how can i resolve adsense pin problems-2022
how can i resolve adsense pin problems-2022 यदि आपका adsense pin अभी तक आपके दिए हुए पते पर नहीं पंहुचा है तो इसके कई कारण हो सकते है।
तो इस आर्टिकल में आपको बताया गया की किन कारणों से आपका adsense पिन आपके पते पर नहीं पहुंच पा रहा है तो चलिए जानते है की adsense pin problems resolve kaise kare.
01 संभावित कारण :- हो सकता है आपका अकाउंट पिन होल्ड पर अभी नहीं पंहुचा है your account is not on pin hold. आपके पिन का आपके अड्रेस पर नहीं पहुंचने का यह भी एक कारण हो सकता है।
कैसे चेक करे (what to check) :- तो इसके लिए आपको अपने अद्सेंसे अकाउंट के होमपेज पर आना है और चेक करना है की कोई पिन अलर्ट का मैसेज तो नहीं है क्यों की adsense द्वारा समय समय पर अलर्ट मेसेज सेंड किया जाता है।
इस प्रॉब्लम को कैसे दूर करे (how to resolve):- यदि आपको कोई अलर्ट मेसेज नहीं मिला है तो आपको थोड़ा वेट करना होगा, हो सकता है आपका account balance अभी भी verification threshold तक नहीं पंहुचा है, तो आपको इसके लिए वेट करना ही होगा।
02 संभावित कारण :- हो सकता है आपका पिन अभी तक सेंड नहीं किया गया हो (your pin has not been send yet) यह भी एक कारण हो सकता है आपके पिन का आपके अड्रेस पर न पहुंचने का, जब पिन नहीं सेंड हुए रहेगा तो यह पिन आप तक नहीं पहुंचेगा।
कैसे चेक करे (what to check) :- क्या आपके adsense account का बैलेंस वेरिफिकेशन थ्रेसहोल्ड पर पहुंचे एक सप्ताह हो चूका है यदि नहीं, तब क्या करे।
इस प्रॉब्लम को कैसे दूर करे (how to resolve):- यदि आपका अकाउंट वेरिफिकेशन थ्रेसहोल्ड तक पहुंचे एक सप्ताह नहीं हुआ है।
तो आपका पिन generate होने के लिए व आपके मेल पर मेसेज आने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक वेट करना होगा।
03 संभावित कारण:- यदि आपके द्वारा आपका पिन आपके अड्रेस तक पहुंचने का तक पर्याप्त समय न दिया हो, पिन आपके अड्रेस पर आने में थोड़ा टाइम लेता है यह आपके लोकेशन कर निर्भर करता है।
कैसे चेक करे (what to check):- क्या आपके पिन जो आपके अड्रेस पर भेजा गया है, तो इस पिन को adsense द्वारा भेजे हुए 3 सप्ताह हो चूका है यदि नहीं, तब इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
इस प्रॉब्लम को कैसे दूर करे (how to resolve):- पहले आपको 3 सप्ताह तक वेट करना होगा आपके पिन के पहुंचने तक यदि आपके पिन को सेंड किये हुए 3 सप्ताह बीत चूका है फिर भी पिन आपको नहीं मिला है।
तो आप replacement pin का request कर सकते है यदि आप replacement pin क्या है नहीं जानते है तो आपको replacement pin के बारे में जरूर जानना चाहिए।
यह भी पढ़े :-
- replacement pin क्या है ?
- 15 दिन में एडसेंस अप्रूवल कैसे ले ?
- एडसेंस में payee नाम कैसे चेंज करे ?
04 संभावित कारण:- जब आपका अड्रेस सही नहीं हो, कई बार गलत अड्रेस के कारण भी आपका पिन समय पर आपके पते पर नहीं पहुंच पता है।
कैसे चेक करे (what to check) :- यदि आप अपना अड्रेस देखना चाहते है जो अड्रेस आपके द्वारा दिया गया था यह अड्रेस सही है की नहीं, यदि आपके द्वारा दिया गया अड्रेस सही नहीं है तब क्या करे।
इस प्रॉब्लम को कैसे दूर करे (how to resolve):- address pin verfication kaise edit kare in adsense. तो इसके लिए आपको अपने adsense account में लॉगिन होना है और change the payment address वाले सेक्शन में जाकर इसे चेंज कर सकते है।
अड्रेस चेंज करने के बाद अब आप replacement pin के लिए आप रिक्वेस्ट डाल सकते है।
यह आर्टिकल कैसे लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताये यदि यह आपके लिए थोड़ा भी हेल्पफुल रहा तो इसे दुसरो के साथ भी शेयर करे ताकि how to resolve adsense pin problems के बारे में जान सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.