SERP क्या है search engine results pages - ldkalink
SERP क्या है: आज के इस कंप्यूटर के युग में इंटरनेट पर ऐसे कई सारे web pages होते है जिसमे से हमे कुछ ही पेजेज की ही जरूरत पढ़ती है।
जब कोई इंटरनेट यूजर किसी टॉपिक पर सर्च इंजन में कोई कीवर्ड सर्च करते है तो आपके सामने इस कीवर्ड से रिलेटेड कई सारे आंसर search results के रूप में दिखाई देता है।
वैसे तो आपके सामने इस कीवर्ड से रिलेटेड कैसे सारे वेबपेज शो होंगे पर आपको इसका आंसर सर्च लिस्ट के फर्स्ट पेज में ही मिल जाता है।
SERP क्या है |
SERP क्या है
what is SERP in Hindi: SERP web pages को कहा जाता है जो हमारे द्वारा सर्च इंजन में कोई keyword सर्च करने पर हमारे सामने रिजल्ट के रूप में शो होता है।
यदि हम आसान तरीके से समझे तो इसको आप इस तरह से भी अच्छे से समझ सकते है जो कुछ कीवर्ड आप सर्च इंजन में टाइप करके सर्च करते है इन्ही कीवर्ड से रिलेटेड आंसर आपको सर्च इंजन में सर्च लिस्ट के रूप में आपके सामने रखता है इसे ही SERP कहा जाता है।
यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है जिसमे आपके द्वारा रेगुलर कुछ न कुछ पोस्ट किया जाता है यदि कोई यूजर आपके द्वारा पोस्ट किये गए पोस्ट में शामिल keyword को सर्च इंजन में टाइप करके सर्च करता है।
तो सर्च इंजन द्वारा इस कीवर्ड को सर्च करके आपके ब्लॉग के इस पोस्ट को सर्च लिस्ट में शो कर देता है जिससे की आपके ब्लॉग के पोस्ट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगता है पर SERP के फर्स्ट पेज में आना इतना आसान नहीं होता है क्यों की इसमें भी बहुत कॉम्पिटिशन होता ही है।
इसलिए आपको पहले SERP के बारे में समझना बहुत जरुरी होता है की यह किस तरह से काम करता है जिससे की वेबपेज को SERP के first page में रैंक कैसे कराया जा सके।
यदि आपका कोई पोस्ट सर्च लिस्ट में first में रैंक करने लग जाता है तो समझ लो की आपके ब्लॉग या वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा ही।
उदाहरण (Example)
जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है यहाँ सर्च इंजन में what is blog, query type किया गया है और इस keyword से रिलेटेड कई सारे web pages सर्च इंजन द्वारा हमारे सामने शो कर दिया गया है इसे ही SERP कहा जाता है।
SERP क्या है |
SERP से organic traffic कैसे लाये
सर्च इंजन द्वारा सर्च किये गए कीवर्ड को तीन प्रकार से सर्च रिजल्ट्स के रूप में SERP में दिखया जाता है:
- वह लिस्ट जिसे सर्च इंजन स्पाइडर के द्वारा इंडेक्स किया जाता है।
- वह लिस्ट जिसे सर्च इंजन के डिरेक्टरी में किसी व्यक्ति द्वारा इंडेक्स किया जाता है।
- वह जिसे पैसा देकर सर्च लिस्ट में दिखाया जाता है।
जो पेजेज SERP में रैंक होता रहता है इस पेजेज को page rank कहा जाता है यदि आपके पेज का रैंक हाई होगा तो आपका पेज भी फर्स्ट पेज में रैंक करेगा।
जब आपका पेज फर्स्ट पेज में रैंक करने लग जाता है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लग जाता है जिससे आपके site का impression और बढ़ने लग जाता है।
statistics से यह भी पाया गया है की 75% यूजर जब किसी keyword को सर्च इंजन में सर्च करता है तो वह SERP के फर्स्ट पेज से आगे नहीं जाता है यूजर द्वारा जो सर्च किया जा रहा है वह उसे फर्स्ट पेज में ही मिल जाता है ऐसे में आप अब खुद ही सोच सकते है की पहले पेज में आना कितना जरुरी होता है तभी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा ला सकते है।
SERP का full form क्या है
SERP का full form 'Search Engine Results Page' होता है।
SERP में किस तरह से content होते है
इसमें मुख्यता दो तरह के content होते है पहला 'organic results' और दूसरा 'paid results'. जब कोई यूजर सर्च इंजन में कुछ सर्च करता है तो यहाँ दो तरह से रिजल्ट शो करते है पहला जो SEO द्वारा ऑर्गनिक रिजल्ट्स और दूसरा SEM द्वारा paid results.
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की SEM क्या है तो इसमें पैसा देकर web page को SERP के फर्स्ट पेज में लाया जाता है यानि रैंक कराया जाता है।
अब SEO क्या है तो इसका पूरा नाम 'Search Engine Optimization' होता है इसमें web page को अच्छे रैंक पर लाने के लिए किसी तरह का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है यह एक लम्बे समय तक चलने वाला एक प्रोसेस है जिसमे website या web pages को search engine के guide lines के अनुसार optimize किया जाता है।
आगे हम SEO और SEM में क्या अंतर है यह किस तरह से काम करता है इसके बारे में भी स्टेप बय स्टेप जानने वाले है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.