Blog क्या है - ldkalink
blog क्या है?
What is a blog in Hindi: ब्लॉग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां इंटरनेशनल लेवल पर अपने नॉलेज को शेयर की जाती है जिसे हम पोस्ट या आर्टिकल भी कहते है ब्लॉग के माध्यम से ही हम किसी भी जानकारी को इंटरनेट यूजर तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं उदाहरण के लिए आप www.ldkalink.com को देख सकते है इसमें भी रेगुलर कुछ ना कुछ जानकारी शेयर की जाती है यह एक ब्लॉग है।
ब्लॉग जो लगातार अपडेट होते रहता है नई नई जानकारी, कंटेंट लोगों तक पब्लिश की जाती है हर ब्लॉगर का अपना एक अलग उद्देश्य हो सकता है।
अब यदि आपसे कोई पूछता है की आप ब्लॉग से क्या समझते हो तो आपका जवाब होगा, ब्लॉग एक तरह से इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट होता है जिसमे कई तरह के कंटेंट जैसे की टेक्स्ट, इमेज, वीडियो,ऑडियो किसी टॉपिक के बारे में यूजर को समझाने के लिए आर्टिकल में शामिल हो सकता है।
ब्लॉग एक डायरी के सामन है जिस तरह से पहले के समय में किसी चीज को याद रखने के लिए एक छोटे से डायरी में लिखकर रखा जाता था टिक वैसे ही अब इनफॉर्मल ज्यादा होने के करना इसे एक ब्लॉग के माध्यम से एक सर्वर में सेफ रखा जाता है।
ज्यादातर ब्लॉग में पोस्ट उलटे क्रम में व्यवस्थित होते है जैसे की आपके जितने भी आर्टिकल जो आपके द्वारा पोस्ट की गई होगी वे सभी पोस्ट क्रम में निचे होते जाते है क्यों जितना भी आप नया आर्टिकल लिखते जायेंगे वे सभी लिस्ट में ऊपर दिखाई देते जायेगा और सबसे लास्ट टाइम में पब्लिश किया गया पोस्ट ही सबसे पहले नंबर पर दिखाई देगा।
"ब्लॉग का अर्थ" जिसका संक्षिप्त नाम "वेबलॉग" होता है जहा किसी व्यक्ति या फिर व्यवसाय से सम्बंधित अपने विचार, किसी तरह की कोई राय या कोई जानकारी लोगो के लिए पब्लिश की जाती है।
जब कभी भी आप किसी सर्च इंजन में कोई कीवर्ड टाइप करके सर्च करते हैं तो सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज में जो रिजल्ट शो होता है इस पर क्लिक करने पर हम उसके वेबसाइट में पहुंच जाते है यह साइट एक ब्लॉग ही होता है जिसमें नॉलेज शेयर की गई होती है जिसमें आपआर्टिकल पढ़ रहे होते हैं।
ब्लॉग को ही एक वेबसाइट भी कहा जाता है पर ब्लॉक में रेगुलर कुछ ना कुछ जानकारी शेयर की जाती है इंटरनेट में आपको वैसे तो कई सारे ब्लॉग मिल जाएंगे जिसमें रेगुलर कुछ ना कुछ नॉलेज शेयर की जाती है आईये अब हम ब्लॉग को एक उदहारण से समझते है।
Example (उदाहरण)
यह आर्टिकल जिसे अभी आप पढ़ रहे हैं यह भी एक तरह से ब्लॉग ही है क्योंकि इसमें भी रेगुलर कुछ ना कुछ जरुरीजानकारी शेयर की जाती है।
इस ब्लॉग www.ldkalink.com में ब्लॉगिंग, जॉब्स, सोशल साइट, डिजिटल मार्केटिंग, गूगल शीट्स, गूगल डॉक्स, ब्लॉगर, वर्डप्रेस आदि से संबंधित जानकारी रोजाना इंटरनेट के माधयम से आप तक पहुंचाई जाती है।
ब्लॉग को हम इसकी परिभाषा के रूप में इस प्रकार से भी समझ सकते है।
ब्लॉग की परिभाषा
definition of a blog? ब्लॉक एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां डेली इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ना कुछ जानकारी लोगों के लिए पब्लिश की जाती है जिससे नई-नई जानकारी लोगों को मिलते रहती है ब्लॉग में न्यू पोस्ट सबसे ऊपर दिखाई देते रहता है।
ब्लॉग के अर्थ को हम इस प्रकार से भी समझ सकते हैं यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जहां पर किसी एक व्यक्ति या फिर एक ग्रुप बनाकर अपने विचार, जानकारी, अनुभव, या किसी तरह की किसी विशेष विषय पर अपने जानकारी को लोगों तक एक ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। ब्लॉक ज्यादातर क्रोनोलॉजिकली के लिए ऑर्गेनाइज किया गया होता है इसका मतलब यह होता है कि ब्लॉग में जो पोस्ट नए होते हैं वह सबसे ऊपर दिखाया जाता है। इसे एक तरह से डिजिटल डायरी या ऑनलाइन जर्नल कहा जा सकता है जिसे पब्लिक के बीच में शेयर किया जाता है।
ब्लॉग एक बहुत अच्छा जगह होता है जिसके जरिये हम अपने आर्टिकल लिखकर रीडर के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं कमेंट के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकते है। ब्लॉग कई तरह के टॉपिक पर हो सकता है जैसे की लाइफ स्टाइल, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, या किसी अन्य स्पेसिफिक टॉपिक पर भी हो सकता है।
ब्लॉग कैसे दिखता है?
what is blog kya hai |
अब आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि यदि हम फ्री में ब्लॉक बनना चाहे तो क्या हम फ्री में ब्लॉग (kya Free blog bana sakte hai) बना सकते हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
यदि आप फ्री में ही ब्लॉक क्रिएट (free blog create) करना चाहते हैं तो यह काम आप बड़ी आसानी से ही कर सकते हैं।
इंटरनेट पर ऐसे कई सारे फ्री ब्लॉग क्रिएटर वेबसाइट है (free blog creator website) जो हमें फ्री में अपना ब्लॉग रेडी करके दे देता है।
इस बिना पैसे के बनाए हुए ब्लॉग में हम रेगुलर कुछ ना कुछ जानकारी लोगों को पब्लिश कर सकते हैं आप फ्री में बने हुए ब्लॉग से ही पैसा कमा सकते हैं।
अब आपको मैं कुछ ऐसी फ्री ब्लॉग क्रिएट वेबसाइट के नाम (free blog create website name) बताने वाला हूं जहां से हम फ्री में अपने लिए ब्लॉक तैयार कर सकते हैं।
Free Best Blogging Sites Create Blog:
- wix (www.wix.com)
- jimdo(www.jimdo.com)
- joomla(www.joomla.com)
- worldpress(www.worldpress.com)
- linkedin(www.linkedin.com)
- weebly(www.weebly.com)
- medium(www.medium.com)
- ghost(www.ghost.com)
- blogger(www.blogger.com)
- tumblr(www.tumblr.com)
इनमें से आप किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके अपने लिए एक ब्लॉग तैयार कर सकते हैं इंटरनेट पर ज्यादातर ब्लॉग ब्लॉगर और वार्ड प्रेस में ही तैयार की जाती है क्यों की ये दोनो ही सबसे ज्यादा वर्ल्ड में फेमस वेबसाइट में से एक है।
पर वार्ड प्रेस थोड़ा कॉस्टली होता है लेकिन ब्लॉगर में आप फ्री में ही अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगर में कैसे वेबसाइट बनाया जाता है जिससे की हम भी फ्री में ही अपना एक ब्लॉग तैयार कर सके।
अभी जिस साइट पर यानि ldkalink.com पर आर्टिकल पढ़ रहे हैं इसमें ब्लॉगर से संबंधित पूरी जानकारी पब्लिश की गई है जिसमें आपको ब्लॉगर से संबंधित सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको मिल जाते हैं इस साइड में जितने भी ब्लॉगर से रिलेटेड पोस्ट है इन सारे पोस्ट को आप एक एक करके रीड करें।
ब्लॉगर के बेसिक से लेकर एडवांस तक की सेटिंग आपको इस ब्लॉक में मिल जाती है अब सवाल यह आता है की इस ब्लॉग में इतने सारे पोस्ट है तो ब्लॉगर वाले पोस्ट कैसे ढूंढे, तो इसके लिए आपको ब्लॉगर के अंदर जितने भी ऑप्शन होंगे इसी नाम को कॉपी करके इस ब्लॉग पर सर्च एरिया में पेस्ट करके सर्च करे।
ब्लॉग क्यों बनाते हैं?
Why create a blog? एक ब्लॉग बनाकर हम घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं यह हमारे लिए इनकम का एक सोर्स होता है ब्लॉग में हम कई तरह के आर्टिकल पब्लिश करते है और इससे पैसा कमाते है और हमेशा कुछ सिखाते रहते है यदि हम इसे और डिटेल में समझे की तो इसे इस प्रकार से भी समझ सकते है।
ब्लॉग एक पावरफुल तरीका होता है जिसके माध्यम से हम अपने विचार, जानकारी या किसी खास सब्जेक्ट से रिलेटेड इंपोर्टेंट इनफॉरमेशन जो हमारे नॉलेज में होता है दुनिया के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। ब्लॉक के जरिए आप अपने अच्छे-अच्छे विचारों को लोगों के लिए पब्लिश कर सकते हैं यह अपने क्रिएटिविटी को लोगों के सामने रखने का बहुत अच्छा मौका होता है। इसके जरिए हम दूसरों लोगों के साथ इंटरेक्ट करके उनसे संबंध बनाकर अपने ज्ञान की बातें उन तक पंहुचा सकते हैं।
इसे एक डिजिटल डायरी के रूप में समझ सकते हो. जो कुछ हम अपने लाइफ में सिखाते जा रहे है उन सब चीजों को ऑनलाइन स्टोर करके इसे लोगो तक पहुंचा रहे है। कुछ लोग ब्लॉगिंग को एक प्रोफेशनल तरीके से अपना फुल टाइम जॉब के लिए इसे यूज़ करते रहते हैं तो कुछ लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने ब्रांडिंग की पहचान बढ़ाने के लिए ब्लॉग बनाते हैं। इस तरह से देखा जाए तो, यह एक तरह से पावरफुल कम्युनिकेशन का काम करता है और हमें कुछ नया सीखने और सिखाते रहने का मौका देता है।
जब आप अपने लिए एक ब्लॉग बनाते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं:
- अपने पैशन या इंटरेस्ट को लोगों को बताना: यदि आप किसी सब्जेक्ट में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट है जैसे की फोटोग्राफी, कुकीज, टेक्नोलॉजी, या ट्रैवल या कुछ और भी हो सकता है जिसमें भी आप एक्सपर्ट हो, इसके बारे में लोगों को बताना आपके लिए एक नेटवर्किंग का काम करता है इसमें आप मजे लेकर अपना नॉलेज दूसरों तक पहुंच सकते हैं।
- अपने विचार और दृष्टि को लोगों के सामने रखना: आप अपने अच्छे-अच्छे विचारों को एक इसके माध्यम से लिखकर पूरी दुनिया में इसे शेयर कर सकते हैं, यह आपको दूसरे नए दोस्त बनाने और अपने फिल्ड के केटेगरी के लोगों से मिलने का बहुत अच्छा मौका देता है।
- प्रोफेशनल ग्रोथ का होना: यदि आप किसी प्रोफेशनल फील्ड में काम करते हैं जैसे कि कंसलटिंग, कोचिंग, फ्रीलांसिंग, या कोई अदर फील्ड हो जिसमें भी आप काम करते है तो यह एक अच्छा माध्यम होता है जिससे आप अपने नॉलेज को अपने एक्सपीरियंस को दूसरों के सामने रख सकते हैं।
- इनकम जनरेट करना: जब आप अपने नॉलेज को दूसरे तक शेयर करते हैं तो इससे एक इनकम का सोर्स आपके लिए बन जाता है जब आपके द्वारा आपके ब्लॉग पर सही तरीके से मोनेटाइज किया जाता है जैसे की डेट हुआ अफिलिएट मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, स्पोंसरेड़ कंटेंट और डिजिटल प्रोडक्ट जैसे सामान को अपने ब्लॉक पर रखकर इसे बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
- नेटवर्किंग और ऑपच्यरुनिटीज: यदि आपका ब्लॉक एक पॉप्युलर ब्लॉग बन चुका है तो यह आपको नए लोगों से मिलने का मौका देता है और आपके लिए नए-नए ऑपच्यरुनिटीज लेकर आता है, आप इसके माध्यम से अपने नेटवर्क को जितना चाहे उतना फैला सकते हैं और प्रोफेशनल या फिर पर्सनल ऑपच्यरुनिटीज आप लेते रह सकते हैं।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?
How many types of blogs are there? ब्लॉग कई तरह के होते है जैसे की micro niche blog इसके एक ऐसा टॉपिक चुनना है और फिर उसी टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल लिखना होता है जैसे की टेक्नोलॉजी एक ब्लॉग क्रिएट किये आप इसी से सम्बंधित आर्टिकल लिख सकते है।
यदि आप चाहते तो मल्टी निच ब्लॉग क्रिएट कर सकते है जिसमे सभी तरह की जानकारी इसमें पोस्ट कर सकते है।
ब्लॉग अलग अलग निच यानि माइक्रो नींच से रिलेटेड भी बना सकते है जो किसी एक ही टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जायेगा।
कुछ उदहारण के रूप में ब्लॉग के नाम दिए गए है इसके आलावा भी कई सारे टॉपिक पर ब्लॉग बनाया जा सकता है:
- लाइफ स्टाइल
- नई क्रेज
- फ़ूड रिलेटेड
- फैशन ब्लॉग
- खेल ब्लॉग
- म्यूजिक ब्लॉग
- गेमिंग ब्लॉग
- टुटोरिअल ब्लॉग
- डिजिटल मार्केटिंग
- हेल्थ etc.
क्या ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं?
Can you earn money from blog? जी हां, बिल्कुल आप एक ब्लॉग बनाकर जितना चाहे उतना पैसा कमाया जा सकता हैं।
जितने भी ब्लॉगर होते हैं वे भी अपना नॉलेज बढ़ाने के लिए और पैसा कमाने के लिए एक ब्लॉग बनाकर अपने नॉलेज को लोगों तक पब्लिश करते रहते हैं।
ज्यादातर जितने भी ब्लॉग बनाए गए होते हैं वे सभी पैसा कमाने के परपस से ही बनाया गया होता हैं अपने कार्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताने के लिए ब्लॉग बनाते है।
ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं पर इससे पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं होता है इसमें बहुत ज्यादा मेहनत वाला प्रोसेस इसमें होता है अब हम ब्लॉकिंग से पैसे कमाने के उन सभी तरीके के बारे में बात करेंगे जिनसे पैसा कमाया जा सकता है:
- Advertising (vigyapan): अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर गूगल ऐडसेंस या किसी अन्य नेटवर्क से पैसे कमाए जा सकता है यदि आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है तो आपकी अर्निंग भी बहुत ज्यादा ही होगी।
- Affiliate marketing: यह भी एक अच्छा माध्यम होता है पैसा कमाने का, कि आप किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग पर ऐड करके पैसा कमा सकते हैं यदि कोई इंटरनेट यूजर आपके ब्लॉग पर आता है और उन एड्स के लिंग पर क्लिक करता है जो आपके द्वारा लगाया गया है तो यदि कोई इंटरनेट यूजर इस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट परचेज करता है तो इसका कमीशन आपको मिलता है।
- Sponsored content: यह भी पैसा कमाने का एक अच्छा माध्यम होता, जब आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है तो आप किसी कंपनी या ब्रांड के लिए कोई पोस्ट लिखते हैं तो इसका पैसा वह कंपनी आपको देता है जैसे की कोई फेमस कंपनी आपसे कोई आर्टिकल लिखवाना चाहती है और वह आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं तो इसके पैसे वह कंपनी आपको देता है।
- Membership sites: इसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग पर प्रीमियम कंटेंट या फिर सर्विस प्रोवाइड करके मेंबर से सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज कर सकते हैं, पैसा कमाने के इन सब तरीकों के अलावा भी यदि आप अपने ब्लॉग पर अपने ऑडियंस को इंगेज करके रखते हैं उनकी जरूरत और इंटरेस्ट को देखते हुए यदि आप आर्टिकल लिखकर उन्हें सेटिस्फाई करते हैं तो वह जितना ज्यादा विज़िटर आपके ब्लॉग पर आएंगे, जितने ज्यादा देर तक वह आपके ब्लॉग पर रुके रहेंगे इससे उसने ही ज्यादा आपकी अर्निंग होते रहेगी और समय के साथ में बढ़ता ही रहेगा।
how to create a blog on Blogger:
- सबसे पहले blogger में sign in करे।
- लेफ्ट साइड में टॉप पर, arrow draw पर क्लिक करना है।
- new blog पर क्लिक करना है।
- आपके ब्लॉग का जो नाम आप रखना चाहते है blog name देकर inter करे।
- next option आएगा, आपको next पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने ब्लॉग के लिए blog address या URL का चयन करना है की आपके वेबसाइट का यूआरएल क्या होगा, इसी यूआरएल से ही विज़िटर आपके ब्लॉग तक पहुचंगे।
- save button पर क्लिक करे।
- blog को delete या restore कैसे करे ?
- custom domain कैसे set up करे ब्लॉगर में?
- blogger ब्लॉग में settings कैसे manage करे?
- blogger ब्लॉग में comment सेक्शन कैसे मैनेज करे?
ब्लॉग बनाने के क्या फायदा है?
What is the benefit of creating a blog? ब्लॉक बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम अपने लाइफ में जो कुछ भी नया सीखते रहते है और अपना सीखा हुआ चीज लोगों तक पब्लिश करते रहते हैं और इससे हमारा इनकम भी बना रहता है।
इसके अलावा भीब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे हैं जैसे की:
- नॉलेज शेयर करना: इसके माध्यम से आप जितने भी नॉलेज रखते हैं या कुछ नया सीखते रहते हैं अपने लाइफ में, उन सारी चीजों को आप लोगों तक शेयर कर भी करते रहते हैं, यह बहुत अच्छा माध्यम होता है कुछ नया सीखने और लोगों को सीखने का।
- समझदारी से काम करना: जब आपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं तो लिखते लिखते आपको इतना ज्यादा एक्सपीरियंस हो जाता है कि आप हर तरह के चीज के बारे में समझदारी से सोचने लग जाते है और उसके बाद में ही आप कोई डिसीजन लेते हैं, आपको इतना ज्यादा एक्सपीरियंस हो जाता है कि आप किसी भी काम को समझदारी से ही करते हैं।
- ज्ञान का प्रकार: जब आप ब्लॉग्गिंग करते है तो लोग आपको भी जानने लगते हैं अलग ललग फील्ड में आपका ज्ञान बढ़ता जाता है आप अपने लाइफ में रोज कुछ नया सीखते रहते है।
- ऑनलाइन कार्य करने का मौका मिलना: यह पूरी तरह से ऑनलाइन होता है जितना ज्यादा चाहे लोग आपसे जुड़ सकते हैं इसमें कोई भी इमिटेशन नहीं होता है यह एक ऐसा माध्यम होता है जहां हम अपने नॉलेज को जितना चाहे लोगों तक पहुंचना चाहे पहुंचा सकते हैं।
- क्रिएटिव शक्ति का विकास होना: जब आप कोई पोस्ट लिखना स्टार्ट करते हैं तो यह दूसरों को प्रभावित तो करता है इसके अलावा भी यह सामाजिक स्तर को भी प्रभावित करता है सामाजिक स्तर पर आपको देखने का नजरिया कुछ अलग होता है आप एक विशेष व्यक्ति के रूप में देखे जाते हैं, इससे आपके अंदर जो आर्टिकल लिखने की शक्ति होती है समझने की शक्ति होती है इन सब में विकास होते रहता है।
ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं?
- Traffic: ब्लॉग की कमाई ट्रैफिक पर निर्भर करती है यानी कि आपके ब्लॉक पर जितना ज्यादा ट्रैफिक या विजिटर्स होते हैं उतनी ही ज्यादा अधिक अर्निंग आपके ब्लॉग से होती है, यदि आपके साइट पर बहुत ज्यादा विजिटर होते हैं तो आप ऐड नेटवर्क, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए अधिक रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं।
- Niche: कुछ नीचे ऐसे होते हैं जिनमें सीपीसी (कॉस्ट पर क्लिक) बहुत ज्यादा होती है जैसे कि फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ आदि, यदि आपका ब्लॉग भी इन टॉपिक से रिलेटेड है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है कि आप ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कंटेंट से पैसे कमा सकते हैं।
- Ad placement: ब्लॉग में ऐड प्लेसमेंट का एक अपना अलग ही इंपॉर्टेंट रोल होता है स्ट्रैटेजिक और यूजर फ्रेंडली एडवर्टाइजमेंट के जरिए आपकी क्लिक्स बहुत अधिक जा सकती है जिससे कि आपकी कमाई भी बढ़ जाती है।
- Monetization methods: एक ब्लॉक से कई तरह से पैसे कमाए जा सकता है जैसे की Google AdSense, affiliate marketing, sponsored content, selling digital product, membership programs. इन सभी से अपना अर्निंग बढ़ाया जा सकता है।
- Consistency and quality: यदि आपका ब्लॉग रेगुलर अपडेट होते रहता है यानी कि नए-नए आर्टिकल इसमें पब्लिश की जाती है और यदि आपके द्वारा जो आर्टिकल लिखा जा रहा है वह हाई क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड यूजर को करता है तो यह ऑडियंस को बढ़ा देता है जिससे कि रेवेन्यू भी बढ़ने ही लगता है।
- Brand partnerships: यदि आपके ब्लॉक पर अच्छी खासी रीच है और आपका कंटेंट भी टारगेट ऑडियंस को इंगेज करता है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका होता है कि आपको ब्रांड पार्टनरशिप के मौके भी मिल सकते हैं जिससे कि आपके लिए एडिशनल इनकम जेनरेट हो सकता है।
यह आपके मेहनत पर डिपेंड करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं जितना ज्यादा मेहनत आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने में करते हैं उतना ही ज्यादा पैसा आप इससे कमा सकते हैं।
अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि ब्लॉग से किस तरह से earning होती होगी, और यह पैसा हमें कौन देता होगा, इसका भी जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाला है।
ब्लॉक से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
How to earn money from blocks? "ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये (कमाई करे)" जब आप अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते जाते हैं जब आपके ब्लॉग पर 30 से 40 आर्टिकल हो जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने के लिए adsense में अप्लाई कर सकते हैं एडसेंसे जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।
ऐडसेंस में जाकर आप अपने वेबसाइट में ऐड लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट में दूसरे वेबसाइट के विज्ञापन देखेंगे।
यदि कोई इंटरनेट यूजर इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है या फिर आपके ब्लॉग पर जितने देर इंटरनेट यूजर रुकता है आर्टिकल को रीड करता है इन सब का पैसा एडसेंस में बनते जाता है।
जितना ज्यादा यूजर्स आपके ब्लॉग पर आएंगे, जितने ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग पर रुके रहेंगे, जितना ज्यादा क्लिक विज्ञापन पर होगा, इन सब का पैसा एक साथ काउंट होकर आपको एक साथ मिलता है।
ऐडसेंस जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है आपके द्वारा जितना पैसा कमाया गया होगा, सारा पैसा गूगल कंपनी द्वारा आपके अकाउंट में हर महीने पे कर दिया जाता है।
ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करें?
What to do to earn more money from blogging? यदि आप भी एक ब्लॉक बनाकर ज्यादा पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो आपको किस तरह से अपनी रनिंग को बढ़ाया जा सकता है यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी है।
सबसे पहले आपको एक ऐसा micro niche blog यानी एक ऐसा टॉपिक सेलेक्ट करना है जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हो ताकि आप बहुत ही आसानी से आर्टिकल लिख सके और बहुत ज्यादा मात्रा में लिख सके।
जितने ज्यादा शब्दों में आपका आर्टिकल होगा यूजर ज्यादा देर तक आपके ब्लॉक पर रहेगा, जितने ज्यादा लंबा आपका आर्टिकल होगा इसके बीच-बीच में उतने ही एड्स भी दिखाई देंगे और यूजर द्वारा इन ऐड पर क्लिक करने के चांसेस बढ़ जाते हैंजिससे आपकी एअर्निंग भी बढ़ जाती है।
ब्लॉग कौन बना सकता है?
What do you write in the blog? यह एक बहुत ही अच्छा सवाल है कि ब्लॉग कौन बना सकता है तो इसका सीधा जवाब है कि ब्लॉग कोई भी व्यक्ति, समुदाय के लोग बना सकते हैं।
जो कोई भी व्यक्ति जो चाहता है कि मेरा एक ब्लॉग हो, वह अपने लिए एक ब्लॉग बना सकता है और अपने विचारों, अनुभव, जानकारी को शेयर करके लोगों तक बढ़िया आसानी से पहुंचा सकता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका भी एक ब्लॉग हो जिस पर आर्टिकल लिखा जाए तो आप उन टॉपिक पर आर्टिकल ज्यादा अच्छे से लिख सकते हैं जिनके बारे में आपको अच्छा खासा नॉलेज है। यदि आप ऐसे टॉपिक का चयन करते हैं जिसके बारे में आपको सबसे ज्यादा ज्ञान है तो यह बहुत जल्दी रैंक करने लगता है क्योंकि आपके द्वारा जो भी आर्टिकल लिखा जाएगा वह हाई क्वालिटी का बनेगा, और इससे यूजर भी काफी प्रभावित होंगे। आप कई तरह के ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं जैसे की:
- पर्सनल ब्लॉग बनाना: यदि आप एक पर्सनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं जिसमें आप अपने ज्ञान, अपने विचार, अपने अनुभव, अपने जीवन के किसी भी पहलू के बारे में लिख सकते हैं और इस तरह से आर्टिकल लिखने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है और ना ही किसी चीज को पहले आपको सीखने की जरूरत पड़ती है आपके दिमाग में जो भी चीज होता है उसे आप एक ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- लाइफ स्टाइल ब्लॉग बनाना: आप जिस तरह से रहना पसंद करते हैं जो स्टाइल आपको अच्छा लगता है यदि आप समय के साथ खुद अपने आप को स्टाइलिश लुक देते हैं तो यही एक्सपीरियंस आप एकब्लॉग के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं कि किस तरह के फैशन स्वास्थ्य, यातायात, इन सब के बारे में एक लाइफ़स्टाइल ब्लॉग शुरू करके आप लोगों को अपना ज्ञान शेयर कर सकते हैं।
- फूड ब्लॉग बनाना: यदि आपको खाने में ज्यादा इंटरेस्टेड है कि किस तरह के खाना कब और कैसे खाना चाहिए, कौन सा चीज बहुत अच्छा होता है कौन सा चीज खराब होता है यदि इन सब चीज के बारे में आपको बहुत ज्यादा नॉलेज है तो आप इसी पर ही अपना एक ब्लॉग शुरुआत कर सकते हैं जिसमें रेसिपीज, रेस्टोरेंट रेविएवस और फूड रिलेटेड कई सारे टॉपिक इसमें शामिल कर सकते हैं।
- ट्रैवल ब्लॉग बनाना: यदि कहीं आपको घूमना पसंद है नाइ-नई जगह पर जाना पसंद है इस चीजों को देखना पसंद है नए चीजों के बारे में जानना आपको बहुत पसंद है तो आप किसी से रिलेटेड यानी कि एक ट्रैवल ब्लॉग बनाकर आप अपने अंदर छिपे जितने भी नॉलेज हो उसे बड़ी आसानी से लोगों को पहुंचा सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग बनाना: यदि आप कंप्यूटर वर्क करते हैं या फिर ऐसा कोई टेक्नोलॉजी वर्क करते हैं जिसके बारे में आपको काफी ज्यादा नॉलेज है तो आप किसी से रिलेटेड एकब्लॉग तैयार करके आप अपने नॉलेज को लोगों को पहुंचा सकते हैं।
- एजुकेशन ब्लॉग बनाना: मान लो आप एजुकेशन फील्ड में है जहा आपका डेली रूटीन कुछ इस तरह से है कि आप बच्चों को कुछ नया सीखने हैं, पढ़ते हैं और आप चाहते हैं कि यही पढ़ाया हुई चीज को मैं दुनिया वालों को अपने एक ब्लॉग के माध्यम से बताऊ, तो इसके लिए भी आप एजुकेशनल ब्लॉग बनाकर इस तरह के नॉलेज को लोगों को शेयर कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग में क्या लिखा जाता होता होगा और किस तरह से लिखा जाता होगा, तो आपको अपने इस तरह के प्रश्न का उत्तर भी निचे मिलने वाला है।
ब्लॉग में क्या लिखते है?
ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
ब्लॉग में कितने शब्द होना चाहिए?
ब्लॉक में क्या जरूरी चीज होना चाहिए?
इंटरनेट पर हजारों ऐसे ब्लॉग मिलेंगे आपको, जो दिखने में दूसरे ब्लॉग के जैसे ही रहते हैं लेकिन इसमें क्या कमी होती है वह एक ब्लोगर ही जान पता है। ब्लॉग क्रिएट करने के समय हमें कुछ ऐसे थीम का चयन करना होता है जो रेस्पॉन्सिव हो, यदि आपका ब्लॉक रेस्पॉन्सिव नहीं है तो इंटरनेट यूजर आपके ब्लॉग पर आएंगे जरूर लेकिन वे ज्यादा देर ना रुक के किसी दूसरे ब्लॉक पर चले जाएंगे। कोई भी इंटरनेट यूजर कभी भी आपकी साइट पर तभी आना पसंद करेगा जब उसको यूजफुल कंटेंट मिलने के साथ साथ आपका वेबसाइट सही तरीके से डिजाइन किया गया हो। आर्टिकल पढ़ने में यूजर को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए कई बार ऐसे होता है कि यूजर हमारे वेबसाइट पर पहुंच जाता है लेकिन यदि उसे कुछ ढूंढना होता है तो वह उसे नहीं ढूंढ पता है। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर ही ब्लॉग क्रिएट किया जाता है आगे हम और भी जाने वाले हैं कि क्या-क्या जरूरी चीज होती है और ब्लॉग को किस तरह से अरेंज किया जाता है। इस तरह से किसी भी ब्लॉग में हेडर सेक्शन में नेविगेशन बार, पेजेज, साइड बार, सोशल अकाउंट लिंक, अबाउट, साइट मैप, कॉन्टैक्ट, डिस्क्लेमर, टर्म एंड कंडीशंस यह सभी चीज आपके ब्लॉग पर होना चाहिए। यदि आप इन सारी चीजों को सही तरीके से अपने ब्लॉग पर रखते हैं तो इंटरनेट यूजर आपके ब्लॉक पर ट्रस्ट करता है और तभी वह दोबारा आना चाहता है। ब्लॉक में जो सेक्शन होना चाहिए वह किस तरह से होना चाहिए, किस तरह से डिज़ाइन करना चाहिए इसके बारे में भी जान लेते है।Herder section
कंटेंट एरिया
Title
Date
author name
Content
social sites share button
साइड बार
search bar
Recent post
popular postसे
social media account links
about
advertisement
Comments
फूटर
ब्लॉगर ब्लॉग बनाने में कोई परेशानी है तो क्या करें?
What to do if there is any problem in creating blogger blog: यदि अपने ब्लॉगर में अपना ब्लॉग क्रिएट किया हुआ है तो यदि आपको ब्लॉगर से संबंधित किसी प्रकार की सेटिंग्स में कोई दिक्कत आती है तो आप www.ldkalink.com पर विजिट करके उस टॉपिक का नाम लिखकर उसे सर्च करेंगे जिससे कि उसके बारे में आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी।
जैसे ही आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाते हैं तो उसमें कई तरह के ऑप्शन आपको दिखाई देते हैं बस इन्हीं ऑप्शन को आपको कॉपी करके यह पेस्ट करके सर्च करना है जिससे कि इसके बारे में आपको पूरा डिटेल आसानी से मिल जाएगी। ब्लॉग से रिलेटेड कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स जिनके बारे में जानना बहुत जरुरी है जैसे की blogging, blogger आदि
blogging क्या है?
What is blogging in Hindi? अभी तब आपने ब्लॉग किसे जहा जाता है इसके बारे में जाना था अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की blogging क्या होता है।
blogging की परिभाषा: ब्लॉगर अपना एक ब्लॉग बनाकर इसमें पोस्ट डालते रहना, जैसे की अपना knowledge लोगो तक पब्लिश करते रहना, इसमें seo करते रहना, लिंकिंग करते रहना, नए नए चीजे सीखते कर लोगो को इसके बारे में अपने ब्लॉग के माध्यम से बताते रहना ये सभी ब्लॉग्गिंग कहलाता है।
ब्लॉग्गिंग में जरिये आप अपना अनुभव, अपने विचारो को, टेक्स्ट, इमेज, विडिओ का उपयोग करते हुए ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है।
ब्लॉगिंग के क्या फायदे है?
what are benefits of blogging यदि आप blogging करने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है blogging से आप घर बैठे ही online paisa कमा सकते है अब मै आपको बताता हु की blogging ke kya fayde hai.
- नए नए चीजे सीखते रहने का अवसर मिलता है।
- आपके सोचने , समझने की क्षमता और विकसित होने लगती है।
- लिखने के नए नए ideas आपको मिलते रहता है।
- आपका confidence level बढ़ने लगता है।
- किसी चीज को एक्सप्रेस करने की क्षमता और बढ़ जाती है।
- blogging से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है बस यह आपके मेहनत पे डिपेंड करेगा की आप blogging में कितना मेहनत कर रहे है।
- blogging के जरिये जब आपकी knowledge बहुत बढ़ जाती है तो आप दूसरे के काम आने लगते है।
- आपके blogging से दूसरे लोग आपके तरह आकर्षित होने लगते है।
- बेहतर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ने लगती है।
- blogging से आप खुद अपने आप में बहुत ख़ुश होते है क्यों की यह अपना खुद का काम होता है किसी दूसरे के अंडर में काम नहीं करना पड़ता है।
- आप अपने लाइफ में हमेशा कुछ नया सीखते ही रहेंगे और दुसरो को भी कुछ नया सिखाते रहेंगे।
- जब आप blogging करते है तो अपने आप में आजाद फील करने लगते है।
- blogging के जरिये आप लोगो के बीच में अपना एक बढ़िया नेटवर्क बना सकते है जिससे लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ना पसंद करते है।
- ब्लॉग्गिंग आप फुल टाइम भी कर सकते है या पार्ट टाइम भी कर सकते है blogging करने के आपके कीमती समय का सही उपयोग होते रहता है।
- जब आप अपनी लाइफ में बहुत बढ़िया कर लेते है तो इसी blogging के बेस में आपकी लाइफ ख़तम हो जाने पर भी आप लोगो के बीच में अमर बने रहते है।
blogger क्या है?
what is blogger in Hindi: ब्लॉगर उन्हें कहा जाता है जो आर्टिकल लिखते है जो ब्लॉग को मैनेज करते है जैसे की www.ldkalink.com एक ब्लॉग है इसमें आर्टिकल लिखने वाला, पोस्ट डालने वाला, इस ब्लॉग को मैनेज करने वाला एक ब्लॉगर कहलाता है।
blog और blogger में क्या अंतर है?
देखने में तो यह दोनों नाम एक जैसे लग रहा होगा, पर blog blogger दोनों में क्या अंतर है इसे जान लेते है, ब्लॉग वह है जिसमे आर्टिकल लिखा जाता है जिसके द्वारा knowledge शेयर किया जाता है लोगो तक, और ब्लॉगर वह है जो इस ब्लॉग में आर्टिकल लिखता है और ब्लॉग को मैनेज करता है।
blogspot vs blogger क्या है?
blogspot vs blogger kya hai ब्लॉगर जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है जो बिलकुल फ्री में होता है ब्लॉगर एक तरह से free publishing platform है ब्लॉगर में आप अपना एक free में ब्लॉग बनाकर इस ब्लॉग के माध्यम से अपना knowledge लोगो तक पब्लिश कर सकते है।
blogspot एक तरह से free domain service provider है ये भी गूगल का ही प्रोडक्ट है blogspot यूज़ करके फ्री में एक ब्लॉग बना सकते है और इसे भी blogger platform पर यूज़ किया जाता है गूगल द्वारा blogger platform पर एक ब्लॉग बना कर इसे डिफाल्ट रूप से blogspot के रूप में इसे होस्ट कर देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.