how can get adsense approval -15 days

how can get adsense approval-15 days: क्या कारण होता है की आपके वेबसाइट का एडसेंस अप्रूवल बार बार रिजेक्ट हो जाता है adsense approval reject kyu hota hai. आखिर आपके ब्लॉग में ऐसी क्या कमी होती है जो आप नहीं जान पाते है जिससे की आपका ब्लॉग का एडसेंस अप्र्रोवल नहीं हो पता है। 

तो इस आर्टिकल के अंदर उन सभी पॉइंट को ध्यान रखा गया है जिससे की आपको जल्दी से जल्दी google adsense का अप्रूवल मिल सकता है। 


यदि आप adsense approval ki puri jankari hindi me step by step चाहते है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे है।


आप अपने ब्लॉग के लिए अद्सेंसे का अप्रूवल ले सकते है वो भी 15 दिन के अंदर, यदि आपका ब्लॉग पूरी तरह रेडी है अद्सेंस के लिए,  तो adsense approval me kin points ko dhyan rakhna chahiye चलिए इसके बारे में अब जान लेते है।
how can get adsense approval -15 days


आप अपने ब्लॉग के लिए एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है वो भी 15 दिन के अंदर, यदि आपका ब्लॉग पूरी तरह रेडी है। 

अद्सेंस के लिए आपके वेबसाइट के अंदर वे सभी पेजेज और पोस्ट होने चाहिए जिनकी जरूरत है। 

यदि आपका वेबसाइट adsense के पुरे नियम को फॉलो करता है तो आपको adsense का अप्र्रोवल मिल सकता है। 

तो adsense approval me kin points ko dhyan rakhna chahiye चलिए इसके बारे में अब जान लेते है। 



    adsense approval में किन pages की जरूरत पड़ती है ब्लॉग पर ?

    how can get adsense approval -15 days के लिए जिस pages के बारे में आपको निचे बताया गया है एडसेंस अप्रूवल के लिए पेजेज का होना बहुत जरुरी है ।  
    • contact  
    • privacy policy 
    • about 
    • term & conditions 
    • disclaimer 

    adsense approval के लिए कितने पोस्ट होना चाहिए ब्लॉग पर ?

    how many articals need for adsense approval आपके ब्लॉग में कम से कम 35 पोस्ट होने चाहिए, और पोस्ट आपके द्वारा ही लिखा होना चाहिए, आपके ब्लॉग पर पोस्ट यूनिक होना चाहिए।

    यूनिक का मतलब है की जब आप कोई आर्टिकल लिखते है तो आपके आपके आर्टिकल में किसी दूसरे वेबसाइट से कॉपी किया हुआ कंटेंट बिल्कुल भी नहीं चाहिए। 

    आर्टिकल लिखते समय आप जिस इमेजेज का उपयोग करते है वो भी यूनिक इमेज होना चाहिए, ये भी किसी दूसरे वेबसाइट का न हो। 

    adsense approval अप्लाई से पहले किन बातो का ध्यान रखे ?

    how can get adsense approval -15 days में आपको वो सारे पॉइंट्स बताये गए है जिससे आप इन नियमो को फॉलो करके आसानी से adsense approval पा सकते है।  
    • आपके ब्लॉग पर वो सारे pages होना चाहिए जो ऊपर आपको बताया गया है।  
    • आपके ब्लॉग पर कम से कम 35 पोस्ट का होना जरुरी है यह भी ध्यान रखे की आपके जितने भी पोस्ट है उसमे कम से कम 1000 words होने चाहिए या फिर इससे ज्यादा भी होना चाहिए।

      यदि आप छोटा आर्टिकल लिखते है तो इस कंडीशन में आपको पोस्ट की संख्या और बढ़ानी पढ़ सकती और जब आप बड़ा आर्टिकल लिखते है तो यदि आपके ब्लॉग पर कम पोस्ट भी है तो भी आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल सकता है।  
    • आपके आर्टिकल में content बहुत बढ़िया होना चाहिए, किसी दूसरे वेबसाइट से कॉपी किया हुआ कंटेंट, इमेजेज बिलकुल भी नहीं होना चाहिए।  
    • यदि आपके साइट पर ट्रैफिक ज्यादा है तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट हो सकता है एडसेंस अप्रूवल में।  

    adsense approval रिजेक्ट होने के क्या कारण है ? 

