seo tips हिंदी में | on page | off page | local | basic - ldkalink

SEO Tips: इससे पहले हमने seo यानि search engine optimization के बारे में जाना है की आखिर यह होता क्या है पर इस आर्टिकल में हम seo कैसे करते है और इसके क्या फायदे है। 

seo के प्रकार यानि off page seo और on page seo कैसे करते है आर्टिकल लिखते समय SEO के अंतर्गत किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इन सब के बारे में आज हम जानने वाले है। 


seo tips, off page seo, on page seo, local seo, basic seo, advantage,
SEO Tips In Hindi 

सबसे पहले हम seo kya hai या what is seo in Hindi इसको थोड़ा समझ लेते है seo का पूरा नाम यानि इसका full form "search engine optimization" होता है यह एक ऐसी तकनीक है जिससे आप अपने पोस्ट SERP में टॉप पर रैंक करा सकते है। 

जब कभी आप अपने Blog में कुछ पोस्ट करते है और विजिटर जब इन्ही टॉपिक से related कोई keyword गूगल के search engine में सर्च करता है तो सर्च लिस्ट में इस कीवर्ड्स से रिलेटेड कई सारे पोस्ट सर्च हो के आ जाते है। 

यदि आपने भी अपने web page में या website में प्रॉपर तरीके से यानि सर्च इंजन के गाइड लाइन के अनुसार seo किया है तो आपका पोस्ट भी सर्च करने पर सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साइट के इस पोस्ट के URL पर क्लीक करेंगे।  

जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर होने से आपकी इनकम भी बढ़ने लगेगी इसे हम एक उदहारण से समझते है। 

यदि हम seo के बारे में कुछ जानना चाहते है और "seo kya hai" लिखकर सर्च करते है तो इस वर्ड्स से रिलेटेड कई सारे पोस्ट सर्च हो के आ चुके है जैसे की निचे आप एक इमेज में देख सकते है।  


ये सभी अलग अलग साइट के पोस्ट है जो एक के निचे एक दिखाई दे रहे है यदि आपने अपने आर्टिकल में बहुत अच्छे से seo किया है तो आपका पोस्ट भी गूगल में सर्च करने पर सबसे ऊपर आएगा। 

SEO Tips in Hindi

Types of seo में यह दो प्रकार के होते है पहला है on page seo और दूसरा होता है off page seo इन दोनों के बारे में विस्तार से समझेंगे।

1. on page seo kya hai (what is on page seo in hindi) 

on page seo का मतलब है की वेबसाइट को ठीक तरह से डिज़ाइन करना जिससे यह यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। 

इसका मतलब है आपके वेबसाइट में कोई अच्छा थीम हो अच्छे कंटेंट हो और इसमें अच्छे कीवर्ड होना चाहिए जो सर्च इंजन में ज्यादा से ज्यादा खोजी जाती है। 

कीवर्ड का उपयोग हमेशा सही जगह पर करना चाहिए जैसे की Title, Meta description, content में उपयोग करना चाहिए साथ ही कुछ इम्पोर्टेन्ट वर्ड्स को अपने meta keywords में भी ऐड करना चाहिए।   

जिससे गूगल को यह जानने में आसानी की अपने जो आर्टिकल लिखे है वह किस टॉपिक पर है आपका साइट यानि micro niche blog में किस तरह का कंटेंट पढ़ा है।   

on page seo kaise kare

on page seo करते समय किन किन बातो का ध्यान में रखना चाहिए चलिए इसके बारे में विस्तार से देखते है। 

1. website speed:

वेबसाइट स्पीड यह बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है SEO में ज्यादा तर यह देखा गया है विज़िटर्स आपकी वेबसाइट पर 5 6 सेकंड तक ही रहता है। 

यदि इस दौरान आपका वेबसाइट ओपन नहीं होता है तो वह इस वेबसाइट को छोड़ कर दूसरे साइट पर क्लीक करता है। 

ऐसा होने पर गूगल के पास एक नेगेटिव मैसेज पहुंच जाता है की यह वेबसाइट अच्छा नहीं है।  

इसलिए आपके वेबसाइट का स्पीड ऐसा हो की यदि कोई विज़िटर इस पर क्लीक करे तो 3 4 सेकंड में ही ओपन हो जाये। 

यदि आप अपने वेबसाइट का स्पीड अच्छा रखना चाहते है तो इन बातो का ध्यान जरूर रखे। 
  • सिंपल थीम का उपयोग करे। 
  • आपका थीम दिखने में भी अच्छा होना चाहिए। 
  • आपके थीम में कम से कम कोडिंग होने चाहिए, जितना ज्यादा आप कोडिंग का उपयोग करेंगे आपका वेबसाइट उतना ही लेट खुलेगा।  
  • जब भी आर्टिकल लिखे इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप जो इमेज अपलोड करते है इसका साइज बहुत कम होना चाहिए। 

    जितना कम साइज का इमेज आप अपने ब्लॉग में उपयोग करेंगे आपका ब्लॉग उतना ही फ़ास्ट होगा।

    यदि आपको नहीं पता की इमेज का साइज कैसे कम करते है और किस format में आपके इमेज होना चाहिए जो आपके साइट के लिए सही है। 
  • कम से कम plugin का यूज़ करना चाहिए। 

2. website navigation:

आपके वेबसाइट का नेविगेशन कुछ इस तरह से होना चाहिए की जब कोई विज़िटर आपके वेबसाइट में आये तो इसे पेज को ढूंढने में कोई परेशानी न हो। 

3. Title Tag:

आपके ब्लॉग में टाइटल टैग कुछ इस तरह से बनाये की अगर कोई विजिटर आपके इस टाइटल को पढ़े तो इस पर बिना क्लिक किये न जाये इससे आपका CRT भी बढ़ेगा।  

टाइटल टैग बनाते समय ये बात जरूर ध्यान में रखे की आपको टाइटल 65 words से ज्यादा न हो क्यों की 65 words से ज्यादा होने पर गूगल सर्च में टाइटल टैग दिखाई नहीं देता है।  

4. post का URL:

पोस्ट का यूआरएल बनाते समय यह ध्यान में रखना चाहिए की यह ज्यादा लम्बा न हो और जितना हो सके सिंपल वर्ड में हो जिससे ज्यादा से ज्यादा आपका URL  सर्च हो सके।  

जैसे www.ldkalink.com पर एक पोस्ट page rank algorithm क्या है यदि आपका वेबसाइट Blogger पर बना है तो अब यह लिंक कुछ ऐसा लगेगा https://www.ldkalink.com/2023/03/page-rank-algorithm-kya-hai.html. 

5. post का content:

आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो यह ध्यान में रखना चाहिए की आपके पोस्ट में कम से कम 1000 तक वर्ड्स जरूर होने चाहिए और कंटेंट को अच्छी होनी चाहिए। 

जिससे यदि कोई विज़िटर आपके किसी पोस्ट में आये तो वह इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े इसलिय सही जानकारी लिखे ताकि विज़िटर ज्यादा से ज्यादा टाइम तक आपके वेबसाइट पर रहे यदि विज़िटर आपके साइट पर ज्यादा टाइम तक नहीं रुक रहा है तो ऐसे के आपके साइट की Bounce rate बहुत ज्यादा होगा जिसे गूगल एक नेगेटिव पॉइंट समझता है।  

6. post का Title:

अपने पोस्ट का टाइटल कुछ इस तरह से रखे की विज़िटर को आपका टाइटल देखकर ही समझ आ जाना चाहिए की आपके इस आर्टिकल के अंदर क्या लिखा है। 

यह आर्टिकल किस बारे में है कई बार टाइटल सही नहीं होने के कारण भी इंटरनेट यूजर सिर्फ आपका टाइटल पड़ता है। 

लेकिन इस पर क्लीक नहीं करता है तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की आपके पोस्ट का टाइटल अच्छा होना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आ सके। 

7. post का Heading:

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखे तो आपके हैडिंग H1 होना चाहिए और इसके बाद sub headings H2, H3 के साथ लिखना चहिये।  

8. Alt Tag:

जब भी आप अपने वेबसाइट के लिए कोई आर्टिकल लिखे इसमें इमेज का उपयोग जरूर करे इससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ेगा इसलिए इमेज का use करते समय ALT टैग लगाना न भूले। 

9. Internal link:

आपके पोस्ट को रैंक कराने में internal linking मदत करती है इसकी सहायता से अपने ही साइट की एक पेज को दूसरे पेज के साथ जोड़ सकते है। 

2. off  page seo kya hai (what is off page seo in hindi)

इसके अंतर्गत आपको जितने भी काम करने रहेंगे वह आपके ब्लॉग के बाहर का काम रहेगा।  

अपने देखा होगा की बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिनके आर्टिकल बहुत ही अच्छे होते है। 

जब आप उनके किसी पोस्ट पर जाते है और पूरा पड़ते है और निचे में इस पोस्ट से रिलेटेड कई सारे comment किये हुए रहते है। 

इसी प्रकार आपको भी ऐसे फेमस ब्लॉग पर जाकर उनके आर्टिकल पर कमेंट करना चाहिए और अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट करना चाहिए।इसे backlinks कहा जाता है इससे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस साइट पर पहुंच पहते है अब high quality back links कैसे create करते है इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है।  

इसी प्रकार social networking sites जैसे Facebook, twitter, Instagram  में अपना account बना कर आपके वेबसाइट का एक अच्छा पेज बनाकर इसमें लगाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट के बारे में जान सके इससे आपके वेबसाइट में visitors बढ़ेगा।  

off page seo kaise kare

1. Bookmarking: 

जब कभी आप अपने ब्लॉग, पोस्ट, पेज में social bookmarking का यूज़ करते है। 

इससे आपके आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है क्यों की सोशल मीडिया साइट्स पर लिंक शेयर करने से backlink बन जाता है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में टॉप में रैंक करने लग जाएगी। 

2. search इंजन में वेबसाइट submit करना

आप अपने वेबसाइट को सही तरीके से और सभी सर्च इंजन में सबमिट करे जिससे ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपके वेबसाइट में आ सके। 

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजीन में कैसे सबमिट करते है यदि आप जानना चाहते है। 

3. Question and answer site:

आपको अपने वेबसाइट का लिंक question and answer वाली वेबसाइट में लिंक करना चाइये। 

4. image post:

आप अपने वेबसाइट के इमेज को pinterest पर पोस्ट करते है तो आप इस इमेज की सहायता से आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ा सकते है। 

 5. image post:

आप किसी पॉपुलर ब्लॉग पर जाकर उसके पोस्ट में कमेंट करके अपने वेबसाइट का लिंक लगा सकते है जिससे की आपके वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ना सुरु हो जायेगा। 

6. Classified submission:

classified submission से आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आने लगता है आपके ब्लॉग में किस तरह के पोस्ट है उसके बारे में लोगो को पता चलने लगता है classified submission करने से आपकी वेबसाइट search engine में रैंक करने लगती है। 

7. social media sites पर link लगाना:

आपको सोशल मीडिया साइट्स में अकाउंट बनाकर इसमें आप अपने वेबसाइट का लिंक लगा सकते है जिससे आपके वेबसाइट को भी ज्यादा से ज्यादा लोग जानने लगेंगे। 

8. Guest Blogging:

अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए high quality back-link बनाने के लिए अपने ब्लॉग की अथॉरिटी Domain authority बढ़ने के लिए और दूसरे ब्लॉगर से अच्छा सम्बन्ध बनाने के लिए आपके द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल उनके वेबसाइट में पोस्ट करना guest blogging या guest  पोस्ट कहा जाता है।  

3 local seo kya hai (what is local seo in Hindi)

यदि आपका कोई "business" है जिसे आप आपके एरिया में या अपने शहर में रहने वाले को या बहार से आने वाले को अपने business के बारे में बताना चाहते है। 

जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इस business को जान सके इसके लिए आपको अपना एक वेबसाइट बनाकर इसे सर्च इंजन में इंडेक्स करा कर अपने business के बारे में लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है इसको ही LOCAL SEO कहा जाता है।  

मान लेते है की आपका एक  Restaurant  का business है यदि कोई नया parson आपके एरिया में आता है वह एक बढ़िया restaurant ढूंढता है लेकिन वह आपके restaurant के बारे में नहीं जनता है। 

तो वह सर्च इंजन में "best restaurant near me" लिखकर सर्च करता है और सर्च लिस्ट में आपके restaurant का नाम सबसे ऊपर आता है और वह customer आपके restaurant में पहुंच जाता है। 

इसी प्रकार आप अपने business बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है इसी को लोकल seo कहा जाता है। 

4 Basic seo kya hai (what is basic seo in Hindi)

यदि आपका वेबसाइट है तो आप basic seo के बारे में जानते ही होंगे लेकिन जो नये blogger है जिन्हे जिन्हे इसके  बारे में कुछ भी पता नहीं होता है तो यह जानकारी नये blogger के लिए लाभदायक होगा। 

इसलिए इसे जरूर पढ़े ताकि आपसे भी आर्टिकल लिखते समय इन बातो का ध्यान रहे और कोई गलती न हो।  

1. keyword density क्या होता है ?

जब आप अपने ब्लॉग में कोई आर्टिकल लिखते है और कंटेंट में "कितने बार targeted keyword" का उपयोग किया गया है इसे keyword density कहा जाता है। 

उदाहण के लिए यदि आपके आर्टिकल के content में 100 शब्द है और 8 बार keyword का उपयोग किया है तो इसका मतलब है की आर्टिकल में keyword density 1% है। 

2. SERP क्या है (what is SERP in Hindi)

SERP का full form "SEARCH ENGINE RESULTS PAGES" होता है  जब कभी आप google में कुछ टाइप करके सर्च करते है और इस टॉपिक से related जो pages सर्च लिस्ट में देखते है इसे ही SERP कहते है आपका रैंक SERP में जो होता है उसे page rank भी सकते है। 

3. Backlink क्या है (what is Backlink in Hindi)

Backlink को ही inlink, simply link भी कहा जाता है ये एक तरह का hyperlink होता है backlink आपकी वेबसाइट की ranking बढ़ाने में सहायक होता है backlink seo का एक महत्पूर्ण हिस्सा होता है।  

आप दूसरे के ब्लॉग में उसके पोस्ट में comment करके अपने वेबसाइट का लिंक डाल कर विजिटर बढ़ा सकते है इसको Back link कहा जाता है।  

4. Meta Tag क्या है (what is Meta Tag In Hindi)

meta tag html के एक element होता है जो आपके आर्टिकल के content के बारे में search engine को बताता है।  

जैसे ही आपके आर्टिकल सर्च इंजन में आते है सर्च इंजन आपके पेज को crawl करते है और crawl करते समय ही  आपके आर्टिकल के content को समझते है और इसके अनुसार ही इंडेक्स करते है।  

meta tag या meta keywords के उपयोग से ही search इंजन को ये पता चलता है की आपके पेज में कंटेंट में क्या है। 

5. Anchor Text क्या है (what is Anchor Text in Hindi)

अपने देखा होगा की जब कभी आप किसी वेबसाइट में विजिट करते है और उसके किसी आर्टिकल को पढ़ते रहते है। 

तो इसके बिच बिच में आपको कुछ "clickable text" भी मिलते है इस text पर क्लिक करने पर आप उस text से रिलेटेड उसकी पूरी जानकारी वाले दूसरे पेज में पहुंच जाते है इसी को Anchor text कहा जाता है।  

उदाहरण के लिए आप निचे इमेज में देख सकते है इसी पोस्ट में आपको कुछ टेक्स्ट ऐसी भी मिलेंगे जिनमे क्लिक करने पर आप इस ब्लॉग के दूसरे पोस्ट में चले जायेंगे।  

इस इमेज में clickable text "Blog और How to reduce image size" है। 



यदि आप blog पर क्लिक करते है तो आप इस वेबसाइट के दूसरे पोस्ट में चले जायेंगे।  

जिसमे आपको blog से related पूरी जानकारी मिलेगी, यदि आप how to reduce image size पर क्लिक करते है तो आप इस वेबसाइट के दूसरे पोस्ट में चले जायेंगे, जिसमे आपको इमेज साइज कैसे कम करते है की पूरी जानकारी मिलेगी।  

6. Robots.txt क्या है (what is Robot.txt in Hindi)

robots.txt एक प्रकार का Text File ही होता है जो किसी भी वेबसाइट के root folder में उपस्थित रहता है। 

इस फाइल द्वारा search engine bots को बताता जाता है की वेबसाइट के किस भाग को क्रॉल कराया जाना है और किसे index करना है और किस भाग को नहीं। 

यदि आप robot.txt file के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते है की robot.txt फाइल क्या है robot.txt फाइल किस तरह कार्य करता है robot.txt फाइल का उपयोग क्यों करना चाहिए तो इसके लिए एक अलग से आर्टिकल इसी साइट पर पोस्ट किया गया है इसे एक बार जरूर रीड करे।  
 

7. keyword stuffing क्या है (what is keyword stuffing)

जब कभी आप अपना एक वेबसाइट बनाते है तो आप चाहते है की आपका website, post गूगल में search list में टॉप पर आये। 

इसके लिए आप seo techniques का उपयोग कर सकते है यदि आप keyword stuffing या गलत तरीके से page को rank कराकर सर्च लिस्ट में top पर लाना चाहते है तो यह एक Black hat seo techniques कहलाता है।  
अपने पोस्ट में keyword का बार बार उपयोग करना keyword stuffing कहलाता है यदि आप ऐसा करते है तो google search engine आपके ब्लॉग को बंद भी कर सकता है।  

8. Search Algorithm क्या है (what is Search Algorithm)

जिस प्रकार से आप अपने telephone dictionary में किसी के नाम से उसका number खोजते है या number से उसका नाम खोजते है ठीक उसी प्रकार के एक key द्वारा किसी डाटा स्ट्रक्चर से उस key से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

