manage blog's settings blogger - ldkalink
manage blog's settings blogger: यदि आप भी अपने ब्लॉग की settings अच्छे से करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहते है।
इस आर्टिकल में आपको blogger blog me blog's settings kaise karte hai की पूरी जानकारी स्टेप बय स्टेप बताया गया है।
जब आप blogger का use करके वेब पर अपना एक ब्लॉग बनाते है तो आपको अपने ब्लॉग के settings को मैनेज करना होता है ताकि blogging सही तरीके से किया जा सके।
how can manage blog's settings blogger help tips for you |
Basic settings:
Basic settings में कई ऑप्शन जैसे Title, Description, Blog Language, Adult content, Google Analytics property ID, Favicon. Basic settings होते है तो चलिए इन ऑप्शन के बारे में स्टेप बय स्टेप जानते है की इन ऑप्शन का क्या क्या उपयोग होता है।
Title:
Title में आपको वह नाम देना है जो नाम आप अपने ब्लॉग का रखना चाहते है जैसे की मेरे ब्लॉग का टाइटल नाम LD KA LINK- है।
जब आप सर्च इंजन में LD KA LINK सर्च करते है तो मेरे वेबसाइट के यूआरएल https://www.ldkalink.com के निचे मेरे वेबसाइट का Title नाम LD KA LINK- शो होता है।
इसी प्रकार आप भी अपने वेबसाइट का जो title name रखना चाहते है रख सकते है जो आपके website के यूआरएल के निचे दिखाई देगा।
Description:
इसके अंतर्गत आप अपने ब्लॉग का Description लिख सकते है की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है।
आपके ब्लॉग के अंदर किस तरह का आर्टिकल लिखा जाता है मान लेते है की आपने जो ब्लॉग बनाया है उसमे Blogger, YouTube, social media से सम्बंधित आर्टिकल लिखते है।
यह भी पढ़े:- ब्लॉग में traffic कैसे बढ़ाये ?
जब कोई visitor आपके वेबसाइट को सर्च करते है तो Description के द्वारा ही visitors को आपके ब्लॉग के बारे में पता चल जाता है की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखा गया है Description आपके वेबसाइट के Title name के निचे शो होता है।
important: जब भी आप अपने blog के लिए description लिखते है तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए की 150 character के अंदर होना चाहिए।
क्यों की ब्लॉगर के अंदर जब आप description लिखते है तो इसमें 150 character तक ही सही description माना जाता है या इससे कम character का description बना सकते है पर ध्यान रखे 150 character से ज्यादा न हो।
Blog language:
blog language के अंदर आप उस लैंग्वेज को सेलेक्ट करे जिस language में आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है।
यदि आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल हिंदी में लिखते है तो हिंदी को सेलेक्ट करे या यदि आप इंग्लिश में आर्टिकल लिखते है तो English language को सेलेक्ट करे।
Adult content:
इस सेटिंग्स में यह indicate किया जाता है की यदि आपके ब्लॉग पर adult contains है जैसे की कंटेंट में image या video में nudity or sexual activity शामिल है।
यदि आप इस settings को on रखते है तो आपके blog के visitors को एक warning message दिखाई देता है और visitor से पूछा जायेगा की क्या वह इस ब्लॉग में आगे बढ़ना चाहता है।
इस settings को तब on करे जब आपके ब्लॉग पर adult कंटेंट हो, जिससे visitors को एक warning मैसेज मिल सके की आपके ब्लॉग पर adult कंटेंट है।
यदि visitors warning message मिलने के बाद भी आर्टिकल को पढ़ना चाहते है या विडिओ, इमेज को देखना चाहते है तो वह आगे बढ़ सकता है।
Google Analytic property ID:
यदि आप यह जानना चाहते है की visitors आपके site के साथ कैसे interact करते है तो आपके साइट पर नजर रखने के लिए अपने ब्लॉग पर Google Analytic property ID को Add करे।
यह setting dynamic views और layout themes के लिए स्पेसिफिक है यदि आपका ब्लॉग classic theme का उपयोग करता है तो आपको इसे अपने regular theme में manually ऐड करने की जरूरत है।
Favicon:
what is favicon hai फ़ेविकॉन किसी भी वेबसाइट का एक छोटा आइकॉन होता है जो उस वेबसाइट को identify करता है यानि उस वेबसाइट की पहचान कराता है।
उदाहरण के लिए आप जब कभी आप इसी वेबसाइट को सर्च इंजन में LD KA LINK लिखकर सर्च करते है तो सर्च लिस्ट में मेरा वेबसाइट जब सर्च होता है।
तो इस वेबसाइट के यूआरएल के लेफ्ट साइड में एक छोटा सा आइकॉन दिखाई देता है इसे ही फ़ेविकॉन कहा जाता है, जैसे मेरे वेबसाइट का favicon रेड सर्कल में ld लिखा हुआ दिखाई देता है।
Privacy:
Listed on blogger:
यह लोगो को blogger.com से आपके ब्लॉग में लिंक होने के लिए allow करता है जब आप इसे अपने ब्लॉग पर on रखते है।
Visible to search engine:
यदि आप चाहते है की आपके ब्लॉग सर्च इंजन में सर्च हो तो आप इस option को on रखे।
जिससे की कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में सर्च करता है तो आपका वेबसाइट सर्च होकर search लिस्ट में आ जाता है।
यदि आप इसे on नहीं रखते है तो जब भी कोई visitor आपके ब्लॉग को सर्च करता है तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन के लिस्ट में शो नहीं होगा।
how to show my blogger profile in google search:-
- blogger में login करे।
- टॉप पर, ब्लॉग नाम सेलेक्ट करे।
- left menu में, settings पर क्लिक करे।
- "privacy" के अंदर, turn on visible to search engine.
publishing:
Blog Address:
इसमें आपको अपने ब्लॉग के लिए एक यूआरएल बनाना होता है आप अपने वेबसाइट के लिए जो यूआरएल बनाना चाहते है वह नाम इसमें टाइप करे।
जैसे इस वेबसाइट के यूआरएल बनाने के लिए इसमें ldkalink टाइप किया गया है ठीक ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉग के लिए कोई name सेलेक्ट करे और आप इस नाम को यहाँ टाइप करे।
important: पर इसमें selected subdomain available होना चाहिए।
Custom domain:
आपके द्वारा जो कस्टम डोमेन registered किया गया है इसका यूआरएल अपने ब्लॉग पर ऐड करे।
- Redirect domainयह ऑप्शन "Named" डोमेन को custom डोमेन में redirect करने की अनुमति देता है उदाहरण के लिए "example.com" को यह "www.example.com" पर रेडिरेक्ट करने की अनुमति देता है।
- Fullback subdomainआप अपने कस्टम डोमेन को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए CNAME का use कर सकते है।
HTTPS:
HTTPS availability:
- विजिटर हमेशा आपके ब्लॉग पर https://<your-blog>.blogspot.com पर ही जाते है।
- http://<your-blog>.blogspot.com में विजिटर HTTP पर serve over होते है, an unencrypted connection.
- https://<your-blog>.blogspot.com में visitor HTTPS serve over होते है, an encrypted connection.
HTTPS Redirect:
permission:
Blog admin and author:
pending author invites:
invite more author:
Reader access:
custom reader:
pending custom reader invites:
invite more reader:
posts:
max posts shown on main page:
post template (optional):
- सबसे पहले, ब्लॉगर में sign in करे।
- टॉप पर, ब्लॉग सेलेक्ट करे।
- लेफ्ट मेनू में, सेटिंग्स पर क्लिक करे।
- post section में, post template (optional) पर क्लिक करे।
- post template (optional) पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा।
- इस बॉक्स में आप जो लाइन या पैराग्राफ अपने हर पोस्ट में ऑटोमेटिक add करना चाहते है उसे इस बॉक्स में टाइप करे या कॉपी किया हुए टेक्स्ट को इस बॉक्स में पेस्ट कर दे।
- save पर क्लिक करे।
image lightbox:
comments:
comment location:
- Embedded: इस ऑप्शन द्वारा पोस्ट पर users को रिप्लाई करने के लिए allow किया जाता है।
- full page and pop up window: इस ऑप्शन से आप users को पोस्ट पर comments करने के लिए एक पेज पर ले जा सकते है।
who can comments:
- Anyone ( including anonymous)
- users with google account
- only members of this blog
Comments moderation:
- for post older than:यदि आप अपने ब्लॉग के comment moderation section में, "sometimes" को सेलेक्ट रखते है तो कमेंट उस टाइम रेंज तक ही रहेगी जितना time range आपके द्वारा सेट किया गया गया होगा।
- Email moderation request to:यदि कोई विजिटर आपके ब्लॉग के किसी पोस्ट पर कमेंट करता है तो इस ऑप्शन की सहायता से आपके ईमेल पर एक email alert प्राप्त होगा जिससे आपको नई कमैंट्स के बारे में पता चल जाता है।
Reader comment captcha:
Comments form message:
Email:
post using email:
इस ऑप्शन की सहायता से आप एक ईमेल द्वारा आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट डाल सकते है, यदि आप चाहते है की आपके अलावा कोई अन्य व्यक्ति भी आपके ब्लॉग पर पोस्ट डाले तो इस ऑप्शन की सहायता की आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करवा सकते है।
इस ऑप्शन का उपयोग करने के लिए पहले हमें एक blogger Email बनाना होता है जिसे Mail2blogger के नाम से जाना जाता है और इस Mail2blogger के द्वारा हम किसी भी डिवाइस से इस ईमेल द्वारा अपने ब्लॉग पर पोस्ट डाल सकते है या किसी दूसरे से पोस्ट करवा सकते है।
comment notification email:
जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आपके किसी पोस्ट पर कुछ कमेंट करता है तो इस ऑप्शन की सहायता से आपको इस किये गए कमैंट्स का नोटिफिकेशन आपको आपके मेल पर प्राप्त हो जाता है इससे आपको आपके ब्लॉग पोस्ट पर किये गए कमेंट के बारे में पता चल जाता है।
pending comment notification emails:
इसके अंतर्गत वे users डिस्प्ले होते है जो अभी तक उनके द्वारा accept नहीं किया गया है आपके invite को, जो आपके द्वारा comment notification emails receive करने के लिए भेजा गया था।
invite more people to comment notification emails:
इसके अंतर्गत आप 10 email addresses inter कर सकते है पर हर ईमेल के बीच में commas का उपयोग करना होता है।
Email post to:
जब आप अपने ब्लॉग पर कोई नई पोस्ट पब्लिश है तो, इन addresses पर एक ईमेल भेजा जायेगा। जो ईमेल आपके द्वारा inter किया गया है।
pending post notification emails:
इसके अंतर्गत वे users डिस्प्ले होते है जो अभी तक उनके द्वारा accept नहीं किया गया है आपके invite को, जो आपके द्वारा post notification emails receive करने के लिए भेजा गया था।
invite more people to post notifications:
इसके अंतर्गत आप 10 email addresses inter कर सकते है पर हर ईमेल के बीच में commas का उपयोग करना होता है।
Formatting:
Time Zone:
इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने देश का Time zone सेट कर सकते है।
क्यों की सभी देशो का टाइम जोन अलग अलग होता है। आप जिस देश से है आप वहा का टाइम जोन सेट कर सकते है।
Date header format:
जब आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते है तो पोस्ट के ऊपर date शो होगा।
जिससे यह पता चल जाता है की कोन का पोस्ट कौन से डेट में पब्लिश हुआ है।
यदि इस डेट को आप किसी दूसरे फॉर्मेट में शो करना चाहते है तो इस ऑप्शन की सहायता से आप date format को change कर सकते है।
इस ऑप्शन के अंदर आपको कई सरे date format मिल जाते है।
इसमें से आप किसी एक date format को सेलेक्ट कर सकते है जो आपको अच्छा लगता हो।
Timestamp format:
इसमें भी आप टाइम फॉर्मेट को अगर चेंज करना चाहते है तो चेंज कर सकते है।
comment timestamp format:
यदि आप चाहते है की कमेंट करने के लिए एक टाइम सेट हो तो इससे आप कमेंट करने का एक टाइम सेट कर।
Meta tags:
Enable search description:
what is enable search description kya hai in blogger इस ऑप्शन की सहायता से आप अपने users की हेल्प कर सकते है समझने के लिए, की आपका पोस्ट किस बारे में है।
इसकी सहायता से users आपके पोस्ट में क्लिक किये बिना ही समझ जाता है की आपका पोस्ट किस बारे में है।
जब आप इस ऑप्शन को on रखते है तो कोई भी पोस्ट लिखते समय पोस्ट सेक्शन में राइट साइड में search description का ऑप्शन आ जाता है।
इसमें आप शार्ट में उन शब्दों को लिखे जिससे की इन शब्दों को पढ़कर ही समझ आ जाये की आपके इस आर्टिकल के अंदर क्या क्या लिखा गया है।
जब आप इस ऑप्शन का उपयोग करके इसमें कुछ लाइन ऐड करते है तो जब आपका पोस्ट सर्च इंजन में सर्च लिस्ट में आता है तो पोस्ट टाइटल के निचे वही लाइन शो होगा जिसे अपने search description में ऐड किया था।
इससे users पोस्ट टाइटल पढ़कर सर्च डिस्क्रिप्शन भी पढ़ता है और फिर उनको यह समझ आ जाता है की इस पोस्ट के अंदर क्या क्या लिखा गया है और फिर इस पोस्ट पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढता है।
यदि आप पोस्ट टाइटल कैसे बनाते है टाइटल बनाते समय किन पॉइंट्स को ध्यान में रखा जाता है इसके बारे में थोड़ा भी नहीं जानते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े: best seo friendly title कैसे बनाये ?
search description को कैसे on करे ?
- blogger में, sign in करे।
- लेफ्ट साइड में, ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करे।
- लेफ्ट पर मेनू से, settings पर क्लिक करे।
- "privacy" के अंदर, visible search engine को on करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.