create, manage, edit, delete a post in blogger blog - ldkalink
how to manage a post in blogger blog: blogger blog me new post create kaise karte hai. और post ko edite kaise karte hai.
किसी कारण से यदि आपको Blogger post को डिलीट करना हो तो (blogger me post ko delete kaise karte hai) तो इस आर्टिकल में पोस्ट से सम्बंधित सारी जानकारी आपको बताया गया है की कैसे आप अपने पोस्ट को मैनेज कर सकते है।
create, manage, edit, delete a post in blogger blog |
Blogger में new post कैसे लिखे ?
how to write a new post in blogger blog in Hindi: ब्लॉगर ब्लॉग में नई पोस्ट क्रिएट करने के स्टेप्स आपको निचे बताया गया है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पर एक नई पोस्ट क्रिएट कर सकते है।(blogger blog me new post kaise likhe.)
- ब्लॉगर में sign in करे।
- new post + पर क्लिक करे।
- create the post: पोस्ट लिखने के बाद आप यदि इस पोस्ट को पब्लिश करने से पहले अगर एक बार चेक करना चाहते है, की यह पोस्ट दिखने में कैसा दिख रहा है तो preview पर क्लिक करके इसे देख सकते है।
- यदि आप अपने पोस्ट को अभी अपने ब्लॉग पर अभी पब्लिश नहीं करना चाहते है तो save पर क्लिक करे,
save करने पर अभी यह पोस्ट आपके ब्लॉग पर शो नहीं होगा, जब आप पब्लिश पर क्लिक करते है तब यह आपके ब्लॉग पर शो होगा।
Blogger post में labels को कैसे add करे ?
अब आपके मन में यह बात आ रही होगी की labels kya hai in blogger blog me. और labels की जरुरत क्यों पड़ती है तो चलिए हम जान लेते है की what is labels in blogger है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है।
किसी भी ब्लॉग पर पोस्ट को organize करने के लिए लेबल्स की जरूरत पड़ती है इसे हम उदाहरण द्वारा अच्छे से समझते है।
जिस ब्लॉग में आप आर्टिकल पढ़ रहे है इसका नाम https://www.ldkalink.com है इस ब्लॉग में वेबसाइट में डेली नया नया पोस्ट अलग अलग टॉपिक पर पब्लिश किया जाता है जैसे की:- blogger, googlesheet, search console, adsense, youtube, social media etc.
जब मै ब्लॉगर टॉपिक पर कई सारे पोस्ट लिखता है तो यहाँ पर एक label की जरूरत पड़ती है क्यों की ब्लॉगर सम्बंधित जितने भी पोस्ट होंगे इसे blogger नाम का एक label बनाकर इसके अंदर सारे पोस्ट को रखूँगा।
इसी प्रकार अलग अलग टॉपिक के लिए अलग अलग लेबल्स की जरूरत पड़ती है किसी भी ब्लॉग पर लेबल्स के होने से आपको उसकी वेबसाइट पर किसी भी पोस्ट को ढूंढने में आसानी होती है।
मान लो आप मेरी वेबसाइट में ब्लॉगर से सम्बंधित इसके सारे पोस्ट पढ़ना चाहते है तो आप मेरे वेबसाइट में blogger label पर क्लिक करे।
अब आप मेरे वेबसाइट में ब्लॉगर से सम्बंधित जितने पोस्ट है इन सभी पोस्ट को बड़ी आसानी से एक एक कर के पढ़ सकते है।
किसी भी पोस्ट में label बनाने के लिए राइट टॉप पर पोस्ट सेटिंग के निचे आपको लेबल्स के ऑप्शन मिल जाता है आप जिस नाम का लेबल बनाना चाहते है labels के अंदर नाम को टाइप करे।
यदि आप एक ही पोस्ट को एक से अधिक लेबल्स के अंदर रखना चाहते है तो इन दो नाम के बिच में commas का प्रयोग करे, जैसे की blogger, you tube अब यह पोस्ट इन दोनों labels में क्लिक करने पर दिखाई देगा।
Blogger post को labels से filter कैसे करे ?
- ब्लॉगर में sign in करे।
- राइट साइड में ऊपर की ओर, labels पर क्लिक करे।
- किसी भी संख्या में labels का चयन करे।
- apply पर क्लिक करे।
Blogger post को publish कैसे करे ?
schedule a post
- ब्लॉगर में sign in करे।
- सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे जिसके पोस्ट को पब्लिश करना चाहते है।
- post पर क्लिक करे, और post list में से उस टाइटल वाले post पर क्लिक करे जिसे आप पब्लिश करना चाहते है।
- राइट साइडबार में, published on के साइड में, drop down arrow पर क्लिक करे।
- सेलेक्ट date and time.
