aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करे
आधार से मोबाइल नंबर कैसे पता करे: कभी कभी ऐसा होता है की आपके द्वारा एक से अधिक मोबाइल नंबर यूज़ किया जाता है और आप यह भूल गए होते है की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
यदि आप आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे चेक करे यह जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपने आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक है चेक कर सकते है।
how to check mobile number linked with Aadhaar:
aadhaar card se linked mobile number kaise pata kare: इसके लिए आपको ये चार स्टेप फॉलो करने है जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आपके आधार से आपका कौन सा मोबाइल नंबर linked है।
#step 01 सबसे आपको आपको यूडीआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in/ पर जाना है।
#step 02 अब आपको my aadhaar पर क्लिक करना है।
#step 03 verify an aadhaar nubmer पर क्लिक करे।
#step 04 अब यहाँ आपको 12 अंको का आधार नंबर फील करना है और निचे दिए कैप्चा कोड इंटर करना है और proceed and verify aadhaar पर क्लिक करना है।
Note: अब आपको आपके मोबाइल नंबर का लास्ट तीन डिजिट दिखाई देगा XXXXXXX012 इस तरह से और सामने के डिजिट हाईड रहेंगे, लास्ट तीन डिजिट से आप अपने मोबाइल नंबर की पहचान कर सकते है।
अब आप अच्छे से जान जाये होंगे की aadhaar se linked mobile number कैसे चेक करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.