how to activate adsense account ko start kaise kare
how to activate adsense account ko start kaise kare: जब आपका adsense एक्टिवेशन का प्रोसेस पूरी तरह से कम्पलीट हो जाता है तब आपको अपना payment address details प्रोवाइड करने की जरूरत पढ़ती है।
जब आप अपना इनफार्मेशन यहाँ इंटर करेंगे तो यह काम आपको बड़ी सावधानी से करना होता है।
इसमें किसी प्रकार का कोई गलती न करे, इनफार्मेशन डालते समय यह सुनिचित कर ले की आपके द्वारा जो इनफार्मेशन इंटर किया जा रहा है वह सही है ताकि आप अपना पेमेंट receive कर सके।
जब आप अपने एडसेंस अकाउंट को एक्टिवटे करते है तो आपको अपना एक वैलिड मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ती है।
गूगल द्वारा इस फोन नंबर को वेरिफीय किया जायेगा जो इनफार्मेशन अपने इंटर किया है वह सही है की नहीं।
payment information कैसे इंटर करे ?
- सबसे पहले एडसेंस में लॉगिन हो जाये। लॉगिन होने के बाद payment account के अंदर, payments account id, payments account nickname, payment schedule का ऑप्शन होगा।
- payment profile के अंदर, payment profile ID, country/region, account type, India tax info. name and address, united states tax info. document language preference. का ऑप्शन यहाँ होता है।
इसमें अकाउंट टाइप में दो ऑप्शन होंगे "individual" या "business" इन दो में से आपको एक को सेलेक्ट करना होता है। - account type: जब आप individual account को सेलेक्ट रखते है तो इसमें जिस व्यक्ति के नाम का अकाउंट होगा उसके नाम के अकाउंट में पेड किया जाता है।
लेकिन जब आप business account को सेलेक्ट रखते है तो इसमें जिस कंपनी के नाम का अकाउंट होगा उस कंपनी को paid किया जायेगा।
individual account में जो नाम आप इंटर करेंगे व बैंकिंग इनफार्मेशन में जैसे है same वैसे ही होना चाहिए इसमें कोई अंतर नहीं होना चाहिए। - address: यहाँ आपको अपना full postal address डालना होता है आपके इसी पते पर डाक द्वारा आपको pin भेजा जाता है।
जब आपका अकाउंट बैलेंस verification threshold पर पहुंच जाता है। आपको जो पिन भेजा जाता है इस पिन को adsense account में डालना होता है - phone number: यहाँ आपको अपना फ़ोन नंबर इंटर करना है।
- सबमिट पर क्लिक कर दे।
payment profile kya hai
what is payents profile in adsense account. जब कभी गूगल एडसेंस से पैसा receive करने की बात आती है।
तब आपको एक पेमेंट प्रोफाइल की जरूरत पढ़ती है adsense account के अंदर आप या तो एक नई पेमेंट प्रोफाइल बना सकते है या फिर इसमें पहले से जो प्रोफाइल है उसका यूज़ आप यहाँ कर सकते है।
पेमेंट प्रोफफाइल के लिए पहले आपको एडसेंस अकॉउंट में sign up करना होता है।
इस प्रोफाइल के अंदर उस व्यक्ति के डिटेल्स फील करने होते है जो पेमेंट receive करने वाला है जैसे की उस पर्सन का नाम और एड्रेस, कन्ट्रीज, id जो पेमेंट रेसवे के लिए अप्लाई कर रहा है।
यदि आपका पहले से ही गूगल के किसी प्रोडक्ट में अकाउंट बना हुआ है जैसे की google pay या गूगल एनलिटिक्स प्रीमियम फ्यूचर में, तो इसके होने से आपके पेमेंट में सुविधा हो जाती है।
तो आप इसका चयन पेमेंट receive करने के लिए कर सकते है और फिर नए प्रोफाइल बनाने की जरूरत नहीं पढ़ती है यदि आप नए प्रोफाइल बनाना चाहते है तो यह भी आप कर सकते है।
adsense account me administrator kya hai ?
adsense account में एडमिनिस्ट्रेटर क्या है एडमिनिस्ट्रेटर का मलतब होता है प्रशासक, प्रबंधक, संचालन करने वाला, ठीक इसी तरह adsense account में एडमिनिस्ट्रेटर का मतलब होता है adsense अकाउंट का प्रशासक जो adsnese अकाउंट का प्रबंधक होता है।
adsense account में एडमिनिस्ट्रेटर जो अकाउंट के highest label पर होता है जो दूसरे adsense user को नियक्त कर सकता है एडमिनिस्ट्रेटर कहलाता है।
- एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा अकाउंट के किसी भी भाग की मैनेज किया जा सकता है जैसे की veiw, edit कर सकता है।
- एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा उन सभी users की लिस्ट कोदेखा जा सकता है जो अकाउंट तक पहुंचते है।
- एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा अकाउंट एक्सेस दिया जा सकता है या another users access level बदला भी जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.