- calendar पर date and time चुने और publish पर क्लीक करे।
- यदि आप पब्लिश हो चुके post को फिर से reschedule करना चाहते है तो revert to draft पर क्लिक करे।
set your time zone:
- main dashboard में left menu में, settings पर क्लिक करे।
- "formating" section में जाये, और time zone पर क्लिक करे।
- pop up window में time zone को सेलेक्ट करे।
- और फिर save पर क्लिक करे।
email का use कैसे करे पोस्ट के लिए ब्लॉग पर ?
how to use email to post to your blog: ईमेल क्रिएट करने का स्टेप्स आपको निचे बताया गया है जिससे आप एक ईमेल क्रिएट कर सकते है
how to create a email:
- ब्लॉगर में sign in करे।
- सबसे ऊपर लेफ्ट में, drop down arrow पर क्लिक करे।
- ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे।
- main dashboard में left menu में, settings पर क्लिक करे।
- "Email" section में जाये, और post using email पर क्लिक करे।
- pop up window में, publish email immediately को सेलेक्ट करे या save emails as draft posts.
- "Email for posting" के अंदर, एक email क्रिएट करे post के उपयोग के लिए।
- save पर क्लिक करे।
important: जो कोई भी इस unique email address को ईमेल करेगा,वह आपके ब्लॉग पर आपकी तरह पोस्ट कर सकेगा।
- एक new email क्रिएट करे।
- पोस्ट का टाइटल inter करे, ईमेल के सब्जेक्ट में।
- ईमेल के मुख्य भाग में, आपकी स्थिति इंटर करे।
- पोस्ट के अंत में चिन्हित करने के लिए, #end enter करे।
- एक इमेज शामिल करने के लिए, अपने ईमेल में एक इमेज अटैच करे।
- email जो आपके द्वारा बनाना गया है email पते पर भेजे। (username.[secretword]@blogger.com).
Blogger post को edit कैसे करे ?
- ब्लॉगर में sign in करे।
- ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे। जिसके पोस्ट में एडिट करना चाहते है।
- post पर क्लिक करे। और post लिस्ट में उस post वाले टाइटल पर क्लिक करे जिसमे आप एडिट करना चाहते है।
- एडिट करने के बाद यदि इसे पब्लिश करने से पहले देखना चाहते है की यह पोस्ट किस तरह दिखाई देगा तो preview पर क्लिक करे।
- यदि आप published हो चुके पोस्ट को एडिट करना चाहते है तो update पर क्लिक करे या revert to draft पर क्लिक करे। यदि post पब्लिश नहीं हुआ है तो इसे पब्लिश करने के लिए पब्लिश पर क्लिक करे।
Blogger post को delete कैसे करे ?
how to delete a post in blogger blog:
- ब्लॉगर में sign in करे।
- सबसे ऊपर लेफ्ट में, drop down arrow पर क्लिक करे।
- ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे।
- post पर क्लिक करे, और उस पोस्ट का टाइटल को देखे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
- जब यह पोस्ट दिखाई दे तो delete पर क्लिक करे।
किसी भी पोस्ट में "Read more" link कैसे add करे ?
Read more link kya hai. जब आप किसी वेबसाइट में विजिट करते है तो सभी post में पोस्ट के टाइटल के साथ पोस्ट में जो कंटेंट होते है इसकी कुछ लाइन ही post टाइटल के निचे दिखाई देते रहता है, और side में "Read more" का लिंक दिखाई देते रहता है।
जब आप इस पर क्लिक करते है तब आप इस पोस्ट के पुरे कंटेंट को रीड कर पते है। इसी को Read more लिंक कहा जाता है। तो चलिए देखते है की Read more link ko kaise add karte hai kisi bhi post par.
- ब्लॉगर में sign in करे।
- सबसे ऊपर लेफ्ट में, drop down arrow पर क्लिक करे।
- ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे।
- उस पोस्ट पर क्लिक करे जिसमे आप Read more का लिंक लगाना चाहते है।
- composer box में, आप उस जगह पर क्लिक करे जिस जगह पर "Read more" लिंक ऐड करना चाहते है।
- insert jump पर क्लिक करे।
create a post template blogger
- ब्लॉगर में sign in करे।
- सबसे ऊपर लेफ्ट में, drop down arrow पर क्लिक करे।
- ब्लॉग के नाम को सेलेक्ट करे।
- left menu में, settings पर क्लिक करे।
- "post" सेक्शन में, post template पर क्लिक करे।
- अपना टेम्पलेट add करे।
- save पर क्लिक करे।
आपको किस content से बचना है ?
आपको किस तरह से कंटेंट से बचना है, इस तरह के कंटेंट को ध्यान में रखकर इनका उपयोग न करे।
- आप उन कंटेंट का उपयोग न करे जो किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा host की गई है बिना परमिशन के इन कंटेंट का उपयोग न करे।
- कॉपीराइट materials
- content जो कंटेंट पालिसी का उल्लंघन करती है जैसे की hateful, violent, या crude content.
यह भी पढ़े: blog को delete या restore कैसे करे ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.