404 not found error क्या है problem fix - ldkalink
404 not found error: यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपके blog के किसी पोस्ट के यूआरएल में यह 404 not found error जरूर आया होगा तभी आप इस आर्टिकल तक पहुंचे है।
इस आर्टिकल में जानेंगे की 404 not found kya hai, और यह आपके ब्लॉग पर क्यों आ रहा है और यह भी जानेगे की 404 not found को कैसे फिक्स करते है ?
404 not found error क्या है problem fix |
404 not found क्या है ?
what is 404 not found error kya hai in Hindi: 404 not found error एक सामान्य एरर होता है जो हर blog में किसी न किसी पोस्ट में देखने को मिलता है।
404 error आपको यह बताता है की आप जो पोस्ट इंटरनेट पर खोज रहे है वह पोस्ट इंटरनेट पर मिल नहीं रहा है या उपलब्ध ही नहीं है।
404 not found error उदहारण से समझे
जब आप किसी टॉपिक पर सर्च इंजन में कुछ सर्च करते है और किसी पोस्ट लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने जो पेज ओपन होता है उसमे 404 there's nothing here दिखाई देता है।
404 not found error तब आता है जब आप किसी पोस्ट पर क्लीक करते है और यह पोस्ट इंटरनेट पर उपलब्ध ही नहीं होता है यह इंटरनेट पर क्यों उपलब्ध नहीं है इसे निचे अच्छे से समझते है।
404 not found error क्यों आता है ?
404 not found error किसी भी ब्लॉग के यूआरएल पर तब आता है जब उस पोस्ट के यूआरएल को बदल दिया गया होता है या फिर उस पोस्ट को ही डिलीट कर दिया गया होता है।
404 not found error आने का मुख्य कारण
- पोस्ट के यूआरएल का बदल जाना।
- पोस्ट डिलीट हो जाना।
- पोस्ट पहले पब्लिश कर दिया गया जिससे यह सर्च इंजन में रैंक करने लगा, इसी बीच यदि इस पोस्ट को पब्लिश में ना रखकर ड्राफ्ट में रख दिया गया है तो भी 404 not found error पेज ओपन होगा।
कभी कभी ऐसा होता है की कोई आर्टिकल लिखने के बाद इस पोस्ट को पब्लिश कर देते है और कुछ समय बाद यह पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करने लगता है।
यह भी पढ़े :-
इसी बीच में यदि इस पोस्ट के यूआरएल को चेंज या ड्राफ्ट में रख देते है या फिर यह पोस्ट ही डिलीट कर दिया जाता है तो यूआरएल अलग हो जाने के कारण यह 404 not found error आपको दिखाई देता है।
404 not found error को कैसे फिक्स करे ?
404 not found error फिक्स करने के लिए पहले search console में लॉगिन होना है और निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करना है।
how to fix 404 not found error:
- search console में लॉगिन करे।
- coverage पर क्लिक कर, excluded पर क्लिक करे।
- पेज थोड़ा निचे स्क्रॉल करे, और Not found (404) पर क्लिक करे।
- Not found (404) पर क्लिक करने पर उस पोस्ट के लिंक्स शो होंगे जिसमे Not found (404) error है।
- यदि आप इस पोस्ट को चेक करना चाहते है की इसमें Not found (404) एरर है की नहीं तो पोस्ट के लिंक को कॉपी करे और सर्च इंजन में सर्च करे।
- Not found (404) एरर को आप दो तरह से हटा सकते है पहले इस पोस्ट के यूआरएल को जो सर्च इंजन में रैंक कर रहा है इस पोस्ट के लिंक को सर्च इंजन से डिलीट करके, और दूसरा इस ब्रोकन लिंक को किसी दूसरे पोस्ट के यूआरएल पर रेडिरेक्ट करके।
- यूआरएल को डिलीट करने के लिए पहले इस पोस्ट के यूआरएल को कॉपी कर ले।
- कॉपी करने के बाद index सेक्शन के अंदर removals पर क्लिक कर new request पर क्लिक करे।
- आप कॉपी किये यूआरएल को enter URL वाले सेक्शन पर paste कर दे, यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे remove this URL only, remove all URL with this prefix इसमें आपको remove this URL only सेलेक्ट रहने दे और next पर क्लि करे।
- submit request पर क्लिक करे।
- स्टेटस में अभी यह पेंडिंग प्रोसेस में दिखायेगा और कुछ दिनों के बाद इस पोस्ट का यूआरएल को जो सर्च इंजन में रैंक कर रहा है वह अब हट जायेगा।
इसी तरह से आपके जितने भी पोस्ट में Not found (404) है उन पोस्ट के सभी यूआरएल के लिए same यही प्रोसेस करते जाना है कुछ दिनों के बाद यह Not found (404) एरर आपके सर्च कंसोल से हट जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.