Google adsense kya hai

Google adsense kya hai. google adsense एक एड नेटवर्क है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना एक वेबसाइट या adsense account for youtube के  लिए क्रिएट कर सकता है और इसमें एड लगा कर पैसा कमा सकते है यह कहा का सकता है कि google adsense लोगो को online earning से पैसा कमाने का मौका देता है। 


Google adsense kya hai
Google adsense kya hai 




    google adsense क्या है? 

    कई सारे लोगो को आज भी Google adsense kya hai नहीं पता होता है तो इस आर्टिकल द्वारा what is google adsense account के बारे में बताया गया है। 

    गूगल google adsense का ही प्रोडक्ट है जो विज्ञापन देने वाले और विज्ञापन को पब्लिश करने वाले के बीच काम करता है। 

    जब आप किसी वेबसाइट में विजिट करते हैं तो आप देखते होंगे की उस वेबसाइट के अंदर कई सारे विज्ञापन दिखाई देते रहते है इन्हीं विज्ञापनों के द्वारा google adsense online earning किया जाता है। 

    जब कोई यूजर इन विज्ञापन में क्लिक करते है तो google adsense द्वारा इस वेबसाइट के मालिक को पैसा मिलता है वेबसाइट में विज्ञापन लगाने के लिए google adsense द्वारा कोई पैसा नहीं लिया जाता है। 

    आप फ़्री में अपने वेबसाइट में एड लगाकर पैसा कमा सकते है पर इसके कुछ नियम और शर्तें होती है। जिसे आपको फॉलो करना होता है।

        1. google adsense में ऐप्रोवाल के लिए नियम एवं शर्तें: 

    • जब भी आप अपने वेबसाइट में कोई आर्टिकल लिखते है तो ये आर्टिकल किसी दूसरे वेबसाइट का ना हो।

      आपके वेबसाइट के कंटेंट या सामग्री ओरिजिनल होने चाहिए किसी दूसरे वेबसाइट का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।
    • जब आप अपने वेबसाइट में विज्ञापन के लिए Google adsense में अप्लाई करते है तो गूगल द्वारा आपके वेबसाइट को पहले चेक  किया जाता है कि आपके वेबसाइट में जो कंटेंट है वे कॉपीराइट तो नहीं है। 
    • वेबसाइट में ट्रैफिक होना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे की कितने ट्रैफिक होना चाहिए (how much traffic required for adsense approval)

      जब आपके वेबसाइट में रोजाना 100 विज़िटर्स आने लगे या इससे ज्यादा तब आप adsense के लिए अप्लाई करे। 

      ट्रैफिक होने पर
      google adesense approval की चान्सेस थोड़ा बढ़ जाता है चाहे तो आप कम  ट्रैफिक पर भी google adesense के लिए अप्लाई कर सकते है।  
    • कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
    • जब आपका वेबसाइट सही पाया जाता है तो आपके वेबसाइट को विज्ञापन के लिए ऐप्रोव मिल जाता है और फिर आप अपने वेबसाइट में विज्ञापन लगा कर पैसा कमा सकते है।

        2. google adsense कैसे काम करता है?

    अभी तक अपने google adsense kya hai इसके बारे में अच्छे से लिया होगा अब हम जानेगे की google adsense kaise kam karta hai. 

    जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करना चाहती है जिससे कि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके और खरीद सके। 

    इसके लिए यदि वे google adsense के द्वारा इसका प्रचार करना चाहते है तो इस विज्ञापन के लिए गूगल को पैसा पे करना होता है। 

    फिर इसी विज्ञापन को google adsense द्वारा दूसरे वेबसाइट तक पहुंचाया जाता है, इस प्रकार किसी विज्ञापन का प्रचार आसानी से होने लगता है।

    जो पैसा कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए गूगल को देती है उसी पैसा का कुछ हिस्सा गूगल अपने पास रखते है। 

    और इसका कुछ पैसा उस वेबसाइट वाले को मिलता है जो  इस विज्ञापन को अपने वेबसाइट में लगाए रहते है।

        3. adsense account create कैसे किया जाता है?

    • google adsense में adsense account create करने के लिए सबसे पहले google adsense login करना पड़ेगा। 

      आपको गूगल सर्च इंजन मे google adsense लिखकर सर्च करे और google.com/Adsense पर क्लिक करे जिससे कि आप इसके होम पेज में आ जाएंगे। 
    • google adsense login करने के लिए google account का होना जरुरी होता है यदि google account नहीं है तो Sign up now पर क्लिक करे। 
    • अपने वेबसाइट का यूआरएल यहां paste करे जिस वेबसाइट में आप एड लगाना चाहते है।
    • ईमेल एड्रेस आपको यहां इंटर करना है।
    • और फिर save and continue पर क्लिक करना है। 
    • अब गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। 
    • कंट्री सेलेक्ट करे। 
    • क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करे।

        4. AdSense account को कैसे activate किया जाता है ?

    google adsense kya hai के इस आर्टिकल में अभी तक अपने बहुत कुछ सीख लिया होगा है पर बहुत कुछ सीखना अभी भी बाकी है यदि आप google adsense पूरी जानकारी चाहते है तो इसे लास्ट तक जरूर रीड करे।

    अब आप जानना चाहेंगे की adsense account banane ke bad kya kare. अब आप जानेंगे की adsene accont को कैसे एक्टिवटे किया जाता है अपने adsense account को activate करने के लिए ब्लॉग को adsense से कनेक्ट करना होता है ब्लॉग कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।   

        5adsense account blog से कैसे कनेक्ट करे? 

      • सबसे पहले आपको google adsense login कर लेना है।
      • एडसेंस होमपेज पर आपको adsense code in html फॉर्मेट में मिलेगा उसे आपको कॉपी करना है।
      • इस कोड को आपको अपने page के html में <head> और </head> के बीच पेस्ट करना है।
      • यदि आप adsense account बनाते समय आपके वेबसाइट का यूआरएल गलत डाल दिए है तो एडिट पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते है।
      • अपने जो कोड पेस्ट किया है उसे एक बार कन्फर्म कर ले और फिर Done पर क्लिक कर दे। 

    Note: यदि आपका वेबसाइट google adsense से connect नहीं हुआ है और जब आप blogger के डैशबोर्ड में earning पर क्लीक करते है तो "Adesense doesn't know about your blog" का message show होता है

    तो इसके लिए आपको पहले अपने blog को adsense account से connect करना होगा, अपने blog को connect करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

    यदि
    blog को adsense account से कैसे कनेक्ट करते है नहीं पता, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे जा जान सकते है how to connect adsense account to blog. 


    यह भी पढ़े :-
     
    Connect your site to adsense

        Connection issues: 

    यदि आप सोच रहे की अपने जो कोड पेस्ट किया वह आपके वेबसाइट में सही जगह पर लगा है कि नहीं तो आप एडसेंस के होम पेज में इसे चेक कर सकते है।

    यहां इसके बारे में आपको कुछ हेल्प मिल जाता है चेक करने को और फिर इसे आप फिक्स कर सकते हो।

        यदि आपको कुछ कोड छूट रहा है या अधूरा है:

    • क्या आप कोड को अपने  वेबसाइट के html में पेस्ट किया था?
    • क्या अपने कोड को<head> और </head> के बीच पेस्ट किया था?
    • क्या आप उसी साइट में कोड को पेस्ट किए थे जिस वेबसाइट के लिए आप एडसेंस के लिए  साइन अप किया था? 

        Your site is unreachable:

    • क्या आप अपने वेबसाइट का यूआरएल सही डाला था जब आपने अपना adsense account बनाया था यदि आप इसके कुछ गलती किए हो तो इसे एडिट कर ले।
    • यह सुनिश्चित करे कि आपका वेबसाइट पब्लिश्ड हो गया है और लाइव है।

        6Payment address details कैसे add करे ?

    • सबसे पहले आपको google adsense login कर लेना है।
    • यहाँ आपको Account के दो type मिलेंगे "Individual" or a "Business" यहां आपको किसी एक को चुनना होता है। 

      "Individual" or "Business" business account में अंतर यह है कि यदि आप Individual को चुनते है तो इसमें अलग-अलग खातों को खाताधारक के भुगतानकर्ता के नाम पर भुगतान किया जाता है। 

      और यदि आप Business इसे चुनते है तो इसमें व्यवसाय के खाते का भुगतान कंपनी के नाम पर देय किया जाता है नाम ठीक वैसे ही दर्ज करें जैसा कि आपकी बैंकिंग जानकारी पर दिखाई देता है।
    • Address : अपना पूरा एड्रेस डाले एड्रेस सही होना चाहिए ताकि जब इस एड्रेस पर मेल आए तो उन्हें आप प्राप्त कर सके। जब आपका अकाउंट बलैंस adsense payment threshold तक पहुंच जाता है तो आपके पते पर एक pin भेजा जाता है जिसे आपको यहां डालना होता है। और उसके बाद पैसा आपके अकाउंट में भेजा जाता है। 
    • City, state, zip code, mobile number : insert करे।
    • Submit: सबमिट पर क्लिक करे।

        7. फोन नंबर वेरीफाई करे adsense account में 

    आपको यहां अपना एक मोबाइल नंबर डालना होता है एडसेंस अकाउंट बनाते समय जिससे वे वेरीफाई करते है कि आपके द्वारा दिया गया इंफॉर्मेशन सही है। 

        फोन नंबर को कैसे वेरीफाई करे?

    • सबसे पहले आपको google adsense login कर लेना है।
    • International format में फोन नंबर को इंटर करे जैसे कि (+910000000000)
    • यदि आप पहले ही अपना फोन नंबर वेरीफाई कर लिए गूगल के लिए तो आपको नंबर लिस्ट में आपका फोन नंबर दिखाई देगा यदि आप इसी फोन नंबर को एडसेंस के लिए यूज करना चाहते है तो वेरीफाई फोन नंबर को छोड़ सकते है।
    • वेरिफिकेशन कोड आप कैसे प्राप्त करना चाहते है इसे आपको सेलेक्ट करना है टेक्स्ट मैसेज से या वॉइस कॉल से। 
    • get verification code पर  क्लिक करना है। 
    • अगले पेज पर आपको 6 डिजिट का कोड डालना है जो आपको भेजा गया था और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

    adsense Pin क्या होता है ? 

    adsense pin kya hota hai यह 6 डिजिट का कोड होता है जो आपके पते पर डाक के द्वारा भेजा जाता है जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है इसी पिन के द्वारा google adsense login करना होता है। 

    यह पिन आपका पता वेरिफाई करने के लिए भेता जाता है यदि यह पिन आपके एड्रेस पर प्राप्त नहीं हो पता किसी कारण तो आप दुबारा अप्लाई कर सकते है यदि फिर भी आपको पिन प्राप्त नहीं होता तो आप अपना आईडी अपलोड करके कर सकते है। 

    यदि फिर भी adsense pin receive नहीं हो रहा है 
    adsense pin receive में अभी भी आपको problems आ रही है जिसे solve नहीं कर पा रहे है तो इसके क्या कारण हो सकता है और इसे कैसे fix करे निचे दिए गए पोस्ट लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पूरा डिटेल से जान सकते है।

    यह भी पढ़े :-   

        1. adsense Pin कब भेजा जाता है ?

    adsense pin कब सेंड किया जाता है तो google adsense account create करने के बाद कुछ सवाल और है जो आपके मन में रह जाता है जैसे की kya google adsense account create karne ke bad kya koi aata hai. जब आपके google adsense account में $10 या इससे अधिक पैसा हो जाता है तब गूगल एडसेंस द्वारा यह पिन आपके पते पर भेजा जाता है। जो 10 से 12 दिनों में आपके पते पर पहुंच जाता है। 

    जो पता आप दिए होंगे उस पते पर आपको यह पिन मिल जाता है। इस पिन को आपको वेरिफाई करना होता है तो इसके लिए आपको गूगल
    google adsense login करना होता है। कोड वहा डाल के वेरिफाई करना होता है 

        2. Pin को वेरिफाई कैसे करे ?

    1. सबसे पहले आपको adsense account login कर लेना है।
    2. लॉगिन होने के बाद आपको इसके होमपेज पर आपके pin verification find करना है। 
    3. अब आपको यह पिन इंटर करना है। पिन सही होना चाहिए जो आपको मेलर द्वारा भेजा गया है वहीं पिन यहां इंटर करे।
    4. और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
    5. अब आपका पेमेंट एड्रेस वेरीफाई हो गया है।


        3. एड्रेस वेरिफिकेशन कैसे काम करता है? 

    गूगल हमेशा चाहता है की आपकी अकाउंट हमेशा सुरछित रहे तो इसके लिए गूगल भुगतान करने के पहले आपके पते की पुस्टि जरूर करता है की आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है क्या वह जानकारी सही है या नहीं।

    तो इस आर्टिकल में आपको एड्रेस वेरिफिएक्शन के बारे में बताया गया है की यह
    address verification kaise kaam karta hai in google adsense.

    address verification कैसे काम करता है?

    step 01  

    जब आप कोई वेबसाइट बनाते है जिससे की इसमें आपको ads का अप्रूवल मिल जाता है और जब आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ने लगता है जिससे आपकी आय अब सत्यापन सीमा तक पहुंच जाती है, तो आपको गूगल अद्सेंसे द्वारा आपके पते पर कोड भेजा जाता है। 

    गूगल अद्सेंसे द्वारा जो पिन आपको भेजा जाता है इसे आपके तक आने में 2-4 हप्ते का समय लगता है, लेकिन यह कभी कभी इससे ज्यादा समय भी ले लेता है यह आपके एड्रेस पर निर्भर करता है।  

    Note: गूगल द्वारा आपको जो कोड भेजा जाता है उसे सत्यापित करने को कहा जाता है जब तक आप इसे सफलता पूर्वक सत्यापित नहीं करते है तब तक आपको पिन सेंड नहीं किया जाता है।  

    step 02  

    जब आपको यह कोड प्राप्त हो जाता है, तो आपको अपना पता सत्यापित करने के लिए इसे एडसेन्स में दर्ज करना होता है आपके अकाउंट में इस पिन को inter करने के लिए आपके पिन generate होने की तारिक ले लेकर 4 महीने का समय आपके पास होता है

    यदि आप इसे चार महीने के बाद भी inter नहीं किया है तो आपके गूगल आपके पेजेज पर विज्ञापन दिखाना बंद कर देता है।  

    Note: आपको जो pin प्राप्त होता है वह 6 digit का नंबर होता है जो आपके सत्यापन सीमा तक पहुंचने पर gangrene किया जाता है आपका pin आपके publisher id की तरह same नहीं होता है आपको जो pin प्राप्त हुआ है same उसी pin को ही inter करना होता है गलत नंबर inter न करे।  

    यदि आप तीन बार गलत नंबर inter करते है तो आपका अकाउंट stop हो जायेगा और जिससे की ads शो होना बंद हो जायेगा।


    adsense account activation process:


    what must be the time difference between two contents for adsense approval जब आपका adsense account पूरी तरह से नए ब्लॉग के लिए activate हो जाता है तो इस टाइम आपको क्या करना चाहिए,   

    When my adsense account is activated for my new blog. जब आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जाता है तो adsense की तरफ से आपको मेल पर मैसेज किया जाता है इस प्रोसेस में कुछ दिन का टाइम लगता है हो सकता है यह 2-4 weeks का टाइम लगे। 

    जब आपके मेल में मैसेज आ जाये की आपका adsense account रेडी हो चूका है तब आप अपने वेबसाइट पर ads के लिए set up कर सकते है और पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है।  

    यदि आपका पहले से ही auto ads ऑन है तो आपके ब्लॉग पर ads शो होने लग जायेगा।  


    google adsense से minimum कितना पैसा मिलता है ?

    google adsense main minimum kitna paise milte hai. adsense account से मिनिमम 100$ की earning आप एक बार में कर सकते है जब आपके adsense account में 100$ कम्पलीट हो जाता है 

    adsense के नियम से अनुसार adsense द्वारा आपके अकाउंट में यह पैसा तभी ट्रांसफर किया जाता है जब आपके adsense account में 100$ कम्पलीट हो जाये रहता है तभी यह पैसा आप receive कर पाते है।   
     

    अपने वेबसाइट पर ads को लगाना सीखे। 

    जब आपका Adsense account activate सबमिट हो जाता है तो आप दो तरीके से एड लगा सकते है। पहला Auto ads, दूसरा ad units.

           01 Auto ads :  

    • Auto ads यह एक आसान और फास्ट तरीका है एड्स के लिए। 
    • गूगल आपको बताता है कि कोन से एड दिखाना है और कहा दिखाना है।
    • आपके द्वारा सारे एड्स को एक क्लिक पर ही नियंत्रित किया जाता है इसके द्वारा।
    • यह मोबाइल, टैबलेट, डेस्कटॉप पर काम करता है और बहुत बढ़िया एड इसके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है आपके पेज पर।

    यदि आप auto ads के बारे में और अधिक जानकरी चाहते है की auto ads क्या है यह auto ads कैसे काम करता है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।  

            02 manual ads : 
    • इसमें आप आपके तरीके से एड्स को सेट कर सकते है की अपने ब्लॉग पर किस किस जगह पर ads को दिखना है।  
    • एड्स कहा पे दिखाना है यह पूरा कण्ट्रोल आप खुद कर सकते है।   

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate