what is Auto ads क्या है ?

Auto ads: auto ads क्या है auto ads किस तरह से काम करता है, Auto ads कैसे set up करते है blogger blog तथा wordpress blog में, auto ads के code को कैसे लगाया जाता है, Auto Ads के क्या फायदे है और इसके क्या नुकसान भी है।  

ये सभी इस आर्टिकल में आपको step by step बताया गया है यदि आप Adsense Auto Ads के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इसे शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े। 

what is Auto ads क्या है ? how to use auto ads
what is Auto ads क्या है ? how to use auto ads 


    google adsense में Auto ads क्या है ?

    auto ads kya hai: auto ads द्वारा पहले content को स्कैन किया जाता है और फिर इन content के बीच में automatic ad को डिस्प्ले करता है। 

    auto ad खुद आपके blog पर एक अच्छा सा जगह देखने के बाद auto ad आपके पोस्ट के बीच बीच में दिखाई देगा।

    February 21, 2018 में गूगल adsense द्वारा एक future provide लाया गया था और इसका नाम दिया गया auto ads. 

    auto ads. से किसी भी वेबसाइट में ad display करवाया जाता है। 


    कुछ साल पहले adsense में लिमिट में ad display हुआ करता था जैसे की आप अपने वेबसाइट में 3 ad unite लगा सकते थे। 

    ad unit क्या है तो यहाँ 3 ad unite का मतलब होता है की जब आप किसी वेबसाइट में जाकर उसके आर्टिकल पढ़ते रहते है,तो पेज पर 3 विज्ञापन जो की अलग अलग जगह पर दिखाई देते रहते है इसको 3 ad unite कहा जाता है।  

    पर अब ज्यादा तर पोस्ट में जितना ज्यादा कंटेंट होंगे उसी के अनुसार ad डिस्प्ले होगा यदि आपके ब्लॉग पर कंटेंट ज्यादा है तो ads भी ज्यादा दिखाई देंगे। 

    auto ad में एक साथ कई ad units दिखाए जाते है, यदि आपके आर्टिकल में content कम है और google adsense के ad ज्यादा है। 

    तो इस case में आपके account पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता था लेकिन यह समस्या अब गूगल द्वारा हल कर लिया गया है।   

    अब आप सोच रहे होंगे की ads पेज में किस जगह पर display होगा और कहा पर, यह horizontal डिस्प्ले होगा और कहा पर vertical display होगा

    तो इन सब के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकि adsense ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक function तैयार की है, जिसे कहा गया है auto ads

    Adsense Auto Ads किस तरह से काम करता है ?


    किसी भी वेबसाइट में ad के लिए अप्लाई करने के बाद यदि आपका वेबसाइट पूरी तरह से रेडी होता है तभी एड्स के लिए अप्रूवल किया  जाता है। 

    approval मिलने के बाद आपको adsense की तरफ से एक code दिया जाता है इसे copy करके आपके वेबसाइट के head पर paste करना होता है।   

    इसके आगे का प्रोसेस गूगल द्वारा किया जाता है, गूगल द्वारा वेबसाइट को पहले एनालाइज किया जाता है की website में किस तरह का content है। 

    वेबसाइट में ad के लिए कौन सा जगह सही रहेगा और एक पोस्ट में कितने ad unit हो सकते है यह भी गूगल खुद ही तय करेगा। 

    यदि आपके content बहुत ज्यादा है तो यह भी हो सकता है ad भी ज्यादा हो। 

    एक बार जब गूगल द्वारा वेबसाइट एनालाइज पूरी तरह से कर लिया जाता है तो पोस्ट और पेज में जगह जगह पर auto ad डिस्प्ले होने लगेगा। 
     

    ad format क्या होता है ?


    adsene auto ad में आप multiple ad unit को control कर सकते है इसमें ad के कई सारे format आपको मिलता है आप जिस तरह का ad अपने वेबसाइट में display करवाना है उसे on कर देते है। 

    आपको ad डिस्प्ले के लिए किस किस तरह का ad format इसके अंतर्गत मिलता है इसे निचे बताया गया है। 
     
    Text and display ads, In-feed ads, In-article ads, Matched contents ads, Anchor ads, vignette ads. 

    यदि adsense द्वारा new ad format add किया जाता है वह भी automatic add हो जाये तो यहाँ पर automatic get new format future on रखना है। 

    Auto Ads को active कैसे किया जाता है ?


    how to activate auto ads set करने का तरीका: 

    step 01: adsense में login करे, और home page में left में ads पर क्लिक करे और  overview पर क्लिक करे। 

    adsense ads and overview
    adsense ads and overview 

    step 02:  आपके वेबसाइट के URL के सामने में राइट साइड में edit icon है इस पर क्लिक करे।  


    what is Auto ads क्या है ?
    auto ads edit button 

    step 03: अब auto ads को on  करे और optimize your exiting ad units को on रखे और ad format में सभी को on रखना है, ताकि सभी प्रकार का ads blog में दिखाई दे और apply to site पर क्लिक करना है। 


    what is Auto ads क्या है ?
    auto ads settings 

    step 04: अब save button पर क्लिक करे। 


    what is Auto ads क्या है ?
    auto ads save button 

    save पर क्लिक  करने पर successful का मैसेज डिस्प्ले होगा जैसे की आप निचे देख सकते है।  


    what is Auto ads क्या है ?
    auto ads success message 

    step 05: save पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते है की आपके website के URL के आगे auto ad अब on हो चूका है।   

    अब जो कोड आपके मिला है ad के लिए उसे कॉपी करे, code कॉपी कैसे करना है आपको निचे बताया गया है ।   


    website link to adsense on 

    code कॉपी करने के लिए पहले add पर क्लिक करे और फिर overview पर क्लिक करे और फिर get code पर क्लिक करे।   


    auto ads code copy 

    step 06:  get code पर क्लिक करने के बाद जो code शो होगा इसे कॉपी करने के लिए copy code snipped पर क्लिक करे जिससे यह code कॉपी हो जायेगा।  
     
    auto ads code copy 


    copy code snipped क्लिक करने के बाद code snipped copied to clipboard का मैसेज आएगा, अब code कॉपी हो चूका है और फिर done पर क्लिक करे। 



    Done पर क्लिक करने के बाद आपके जो code कॉपी किया है इसे अपने वेबसाइट के html coding  वाले section में जाना है और <head> section के निचे paste करना है।  


    संबधित आर्टिकल :- यह भी पढ़े :-


    Blogger में Auto Ads code कैसे set करते है ?


    How to set Auto Ads code in blogger: ब्लॉगर में code को set करने के लिए ये steps फॉलो करे। 

    • लेफ्ट साइड में, drop down पर क्लिक करना है। 
    • वेबसाइट के नाम को सेलेक्ट करे। 
    • theme पर क्लिक करे ।  
    • customize और edit html पर क्लिक करना है।  
    • आपके html code में जो auto ads वाला code अपने जो कॉपी किया था उसे <head> and </head> tag के बिच में paste करे ।  
    • save theme पर क्लिक करे ।  

    यदि आपका adsense कोड कभी डिलीट हो गया, या theme में जो adsense कोड पेस्ट किया था वह हट गया है। 

    तो इस स्थिति में दुबारा adsense code कैसे प्राप्त करे, जानने के लिए यह जरूर पढ़े : adsense code पुनः कैसे प्राप्त करे ?


    wordpress में Auto Ads code कैसे set करते है ?


    How to set Ads code in wordpress: auto ads code को wordpress में के लिए steps बताये गए है। 

    • worpress backend में log in होना है। 
    • log in होने के बाद wordpress menu में plugin पर क्लिक करे । 
    • plugin page के सबसे ऊपर पर add new पर क्लिक करे । 
    • search field में Advanced Ads को search करना है।  
    • search result में से advanced ads को select करना है और फिर इसे install करके इसे activate करना है। 
    • plugin activate होने के बाद आप advanced में जाकर settings में adsense पर क्लिक करे । 
    • adsense id field में publisher id inter करे, जब आप अपने adsense account में log in हो जाते है तो आप इसे URL में प्राप्त कर सकते है । 
    • verification code and auto ads option को enable करे ।   

    अब auto ads का पूरा प्रोसेस कम्पलीट कर लिया गया है। 

    Note: कोड add करने के बाद आपके वेबसाइट में ad display होने में 15 से 20 minute का time लगेगा, उसके बाद ही आपके वेबसाइट में ad display होगा। 

    एक बार auto ad create करने के बाद यदि आप किसी ad format को डिलीट करना चाहते है या जो on नहीं किये थे, उसे on करना चाहते है, तो आप my ads > auto ads में जाकर इसमें changes कर सकते है।  

    1. यदि आप ad को डिलीट करना चाहते है या किसी ad format को add करना चाहते है तो आप यहाँ से इसमें changes कर सकते है । 
    2. यदि आप auto ads की report चेक करना चाहते है तो इस पर क्लीक करते आप इसका रिपोर्ट चेक कर सकते  है।   
    3. यदि आप domain, subdomains, site section या page के अनुसार auto ads की परफॉरमेंस चेक करना चाहते है तो Advance URL settings में new URL group बना सकते है। 

    दूसरी बार auto ads को कैसे create किया जाता है ?


    कभी कभी आप जब blog का theme change करते है तो इसके साथ ही auto ads का कोड भी हट जाता है जिससे आपके वेबसाइट में ad डिस्प्ले होना बंद हो जाता है।  

    जिससे की दूसरी बार auto ads add करने की जरूरत पड़ती है इसके लिए निचे कुछ steps बताये गए है।  

    • सबसे पहले google adsense account में log in होना है । 
    • होम पेज में आने के बाद my ads पर क्लिक करे, और auto ads पर क्लिक करे।  
    • right side में setup auto ads के option पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करने पर auto ads code मिलेगा।

    Related posts: 

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate