redirect error क्या है कैसे fix करे search console में - ldkalink
redirect error google search console kya hain: गूगल सर्च कंसोल की तरफ से आपको भी मेल किया गया होगा redirect error का और लिखा होगा fix page indexing issues.
गूगल सर्च कंसोल द्वारा आपके मेल में redirect error का मैसेज क्यों भेजा गया है और इस redirect error को कैसे फिक्स करेंगे, यही सब इस आर्टिकल में बताया गया है।how can fix redirect error search console hindi me |
google search console redirect error क्या है?
what is a redirect error in search console in Hindi: यह किसी भी पोस्ट के यूआरएल को चेंज करने के कारण पोस्ट के लिंक में शो होता है redirect error एक सामान्य एरर है जो सर्च कंसोल के index coverage सेक्शन में शो होता है।
redirect error सर्च कंसोल के इंडेक्स converge सेक्शन में excluded पर क्लिक करने पर दिखाई देता है जैसे की निचे आप इमेज में देख सकते है।
redirect error in search console |
इस इमेज में आप देख सकते है की 2 pages में redirect का error दिखाई दे रहा है।
जब आप इस redirect error पर क्लिक करते है तो आपके वेबसाइट के जिस पोस्ट के यूआरएल में redirect का error है वह यूआरएल शो करेगा।
इससे आपको यह पता चल जायेगा की आपके वेबसाइट के किस पोस्ट में redirect error है अब हम जानेंगे की redirect error वेबसाइट में क्यों आता है।
redirect error मैसेज क्यों आता है?
redirect error का मैसेज तब दिखाई देता है जब पोस्ट के यूआरएल को बदल दिया जाता है जैसे की आपके द्वारा कोई पोस्ट लिखा गया और इसे पब्लिश कर दिया गया।
थोड़े दिनों बाद जब यह पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करने लग जाता है तब आपके द्वारा इस पोस्ट के यूआरएल को बदल दिया जाता है।
यूआरएल बदले के कई कारण हो सकते है, हो सकता है आपके द्वारा इस पोस्ट के यूआरएल को इम्प्रूव करने के लिए बदल दिया गया हो।
अब आप अच्छे से जान गए की redirect error किसी पोस्ट में उसके यूआरएल चेंज करने के कारण आता है।
redirect error को Fix कैसे करे ?
redirect error तक आप दो तरह से पहुंच सकते है आपके मेल में जो redirect error का मैसेज है यहाँ से fix page indexing issues पर क्लिक करके आप सीधे सर्च कंसोल में लॉगिंग हो जायेंगे।
या फिर आप सर्च कंसोल में लॉगिंग करके index coverage सेक्शन में जाकर इसे फिक्स कर सकते है अब हम देखेंगे की इस redirect error को कैसे फिक्स करना है।
how to fix redirect error for blogger wordpress website:
- search कंसोल में coverage पर क्लिक करके, excluded पर क्लिक करे, पेज को थोड़ा निचे स्क्रोल करे और redirect error पर क्लिक करे।
- redirect error पर क्लिक करने पर उस पेज का लिंक ओपन हो जायेगा जिसमे redirect error है।
- यदि आपके एक से अधिक पेज पर यह एरर है तो इसमें से किसी एक यूआरएल पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला text robot.txt blocking और URL inspect.
- पहले text robot.txt blocking क्लिक करके चेक कर ले की इसमें कोई एरर तो नहीं है यदि इसमें कोई एरर होगा तो एरर शो करेगा यदि नहीं होगा तो 0 एरर शो करेगा और निचे ग्रीन कलर में allowed शो होगा।
- अब दूसरे ऑप्शन inspect URL 🔍 पर क्लिक करे।
- जो पेज ओपन होगा उसके बताया जायेगा URL is not on google इसके ऊपर test live URL का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करे।
- आपके आपके सामने URL is on google का पेज ओपन होगा, इसमें request indexing पर क्लिक करे।
- जो पेज ओपन होगा इसमें got it पर क्लिक करे।
- redirect error का मैसेज जो आपके मेल में सेंड किया गया है इसमें fix page indexing issues पर क्लिक करे, आप सीधा सर्च कंसोल में लॉगिंग हो जायेंगे।
- यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलता है done fixing और validate fix. इसमें से done fixing पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपको validation started डेट आपको दिखाया जायेगा की आपके द्वारा इस डेट को इसे फिक्स किया गया है और साइड में see detail का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करे।
- अभी यह प्रोसेस pending शो होगा, इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगेगा हो सकता है यह 5 दिन में ठीक हो जाये या इसे ठीक होने में एक महीना का भी टाइम लग सकता है पर इसके लिए आपको वेट करना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.