what is ads.txt file kya hota hai in adsense puri jankri hindi me
what is ads.txt file in Hindi: इस आर्टिकल में ads.txt के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जैसे कि adsense ads.txt kyu jaruri hota hai.
ads.txt file के क्या फायदे है ads.txt file को कैसे डाउनलोड करे, ads.txt file को वेबसाइट में कैसे ऐड करे।
ads.txt file वेबसाइट में ऐड नहीं करने से ads.txt file के क्या नुकसान है।
इन सारे प्रश्नो का जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाला है यदि आप इसे पूरा पड़ते है तो आपको किसी और वेबसाइट में जाकर ads.txt के बारे में आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
adsense ads.txt file क्या है ?
what is ads.txt kya hai in adsense Hindi: adsense में ads.txt एक तरह का टेक्स्ट फाइल ही होता है।
जिसे authorized digital sellers के नाम से जाना जाता है यह ads.txt ka full form है अब आप ads.txt फाइल के बारे में अच्छे से जान ही गए होंगे।
Note: यदि आप गूगल एडसेंस के बारे में पूरी जानकारी जानकारी चाहते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े:- google adsense क्या है ?
ads.txt का क्या उद्देस्य है ?
अपने देखा होगा की जब किसी भी वेबसाइट या blog में आप विजिट करते है तो इसमें कई सारे विज्ञापन दिखाई देते रहता है।
तो इन विज्ञापनों से होने वाले धोखा धाड़ी से बचने के लिए ही ads.txt का उपयोग किया गया है।
आप सरल शब्दों में समझ सकते है की इसका जो मुख्य उद्देस्य है वह वेबसाइट में विज्ञापन की जरिये होने वाले फ्रॉड को रोकना है अब हम जानते है की ads.txt kaise kam karta hai.
ads.txt फाइल किस तरह काम करता है ?
how dose ads.txt file work in Hindi: जब आप ads.txt फाइल को एडसेंसे से डाउनलोड करते है तो इसमें ad कंपनी नेटवर्क का पब्लिशर आईडी भी इसमें शामिल होता है।
यदि आप publisher id क्या है नहीं पता तो इसे जरूर पढ़े:- publisher id क्या है ?
जब आप इस ads.txt फाइल को अपने वेबसाइट में ऐड करते है तो इसके द्वारा आपके वेबसाइट पर चल रहे विज्ञापन की जाँच शुरू कर देता है।
और साथ ही यह विज्ञापन दाताओ तो बताते रहता है की इस वेबसाइट के अंदर जितने भी विज्ञापन शो हो रहे है वह वेबसाइट के मालिक के द्वारा authorized ads ही पब्लिश किया जा रहा है।
इसी तरह एडसेंसे के auto ads तथा manual ads के अलावा और भी कई सारे ads नेटवर्क है जिनका ads आप अपने वेबसाइट में दिखा सकते है।
यदि आप एडसेंस में auto ads के बारे में नहीं जानते तो यह आर्टिकल भी पढ़े:- auto ads क्या है ?
सभी एड्स नेटवर्क का अपना एक ads.txt फाइल होता है आप जिस एड्स नेटवर्क का उपयोग करना करना चाहते है उसके ads.txt फाइल को अपने वेबसाइट में इसे डालना होता है।
ads.txt फाइल के क्या फायदे है ?
benefits of ads.txt file: यदि आप ads.txt फाइल का यूज़ आप अपने वेबसाइट में करते है तो इसके उपयोग से आपके वेबसाइट के विज्ञापन कोड को हैकरो से बचा सकते है।
हैकरों द्वारा आपके वेबसाइट पर चल रहे विज्ञापन की कोड को हैक कर लिया जाता है और इस कोड को रिप्लेस कर दिया जाता है अपने कोड द्वारा।
जिससे आपके विज्ञापन की कमाई हैकरो के पास चली जाती है तो आपको भी अपने वेबसाइट में ads.txt फाइल का उपयोग करना चाहिए जिससे वेबसाइट पर चल रहे विज्ञापन को सेफ रखा जा सके।
ads.txt फाइल के एक और भी लाभ है जब आप अपने वेबसाइट पर ads.txt का यूज़ करते है तो विज्ञापनदाता द्वारा आपके वेबसाइट पर अच्छे ads दिखाए जाते है।
जब आपके वेबसाइट पर अच्छे अच्छे एड्स आने लगेगा तो आपकी कमाई भी और अधिक होने लगती है।
ads.txt फाइल नहीं लगाने से होने वाले हानि ?
यदि आप ads.txt फाइल का उपयोग अपने वेबसाइट पर नहीं करते है तो विज्ञापनदाता का आपके साइट के प्रति जो विस्वास होता है वह काम होने लगेगा।
और फिर उतने अच्छे ads आपके साइट पर नहीं दिखाया जायेगा जो दिखाना चाहिए, जब अच्छे ads नहीं दिखाया जायेगा तो आपकी कमाई भी कम हो सकती है।
सम्बंधित आर्टिकल्स : यह भी पढ़े -
adsense ads.txt फाइल को डाउनलोड कैसे करते है ?
how to download adsense ads.txt file in Hindi: इसे डाउनलोड करने के लिए पहले आपको एडसेंसे अकाउंट में पहले लॉगिन होना है।
लॉगिन होने के बाद इसके होम पेज पर एक error मैसेज दिखाई दे रहा होगा कुछ इस तरह से।
"earning at risk - you need to fix some ads.txt file issues to avoid severe important to your revenue"
how to download adsense ads.txt file in Hindi:
- एडसेंसे में login करे, जो एरर ऊपर बताया गया है उसके आगे fix now पर क्लिक करे।
- fix now पर क्लिक करने पर, create an ads.txt file for 1 site का एक विंडो बॉक्स ओपन होगा, इसमें एक download का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करे।
यदि आप ads.txt फाइल के बारे में और ज्यादा जानकरी चाहते है तो इस विंडो में एक ऑप्शन see the ads.txt guide पर क्लिक करके इसके बारे में और अधिक जानकारी ले सकते है। - डाउनलोड किये हुए adsense ads.txt फाइल को अब कॉपी कर करे, ध्यान करे की कॉपी करते समय इसमें कुछ हिस्सा छूटे न।
adsense ads.txt फाइल को ब्लॉगर में कैसे ऐड करे ?
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ब्लॉगर वेबसाइट में इसे ऐड कर सकते है।
- डाउनलोड किये हुए adsense ads.txt फाइल को कॉपी करे।
- कॉपी करने के बाद ब्लॉगर में लॉगिन हो जाये, और लेफ्ट साइड में settings पर क्लिक करे।
- settings के अंदर monetization को ऑन करके custom ads.txt पर क्लिक करे।
- कॉपी किये फाइल को इस custom ads.txt पर पेस्ट कर दे।
- पेस्ट करने के बाद सेव कर क्लिक करे, अब आपका adsense ads.txt फाइल आपके ब्लॉगर वेबसाइट पर ऐड हो जायेगा।
इतना करने के बाद अब अद्सेंसे में जो earning at risk एरर दिखाई दे रहा था वह भी हट जायेगा।
यदि यह एरर अभी भी दिखाई दे रहा है तो हो सकता है यह एरर फिक्स होने में एक दो दिन का टाइम ले सकता है उसके बाद यह अपने आप ही हट जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.