह पता ही नहीं लगेगा कि आप कोई website बनाये है। 

इसलिए गूगल सर्च कंसोल को यूज करना बहुत जरूरी होता है और इसे कैसे उपयोग किया जाता है वहीं सब इस आर्टिकल में बताया गया है। 



google search console kya hai
Google Search Console क्या है

Google search Console क्या है? 

what is google search console in Hindi: इसकी सहायता से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट की indexing की स्टेटस का पता लगा सकते है इसकी सहायता से यह भी पता पता लगाया जा सकता है कि आपके ब्लॉग में कितने पोस्ट इंडेक्स हो चुके है और कितने अभी इंडेक्स नहीं हो रहे है और यह index किस कारण से नहीं हो रहे है। 

यह एक फ़्री सर्विस है यह गूगल द्वारा बनाया गया है इसे google Web master के नाम से भी जाना जाता है जो इसका पुराना नाम था अब इसका नाम बदल कर Google search Console किया गया है ये दोनों एक ही है। 

Google search Console कि सहायता से Blog को customize कर सकते है यदि आपको ब्लॉग में कुछ error होता है तो भी आपको Google search Console कि सहायता से पता चल जाता है और फिर आप इन एरर को फिक्स कर सकते है। जिससे कि ये एरर दुबारा आपके ब्लॉग में फिर नहीं आते है। 

Google search Console Work 

  • ब्लॉग के पोस्ट को क्रॉल कर सकते है।
  • ब्लॉग का साइटमैप को सबमिट कर सकते है।
  • किसी भी देश को टारगेट कर सकते है इसका मतलब यह है कि यदि आपका ब्लॉग हिंदी में है तो आपका टारगेट इंडिया होना चाहिए।
  • इंडेक्सिंग स्टेटस चेक कर सकते है कि कौन सा पोस्ट गूगल में रैंक कर रहा है और कोन सा नहीं।
  • ब्लॉग में होने वाले एरर का पता लगाया जा सकता है और इसे फिक्स कर सकते है। 

Google search Console में Blog कैसे add करे?

सबसे पहले आप google में Google search Console टाइप करे और सर्च करे और इस लिंक https://search.google.com पर क्लिक करके इसमें लॉगिन हो जाए। 

लॉगिन होने के लिए आपके पास गूगल आईडी होना जरूरी है इसके अलावा आप कोई दूसरा आईडी यूज नहीं कर सकते है आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने इसमें लॉगिन हो सकते है।

Add property:

लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में उपर किनारे पर "add property" का ऑप्शन्स मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है जब आप add property पर क्लिक करते है तो एक डायलॉग बॉक्स आपने होगा।

इसमें दो ऑप्शन होंगे पहला domain और दूसरा URL prefix property इसमें से आपको किसी एक का चयन करना होता है और अपने Blog का URL पेस्ट करना है और फिर add पर क्लिक करे। 

अब यदि आप domain and URL prefix property के बारे में नहीं जानते है की दोनों में क्या अंतर है और दोनों किस तरह से काम करता है। 

तो आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है तभी आप अपने ब्लॉग के लिए सही प्रॉपर्टी का चयन कर पाएंगे।  

यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते है।  



Blog verify:

Google Search Console me website (blog) verify kaise kare जब आप एड पर क्लिक करते है तो यह ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जाता है। 

यदि यह वेरीफाई नहीं होता है तो इसे वेरीफाई करने के और तरीके है जिसमे से html tag से वेरीफाई करने का तरीका नीचे बताया गया है।
  • सबसे पहले html tag को कॉपी करे।
  • ब्लॉगर में लॉगिन होने के बाद theme सेलक्ट करे और फिर edit html में क्लिक करे। 
  • Edit HTML में क्लिक करने के बाद कोड के अंदर कहीं भी क्लिक करे और ctr + f  दबाए। जिससे एक सर्च बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको <head> लिखकर सर्च करना है। और फिर Google search Console में आपको जो कोड मिला है इसे कॉपी करके के <head>  के नीचे  पेस्ट करना है। 
  • Save पर क्लिक करे। 
  • सेव पर क्लिक करने के बाद आपको google search Console  में वापस आना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है। 
Note: यदि अपने यह पूरा प्रोसेस सही तरीके से किया होगा और इसमें कोई गलती नहीं हुई होगी तो यह वेरीफाई हो जाएगा और अपको congratulation का मैसेज आयेगा। 

अब आप how to verify blog in google search console अच्छी तरह से सीख ही लिया होगा।  

4. Google search console के भाग

google search console ke bhag क्या क्या है (Parts of google search console) गूगल सर्च कंसोल के अंदर जितने भी ऑप्शन है उन सभी के बारे में निचे आपको स्टेप बय स्टेप बताया गया है।  

    4.1 Performance : 

what is parformance kya hai in google search console. इस पर क्लिक करके आप अपने Blog के ट्रैफिक के बारे में जान सकते है इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन्स दिखाई देगा। total clicks, total impressions, average CTR. 
  • Total clicks: Total clicks kya hai in search console इसकी सहायता से आप यह जान सकते है कि रिजल्ट पेज पर आपके Blog या वेबसाइट को कितने लोगो ने देेेखा है और इसे  देखने के बाद कितने लोगो ने इस पर क्लिक किया है। अब आप what is Total Click in GSC  के बारे में जान गए होंगे।  
  • Total impressions: what is Total impressions kya hai in search console इसकी सहायता से आप यह जान सकते है कि आपके साइट का नाम कितने बार सर्च इंजन रिजल्ट पर दिखाई दिया है।
  • Average CTR: what is Average CTR kya hai in search console इसका पूरा नाम click through rate है यह भी total click कि तरह कार्य करता है पर यह total click से अच्छा रिजल्ट देता है।

    इसकी सहायता से आप यह जान सकते है कि जितने क्लिक आपके Blog पर हुए है जरूरी नहीं की वे सभी विजिट भी किए हो, साइट विजिट नहीं करने के कई कारण हो सकते है।

    जैसे नेट का speed slow होना, इंटरनेट कनेक्शन, कभी कभी यूजर्स का मन बदल जाता है और आपकी साइट को क्लिक करने के बाद विजिट नहीं करते है।

    इसकी सहायता से विजिटर के बारे में और जानकारी भी दी जाती है। keyword wise clicks और CTR keywords wise clicks का मतलब होता है कि जो कीवर्ड यूजर्स सर्च करते है उसी कीवर्ड की सहायता से कितने लोगो ने इस वेबसाइट पर क्लिक किया है।

    और CTR में जो जानकारी दी जाती है वह URL wise, country wise, device wise है। परफॉर्मेंस के बारे में पड़कर अब आपको यह पता चल गया होगा कि average CTR kaise kam karta hai इस प्रकार इसकी सहायता से आप अपने वेबसाइट के विजिट्स के बारे में जान सकते है।

    4.2 coverage

what is coverage (kya hai) इसकी सहायता से यह पता चलता है कि आपके Blog का कोन सा पेज इंडेक्स हो रहा है और कोन सा पेज इंडेक्स नहीं हो रहा है और इंडेक्स नहीं होने के कारण को भी यह दर्शाता है।

जैसे ही आप coverage पर क्लिक करते है तो इसके अंदर ये ऑप्शन्स error, valid with warnings, valid, excluded. शो होता है तो चलिए इन ऑप्शनों के बारे में एक एक करके जानते है की यह किस तरह काम करता है।  
  • Error: उन page के बारे में बताता है जिसमे error होता है जिसकी वजह से ये पेज index नहीं हो पाते है और यह error किस वजह से आता है उसका कारण भी इसके द्वारा पता चलता है जिससे की इस error को fix किया जाता है | 
  • valid with warnings: इसकी सहायता से आप उन पेजो के बारे में जान सकते है जिसमे एरर तो है पर गूगल ने इंडेक्स कर लिया है इस तरह के पेजेस में छोटी गलतियां होती है जिससे कि ये गूगल द्वारा इंडेक्स कर लिया जाता है।
  • valid: इसकी सहायता से आप उन पेजो के बारे में जान सकते है जिसे गूगल ने इंडेक्स कर लिया है इनमे किसी प्रकार का एरर नहीं है। 
  • excluded: इसकी सहायता से आप उन पेजो के बारे में जान सकते है जिसे गूगल ने इंडेक्स नहीं किया है। इसमें भी किसी प्रकार का एरर नहीं होता है।

    4.3 Sitemap:

what is sitemap kya hai in google search console Sitemap एक .txt फाइल होता है जिसमे किसी भी वेबसाइट की पूरी इंफॉर्मेशन होती है। 

Sitemap किसी भी वेबसाइट के पेज व पोस्ट का लिस्ट होता है जैसे कि वेबसाइट में कितने पोस्ट व पेज है इस प्रकार Sitemap किसी भी वेबसाइट की पूरी जानकारी गूगल को देता है। 

ताकि जब सर्च इंजन में कोई क्रॉलर आए तो वेबसाइट से इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने में उन्हें कोई परेशानी ना हो। 

    4.4 Removals:

यदि आप अपने वेबसाइट में कोई पोस्ट किये है और आप चाहते है कि यह पोस्ट कुछ टाइम के लिए गूगल में शो ना हो, इसका कोई भी कारण हो सकता है। 

जिससे की आप इस पोस्ट को गूगल में शो नहीं कराना चाहते है तो इस पोस्ट के यूआरएल को कॉपी करना है।

और फिर गूगल सर्च कंसोल में जाकर removals पर क्लिक करे और new requests पर क्लिक करे। 

फिर उस पास उस पोस्ट का लिंक जिसे अपने कॉपी किया था उस लिंक को यहां पर पेस्ट करे। 

पेस्ट करते समय removals this URL only वाला ऑप्शन्स सेलेक्ट रहने दे और फिर next पर क्लिक करे इससे यह होता है कि गूगल के अंदर आपका यह पोस्ट छः महीने तक दिखाई नहीं देगा क्यों की यह Temporary रिमूव हुआ है।

यदि आप वर्डप्रेस यूजर्स है तो इसे हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है जिससे यह गूगल में दिखाई नहीं देगा लेकिन आप ब्लॉगर यूजर्स है। 

तो आप इसे हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर सकते है पर आप इसे अपने होम पेज में redirect कर सकते है।

Conclusion: 

गूगल द्वारा हमें अपने वेबसाइट से जुड़ी सारी जानकारी मिलते रहती है जिससे वेबसाइट में होने वाली छोटी छोटी गलतियों में सुधार होते रहता है इन्ही गलतियों में सुधार से ही serp में rank उचा रहता है। 

यह भी पढ़े:

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate