publisher ID kya hota hai | find in adsense account
publisher ID क्या होता है: publisher id यह एडसेंस अकाउंट में कहा पर होता है, और publisher id कैसे प्राप्त कर सकते है और इस publisher ID का use कैसे किया जाता है एडसेंस अकाउंट में।
यदि आप google adsense क्या है नहीं जानते तो इस आर्टिकल में लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करके आप इसके बारे में पूरा जानकारी ले सकते है।
- यह भी पढ़े :- google adsense क्या है ?
यदि आप publisher ID बारे में पूरी जानकारी चाहते है, इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े।
तो चलिए सबसे पहले हम publisher ID के बारे में full details से जान लेते है की publisher ID kya hota hai.
publisher ID क्या होता है ?
publisher ID kya hai (what is the publisher ID in google adsense account) जब कभी आप किसी बैंक में अपने नाम का अकाउंट ओपन कराने के लिए जाते है।
तो जब आपका उस बैंक में अकाउंट ओपन हो जाता है और अकाउंट ओपन होने के बाद आपको एक अकाउंट नंबर मिलता है बैंक की तरफ से।
अब इसी अकाउंट नंबर के द्वारा ही आपके अकाउंट की पहचान की जाती है और आपके अकाउंट के अब जितना भी लेन देन होगा पूरा ट्रांसक्शन इसी अकाउंट नंबर के द्वारा ही किया जयेगा।
ठीक इसी तरह publisher ID भी एक बैंक अकाउंट नंबर की तरह कार्य करता है इसी publisher ID से ही, आपके adsense account की पहचान की जाती है।
इतना पढ़ने से अब आपको publisher ID के बारे में पता चल गया होगा की publisher ID क्या है।
अब हम आगे जानेगे की publisher ID adsense account me kaha per hota hai.
publisher ID एडसेंस अकाउंट में कैसे पता करे ?
publisher ID kaise pata kare (how to find publisher) publisher ID के बारे में जानने के कई तरीके आपको निचे बताया गया है।
आप इसमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके publisher ID के बारे में जान सकते है।
publisher ID कैसे पता करे एडसेंसे अकाउंट में ?
- सबसे पहले आपको एडसेंस अकाउंट में लॉगिन होना है।
- लॉगिन होने के बाद accounts पर क्लिक करे।
- account information वाले सेक्शन में आपको "publisher ID" दिखाई देगा।
- publisher ID पर आप इसे देख सकते है।
publisher ID एडसेंसे हेल्प सेंटर में कैसे पता करे ?
- एडसेंस हेल्प सेंटर में, आपके एडसेंस पेज पर जाना होगा।
- यदि आप एडसेंस अकाउंट में लॉगिन नहीं है, तो पहले आपको इसमें लॉगिन करना है।
- "The email is associated to the adsense account" field में अपना publisher ID find करे।
publisher ID ईमेल में कैसे पता करे ?
एडसेंस अकाउंट ओपन करके अपने email में जाये, और publisher ID को email के टॉप पर ढूंढे।
अपने एडसेंसे ad code में publisher ID कैसे पता करे ?
आप अपने वेबसाइट पर भी ad code में publisher ID को देख सकते है। इसके लिए निचे दिए स्टेप्स फॉलो करे।
- आपको अपने ब्राउज़र से, उस पेज को ओपन करे, जिस पर ad दिखा रहे है।
- अपने पेज के source code को view करे (उदाहरण के लिए क्रोम ब्राउज़र में view, developer, view source)
- अपने HTML code source में कोड सर्च करे जैसे की "adsbygoogle" यह सर्च करने आपका कोड सर्च हो जायेगा।
- इतना सर्च करने पर इसमें आपका publisher ID भी शो होने लगेगा।
publisher ID को पहचाने कैसे ?
publisher ID के बारे में अब आप जान गए होंगे, पर आपके मन में एक सवाल अभी भी आ रहा होगा की publisher ID को कैसे पहचाने की यही publisher ID है।
तो इसके लिए आपको निचे इसका एक फॉर्मेट दिया गया है की publisher ID kaise hota है। उदहारण के लिए pub-1234567890123456
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.