    • आपके ब्लॉग पर contact, about, privacy policy, terms condition, disclaimer pages का न होना।  
    • आपके ब्लॉग पर डुप्लीकेट कंटेंट का पाया जाना।  
    • आर्टिकल की संख्या कम होना।  
    • क्वालिटी कंटेंट न होना, पर्याप्त कंटेंट का न होना।  
    • आर्टिकल छोटा होना।   
    • थीम का सही नहीं हो पाना, आपके ब्लॉग का थीम इस तरह से होना चाहिए की यदि कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पर विजिट करता है जो आसानी से आपके ब्लॉग पर पेजेज, लेबल पर क्लिक सके उन्हें कुछ भी ढूंढ़ना न पढ़े।

    क्या lockdown में adsense approval मिल रहा है ? 

    kya lockdown me adsense approval mil raha hai: सबसे पहले इस बात को अच्छे से जान लेना चाहिए की adsense approval लेने के कुछ नियम होते है यदि आप adsense नियम के अनुसार काम करते है। 

    नियम में बताये गए हर छोटे पॉइंट को ध्यान में रख के काम करते है तो आपके लिए adsense का अप्र्रोवल लेना बहुत ही आसान सा काम है। 

    यदि आप adsense अप्रूवल के नियम के विरुद्ध काम करते है तो आपके लिए adsense का अप्रूवल लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

    adsense अप्रूवल के लिए आपको इसी पोस्ट में ऊपर हर एक पॉइंट कवर किया गया है जिससे आप आसानी से अप्रूवल ले सकते है यदि आप बताये गए स्टेप्स फॉलो करते है।  

    अब एक सवाल जो आपके मन में रह जाता है जो अभी की स्थिति में की क्या lockdown में adsense approval मिल जाता है या मिल सकता है तो इसका आंसर है "जी हा lockdown में approval मिल रहा है" आप इसी वेबसाइट ldkalink.com को देख सकते हो, यह वेबसाइट भी lockdown में ही अप्रूवल लिया गया है।

    क्या blogspot.com  में adsense approval मिलता है ?

    kya blogspot.com me adsense approval mil sakta  hai. इसका आंसर है "जी हा blogspot.com में approval ले सकते है" आप इसी वेबसाइट ldkalink.blogspot.com को देख सकते हो, यह वेबसाइट भी ldkalink.blogspot.com subdomain के साथ में ही अप्रूवल लिया गया था।

    क्या zero balance account add कर सकते है adsense में ? 

    can i add zero balance account with adsense हा, आप चाहे तो zero balance वाला account अपने adsense account में ऐड कर सकते है। 

    इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगा ऐड करने में, पर आपको पता होना ही चाहिए की आपका अकाउंट वर्क कर रहा है आपका अकाउंट चालू है। 

    कभी कभी ऐसा होता है की किसी बैंक अकाउंट का यूज़ नहीं होते रहता है और किसी कारण यह account deactivate हो जाये रहता है। 

    इसे पहले आप अच्छे से चेक कर ले की आपका account जो ऐड कर रहे है वह एक्टिव है और फिर इसे ऐड करे।  

    यदि आपका अकाउंट बंद है तो अपना पासबुक के माध्यम से बैंक में जाकर इसे एक्टिव करा ले और फिर इसे ऐड करे।   

    adsense से पैसा निकालते समय आपको pan card या aadhar card और बैंक passbook documents की जरूरत हो सकती है।  

    यह भी ध्यान रखे की एक person एक adsense account create कर सकता है पर आप इस adsense account में एक से ज्यादा sites connect कर सकते है।   

