Auto ads कैसे बंद करे | किसी एक पेज यूआरएल पर
Auto ads कैसे बंद करे किसी एक ब्लॉग पोस्ट या पेज यूआरएल पर: यदि आपका एक ब्लॉग है और आपके ब्लॉग पर विजिटर काफी ज्यादा है रोजाना आपके विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करते है।
तब आपके मन में भी यह बात आती होगी की आपका ब्लॉग दिखने में एक प्रोफेशनल लगे, और इसके लिए आप अपने ब्लॉग को और ज्यादा अच्छा लुक देना चाहते है।
Auto ads कैसे बंद करे एक पेज यूआरएल पर |
ब्लॉग को एक अच्छा लुक देने के साथ साथ यहाँ पर आपको अपने कुछ पेजेज पर भी ध्यान देना होता है जैसे की contact us page, sitemap page, term and condition, about us. जब विजिटर आपके इन पेजेज पर जाते है तो वहां पर भी एडसेंस के ads दिखाई देने लगते है।
तो आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको इन पेजेज से ads को हटा देना होता है ऐसे कई सारे फेमस ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग को एक प्रोफेसनल बनाते हुए इस पेजेज से ads को हटा दिए रहते है जिससे की अगर कोई विजिटर इन पेजेज पर जाते है तो यहाँ पर कुछ भी ads शो नहीं होता है।
- जैसे की इस ब्लॉग के contact us पेज लिंक पर क्लिक करके देखे।
यदि आप भी चाहते है की आपके ब्लॉग के किसी पोस्ट या पेज के यूआरएल जिसमे से ads को हटाना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की auto ads disable kaise karte hai kisi ek post or page url ka adsense me.
how to disable auto ads on particular blog post or page URL in adsense:
कभी कभी ऐसा होता है की हम किसी एक पेज या एक पोस्ट पर जिससे एड्स को नहीं दिखाना चाहते है तो यहाँ पर हमे इस पेज में दिखने वाले एड्स को बंद करना होता है।
किसी भी एक ब्लॉग पोस्ट या पेज यूआरएल में एड्स को बंद करने के लिए निचे कुछ स्टेप बताये गए है यहाँ से आप अपने ब्लॉग के किसी एक पेज के यूआरएल में एड्स को बंद कर सकते है।
step 01. सबसे पहले अपने adsense account me loging करे।
step 02. लेफ्ट मेनू में ads पर क्लिक करके, by site पर क्लिक करे।
step 03. निचे आपके blog का यूआरएल दिखाई देगा, इसके राइट साइड पर पेंसिल के आइकॉन यानि एडिट ऑप्शन पर क्लिक करे।
step 04. एडिट पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा इसके राइट साइड के सबसे निचे कॉर्नर में आपको excluded page का ऑप्शन दिखाई देगा और इसके साइड में manage का ऑप्शन मिलेंगे आपको manage पर क्लिक करना है।
step 05. इसके बाद add exclusion पर क्लिक करे।
step 06. आपके ब्लॉग के उस पोस्ट या पेज के यूआरएल को कॉपी करे जिससे आप एड्स शो नहीं कराना चाहते है।
step 07. copy किये हुए यूआरएल को यहाँ पेस्ट करे, यह भी ध्यान दे की यूआरएल पेस्ट करते समय https://www. को हटा दे जैसे में इस ब्लॉग में कांटेक्ट के फॉर्म का यूआरएल copy किया गया है और इस तरह से पेस्ट किया गया है उदहारण के लिए ldkalink.com/p/contact-us.html
step 08. यूआरएल पेस्ट करने के बाद add पर क्लिक करे।
step 09 अब आपको बताया जायेगा की आपके द्वारा जो लिंक पेस्ट किया गया है उस पेज पर अब यदि कोई विजिटर आता है तो इस पेज पर ads शो नहीं होगा।
Auto ads कैसे बंद करे एक पेज यूआरएल पर-image 6 |
Auto ads पर ब्लॉक यूआरएल को कैसे रिमूव करे ?
यदि आप चाहते है की इस ब्लॉक किये गए पेज पर फिर से एड्स शो होने लगे, तो इसके लिए आपको फिर से यही प्रोसेस करना है।
और जो पेज के यूआरएल को ब्लॉक किया गया है उस पेज के यूआरएल के साइड में थ्री डॉट दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक करके आप ब्लॉक किये हुए एड्स को हटा सकते है जिससे अब फिर से आपके इस पेज पर एड्स शो होने लगेगा।
Auto ads कैसे बंद करे एक पेज यूआरएल पर-image 7 |
अब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद ये अच्छे से जान गए होंगे की Auto ads कैसे बंद करे किसी एक पोस्ट या पेज यूआरएल पर।
ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड नई नई जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे ताकि आप भी एक अच्छा ब्लॉगर बन सके और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये के बारे में नए नए टिप्स के बारे में जान सके ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.