URL uniform resource locator kya hai
URL uniform resource locator kya hai |
URL क्या है ?
what is URL kya hai in Hindi: यूआरएल एक तरह से टेक्स्ट स्ट्रिंग फॉर्मेट होता है जिसका उपयोग किसी वेब ब्राउज़र में, ईमेल क्लाइंट्स में या किसी अन्य सॉफ्टवेयर में किसी नेटवर्क रिसोर्स का पता लगाने के लिए किया है।
यहाँ नेटवर्क रिसोर्स का मतलब होता है की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस या ब्लॉग का कोई पेज या पोस्ट या फिर कोई ग्राफ़िक्स या फिर कोई प्रोग्राम भी हो सकता है।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में यूआरएल का एक अलग ही महत्त्व होता है जिससे की उस वेबसाइट या ब्लॉग का पंहुचा जाता है।
URL का पूरा नाम क्या है ?
URL का full name/पूरा नाम "uniform resource locator" होता है।
यूआरएल का उदहारण
उदहारण के लिए इसी ब्लॉग के लिंक को देखते है जिसमे आप अभी आर्टिकल पड़ रहे है इस ब्लॉग का लिंक https://www.ldkalink.com है और इसी लिंक को ही यूआरएल कहा जाता है इस यूआरएल के द्वारा ही आप इस ब्लॉग तक पहुंच पाए है।
- https: https full form hyper text transfer protocol secure होता है।
- www: www full form world wide web होता है जो की एक subdomain होता है।
- ldkalink: इसे domain name के नाम से जाना जाता है डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट के एक नाम होता है डोमेन नाम से ही किसी भी वेबसाइट को पहचाना जाता है।
- com: इसे TLD कहा जाता है यानि Top level domain इसका पूरा नाम होता है यहाँ com यह बताता है की यह एक प्रकार का व्यापारिक वेबसाइट है।
- .com - इसे commercial वेबसाइट कहा जाता है और इसका उपयोग व्यापारिक संस्थान में किया जाता है।
- .Edu - Education वाले websites में इसका उपयोग किया जाता है।
- .Gov - government website वाले websites में इसका उपयोग किया जाता है।
- .Mil - Military वाले websites में इसका उपयोग किया जाता है।
- .Org - Organization वाले website में इसका उपयोग किया जाता है।
यूआरएल के भाग (parts of URL)
यूआरएल मुख्यतः तीन भागो से मिलकर बना होता है जिसे की
- protocol
- host name or address
- file or resource location
protocol :// host / location
URL protocol sub strings क्या है ?
किसी भी यूआरएल में "https:// प्रोटोकॉल को बताता है यह एक नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है जिसकी सहायता से नेटवर्क रिसोर्स को एक्सेस किया है।
ये आकर आकार में छोटा और कम करैक्टर का होता है और इसके साथ कुछ स्पेशल करैक्टर का भी उपयोग किया जाता है जैसे की "://"
यूआरएल प्रोटोकॉल्स में HTTPS , HTTP, FTP आदि होते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.