how can delete restore blog in blogger
how can delete restore blog in blogger: जब कभी आप कोई ब्लॉग क्रिएट करते है जिसे किसी कारण आप कभी डिलीट भी करना चाहते है या डिलीट किये गए ब्लॉग को रिस्टोर करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको स्टेप बय स्टेप बताया गया है की blog kaise delete or restore kare in blogger.
how to delete restore blog in blogger |
blog को delete कैसे करते है ?
जब आप अपने किसी ब्लॉग को डिलीट करना चाहते है निचे आपको बताया गया है की blog delete kaise karte hai in blogger.
how to delete a blog in blogger:
- blogger में sign in करे।
- टॉप पर लेफ्ट में, उस ब्लॉग नाम को सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
- लेफ्ट मेनू में, settings पर क्लिक करे।
- "manage blog" के अंदर, Remove your blog > Delete पर क्लिक करे।
Delete किये हुए blog को कैसे Restore करे ?
जब आप किसी ब्लॉग को डिलीट करते है तो यह permanently डिलीट नही हुए रहता है यदि आप इसे restore करना चाहते है तो ब्लॉग को रिस्टोर कर सकते है deleted blog restore kaise kare.
how to restore a blog in blogger:
ब्लॉगर ब्लॉग के अंदर यदि अपने किसी ब्लॉग को डिलीट कर दिया है जिसे आप फिर से रिस्टोर करना चाहते है तो इसे आप रिस्टोर कर सकते है अब हम देखते है की restore deleted blog in blogger.
- blogger में sign in करे।
- Top left पर, "Trashed blog" के अंदर, आप उस blog को सेलेक्ट करे जिसे restore करना चाहते है और फिर Restore > Undelete. पर क्लिक करे।
blog को permanently delete कैसे करे ?
यदि आप अपने किसी भी ब्लॉग को permanently डिलीट करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करे blog ko permanently delete kaise kare.
how to delete a blog permanently
important: जब आप अपने किसी भी blog को permanently delete करते है तो आपके blog में जितने भी content, pages है ये भी ब्लॉग के साथ हमेशा के लिए delete हो जाता है।
आप permanently delete किये हुए blog को restore नहीं कर सकते है और इसके यूआरएल का उपयोग भी नहीं कर सकते है।
- Top left पर, "Trashed blog" के अंदर, आप उस blog को सेलेक्ट करे जिसे आप permanently delete करना चाहते है।
- permanently delete > permanently delete पर क्लीक करे।
यह भी पढ़े:-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.