wordpress क्या है - ldkalink
wordpress kya hain: यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचते है या ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपने वर्डप्रेस का नाम जरूर ही सुना ही होगा, इस आर्टिकल में आपको बताया गया गया है की wordpress क्या है और वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते है।
लेकिंग यदि आप ब्लॉग्गिंग के छेत्र में बिल्कुल नए है और यदि आप वर्डप्रेस में बारे में कुछ भी नहीं जानते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है।
यदि आप भी अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है जिससे की आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते है यदि आप वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बय स्टेप चाहते है तो इसे लास्ट तक जरूर पढ़े।
wordpress क्या है?
what is word press in Hindi: वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से हम अपने लिए किसी भी तरह का ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट कर सकते है वर्डप्रेस एक तरह से open source software ही है जहा से ऑनलाइन वेबसाइट बनाया जाता है।
वर्डप्रेस जो की PHP और MYSQL से तैयार किया गया है और वर्डप्रेस 27 मई 2003 को लॉन्च हुआ, वर्डप्रेस एक ऐसा CMS (content management system) है जहा पर सभी तरह के कंटेंट को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर लिया जाता है।
यदि भी पढ़े:-
अगर अभी के के बारे करे तो पुरे दुनिया में जिनते भी वेबसाइट है इनमे से लगभग 50% वेबसाइट वर्डप्रेस में बनाया गया है वर्डप्रेस एक फेमस वेबसाइट है जहा से बड़ी आसानी से अपने लिए एक वेबसाइट बना सकते है।
किसी भी तरह के वेबसाइट या ब्लॉग जैसे की न्यूज़ वेबसाइट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, हेल्थ रिलेटेड या जॉब वेबसाइट हो कोई भी वेबसाइट हो वर्डप्रेस पर बड़ी आसानी से क्रिएट किया जा सकता है।
वर्डप्रेस पर बनाये हुए ब्लॉग या वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म से कण्ट्रोल किया जाता है जैसे की कोई पोस्ट लिखना, पोस्ट एडिट करना, पोस्ट को डिलीट करना, पोस्ट को मैनेज करना आदि।
वर्डप्रेस द्वारा ऐसे कई सारे plugin, widgets, theme उपलब्ध कराया गया है जहा पर हम अपने जरूरत के अनुसार इन plugin और थीम की सहायता से अपने लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग बड़ी आसानी से ही क्रिएट कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.