how can write best seo friendly title - ldkalink

how can write best seo friendly title-2022: जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए कोई आर्टिकल लिखते है आपका ब्लॉग चाहे ब्लॉगर में बना हो या वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बना है या किसी और प्लेटफार्म पर बना हो। 

जिसमे भी ब्लॉग बनाया हो आर्टिकल लिखते समय आपके पोस्ट के टाइटल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

how can write best seo friendly title-2022
how can write best seo friendly title-2022

टाइटल लिखते समय हमेशा कोशिश करना चाहिए की आपके पोस्ट के टाइटल का readability score बहुत अच्छा होना चाहिए।

यदि आपके पोस्ट का readability score अच्छा होगा तो आपका पोस्ट बहुत जल्दी रैंक करने लगेगा। 

readability score के अंतर्गत किन किन पॉइंट्स का आपको ध्यान रखना है इस आर्टिकल में आपको स्टेप बय स्टेप बताया गया है। 

readability score क्या है ?


how can write best seo friendly title-2022 आर्टिकल में पहले readability score kya hai  इसको समझना बहुत जरुरी है। 

readability score एक तरह से नंबर ही है जो किसी भी व्यक्ति को यह बताता है की किसी पैराग्राफ या पाठ के text को पढ़ना कितना आसान है readability score आपके डॉक्यूमेंट में वाक्य के average length पर आधारित है।  


यह भी पढ़े :-


high readability score होगा तो रीडर आपके टेक्स्ट को बड़ी आसानी से पड़ेगा और इसे अच्छे से समझेगा बिना कोई दिमाग लगाए ही, बिना अपना energy खर्च किये ही रीडर इसे अच्छे से रीड कर लेगा।  

readability score को देखते हुए आप अपने आर्टिकल के लिए ऐसा टाइटल तैयार करे, जिसे रीडर आसानी से समझ सके। 

जैसे की इस आर्टिकल का टाइटल how can write best seo friendly title-2022 रखा गया है यह टाइटल ऐसा क्यों रखा गया है इसके बारे में एक एक पॉइंट्स को अच्छे से निचे  बताया गया है।  


Flesch-kincaid readability score क्या है ?


Flesch-kincaid readability score kya hai Flesch-kincaid readability tests एक तरह से readability test ही होता है जो यह दर्शाता की किसी passage को पड़ना और समझना कितना आसान होता है। 

यह दो तरह का टेस्ट होता है  the  Flesch reading ease और the Flesch-kincaid grade level ये दोनों एक ही तरह से काम करते है word length और sentence length नापना।  

  • score 0-30  यह score पर होने पर graduate students द्वारा इसे आसानी से समझा सा सकता है।  
  • score 60-70 यदि score इतना या इसके बीच में होता है तो इसे 13 से 15 साल तक के students भी आसानी से समझ जाते है।  
  • score 90-100 an average 11 साल के students भी इसे आसानी से पढ़ के समझ जयेगा।  

इस लिए जब भी आप अपने  किसी आर्टिकल के लिए headlines या title तैयार करते है तो इस स्कोर का  हमेशा ध्यान रखे और कोशिश करे की स्कोर हमेशा 90 - 100 के बिच हो। 

ताकि आपके हेडिंग्स को एक छोटा बच्चा भी आसानी से पढ़ के समझ जाये। जैसे की इस आर्टिकल का हैडिंग  how can write best seo friendly title-2022 स्कोर 80 से 90 के बीच में है। 

common words क्या है ? 


what is common words kya hai in seo title जब भी आप कोई headline क्रिएट करे इसमें common words बिलकुल शामिल करे, अब आप सोच रहे है की इस टाइटल how can write best seo friendly title-2022 में  common words क्या है। 

तो यहाँ अगर आप ध्यान से देखते है तो आपको इसमें तीन common words दिखाई देंगे जैसे की how, can, best आपके टाइटल में कम से कम 20-30 % common words जरूर शामिल करे, common words के उपयोग से आपका टाइटल और अच्छा बन जाता है।  


SEO score क्या है ?


SEO score kya hai. SEO full name (search engine optimization) होता है जब आपके पोस्ट का seo score अच्छा होगा तो आपका पोस्ट बहुत जल्दी ही रैंक करने लगेगा।  

seo से ही पता चलता है की आपका टाइटल search engine ranking में कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 


  • SEO Friendly Domain Name कैसे बनाये ?

  • उदहारण के लिए इसी आर्टिकल का टाइटल how can write best seo friendly title-2022 को  अच्छे से समझते है। 

    इस title के  अंतर्गत किन पॉइंट्स का किन points का ध्यान रखा गया है इसे निचे अच्छे से बताया गया है।  

    • word count:

      word count kya hai in seo title. seo title में word count की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है यदि आपको नहीं पता की कितने वर्ड तक का टाइटल सही होता है seo के लिए, तो यह आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी होता है।  


      यदि अपने long headlines बनाया है जिसमे वर्ड्स की संख्या बहुत ही अधिक रखे है तो आपका पूरा वर्ड google search result में शो नहीं करेगा, लेकिन यदि आप short headlines बनाते है जिसमे वर्ड की संख्या बहुत कम है तो भी यह भी readers के लिए पर्याप्त content नहीं होगा।  

      जो नई ब्लॉगर होते है वे अक्सर इस बात से बहुत परेशान रहते है की
      post tilte length me kitna word honi chahiye या post title me kitna words hona chahiye तो इसका जवाब मिल ही गया, google हमेशा 5-7 words वाले headlines या title को ज्यादा प्राथमिकता देता है। 

      इसलिए हमेशा कोशिश करे की आपका टाइटल 5-7 words के बीच में हो जैसे की आप इस आर्टिकल के टाइटल
      how can write best seo friendly title को ही देख सकते है इसमें 7 words का उपयोग किया  गया है। 
       

    • character count: 

      headlines में character count भी महत्वपूर्ण है जैसे word count था, अब character count kya hai in seo title और post title ka character length kitna hona chahiye 


      आपके टाइटल का character length अधिकतम 60 character का होना चाहिए या कोशिश करे की आपके टाइटल का character length 55-60 के बीच में हो। 

      क्यों की गूगल इसी को ज्यादा प्राथमिकता देता है और इससे पोस्ट रैंक होने में काफी मदद मिलती है।

      जिस आर्टिकल को आप रीड कर रहे है इसके टाइटल how can write best seo friendly title-2022 में 42 characters है लेकिन अगर इसे  55-60 के बिच में रखना चाहते है तो इसमें लास्ट में कुछ और जोड़ दे। 

      जैसे की 
      how can write best seo friendly title-2022 kaise likhe अब इसकी characters length 55 characters की हो गई है। 

      निचे और भी नाम दिए गए है और इसमें कितने character तक इसकी length होनी चाहिए आपको निचे बताया गया है।  

      • Facebook: 40 characters 
      • twitter: 71- 00 characters 
      • google+: 60 characters 
      • Email: 20 characters 

    • seo pixel width:  

      ज्यादातर google search result में 600 px तक का टाइटल होना चाहिए, यदि इससे ज्यादा हो जाता है तो इसे छोटा कर दिया जाता है title की pixel width सेट करना थोड़ा मुश्किल होता है।

      क्यों की प्रत्येक वर्ड की पिक्सेल अलग अलग होती है इस पोस्ट के टाइटल का पिक्सेल 389px है।  


      उदाहरण के लिए यहाँ देखते है की arial 20px में "i" 2 px है और जब "w" 17 px का बन जाता है क्यों character के बनावट से इसका px भी बदल जाते है। 

      जब आप टाइटल बनाते है तो आपके टाइटल में किस तरह के characters आ रहे है इसी बेस पे इसका px सेट हो जाता है तो इसे अपने तरीके से रख पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

      पर कोसिस करे की 600 px के अंदर हो क्यों की गूगल इसे ही ज्यादा अच्छा समझता है। 
       
    • power words:

      power words kya hai in seo title अपने headlines या टाइटल में power words का उपयोग जरूर करना चाहिए जैसे की how can write best seo friendly title-2022 इस टाइटल में 2 power words - can , best है। 

      power words user को attract करने का आसान सा तरीका है क्यों की यूजर जब आपके title में इस तरह के वर्ड्स को देखते है तो वे जरूर आपके टाइटल पर क्लिक करते है।  

      better seo performance के लिए आपको भी अपने टाइटल में power words का use करना ही चाहिए। 

    • keywords:

      keywords kya hai कीवर्ड  एक तरह से वर्ड ही होता है जो ज्यादातर यूजर द्वारा इंटरनेट पर सर्च किये जाता है इन वर्ड्स को ही कीवर्ड कहा जाता है आप हमेशा ऐसे कीवर्ड का use करे जिसमे low-competition हो और high search volume हो।
        

      low-competition का मतलब है जिस कीवर्ड में कम्पटीशन कम होता है इसका मतलब इंटरनेट पर बहुत कम लोग अपने ब्लॉग पर इस कीवर्ड का डाला रखा है और high search volume का मतलब है।

      जिस कीवर्ड में searches बहुत ज्यादा हो, इन कीवर्ड्स को इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा हो।  


      जब आप इस तरह का keyword use करते है तो इन कीवर्ड में कम्पटीशन कम और searches करने वाले users ज्यादा होने के कारण आपका टाइटल search इंजन पर बहुत जल्दी रैंक करने लगता है,

      यदि आप keyword क्या है keyword research क्यों करते है keyword research के क्या फायदे है नहीं जानते है तो इसी ब्लॉग के यह आर्टिकल जरूर पढ़े  keyword research क्या है ? 
         
    • sentiment score:

      • positive words: आपको अपने हेडलाइंस में पॉजिटिव वर्ड्स जरूर शामिल करना चाहिए, पॉजिटिव वर्ड्स जब आप अपने टाइटल में रखते है तो टाइटल पर ज्यादा क्लिक होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते है। 

      • negative words: जब आप अपने टाइटल में नेगेटिव वर्ड्स को शामिल करते है तो जब कोई यूजर नेगेटिव टॉपिक से रिलेटेड कोई वर्ड्स सर्च करता है यदि आपके टाइटल में नेगेटिव वर्ड्स मिलता है तो वह आपके टाइटल पर जरूर क्लिक करता है। 

    निष्कर्ष:-

    इस आर्टिकल से अपने क्या सीखा ? इस आर्टिकल में आपको seo friendly title kaise banaye बारे में step बय step बताया गया है।

    title में कितना वर्ड्स होना  चाहिए, character कितना होना चाहिए, title कितने pixel तक होना चाहिए, power words का उपयोग कैसे करे, title me positive negative words kaise include kare बताया गया है।   


    यदि इस आर्टिकल के टाइटल में seo title kaise banate hai में थोड़ा भी हेल्प हुआ हो तो, इसे आपके दोस्त यार तक जरूर शेयर करे, ताकि वे भी how can write best seo friendly title-2022 के बारे में जान सके।  

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    what is Auto ads क्या है ?

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate