blogspot.com to custom domain buy करने पर क्या करे -help

blogspot.com to custom domain buy करने पर क्या करे:

blogspot.com se custom domain lene per kya custom domain ko search console me add karna padega जब आप blogspot.com से custom domain लेते है और इसे search कंसोल में ऐड करना चाहते है तो यहाँ पर क्या custom domain को search console में add करना चाहिए या नहीं Should I move my blog to the new address in Search Consol after adding the custom domain?


Should I move my blog to the new address in Search Consol after adding the custom domain?
blogspot.com to custom domain buy करने पर क्या करे

पहले ही आपके ब्लॉग का जो blogspot.com यूआरएल है यह यूआरएल सर्च कंसोल में सबमिट हो चूका है तो क्या पुराने यूआरएल को search console से delete कर देना चाहिए या फिर दोनों यूआरएल search कंसोल में रहने देना चाहिए।   


यदि आप blogspot.com यूआरएल को search कंसोल से डिलीट करते है तो क्या होगा या फिर नए custom domain का यूआरएल add करते है तो क्या होगा, तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए जानने के लिए इस आर्टिकल लास्ट तक रीड जरूर करे, ताकि इसमें आने वाले परेशानी से बचा जा सके।  

कई ऐसे नए ब्लॉगर है जो स्टार्टिंग में अपना ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले कस्टम डोमेन परचेस नहीं करते है परचेस नहीं करने के कई रीज़न हो सकते है और फिर अपना ब्लॉग blogspot.com के साथ ही ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है।

कुछ दिनों तक इसमें पोस्ट लिखने के बाद इस ब्लॉग के blogspot.com यूआरएल को search console में सबमिट करते है। 

सबमिट करने के लिए जब आप add property पर क्लिक करते है तो यहाँ दो ऑप्शन domain aur url prefix property का ऑप्शन मिलता है इसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होता है यदि आप इन दोनों के बारे में नहीं जानते है की domain aur url prefix property क्या है ? निचे दिए गए लिंक पर क्लिक  इसके बारे में जान सकते है। 



जब आप ब्लॉग का यूआरएल सबमिट कर लेते है तो इस ब्लॉग का सारा डाटा अब सर्च  कंसोल में ऐड हो जाता है और इसके सभी पोस्ट search इंजन में रैंक हो चुके होते है। 

जैसे ही आपके ब्लॉग पर users आने लगते है आप adsense के लिए अप्लाई करते है और आपको adsense का अप्रूवल blogspot.com वाले यूआरएल पर ही मिल जाता है और आपकी earning blogspot.com से शुरू हो जाता है अब कुछ दिनों बाद आप इसे कस्टम डोमेन में सेट करना चाहते है। 

बहुत सारे लोगो को यह प्रश्न बहुत परेशान करते रहता है खास कर नए bloggers को की क्या blogspot.com पर adsense approval milta hai इसका जवाब है हाँ बिलकुल मिलता है क्यों की https://ldkalink.blogspot.com पर भी adsense approval लिया गया था।  


kya adsense approval account me blogspost ka naam badal sakte hai इसका जवाब है हा बदल सकते है blogspot.com पर adsense approval लेने के बाद यदि आप custom domain सेट करते है तो आपके ब्लॉग पर ads शो होना बंद हो जाता है क्यों की आपको adsense approval blogspot.com वाले यूआरएल पर मिला था।

पर costom domain का यूआरएल इससे अगल है इसलिए गूगल की नजर में custom डोमेन का यूआरएल एक नई यूआरएल होता है तो आपको adsense के लिए फिर से अप्लाई करना पड़ता है।  

जब तक आपको अपने नए पोस्ट डालते रहना है जब आप कस्टम domain में पोस्ट डालते रहेंगे तभी आपको इसी बेस पे adsense अप्रूवल मिल सकता है।  

जिस ब्लॉग में आप आर्टिकल पढ़ रहे है इस ब्लॉग का नाम भी पहले blogspot.com पर था  जो आज ब्लॉगर ब्लॉग पर custom domain के साथ जोड़ लिया गया है जैसे कि इसके यूआरएल में जो परिवर्तन हुआ है उसे आप देख सकते है :-
  • पहले का यूआरएल https://ldkalink.blogspot.com था। 
  • अभी का यूआरएल https://www.ldkalink.blogspot.com है।  
जब आप अपने ब्लॉग blogspot.com को कस्टम डोमेन से जोड़ते है तो आपको ब्लॉगर के सारे स्टेप्स फॉलो करने होते है। 



यदि आपका ब्लॉग भी blogspot.com पर है जिसे आप custom domain में बदलना चाहते है तो custom domain होने पर इसे search console में इसे सबमिट करे ताकि आपके custom domain ब्लॉग के रिकार्ड्स को देख पाएंगे।  

यदि आपके robot.txt फाइल में अभी भी blogspot.com वाला यूआरएल है तो इसे भी आप नए custom domain के यूआरएल से चेंज कर ले।  

यदि अपने blogspot.com ब्लॉग के html में canonical tag का html कोड लगाया था तो custom domain होने पर इस ब्लॉग के html coding में जाकर इसके यूआरएल को चेंज ले और आपका custom domain का लिंक यहाँ  ऐड कर ले। 

search कंसोल से आप अपने पुराने ब्लॉग के blogspot.com वाले यूआरएल को न हटाए क्यों की इसके हटाने से आपको आगे परेशानी हो सकता है आपको आगे कोई परेशानी आ जाये इसलिए इसे ऐसे ही रहने दे और अपना नया custom domain भी ऐड रहने दे।  

आपके ब्लॉग में जितने भी जगह blogspot.com वाला यूआरएल है उसे custom domain से replace कर ले।  

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate