micro niche blog क्या है - ldkalink

micro niche blog क्या है (what is micro niche blog) आप सभी जानते है micro का अर्थ होता है सुक्ष्म, और यहाँ niche का अर्थ किसी topic से है micro niche blog और niche blog ये दोनों नाम एक जैसे ही है पर ये दोनों ब्लॉग अलग अलग है।  

what-is-micro-niche-blog-kya-hoto-hai
micro niche blog क्या है ?

अब हम जानेंगे की micro niche blog और niche blog एक दूसरे से किस प्रकार अलग है (what is difference between micro niche blog and niche blog)



    niche blog क्या है? 


    जब कोई blogger अपना ब्लॉग बनाकर इसमें किसी एक विषय में आर्टिकल लिखकर इसे पब्लिश करते रहता है तो इस तरह के ब्लॉग को niche blog कहा जाता है।

    niche blog example: 


    मान लेते है कोई ब्लॉगर अपना एक ब्लॉग बनाया है और अपना topic स्वास्थय को चुना है और इस ब्लॉग में स्वास्थय से सम्बंधित ही सारे पोस्ट डाले जाते है। 

    जैसे की स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खाना, अच्छे से रहना, स्वस्थ रहने के लिए बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। 

    इस तरह की कई टॉपिक इसमें शामिल होंगे जो स्वास्थय से सम्बंधित होगा, इस तरह के ब्लॉग को niche blog कहा जाता है अब आप niche blog क्या है अच्छे से जान गए होंगे।  

    एक और उदहारण से इसे समझते है मान लो अपने technology टॉपिक का चयन किया है अब इस ब्लॉग में आप mobile, computer आदि जो technology से जुड़े है इसके बारे में आर्टिकल लिखते है तो यह उदाहरण एक niche blog का है। 

    niche के लिए best टॉपिक कौन सा है ?

    यदि आप niche blog बनाकर इससे पैसा चाहते है और इससे सम्बंधित best topic के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में आपको niche blog पर blogging के लिए कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बताया गया है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।  

    best niches blog for blogging 2022:
    • डिजिटल मार्केटिंग 
    • हेल्थ 
    • फिटनेस एंड वेटलॉस 
    • ब्लॉग्गिंग एंड मेक ऑनलाइन मनी 
    • पर्सनल फिनेंसे एंड इन्वेस्टिंग 
    • रेसिपीज एंड फ़ूड 
    • सेल्फ केयर 
    • पर्सनल डेवलपमेंट 
    • ब्यूटी ट्रिटमेंट 
    • टेक्नोलॉजी 
    • ट्रैवल ब्लोग्स 
    • लाइफ स्टाइल 
    • फैशन ब्लोग्स
    • ऑनलाइन कोर्स 
    • ब्यूटी प्रोडक्ट 
    • सोशल साइट्स 
    • एजुकेशन एंड करियर 
    • रेलशनशीप ब्लॉग 
    • पेट एंड एनिमल 
    इंटरनेट पर ऐसे कई सारे टॉपिक है इन टॉपिक में से किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करके आप अपना एक niche ब्लॉग बनाकर इससे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। 

    अब आप सोच रहे होंगे की किस तरह का niche ब्लॉग क्रिएट करे की ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके। 

    निचे niche ब्लॉग से रिलेटेड कुछ ऐसे पॉइंट्स बताये गए है जिसे पढ़ने के बाद niche ब्लॉग सेलेक्ट करना आपके लिए काफी आसान हो जयेगा।

    niche blog कैसे सेलेक्ट करे ?

    niche blog का चयन करते समय, आपको एक बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए की आपको पहले से ही किस topic या सब्जेक्ट का ज्ञान सबसे ज्यादा है। 

    आप उसी टॉपिक को सेलेक्ट करे जिसका ज्ञान आपको पहले से ही है अब इसके क्या फायदे है इसे देखते है।  
    • आप अपने शब्दो में आर्टिकल बड़ी आसनी से लिख पाएंगे। 
    • जब आप आर्टिकल अपने शब्दो में लिखेंगे, विज़िटर इसे बढ़ी आसानी से पढ़ कर समझ जायेंगे। 
    • आर्टिकल लिखते समय आपके टाइम की बचत होगी, क्यों की लिखते समय आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
    • आप ज्यादा लम्बा आर्टिकल लिख पाएंगे। 
    • ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिख पाएंगे।  

    micro niche blog क्या है? 

    जब ब्लॉगर द्वारा किसी एक विषय का चयन करके, इस विषय के अंदर किसी और एक topic का चयन करके अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखते है तो इस तरह के ब्लॉग को micro niche blog कहा जाता है।  

    micro niche blog example: इसके अंतर्गत जब आप किसी एक विषय का चयन करते है जैसे की आपके द्वारा स्वास्थय topic का चयन किया गया है अब इसके अंदर और किसी एक विषय का चयन करे जैसे की fitness and exercise. 

