blogger me hindi typing कैसे करे - ldkalink
ब्लॉगर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे: ब्लॉगर वेबसाइट में यदि आप अपना एक हिंदी ब्लॉग बनाने का सोच रहे है जिसमे आपके सारे पोस्ट हिंदी में लिखे होंगे, लेकिन आपको यह नहीं पता की ब्लॉगर पर हिंदी में कैसे टाइप करते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है।
इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की ब्लॉगर में हिंदी में कैसे टाइप करते है हिंदी में टाइप करने के स्टेप्स, स्टेप बय स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है इन स्टेप्स को फॉलो करे।
ब्लॉगर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे:
#step 01: सबसे पहले ब्लॉगर में लॉगिंग करे।
#step 02: ब्लॉगर में लॉगिन होने के बाद new post पर क्लिक करे।
#step 03: more ऑप्शन पर क्लिक करे।
#step 04: input tools पर क्लिक करे।
#step 05: अपना भाषा सेलेक्ट करे जैसे आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो hindi को सेलेक्ट करे।
#step 06: हिंदी पर क्लिक करे।
Note: अब आप इंलिश वर्ड में टाइप करते जाये जैसे की मान लेते है की आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कैसे कमाये लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको यह वर्ड इस तरह से टाइप करना है youtube shorts se paisa kaise kamaye. आपको इंग्लिश में वर्ड टाइप करते जाना है यह अपने आप ही हिंदी में बदलते जायेगा जैसे कीसबसे ऊपर वाले इमेज में देख सकते है।
इस आर्टिकल से अब आप अच्छे से जान गए होंगे की ब्लॉगर वेबसाइट पर हिंदी में कैसे टाइप करते है यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो इस www.ldkalink.com से हमेशा जुड़े रहे, इस ब्लॉग में ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड आर्टिकल पूरी तरह से हिंदी में लिखे जाते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.