ठीक इसी प्रकार से google algorithms की सहायता से इंटरनेट में कोन सा पेज उपयुक्त है इसके बारे में भी पता लगाया जा सकता है।   

9. Pagerank क्या है (what is Pagerank)

page rank algorithm जो की वेबसाइट के लिए एक प्रकार का नंबर की तरह होता है search engine द्वारा website को  web search में rank दिया जाता है। 

यदि आप चाहते है की आपका वेबसाइट भी अच्छा रैंक करे, तो आपका वेबसाइट भी ऐसे वेबसाइट से लिंक करे जो वेबसाइट बहुत पॉपुलर है।  

10. Title Tag क्या होता है ?

Title Tag किसी भी web page का title होता है और यह बहुत ही महत्पूर्ण होता है जब आप कोई आर्टिकल लिखते है। 

तो उस आर्टिकल से सम्बंधित आपको कुछ टाइटल देना होता है और यही टाइटल जब कोई search engine में किसी टॉपिक पर सर्च करता है तो इसी कीवर्ड से रेलेटेड सर्च लिस्ट में टाइटल वाला पोस्ट सर्च होता है। 

जैसे मेरे वेबसाइट में एक पोस्ट में की ब्लॉगर में theme का backup कैसे लेते है और backup लिए हुए theme को कैसे restore करते है जो गूगल में सर्च करने पर कुछ इस तरह से दिखाता है। 



Hide pages from searches 

यदि आप चाहते है आपके ब्लॉग का पेज या पोस्ट गूगल सर्च में दिखाई ना दे सर्च करने पर, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे, जिससे कि आपको पोस्ट या पेज सर्च इंजिन में दिखाई नहीं देगा। 
  • sign in blogger. 
  • उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिस पर आप काम करना चाहते है।
  • Settings > search preference पर क्लिक करे।
  • Crawlers and Indexing के अंदर Custom robots header tags के साइड में Edit पर क्लिक करे।
  • Yes को सेलेक्ट करे। 
  • noindex पर टिक करे।
  • save changes पर टिक करे।

SEO के क्या फायदे है-benefits-advantage of seo in Hindi 

  • जब आप अपने पोस्ट में सही SEO का यूज़ करते है अच्छे कीवर्ड्स का चयन करते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग इन कीवर्ड्स को सर्च करते है। 
  • अच्छे कीवर्ड्स से आपका पोस्ट गूगल के सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर आने लगेगा जिससे आपके वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा लोग आने लगेंगे। 
  •  आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा तो आपको अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। 
  • seo की सहायता से आप अपने साइट को गूगल में No.1 रैंक पर ला सकते है इसकी सहायता से ही आपके ब्लॉग में विज़िटर्स ज्यादा से ज्यादा आएंगे जिससे आपका ब्लॉग और ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर होने लगेगा। 
  • वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO का उपयोग करना बहुत जरुरी होता है। 
  • यदि आप SEO का उपयोग नहीं करेंगे तो यदि कोई इंटरनेट यूजर कुछ query सर्च करता है यदि वह कीवर्ड आपके पोस्ट में नहीं रहेगा तो आपका पोस्ट सर्च लिस्ट में आएगा ही नहीं। 

जब आप अपने पोस्ट या पेज में कीवर्डस का यूज करते है जिससे आपके पोस्ट की रैंकिंग और बड़ जाती है। 

ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पोस्ट को देखने लगते है जब वे गूगल में सर्च करते है इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है जैसे:-
  • उन कीवर्ड को एड करे जो यह बताते है कि यह पोस्ट और पेज किस बारे में है। 
  • इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आप पोस्ट के टाईटल में को कुछ लिखते है वह 60 characters के आस पास होना चाहिए, 
  • पोस्ट का टाइटल इस तरह से होना चाहिए की पोस्ट का टाइटल पढ़ कर ही समझ आ जाना चाहिए की यह पोस्ट किस बारे में है जिससे कि यूजर्स के पड़ने के लिए यह अच्छा होगा हमेशा कोशिस करे की एक seo friendly title हो जिससे यूजर को टाइटल पढ़कर ही समझ आ जाये की यह पूरा आर्टिकल किस बारे में है।   

    आपका टाइटल कुछ इस तरह से होना चाहिए की यदि कोई विजिटर इसे पढ़े तो उसे तुरंत समझ आ जाना चाहिए की इस आर्टिकल के अंदर क्या बताया गया है जिससे की आपके इस पोस्ट पर बिना क्लीक किये न जाये। 

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate