how can add best adsense payment methods helps you - ldkalink
how can add best adsense payment methods-2022: जब आपकी adsense account में earning payment method selection threshold तक पहुंच जाता है तब आपको पेमेंट फॉर्म भरना होता है यह आपके एड्रेस पर निर्भर करता की आप किस कंट्री से है और वह किस तरह से भुगतान किया जायेगा।
- चेक से पेमेंट रिसीव करना: चेक द्वारा अब उन देशो में अब पेमेंट नहीं किया जाता है जहा अब EFT सेवाएं लागु है, EFT पेमेंट मेथड ही सबसे फ़ास्ट और बढ़िया माना जाता है।
- EFT: EFT से payment receive करना, EFT द्वारा आपके adsense earning सीधा आपके bank account में transfer हो जाता है, और आपके लोकल currency में ही।
EFT एक फ़ास्ट मेथड, secure और एनवीरोमेंटली फ्रेंडली भी है यदि आपके लोकेशन पर EFT की सुविधा है तो इसका ही यूज़ करे। - EFT via single euro payment area (SEPA):
- rapida: इसका उपयोग उन adsense publisher द्वारा किया जायेगा जिनका russia में individual account है और पेमेंट एड्रेस भी, यह मेथड भी पेमेंट रिसीव के लिए अच्छा, सरल और सिक्योर भी होता है।
- wire transfer: wire transfer भी एक EFT का ही प्रकार है इसके द्वारा भी आप सीधे अपने bank account में पैसा receive कर सकते है।
गूगल द्वारा आपकी earning जो adesense अकाउंट में है U.S. dollars या Euros में है इसे आपके currency account के आधार पर भेजा जाता है।
Tip: सबसे पहले आप अपने पेमेंट पेज को चेक करे की क्या आपकी adsense की earning threshold तक पहुंच चुकी है, उसके बाद अपने पेमेंट form set up करे।
payment form कैसे set up करते है ?
- सबसे पहले आप अपने adsense account login करे।
- payments पर क्लिक करे, और payment info ऑप्शन पर जाये।
- अब add payment method पर क्लिक करना है।
- add payment method वाले सेक्शन में, आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भरना होगा।
- यदि आप चाहते है की पेमेंट का primary फॉर्म हो, तो इसके लिए set as primary method checkbox को सेलेक्ट कर ले।
- अब save पर क्लिक करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.