delete old blogger site in search console
how to delete old website from search console. यदि आपने पहले ब्लॉगर में कोई वेबसाइट बनाया है जिसमे आप अब कोई आर्टिकल पोस्ट नहीं कर रहे है या किसी कारण यह वेबसाइट आप बंद करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको बताया गया है की old website ko kaise delete kare in search console.
कभी कभी ऐसा होता है की आप कोई वेबसाइट बनाते है और फिर किसी कारण यह वेबसाइट आपको डिलीट करना पढ़ जाता है पर इस वेबसाइट में कई सारे आर्टिकल पोस्ट कर चुके होते है जो गूगल सर्च इंजन में रैंक करता रहता है जिसे आप यहाँ से हटाना चाहते है। तो इस आर्टिकल में आपको यही बताया गया है की आप purane website ko kaise delete kare सर्च कंसोल से। निचे स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है purane website को डिलीट करने का आसान तरीका। पूरी जानकारी के लिए इसे शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े।
वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से डिलीट कैसे करे :
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल को ओपन कर लेना है, गूगल सर्च कंसोल आप दो तरह तरह से ओपन कर सकते है, पहला आप सर्च इंजन में गूगल सर्च कंसोल टाइप करके इसमें लॉगिन होकर या आप यदि अपने ब्लॉगर वेबसाइट पर पहले ही लॉगिन है तो इसमें सेटिंग्स में जाने पर आपको search console का ऑप्शन मिल जाता है इस पर क्लिक करके भी आप सीधे इसमें लॉगिन हो है।
- गूगल सर्च कंसोल में आने के बाद लेफ्ट साइड में settings पर क्लिक करे।
- settings पर करने के बाद, property added to account मिलेगा जिसके राइट साइड में remove property पर क्लिक करे।
- अब आपका पुराना वेबसाइट डिलीट हो जायेगा।
Note: यदि आपका एक से अधिक वेबसाइट है तो पहले आपको सर्च कंसोल में उस वेबसाइट को पहले सेलेक्ट करे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है, वेबसाइट सेलेक्ट करने के लिए सर्च कंसोल में लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर वेबसाइट का नाम दिखाई देगा, उसके बाद डिलीट करने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप फॉलो करे।
अपने सीखा :
इस आर्टिकल से आपने सीखा की kaise old website ko delete kare in search console. यह आर्टिकल कैसे लगा निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये है इस पोस्ट से आपको अगर थोड़ी भी हेल्प मिली हो तो इसे आप सोसिअल मीडिया के माध्यम से दुसरो तक जरूर शेयर करे, ताकि दूसरे को भी इसका लाभ मिल सके।
सम्बंधित आर्टिकल : इसे भी जरूर पढ़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.