how to manage comments in blogger blog

how to manage comments in blogger blog hindi me. आप अपने ब्लॉग के पोस्ट पर comments को मैनेज कर सकते है की कौन आपके पोस्ट पर comments कर सकता है और किस तरह का comments कर सकता है और आप दूसरे के ब्लॉग पर भी कमैंट्स कर सकते है ,यदि आप ब्लॉग किसे कहते नहीं जानते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े :- ब्लॉग किसे कहते है ?

आपके पोस्ट पर कितने comments किये जा सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है इसमें विज़िटर्स जितना चाहे comments कर सकते है। 

आप इन comments का रिप्लाई भी कर सकते है तो यह पूरा आर्टिकल comments ko kaise manage karte hai in blogger blog me पर लिखा गया है। 

how to manage comments in blogger blog hindi me
how to manage comments in blogger blog hindi me



    blogger comment की settings कैसे करे ? 


    how to set blogger comments settings:

    1. पहले blogger में sign in करे।   
    2. यदि आपका एक से अधिक ब्लॉग है तो, left side में top पर, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे, 
    3.  settings पर क्लिक करे।  
    4. "comments," के अंदर, comments settings को adjust करे।  
      • comment location: अपने पोस्ट के comments की responses को allow करने के लिए, Embedded को सेलेक्ट करे। 
      • who can comment: यदि आप चाहते है की आपके पोस्ट पर anonymous comments प्रतिबंधित हो, तो इसके लिए users with google account को सेलेक्ट करे।

        इसे सेलेक्ट करने पर केवल वही व्यक्ति ही आपके पोस्ट में comment कर सकते है जिसका गूगल अकाउंट है या फिर आप only members of this blog को सेलेक्ट करे। 
      • comment moderation: यदि आप पोस्ट के comments को approve करना चाहते है तो always or sometimes को सेलेक्ट करे।
        >> always पर approve का मतलब है की जब कोई आपके पोस्ट पर comment करता है तो comment आपके पोस्ट पर सीधे show नहीं होगा। 

        इसे आप पहले चेक कर सकते है की comments सही है या नहीं और चेक करने के बाद आपको लगता है की यह comment पोस्ट पर शो कराना चाहिए तो आप इसे approve कर सकते है।

        यदि आप पोस्ट में comments को approve नहीं करना चाहते है तो never को सेलेक्ट करे।  
    5. save पर क्लिक करे।  
    Tip: किसी भी पोस्ट में comment settings करने के लिए post editor में राइट साइड में options पर क्लिक करे , रीडर comments सेक्शन में Allow को सेलेक्ट रखे।  

    comment moderation क्या है ? 


    what is comment moderation settings kaise kare in blogger: यदि आप अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट पर comment को प्रकाशित होने से पहले मॉडरेट करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। 

    यह भी पढ़े :-

    और comment मॉडरेशन की सेटिंग को on कर सकते है केवल admin ही मॉडरेट कर सकता है किसी के comment को review करने के लिए comments moderation settings on करने के लिए निचे steps बताये गए है।  
    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. left side में top पर, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे, यदि आपके एक से अधिक ब्लॉग है तो।  
    3. left में menu से, settings पर क्लिक करे।  
    4. "comments," के अंदर, comments settings को adjust करे।  
    5. आप कितनी बार comments review  करना चाहते है choose करे और save पर क्लिक करे।  

    comments को approval or delete कैसे करे ? 


    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. left side में top पर, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे, यदि आपके एक से अधिक ब्लॉग है तो।  
    3. left में menu से, settings पर क्लिक करे।  
    4. left में menu से, "comments,"  पर क्लिक करे।  
    5. सबसे ऊपर drop down menu से, awaiting moderation को सेलेक्ट करे।  
    6. comments को read करे, यदि आप comments को पब्लिश करना चाहते है तो publish पर क्लिक करे, यदि आप इसे delete करना चाहते है तो delete करे और spam.  

    email से comment को publish या reject कैसे करे ?


    यदि आप अपने comments को manage करने के लिए comments moderation settings में email enter करते है तो जब कोई आपके किसी पोस्ट में comment करता है तो आपको एक email प्राप्त होता है। 

    यदि आप इसे publish करना चाहते है तो पब्लिश पर क्लिक करे, यदि आप इसे डिलीट करना चाहते है तो डिलीट पर क्लिक करे, या spam के  रूप में मार्क करे।  

    जब आप mark as spam को सेलेक्ट करते है तो यह comment हटा दी जाती है।

    comments को delete या spam के रूप में कैसे मार्क करे ? 


    आप published comments को delete या spam के रूप में मार्क कर सकते है इसके लिए निचे स्टेप दिए गए है इसे कैसे मार्क कर सकते है।  
    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. left side में top पर, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे, यदि आपके एक से अधिक ब्लॉग है तो।  
    3. left में menu से, "comments,"  पर क्लिक करे।  
    4. सबसे ऊपर drop down menu से, published को सेलेक्ट करे।  
    5. इसे अपने स्पैम फोल्डर में ले जाने के लिए comments के अंदर, delete, remove or spam पर क्लिक करे। 
    Tip: spam में अपने comment को manage करने के लिए, comments पर क्लिक करे top पर drop down menu से, spam पर क्लिक करे। 

    comments automatically spam के रूप में mark कर दी जाती है folder में भेज दी जाती है यदि आप comment को अपने ब्लॉग पर show कराना चाहते है तो Not spam पर क्लिक करे।  

    unwanted comments को कैसे रोके ?


    यदि आप spam comments को automated software से रोकना चाहते है तो अपने ब्लॉग पर, आप visitors से एक short code (captcha code) inter करवा सकते है I'm not a robot पर, ताकि किसी भी post में स्पैम comment से बच सके।  
    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. left side में top पर, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे।  
    3. left में menu से, "comments,"  पर क्लिक करे।  
    4. "Reader comment captcha" के अंदर, show word verification for reader who comment. को on करे।

    दूसरे ब्लॉग पर की  comments को manage करे।  


    यदि आप अपने comments को delete या manage करना चाहते है तो इसके लिए यह सुनिचित करे की गूगल अकाउंट में signed in हो, आप उन comments को मैनेज नहीं कर सकते है जो आपके द्वारा पोस्ट की गई है anonymously.  

    blog पर comments कैसे करे ?


    how to comment on a blog post: 

    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. यदि आप blog post में comment जोड़ना चाहते है तो, inter your comment. 
    3. जब कभी कोई आपके comments का रिप्लाई करता है तो email प्राप्त करने के लिए notify me पर क्लिक करे।
    4. publish पर क्लिक करे।   

    blog पर पोस्ट की गई comments को कैसे डिलीट करे?


    how to delete comment on blog: 

    1. पहले blogger में sign in करे।  
    2. आप उस blog post के comment को ढूंढे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है और Read more. पर क्लिक करे।  
    3. आप comment को delete करना चाह रहे है, उनके under delete > Delete comment पर क्लिक करे।   

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate