adsense account में payee name कैसे चेंज करे - ldkalink
how can change payee name adsense account: adsense के टर्म एंड कंडीशन के अनुसार किसी भी adsense account ownership को payee name अपडेट करने की अनुमति नहीं देता है।
लेकिन किसी स्थिति में अगर आपका नाम गलत टाइप हो गया हो, तो इस स्थिति में या किसी अन्य स्थिति जैसे की मृत्यु होने पर, विवाह होने पर, किसी कंपनी का अन्य कंपनी में मर्ज होने पर पेयी नाम को चेंज किया जा सकता है।
इस आर्टिकल में यही बताया गया की कैसे आप अपना पेयी नाम को एडसेन्स अकाउंट में बदल सकते है।
how can you change payee name on adsense account:
निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने adsense account में payee name आसानी से चेंज कर सकते है।
- पहले आपको एडसेंस अकाउंट में लॉगिन होना है।
- लेफ्ट मेनू में, payment > payment info. पर क्लिक करना है।
- इसेक बाद manage settings पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको "name and section" में पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करे।
- payee name जो रखना चाहते है यहाँ इंटर करे।
- save बटन पर क्लिक करे।
tax information को resubmit करे:
जब आप अपने payee profile में नाम लिखते है तो यही नाम automatically tax फॉर्म में कॉपी हो जाता है।
इसलिए जब कभी आप अपने payee name को अपडेट करे तो इसके साथ आपको tax information फॉर्म को resubmit करना पड़ेगा।
यदि आपको tax information form के बारे में कुछ भी नहीं पता है की tax info. क्या है इसको क्यों भरा जाता है और tax info. को कैसे भरा जाता है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े:- US tax information क्या है adsense account में ?
इस पोस्ट से आपको यह पता चल गया होगा की कैसे आप अपने adsense account में payee name को चेंज कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.