best free seo extension - ldkalink
what is seo kya hai: seo full form (search engine optimization) है seo की सहायता से आप अपने किसी भी पोस्ट pages को सर्च इंजन में टॉप रैंक पर ला सकते है।
यह एक तरह का ऑनलाइन टूल्स है जो आपके ब्लॉग के पोस्ट पेजेज को रैंक कराने में आपकी सहायता करती है, इंटरनेट में ऐसे कई सारे free seo tools है जिनका उपयोग आप बिल्कुल फ्री में कर सकते है।
इस आर्टिकल में आपको उन सभी best seo free tools के बारे में बताया गया है।
जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को बहुत जल्दी रैंक करा सकते है यदि आपकी वेबसाइट की seo ranking बहुत अच्छा होगा तो आपका वेबसाइट पोस्ट जल्द ही सर्च इंजन में रैंक करने लगेगा।
seo extension for crome:
what is seo extension for crome: गूगल क्रोम जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है गूगल क्रोम द्वारा ऐसे कई सारे free seo tools जारी किया गया है इन seo tools के द्वारा आप अपने ब्लॉग में या ब्लॉग के पोस्ट के होने वाली कमी का पता लगा सकते है।
जिससे आप इस मिसिंग पॉइंट को कम्पलीट करके अपने पोस्ट की seo ranking बढ़ा सकते है।
Top best free seo extension for crome in 2022:
- Detailed seo extension
- Keyword sufer
- seo minion
- Seo meta in 1 click
- Livekeyword by BiQ
related artical:- यह भी पढ़े
Detailed seo extension कैसे काम करता है ?
what is detailed seo extension kya hai. detailed seo extension की सहायता से आप किसी भी वेबसाइट की seo एक क्लिक पर ही चेक कर सकते है।
how to use detailed seo extension:
detailed seo extension इनस्टॉल करने पर इसके अंदर overview, heading, links, image, schema, social quick links, ऑप्शन देखने को मिलता है।
इन ऑप्शन पर क्लिक करके आप बढ़ी आसानी से अपने वेबसाइट में जो कमी है उसका पता लगा सकते है और वेबसाइट के seo रैंकिंग को इम्प्रूव कर सकते है।
आप जिस वेबसाइट में बारे में डिटेल जानना चाहते है उसे क्रोम में ओपन कर ले और उसके बाद detailed seo extension की आइकॉन, जो की राइट साइड में टॉप पर D बना होगा इस पर क्लिक करे।
detailed seo extension आइकॉन पर क्लिक करने पर जो वेबसाइट current में ओपन रहेगा, उसकी सारी डिटेल अब शो करने लगेगी जैसे की निचे आप देख सकते है।
how to use detailed seo extension |
overview:
overview के अंदर title character length, description, URL, canonical, robot tag, x-robot tag, keywords, word count, publisher, leng. heading H 1, H 2,H3 ,H 4 ,H 5 ,H 6, images, links शो करेगा।
यदि आपकी वेबसाइट के टाइटल की length अगर कम है तो यहाँ आपको बता दिया जायेगा, जिससे की आप अपने वेबसाइट के टाइटल को लॉन्ग कर सकते है।
Headings:
जब आप headings पर क्लिक करते है तो जो पेज करंट में ओपन है इसमें कितने heading है शो करेगा जैसे की H 1, H 2,H3
links:
लिंक्स पर क्लिक करके आप इस पेज में कितने टोटल लिंक है, कितने इंटरनल लिंक है, कितने एक्सटर्नल लिंक है इसके बारे में जान सकते है।
इसी तरह से आप image, schema, social quick links, ऑप्शन पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते है
इसी तरह से आप एक एक करके सभी ऑप्शन पर क्लिक करके जो पॉइंट इसमें मिस हो गया हो चेक करके इसके द्वारा सुधार कर सकते है और वेबसाइट के seo ranking बढ़ा सकते है।
seo meta in 1 click कैसे काम करता है ?
what is seo meta in 1 click kya hai: seo meta in 1 click एक तरह का seo tool ही है जो किसी भी वेबसाइट की all meta tags/data को दिखता है।
इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के following इनफार्मेशन जैसे की all meta tags एक क्लिक पर ही प्राप्त कर सकते है।
meta data के लिए यह एक best seo टूल है जो एक क्लीक पर ही meta डाटा को आपके सामने शो कर देता है।
how to use seo meta in 1 click:
जैसे की आप seo meta in 1 click अपने क्रोम में इनस्टॉल करते है तो इसके अंदर summary, headers, image, links, social, tool का ऑप्शन आपको यहाँ देखते को मिलता है।
इन सारे ऑप्शनों के बारे में एक एक करके जानते है की यह किस तरह से आपके वेबसाइट की seo रैंकिंग में सहायता करता है।
summary:
summary के अंदर title character length, description, URL, canonical, robot tag, keywords, author, publisher, leng. heading H 1, H 2,H3 ,H 4 ,H 5 ,H 6, images, links शो करेगा।
यदि इसमें से आपके वेबसाइट में कोई पॉइंट छूट गया होता है तो यहाँ से आपको पता चल जाता है और फिर अपने वेबसाइट में जाकर इसे ठीक कर सकते है।
जैसे की यहाँ publisher और leng. यहाँ मिसिंग शो कर कर रहा है इसी तरह से आपके वेबसाइट में जितने को मिसिंग पॉइंट्स होंगे यहाँ से आप आसानी से पता लगा सकते है।
headings:
जब आप headings पर क्लिक करते है तो जो पेज करंट में ओपन है इसमें कितने heading है शो करेगा जैसे की H 1, H 2,H3
images:
इमेज पर क्लिक करने पर, आपके द्वारा जो पेज ओपन किया गया है उसमे कितने इमेज है और इस इमेज में कितना without alt के है और कितना इमेज without title वाले है इसमें शो करने लगेगा।
links:
links पर क्लिक करने पर, आपके द्वारा जो पेज ओपन किया गया है उसमे कितने टोटल links है इस टोटल लिंक्स में से कितने unique है, कितना internal unique है और कितने without टाइटल के है शो करेगा।
social:
सोशल पर क्लिक करने पर यदि आप अपने वेबसाइट में कोई सोशल साइट से कनेक्ट कर रखा है तो वह यहाँ शो होगा, आगे नहीं है तो no data has found शो होगा।
tools:
टूल्स पर क्लिक करके आप वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं चेक कर सकते है अपने वेबसाइट के परफॉरमेंस को चेक कर सकते है की मोबाइल और डेस्कटॉप में परफॉरमेंस कितना है।
टूल्स के अंदर और भी कई सारे टूल्स है जहा से आप अपने वेबसाइट के बारे में कम्पलीट जानकारी ले सकते है।
livekeyword by biq कैसे काम करता है ?
what is livekeyword by biq kya hai: livekeyword by biq द्वारा आप सर्च इंजन में यूनिक कीवर्ड फाइंड कर के इस कीवर्ड की CPC, search volume, competition के बारे में जान सकते है।
जब आप crome browser में कोई कीवर्ड सर्च करते है यदि आपके क्रोम में livekeyword by biq इनस्टॉल है।
तो यह क्रोम browser के टॉप पर इस keyword में कितना competition है, इस keyword पर cpc कितना है और इस कीवर्ड की search volume कितना है इसे चेक कर सकते है।
निचे दिए गए इमेज से इसे अच्छे से समझते है जैस की सर्च इंजन में blog टाइप करके सर्च किया गया तो इस keyword का नाम, सर्च वॉल्यूम, और cpc ब्राउज़र के टॉप पर शो करने लगा।
livekeyword by biq |
जैसे की इस इमेज के टॉप में आप देखेंगे की keyword जो सर्च किया है इसका नाम blog है
इस keyword की search volume 673000 तथा cpc $ 0.07 और compositions 4 % है।
अब ये keyword, search volume, cpc और compitions क्या है इसके बारे जानते है।
keyword क्या है:
keyword एक छोटा का वर्ड होता है जो यूजर द्वारा internet पर सर्च किया जाता है जैसे की अपने अभी ऊपर देखा blog लिखकर सर्च किया है तो blog एक कीवर्ड है।
यदि आप keyword के बारे में अधिक जानकारी चाहते है की what is keyword kya hai और keyword कैसे रिसर्च करते है keyward research के क्या फायदे है।
तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े :- blog में ट्रैफिक कैसे लाये ?
इसके अंदर कीवर्ड से रेलेटेड सभी पॉइंट को बताया गया है यदि आप इसे रीड करते है तो आपको keyword से रिलेटेड सभी प्रश्न का जवाब यहाँ मिल जायेगा।
CPC क्या है ?
what is kya hai: CPC full form (cost per click) होता है इसका नाम adsense में देखने को मिलता है adsense जो की एक ad network है जो दूसरे वेबसाइट के लिए ads प्रोवाइड करता है।
CPC एक तरह से किसी भी वेबसाइट के विज्ञापन पर क्लिक होने पर मिलने वाला पैसा है।
search volume क्या है ?
what is search volume kya hai: search volume द्वारा किसी भी keyword को महीने के कितने बार सर्च किया है इसका रिजल्ट को बताया जाता है।
जैसे की ऊपर blog नाम के keyword को सर्च करने पर इसका search volume 673000 आया, इसका मतलब है की यह keyword एक महीने के यूजर द्वारा गूगल पर 673000 बार सर्च किया गया है।
competition:
कम्पटीशन सेक्शन के अंदर किसी भी कीवर्ड की कम्पटीशन को बताता है की इस कीवर्ड में कितना कम्पटीशन है जैसे की ऊपर में blog कीवर्ड का competition 4 % है।
seo minion कैसे काम करता है ?
seo minion की सहायता से आप अपने वेबसाइट या किसी और के वेबसाइट की seo टास्क डेली चेक कर सकते है।
जैसे की on page seo, broken links,highlight all links, hreflong checker, serp priview, serp location , search location checker.
seo minion भी उसी तरह से कार्य करता है जैसे detailed seo, deo meta करता है।
जो पेज करंट में ओपन होगा उसकी सारी seo डिटेल आपको यह देगा जब आप seo minion इनस्टॉल करके इसके लोगो पर क्लिक करेंगे।
Crome में extension को install कैसे करे ?
- गूगल में detailed seo लिखकर सर्च करे।
- detailed seo extension लिंक पर क्लीक करे।
- add to crome पर क्लिक करे।
- add extension पर क्लिक करे।
- अब यह इनस्टॉल हो गया है।
- अभी इसका आइकॉन क्रोम में शो नहीं हो रहा होगा, आइकॉन शो करने के लिए राइट साइड में टॉप पर माउस कर्सर ले जाने पर extension नाम शो होने लगेगा, इस extension ऑप्शन पर क्लिक करे।
- निचे एक पिन का सिंबल दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
- जैसे ही इस पिन पर क्लिक करेंगे, यह नीले कलर में शो होने लगेगा, जिससे यह पता चलता है की यह अब एक्टिव हो गया है और इसका आइकॉन शो होने लगेगा, अब इस पर क्लिक करके किसी भी पेज के डिटेल जान सकते है।
crome में installed extension को on/off या remove कैसे करे ?
- web ब्रॉसर के राइट साइड में टॉप पर थ्री डॉट ⋮ पर क्लिक करे।
- more tools ▶ ऑप्शन पर जाये।
- extension पर क्लिक करे।
- यहाँ आपके द्वारा जितने भी extension इनस्टॉल किया गया है सभी शो होंगे, इसमें से जिस एक्सटेंशन को ऑन या ऑफ करना है ऑन ऑफ बटन पर क्लिक करके ऑन ऑफ कर सकते है।
- जिस एक्सटेंशन को आप डिलीट करना चाहते है उस एक्सटेंशन के नाम के निचे remove ऑप्शन पर क्लिक करके इसे रिमूव कर सकते है।
इस तरह से आप free seo extension टूल्स के सहायता से अपने वेबसाइट या किसी भी वेबसाइट के बारे में डिटेल चेक कर सकते है और वेबसाइट की seo ranking improve कर सकते है।