    अब इस ब्लॉग के अंदर जितने भी पोस्ट होंगे वे सभी स्वास्थय से सम्बंधित fitness and exercise टॉपिक पर होगा, अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की micro niche blog क्या है।  

    एक और उदहारण से समझे यदि आपका टॉपिक टेक्नोलॉजी है और इसमें सिर्फ mobile से सम्बंधित आर्टिकल लिखते है तो यह micro niche blog का example है।

    micro niche blog में किन points का ध्यान रखे ?

    micro niche ब्लॉग बनाते समय आपको बहुत सारे पॉइंट पर विशेष ध्यान देना होता है यदि आप ये पॉइंट मिस नहीं करते है तो आगे चलकर यही points आपके लिए प्लस पॉइंट की तरह काम करेगा।  

    • आप ऐसे micro niche ब्लॉग का चयन करे, जो लम्बे समय के लिए हो कई micro niche ब्लॉग थोड़े समय के लिए ही होते है। 

      कुछ micro niche ब्लॉग ऐसे भी होते है जो हमेशा काम आता है हमेशा पढ़ा जाता है जैसे आप हेल्थ से रिलेटेड अगर कोई ब्लॉग बनाते है तो यह हमेशा पढ़ा जायेगा, और आपकी earning हमेशा होते रहेगी। 
    • इंडिया से बहार के देशो को ध्यान में रख कर micro niche blog बनाये, क्यों की यदि आपके ब्लॉग पर दूसरे देश के विज़िटर विजिट करते है। 

      तो इसमें CPC अपने देश की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही होता है और कम ट्रैफिक होने पर भी आप अच्छा पैसा कमा है।  
    • micro niche का चयन करते समय कीवर्ड का विशेष ध्यान रखे, ऐसे keyword का चयन करे जिस keyword पर competition काम हो और इसका सर्च volume ज्यादा हो। 

      जब आप इस तरह के कीवर्ड का चयन करते है तो आपका पोस्ट रैंक करने लगता है जितना जल्दी रैंक करेगा उतना जल्दी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर होंगे, जिससे आपकी कमाई और जल्दी बढ़ जाएगी। 
         
    यदि आप keyword क्या है keyword कैसे research करते है नहीं जानते तो इसी ब्लॉग के यह पोस्ट how increase traffic on your blog 2022 को सर्च करे, इसके keyword क्या है keyword कैसे research करते है के बारे में पूरा डिटेल से बताया गया है।       

    micro niche blog ideas कैसे find करे ?

    how can find best ideas for micro niche blog 2022: आप अच्छे से जान गए है की micro niche ब्लॉग niche blog का ही एक हिस्सा है उदाहरण के लिए आपको traveling पसंद है और इस पर ब्लॉग बना रहे है तो यह एक niche ब्लॉग है।  

    जब आप traveling place जैसे की समुद्र तट के ऊपर ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिख रहे है तो यह एक micro niche ब्लॉग का example है

    यह ब्लॉग उन लोगो को आकर्षित करेगा जो समुद्र तट घूमना पसंद करते है, 
    समुद्र तक के बारे में जैसे की सुमद्र तट कैसे जगह है। 

    यदि आप घूमने जा रहे है तो वहा क्या क्या खेल खेला जा सकता है, समुद्र तट पर जाते समय आप किस तरह से सामान पैक करेंगे। 

    इस तरह से समुद्र तट से रिलेटेड आप कई टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है।

    आपका इंट्रेस्ट किस चीज में है आप उससे रिलेटेड micro niche blog बनाकर आर्टिकल लिख सकते है और घर बैठे ही ऑनलाइन लाखो रुयपे कमा सकते है। 

    best micro niche ideas 2022-2023 कौन सा है ?

    micro niche blog क्या है इस आर्टिकल में micro niche ब्लॉग से रिलेटेड कई सारे ब्लॉग के नाम है इसमें से किसी को भी सेलेक्ट करके एक अच्छा micro niche blog क्रिएट कर सकते है। 


    01. how to get Beauty micro niche ideas: 


    Beauty से रिलेटेड कई सारे टॉपिक जैसे की hair care for man, hair care for women, skin care, nail art, hair styling, makeup के ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते है। 

    02. how to get Technology micro niche ideas:


    Technology से जुड़े टॉपिक जैसे की smart phones,digital camera, 3D printers, phone covers, online software आदि ऐसे कई सारे टॉपिक है जो टेक्नोलॉजी से जुड़े है इस पर आप आर्टिकल लिख सकते है।  

    03. how to get travelling micro niche ideas:


    travelling पर कई सरे टॉपिक जैसे बजट ट्रेवलिंग, ट्रैवल रिव्यु, होटल बुकिंग्स, बैकपैकिंग ट्रैवेलिंग, ट्रैवल के  लोकेशन पसंद करना। 

    04. how to get ideas about food and recipes micro niche:  


    food and recipes ब्रेकफास्ट, ऑफिस रेसिपीज, इजी कुकिंग, एग रेसिपीज, बेकिंग, हेल्थी मील्स, Chinese फ़ूड, रेसिपीज आदि।  

    05. fitness ideas for micro niche blog: 


    work at home, fitness diets, women fitness, fitness gyms, low calorie diet, keto diet, vegan diet, women work out at home, high protein diet, healthy  meals chats etc


    06. home decor ideas for micro niche blog:


    living room decor, bathroom decor, wallpaper decor, bedroom, floor, door, house cleaning, home decoration etc. 

    07. entertainment ideas for micro niche blog:


    movie, music, comedy, Top serials, celebrities etc. 

    इसी तरह से  और भी micro niche blog बना सकते है जैसे की टाइनी होम, मोर्डर्न किचन, योगा, स्लीप बेटर, फोटोग्राफी, कोट्स, होब्बिस किड्स, होब्बिस एडल्ट आदि, जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो उससे रिलेटेड micro niche ब्लॉग बना सकते है।  

    micro niche blog कैसे क्रिएट करे ?

    यदि आप micro niche ब्लॉग के बारे में ऊपर अच्छे से पढ़ लिया है इसके बारे में अच्छे से समझ लिया है। 

    तो अब micro niche blog kaise create karte hai इसके बारे में जानना चाहते होंगे, यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको पहले से ही पता होगा की  how to create micro niche blog 2022. 

    लेकिन यदि आप नए ब्लॉगर है और micro niche blog kaise banaye जानना चाहते तो इसे पूरा जरूर पढ़े ताकि कोई पॉइंट मिस न हो जाये।  

    how can create micro niche blog 2022:

    यदि आप फ्री में ही में micro niche blog बनाना कहते है तो blooger.com को सेलेक्ट कर सकते है यह गूगल का ही प्रोडक्ट है।  

    और यदि आप पैसा खर्च करके एक अच्छा micro niche blog बनाना चाहते है तो फिर word press से क्रिएट कर सकते है।  

    ये दोनों वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट में से एक है यदि आप पैसा खर्च करके micro niche blog बनाते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्यों की फ्री में बनाया हुआ ब्लॉग और कुछ पैसा खर्च करके बनाया हुआ ब्लॉग दोनों में थोड़ा अंतर होता ही है।  

    दोनों एक ही तरह से काम करेगा, बस अंतर इतना है की यदि आप वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म से ब्लॉग बनाते है तो इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है।  

    वर्डप्रेस में आप अपने ब्लॉग को अपने तरीके से customize कर सकते है अपने ब्लॉग को अपने तरीके से एक अच्छा लुक दे सकते है 

    यदि आप free blog बनाना चाहते है और आपको नहीं पता की ब्लॉग कैसे बनाते है तो यह भी पढ़े free में blog कैसे create करे ?

    micro niche blog से पैसा कैसे कमाए ?

    जब आपका ब्लॉग पूरी तरह बन कर तैयार हो जाता है और इसमें पोस्ट लिखने के बाद जब ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने ब्लॉग पर ads लगा कर पैसा कमा सकते है।  

    internet पर ऐसे कई सारे add नेटवर्क है जिसका ऐड आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते है और इन्ही ads के जरिये पैसा कमा सकते है।  

    google adsense से पैसा कैसे कमाए ?

    अब आप सोच रहे है की google adsense क्या है यह गूगल का ही प्रोडक्ट है। 

    यह एक ad नेटवर्क है जहा से आप अपने ब्लॉग पर ads लगा सकते है यदि आप google adsense के बारे में पूरी जानकारी चाहते है यह भी पढ़े google adsense क्या है ?  

    जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो आप google adsense aproval के लिए अप्लाई कर सकते है। 

    यदि आपको adsense approval कैसे लेते है नहीं पता तो यह भी पढ़े how can get adsense approval -15 days. 


    जब आपको adsense approval मिल जाता है आपके ब्लॉग पर ads शो होने लगते है यदि आप चाहो तो इसके साथ ही आप media.net और taboola के ads भी अपने ब्लॉग पर लगा सकते है।  

    affiliate marketing से कैसे पैसा कमाये ? 

    affiliate marketing जैसे की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इ कॉमर्स वेबसाइट ज्वाइन कर, इनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करे इससे भी अच्छा खासा पैसा कमाया जाता है।  

    adsense के साथ ही आप affiliate marketing कर सकते है और दोनों से एक साथ पैसा कमाया जाता है।

    टिप्पणियाँ

    5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

    कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

    Popular Posts

    संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

    image file formats क्या है - ldkalink

    Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

    अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

    blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

    एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

    Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

    अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

    on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

    Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

    Translate