breadcrumbs error कैसे fix करे - ldkalink
breadcrumbs error: breadcrumbs error in search console एक साधारण सा एरर होता है और इसे बड़ी आसानी से ही फिक्स किया जा सकता है।
breadcrumbs error आपके वेबसाइट में है या नहीं इसे कैसे चेक करेंगे और यदि है तो यह breadcrumbs error आपके वेबसाइट में क्यों आया है इस breadcrumbs error search console में कैसे फिक्स करे ?
इन सारे प्रश्नो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है यदि आप breadcrumbs error के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तोबिल्कुल सही जगह पर है breadcrumbs error full details जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा जरूर पड़े।
breadcrumbs error क्या है ?
what is breadcrumbs error in search console: breadcrumbs error एक छोटा सा एरर होता है और इसे बड़ी आसानी से फिक्स किया जाता है।
breadcrumbs issues in search console kya hai यह एरर अक्सर नए ब्लॉगर के सर्च कंसोल में देखने को मिलता है क्यों की नए ब्लॉगर अक्सर आर्टिकल लिखते समय कुछ पॉइंट मिस कर कर देते है जिससे यह एरर आपके ब्लॉग के किसी पोस्ट पर आता है और इस एरर के आने से नई ब्लॉगर काफी परेशान हो जाते है।
वेबसाइट में breadcrumbs error है या नहीं कैसे पता करे ?
यदि आपके वेबसाइट में भी breadcrumbs एरर है तो Search Console की तरफ से आपके मेल पर एक मेसेज से आपको सूचित किया जाता है की आपके ब्लॉग पर breadcrumbs error है।
साथ ही search कंसोल में भी मेसेज से आपको अवगत कराया जाता है की आपके वेबसाइट में breadcrumbs error पाया गया है।
यदि यह दोनों मैसेज आपने नहीं देखे है और फिर भी यदि आप अपने वेबसाइट को चेक करना चाहते है की आपके वेबसाइट में breadcrumbs error एरर है की नहीं, तो निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करे।
how can you check breadcrumbs error in search console:
- search console में login करे।
- लेफ्ट साइड में, enhancement सेक्शन के अंदर, breadcrumbs के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- जो पेज ओपन होगा इसमें एरर वाले सेक्शन में यदि आपके किसी पोस्ट पर breadcrumbs एरर होगा तो एरर सेक्शन में बताया जायेगा की आपके कितने पोस्ट में breadcrumbs error है।
- उदहारण के लिए निचे आप इमेज में देख सकते है इस इमेज में 1 error है।
इस तरह से आप अपने वेबसाइट में भी breadcrumbs error का पता लगा सकते है यदि आपके वेबसाइट में breadcrumbs error नहीं होगा तो जब आप गूगल सर्च कंसोल में इसे चेक करेंगे तो यहाँ 0 error शो होगा।
breadcrumbs error क्यों आता है वेबसाइट पर ?
वेबसाइट पर breadcrumbs error आने के कई कारण हो सकते है जैसे की free template यूज़ करना है, आर्टिकल लिखते टाइम कोई पॉइंट मिस कर देना।
अक्सर नए ब्लॉगर आर्टिकल लिखते समय कुछ न कुछ पॉइंट मिस कर देते है वही पॉइंट आगे चलकर error के रूप में शो होता है।
breadcrumbs error के प्रकार:
सर्च कंसोल में breadcrumbs error कई तरह के हो सकते है और अलग अलग breadcrumbs error को अलग अलग तरीके से फिक्स किया जाता है जैसे की इन्ही एरर में से एक प्रकार का एरर यह है जिसे निचे दिखाया गया है।
- either "name" or "item.name" should be specified (in itemListElement)
search console में breadcrumbs error आने का क्या कारण है ?
यदि आपके सर्च कंसोल में यह एरर either "name" or "item.name" should be specified (in itemListElement) है तो यह एरर क्यों आपके ब्लॉग पर क्यों आया है इसे जानते है।
जब आप ब्लॉगर में कोई पोस्ट लिखते है और पोस्ट लिखने के बाद जब आप इस पोस्ट को किसी भी category में शामिल नहीं करते है।
इसका मतलब आप इस पोस्ट को किसी भी लेवल में ऐड नहीं करते है तो यह एरर either "name" or "item.name" should be specified (in itemListElement) आपके सर्च कंसोल के breadcrumbs में दिखाई देगा।
इसलिए जब भी कोई पोस्ट लिखे पोस्ट के labels section में कोई भी नाम जरूर दे, यदि आपको नहीं पता की labels कैसे ऐड करते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में अच्छे से जान सकते है।
यह भी पढ़े :-
जब आप लेबल्स में कोई नाम देते है तो आपके पास यह एरर search console में नहीं दिखाई देगा।
breadcrumbs error कैसे fix करे ?
breadcrumbs error कैसे fix करे? आपके सर्च कंसोल में जितने भी पोस्ट में breadcrumbs error का एरर है जो प्रोसेस आपको बताया जायेगा वह प्रोसेस हर पोस्ट में बार बार करते जाना है।
मान लेते है breadcrumbs error 200 पोस्ट में है तो आपको 200 पोस्ट में यह प्रोसेस एक एक करके पूरा करना पड़ेगा अब निचे आपको बताया गया है की how to fix breadcrumbs error in search console.
how can you fix breadcrumbs error 2022:
- सबसे पहले search console में लॉगिंग करे।
- left side में, breadcrumbs पर क्लीक करे।
- error बॉक्स में error शो होगा, जिसमे बताया जायेगा की आपके कितने पोस्ट में breadcrumbs error है।
- थोड़ा निचे स्क्रॉल करे, यहाँ आपको error का प्रकार शो होगा जैसे की either "name" or "item.name" should be specified (in itemListElement) इस पर क्लिक करे।
- अब आपके वेबसाइट के ओ सारे पोस्ट के यूआरएल दिखाई देंगे जिसमे breadcrumbs error पाया गया है।
- सबसे पहले किसी एक यूआरएल के लिए यह प्रोसेस देखते है, यूआरएल पर माउस का कर्सर ले जाने पर इस यूआरएल के साइड में तीन ऑप्शन का सिम्बोल दिखाई देगा copy url to clipbord, open in new tab, inspect URL इसमें से open in new tab वाले सिम्बोल पर क्लिक करे।
- new tab में आपका वह पोस्ट ओपन जो जायेगा जिसमे breadcrumbs error है इससे आपको यह पता चल गया की आपके किस पोस्ट के अंदर breadcrumbs error था।
- आप आपके ब्लॉगर के पोस्ट सेक्शन में जाये और उस पोस्ट को ढूंढे जो अभी अपने new tab में ओपन किया था।
- अब इस पोस्ट को edit करे, और राइट साइड में labels section में जाकर वह नाम इंटर करे, जिस category के अंदर आप इस पोस्ट को रखना चाहते है।
- इसके बाद preview बटन के साइड में डाउन एरो के सिंबल पर क्लीक करे और update पर क्लीक करे।
- अब फिर वापस search कंसोल में आये और जो यूआरएल आपने open a new tab से ओपन किया था उसके यूआरएल को कॉपी करे, कॉपी करते टाइम ध्यान दे की कोई हिस्सा छूट न जाये।
- अब search कंसोल में लेफ्ट साइड में, URL inspection पर क्लिक करे और जो यूआरएल अपने कॉपी किया था उसे search बॉक्स में paste कर inter प्रेस करे।
- निचे breadcrumbs error शो हो रहा होगा जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है अब test live URL पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप test live URL क्लिक करते है निचे जो error शो हो रहा था अब वह दिखाई नहीं देगा।
- अब फिर breadcrumbs पर क्लिक करे, और either "name" or "item.name" should be specified (in itemListElement) पर क्लिक करे, और अब validate fix पर क्लिक करे।
- यहाँ validation started date शो होगा और बताया जायेगा की आपके द्वारा इस एरर को इस date पर फिक्स किया गया है अब आपको see details पर क्लिक करना है।
- यह प्रोसेस अभी पेंडिंग में होता है जैसे निचे इमेज में आप देख सकते है pendding में 1 शो हो रहा है जब यह error फिक्स हो जायेगा तो passed वाले section दिखाई देगा।
यदि किसी कारण यह प्रोसेस failed हो जाता है तो यह failed वाले section में शो होगा और किस कारण यह failed हुआ इसका रीज़न बताया जायेगा और इसे कैसे फिक्स करना है वह भी बताया जायेगा। यदि कोई और रीज़न होता है तो यह others में शो होगा।
जैसे ही आप इस प्रोसेस को कम्पलीट करते है आपके search console के दशबॉर्ड में राइट साइड में टॉप पर बेल आइकॉन पर क्लिक करने पर एक मैसेज शो होगा We're validating your Breadcrumbs structured data issue fixes for site https://www.ldkalink.com/
जब आपका एरर फिक्स हो जायेगा आपके मेल पर एक और मैसेज से आपको सूचित किया जाता है की आपका breadcrumbs error फिक्स हो गया है।
breadcrumbs error successfully fixed:
कुछ दिनों के बाद सर्च कंसोल की तरफ से मेल पर तथा सर्चकंसोल दोनों पर breadcrumbs error successfully fixed का मैसेज आएगा जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है।
यदि आप सर्च कंसोल में इसका स्टेटस देखना चाहते है की जो प्रॉसेस पेंडिंग में था वह अब हटा की नहीं, तो आप view issue details पर क्लिक करे, जिससे आप सर्च कंसोल में लॉगिन हो जायेंगे।
जैसे ही आप view issue details पर क्लिक करते है यहाँ निचे इमेज में आप देख सकते है पहले यहाँ effected items में 1 error था लेकिन अब यहाँ 0 शो हो रहा है और यहाँ validation passed डेट भी देख सकते है यहाँ 6/10/22 है।
यहाँ आप देख सकते है की breadcrumb error को 5/28/22 को फिक्स किया गया था जो की यह प्रॉसेस पहले पेंडिंग में था लेकिन कुछ दिनों के बाद यह एरर 6/10/22 को फिक्स हो गया, यदि आप पेंडिंग स्टेटस चेक करना चाहते है तो see details पर क्लिक करके देख सकते है।
अब जितने भी पोस्ट के यूआरएल में error है इन सभी यूआरएल को एक एक करके एक यही प्रोसेस बार बार करना है
और कुछ दिनों तक वेट करना है जब तक सर्च कंसोल की तरफ से आपको मैसेज नहीं किया जाता है और इस तरह से आप अपने वेबसाइट में जो breadcrumbs error शो हो रहा है इसे फिक्स कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.