what is Discovered : currently not indexed how can fix help
Discovered - currently not indexed: अक्सर google search console में यह error देखने को मिलता है यह error क्यों आपके सर्च कंसोल में आ रहा है और Discovered - currently not indexed error को कैसे फिक्स करना है।
यह पूरा आर्टिकल Discovered - currently not indexed पर है किन किन पॉइंट्स का आपको ध्यान रखना चाहिए ताकि Discovered - currently not indexed का एरर आपके सर्च कंसोल में दुबारा ना आये।
Discovered - currently not indexed क्या है ?
what is Discovered - currently not indexed kya hai in search console: आपके जिस यूआरएल पर यह Discovered - currently not indexed error शो हो रहा है।
इसमें यह बताया जा रहा है की आपके इस यूआरएल को google द्वारा क्रॉल कर लिया गया है पर वर्तमान में इस यूआरएल को अभी तक indexed नहीं किया गया है।
यदि आप इस यूआरएल को देखना चाहते है की इस यूआरएल को गूगल द्वारा क्रॉल किया गया है या नहीं।
तो इस यूआरएल पर माउस का कर्सर ले जाने पर इसके साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें से inspect URL 🔍 पर क्लिक करे।
इसके बाद test live URL पर क्लिक करे, यह सर्च होने में थोड़ा टाइम ले सकता है।
सर्च होने के बाद URL is available to google शो होगा, जिससे आपको ये पता चल गया की इस यूआरएल को गूगल द्वारा क्रॉल कर लिया गया है।
what does Discovered - currently not indexed means:
excluded सेक्शन के अंदर वे सभी यूआरएल दिखाए जाते है जो गूगल द्वारा indexing process में होते है।
Discovered - currently not indexed एक सामान्य एरर की तरह होता है जो सभी वेबसाइट में देखने को मिलता है।
कुछ समय के बाद google proceeded होने पर अपने आप ही यह एरर resolve हो जाता है और ये यूआरएल इंडेक्स होने लगेंगे, पर इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम जरूर लगता है।
रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े:-
Discovered - currently not indexed क्यों आता है ?
यदि आपका वेबसाइट बढ़ा है जिसमे pages की संख्या कुछ ज्यादा है तो इस error के आने के कई कारण हो सकते है।
01. overload server: आपके वेबसाइट में पेजेज ज्यादा होने के कारण हो सकता है गूगल द्वारा क्रॉल करने में समस्या आ रही हो, यह जानने के लिए अपने होस्टिंग प्रोवाइडर से कांटेक्ट करे।
02. content overload: आपके वेबसाइट साइट में content बहुत ज्यादा हो जाने के कारण गूगल द्वारा समय पर आपका पूरा कंटेंट क्रॉल नहीं पा रहा हो।
यदि आप इन्हे गूगल द्वारा क्रॉल और इंडेक्स कराना चाहते है तो इस कंटेंट में एडिट करके इसे और अच्छा बना कर अपने कंटेंट में और इम्प्रूव कर सकते है।
आपके कंटेंट में से ऐसे कंटेंट पेजेज भी क्रॉल किये जा रहे है जो आप इसे इंडेक्स नहीं करना चाहते है तो इसे रोकने के लिए अपने robot.txt फाइल को अपडेट करे।
यदि आप robot.txt के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इन्हे भी पढ़े:- robot.txt क्या है robot.txt कैसे use किया जाता है ?
03. poor internal linking structure: आपके पोस्ट में internal linking नहीं है तो इस स्थिति में भी पोस्ट जल्दी इंडेक्स नहीं हो पता है।
यदि आप इंटरनल लिंकिंग के बारे में पूरी जानकारी चाहते है की इंटरनल लिंकिंग क्या होता है और इंटरनल लिंकिंग कैसे किया जाता है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े:- internal linking क्या है और कैसे करे ?
04. poor content quality: आपके content की quality भी अच्छी होनी चाहिए, अगर नहीं है तो इसमें सुधार जरूर लाये और इसे एक यूनिक कंटेंट बनाये, जब भी कोई विज़िटर अपने साइट पर आये तो लगे की वह जो खोज रहा था वह इस आर्टिकल में मिल गया है।
05. duplication: कई बार ऐसा होता है की एक ही पोस्ट के कई सारे यूआरएल बन गया होता है इससे गूगल को यह पहचाना मुश्किल हो जाता है।
की कौन सा यूआरएल सही यूआरएल है जिसे क्रॉल किया जाना है डुप्लीकेट यूआरएल से बचने के लिए आप canonical tag का use कर सकते है।
यदि आप canonical tag के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो यह पोस्ट जरूर पढ़े:- canonical tag क्या है और canonical tag कैसे उपयोग किया जाता है ?
06. Domain authority too low: यदि आपकी वेबसाइट की domain authority बहुत low है।
आपके वेबसाइट पर कंटेंट बहुत ज्यादा है बहुत ज्यादा कंटेंट आपके द्वारा पब्लिश की जा रही है इंडेक्स करने को, तो इसके लिए आप अधिक से अधिक बैकलिंक का उपयोग कर सकते है।
Discovered - currently not indexed से कैसे बचे ?
अब मै आपको Discovered - currently not indexed से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए चार पॉइंट बताने जा रहा हु।
यदि आप इन चारो स्टेप्स को फॉलो करेंगे को आपके ब्लॉग पर Discovered - currently not indexed का प्रॉब्लम नहीं आएगा या इस एरर से बच सकते है।
01. internal linking: आप जब कभी कोई पोस्ट लिखे इसमें internal linking जरूर करे जैसे की मेरे वेबसाइट में एक पोस्ट micro nich ब्लॉग क्या है के नाम से है और इस पोस्ट में बिच बिच में बहुत सारे इंटरनल लिंकिंग किया गया है।
internal linking kya hai: इंटरनल लिंकिंग का मतलब है की जब आप कोई पोस्ट लिखते है तो इस पोस्ट के बिच बिच में आपके किसी और पोस्ट के लिंक को ऐड करना है।
internal linking के क्या फायदे है अब मैं वह बताता हु इंटरनल लिंकिंग से आप अपने पोस्ट को बहुत जल्दी सर्च लिस्ट में इंडेक्स करा कर रैंक करा सकते है।
जब आप किसी पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड कर देते है तो गूगल के बोट्स जब इस पोस्ट को क्रॉल करेंगे।
तो इस पोस्ट में आपके दूसरे पोस्ट का लिंक भी क्रॉल होगा, इससे आपके पोस्ट जल्दी इंडेक्स हो जायेगा और सर्च इंजन में जल्दी रैंक करने लगेगा।
02. sitemap update: जब भी कोई पोस्ट लिखे और इसे पब्लिश करने के बाद search कंसोल में जाकर अपने sitemap को जरूर अपडेट करे, जिससे आपके इंडेक्स होने के चान्सेस और बढ़ जाता है।
यदि आपके नहीं पता की sitemap कैसे अपडेट किया जाता है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े:- sitemap update कैसे करे ?
03. social sites: आप कोई भी आर्टिकल लिखे, इसे social साइट में जरूर शेयर करे, ऐसे कई सारे सोशल साइट है जहा आप रोजाना विसिट करते ही होंगे जैसे की Facebook, Instagram etc.
जितने भी सोशल साइट्स है इसमें अपना अकाउंट जरूर क्रिएट करे और अपने सारे पोस्ट को यहाँ जरूर शेयर करे, अब इसके क्या फायदे है अब मै वो बताता है।
जब आप सोशल साइट्स पर किसी भी पोस्ट को शेयर करते है तो गूगल के बोट्स इन सोशल साइट्स को क्रॉल करेंगे तो यहाँ आपके पोस्ट के लिंक भी क्रॉल हो जायगा, जिससे आपके पोस्ट जल्दी इंडेक्स होने लगेंगे।
04. ping pong websites: अपने वेबसाइट का नाम और पोस्ट यूआरएल को ping total, ping o metic जैसे वेबसाइट में जरूर सबमिट करे।
इससे यह फायदा होगा की जब गूगल के बोट्स इन वेबसाइट को क्रॉल करेंगे तो आपक वेबसाइट का यूआरएल भी क्रॉल होगा और पोस्ट जल्दी इंडेक्स होने लगेंगे।
अपने क्या सीखा :-
what is Discovered : currently not indexed how can fix help इस आर्टिकल में Discovered: currently not indexed क्या है यह error क्यों आता है इसे कैसे फिक्स करना है ये सारे पॉइंट्स इस आर्टिकल में अच्छे से कवर किया गया है।
यदि इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई और question होगा तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.