difference between hosted and non hosted adsense account kaise pahchane
difference between hosted and non hosted adsense account kaise pahchane: यह आर्टिकल उन लोगो के लिए खास है जो hosted और non hosted adsense अकाउंट को लेकर काफी परेशान होते है।
वे समझ ही नहीं पाते है की hosted account और non hosted account kya hai adsense account में।
तो इस आर्टिकल से आपके सारे doubt दूर होने वाले है जैसे की hosted non hosted account difference kya hai. hosted non hosted account में कौन सा अच्छा होता है।
सारे क्वेश्चन के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है जानने के लिए इसे पूरा जरूर पढ़े।
आप सभी adsense अकाउंट के बारे में जानते ही है की यह दुनिया भर के सबसे बड़े ad network में से एक जाना जाता है।
यदि आप adsense account को एक्टिवेट कैसे करते है जानना चाहते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े :- how to activate adsense account.
जो you tube चेंनल बनाकर या फिर ब्लॉग बना कर इसमें adsense ad लगा कर ऑनलाइन पैसा कमाने सकते है इसके जरिये घर बैठे ही online पैसा कमाया जाता है।
hosted and non hosted adsense account क्या है ?
गूगल द्वारा दो तरह के adsense account प्रोवाइड किया गया है पहला hosted account और दूसरा है non hosted account.
difference between hosted and non hosted adsense account kaise pahchane.
इस पोस्ट के जरिये अब हम इन दोनों के बारे में समझने का प्रयास करते है।
hosted account क्या है ?
hosted account kya hota hai. google द्वारा जो होस्ट publisher को google product जैसे की youtube, blogspot के लिए दिया जाता है।
जिसमे ad लगाया जाता है और ये दोनों बिल्कुल फ्री होता है इसमें कोई चार्जेज नहीं लगता है तो इस तरह के adesens account को hosted account कहा जाता है जो बिलकुल फ्री का होता है।you tube पर विडिओ अपलोड करने पर कोई पैसा नहीं लगता है उसी तरह blog spot पर ब्लॉग बनाने पर इसमें भी कोई पैसा नहीं लगता है इसलिए इस account को hosted account कहा जाता है।Hosted account को कैसे पहचाने ?
- सबसे पहले अपने adsense account में लॉगिन हो जाये।
- राइट साइड में टॉप पर जीमेल का लोगो दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
- एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें red color में hosted account लिखा होगा।
- इस तरह से आप अपने hosted account की पहचान कर सकते है।
- hosted account में revenue share क्या है ?गूगल के adsense hosted account में revenue share 55 % और 45 % का होता है इसके publisher को 55 % दिया जाता है और बाकि की 45 % गूगल अपने पास ही रख लेता है।
non hosted account क्या है ?
non hosted account kya hota hai. जब कभी अब अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग परचेस करते है और अपने ब्लॉग के लिए डोमेन भी परचेस करते है और फिर google adsense के लिए अप्लाई करते है।
और जब आपको adsense approval मिल जाता है तो इस adsense अकाउंट को non hosted account या फिर इसे ही fully approved account भी कहा जाता है।होस्टिंग और डोमेन अब किसी दूसरे वेबसाइट से जैसे की godaddy, hotstar, bigrok और भी कई सारे होस्टिंग, डोमेन प्रोवाइडिंग वेबसाइट है जहा से आप इसे खरीद सकते है।Non hosted account को कैसे पहचाने ?
non hosted account को पहचानने का तरीका भी बिल्कुल hosted account को पहचानने जैसा ही है जिसका प्रोसेस आपको ऊपर बताया गया है, ईमेल के आइकॉन पर क्लिक करने पर red color में non hosted account शो होता है।- non hosted account में revenue share क्या होता है ?How much money Google Adsense distribute for bloggers monthly गूगल के adsense non hosted account में revenue share 68 % और 32 % का होता है इसके publisher को 68 % दिया जाता है और बाकि की 32 % गूगल अपने पास ही रख लेता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.