    यदि आप एक से ज्यादा अकाउंट क्रिएट करते है तो आपका adsense account banned हो जायेगा, इसलिए ध्यान रहे की आपका एक ही अकाउंट हो adsense में भले इसमें आप एक से ज्यादा sites कनेक्ट रखे। 

    क्या adsense में 18 years से कम वाले payment ले सकते है ? 

    how can get adsense approval -15 days में आप जानेंगे की क्या  18 years se niche wale account add karke payment receive kar sakte hai इसका जवाब है नहीं यदि आपकी age 18 साल से कम है तो आप adsense ke नियम के अनुसार payment receive नहीं कर सकते है इसके लिए 18 साल होना जरुरी होता है। 

    यदि आपका adsense account आपके मम्मी या पापा या घर के किसी और मेंबर के नाम से वेरीफाई हुआ है लेकिन इसका payment जो 18 वर्ष से कम वाला व्यक्ति है अगर receive करना चाहता है तो वह receive नहीं कर सकता है।  

    TLD के बिना adsense approval मिलेगा google पर ?


    बहुत सारे ऐसे नई ब्लॉगर होते है जो अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने का सोचते है पर स्टार्टिंग में एक सवाल बहुत परेशान करते रहता है। 

    Adsense can be used on Google sites without TLD ? क्या TLD के बिना गूगल पर adsense approval मिलता है इसका जवाब है हाँ, TLD के बिना भी google पर adsense का approval 100 % मिलता है।   

    TLD क्या है TLD full form (TOP LEVEL DOMAIN) होता है TLD का मतलब एक परचेस किया हुआ domain नाम जैसे की www.ldkalink.com यह एक TOP LEVEL DOMAIN है।

    जब यह डोमेन गूगल पर परचेस नहीं किया गया था तब इसका नाम www.ldkalink.blogspot.com था। 

    अब आप इसमें देख रहे है की blogspot.com जुड़ा हुआ है जो की बिल्कुल फ्री में होता है  blogspot.com googel का ही प्रोडक्ट है जो की बिल्कुल फ्री में होता है।  

    TLD के बिना मतलब blospot.com के साथ वाला domain नाम, तो इसमें भी adsense का अप्रूवल मिलता ही है।  

    स्टार्टिंग में यह ब्लॉग भी www.ldkalink.blogspot.com पर ही था और इसमें भी adsense का अप्रूवल मिला था।

    TLD  के बिना adsense approval कैसे ले ?


    TLD के बिना इसका मतलब blogspot.com पर adsense approval लेने के लिए आपको adsense के हर नियम को फॉलो करना होगा जैसे की आपके आर्टिकल में कंटेंट यूनिक होना चाहिए, किसी भी वेबसाइट से टेक्स्ट, इमेज, विडिओ कॉपी किया हुआ न हो। 

    आपके ब्लॉग पर pages का होना जरुरी है जैसा की contact, sitemap, about, privacy policy, term and condition, disclaimer. इसके बाद TLD के बिना ही गूगल पर adsense approval 100 % मिलेगा।   

    क्या product review website को adsense approval मिलता है ?

    बहुत सरे यूजर का एक ही सवाल होता है की क्या product review website me adsense approval मिल सकता है तो इसका जवाब है हा बिलकुल मिलता है product review website में adsense approval मिलता है जब वह adsense rules को फॉलो करेगा। 

    पर आपको ध्यान देने वाली बात यह है की जब भी आप product का review लिखते है तो इसे अपने शब्दो में ही लिखना चाहिए। 

    जिससे आप duplicate content से बच जाते है, ओरिजन वेबसाइट में जो कंटेंट है उसी के जैसे नहीं होना चाहिए। 

    और न ही आप उनके कंटेंट को कॉपी करके अपने वेबसाइट में पेस्ट करेंगे। 
    यदि आप कॉपी पेस्ट करते है तो आपको adsense अप्रूवल नहीं मिल सकता। 

    इसलिए हमेशा कोशिश करना चाहिए की जब भी कोई आर्टिकल लिखो आपका आर्टिकल यूनीक हो।  

    सम्बंधित आर्टिकल्स यह भी पढ़े :-

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate