Backlinks क्या है कैसे बनाये - ldkalink

Backlinks क्या है कैसे बनाये: जब आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते है तो ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के बाद आपको एक शब्द Backlinks देखने को मिलता है तो आखिर इसकी परिभाषा क्या होती है और एक quality back-links कैसे बनाते है।  
  
साथ ही साथ यह कितने तरह के होते है इसकी जरूरत क्यों होती है यह SEO में किस तरह से काम करता है step by step इस आर्टिकल में जानने वाले है। 

what-is-backlinks-kya-hai-kaise-banaye-hindi-me
Backlinks क्या है कैसे बनाये ?


Backlinks क्या है-what is Backlink in Hindi 


Backlinks kya hai: backlinks एक तरह का external website link है जब कोई अपने वेबसाइट के Domain लिंक को किसी दूसरे वेबसाइट पर लगाता है जिससे की दूसरे वेबसाइट पर आने वाले यूजर आपके वेबसाइट तक आसानी से पहुंच जाते है इसे ही backlinks कहा जाता है।


pre-penguin scenario: कुछ समय पहले या "penguin algorithm" के अपडेट से पहले backlinks द्वारा बड़ी आसानी से ही किसी भी वेबसाइट के रैंकिंग को अच्छे पोजीशन पर ला लिया जाता था। 

इसके लिए लोग पहले अपने खुद का डोमेन क्रिएट कर लेते थे और फिर इन्ही वेबसाइट पर अपना main डोमेन के links लगा लिए करते थे जो एक तरह से backlinks बन जाता है और अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता था।  

जिससे की main डोमेन के लिंक को एक अच्छा रैंकिंग मिल जाता था पर अब ऐसा नहीं रहा है scenario update हो चूका है। 

अब यदि अपने वेबसाइट के डोमेन को अच्छे रैंकिंग पर लाना चाहते है तो आपको कुछ विशेष बातो पर विशेष ध्यान देना होता है।  

penguin update के बाद: penguin update के बाद अब आपको किस तरह के पॉइंट्स को ध्यान में रखना है आपको निचे बताया गया है:-
  • search engine द्वारा अब quantity पर quality भी देखा जाता है की आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर कितने क्वांटिटी है और इनकी क्वालिटी कैसी है।  
  • एक अच्छा quality links क्रिएट करे किसी अच्छे sites या domains से। 
  • यदि आप high authority domains से backlinks क्रिएट करते तो backlinks की value भी higher होगी।  

Backlinks की जरूरत क्यों होती है 


अभी आपने एक परिभाषा के तौर पर जाना है की आखिर Backlinks होता क्या है अब आप यह भी जानेंगे की Backlinks की जरूरत क्यों पड़ती है और यह किस तरह से काम करता है।  
  • search engine ranking में अच्छा रैंकिंग लाने के लिए Backlinks का अपना एक महत्वपूर्ण रोल होता है इसलिए अपने वेबसाइट को अच्छा रैंकिंग पर लाने के लिए इसका उपयोग करना बहुत जरुरी होता है।  
  • Backlinks जो की OFF page SEO का एक पार्ट है। 
  • यदि आपका पेज या ब्लॉग या कंटेंट को किसी दूसरे साइट्स से organic links मिल रहा है तो आपके पेज या कंटेंट की रैंकिंग जरूर ही higher होगी सर्च इंजन में।  
  • इसका use करने पर आपके साइट्स के लिंक्स को search engine bots द्वारा आसानी से discover कर लिया जाता है और साथ ही साथ एक प्रभावी तरीके crawl भी किया जाता है। 
  • यदि आपका साइट नया है तो आपके साइट को Backlinks की जरूरत होती ही है इसके के होने से आपका साइट जल्दी रैंक होने के साथ साथ आपके पोस्ट रैंकिंग भी बहुत जल्दी ऊपर आने लगता है।  
  • आपका लक्ष्य हमेशा आपके अलग अलग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने का होना चाहिए और साथ में आपके साइट के होम पेज पर भी। 

 Backlinks कैसे बनाये basic example:   

  • यदि आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको अपना एक यूट्यूब चैनल भी क्रिएट करना चाहिए।

    जिससे की जब आप अपने चैनल में कोई वीडियो शेयर करते है तो इसके डिस्क्रिप्शन में अपने वेबसाइट या पोस्ट का लिंक जरूर डाले। 

    जिससे के आपके वीडियो वाच होने के साथ साथ यहाँ से भी आपके ब्लॉग पर विज़िटर आने लगते है इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग और भी बढ़ने लगती है।
  • आपको अपने वेबसाइट का लिंक्स किसी दूसरे वेबसाइट पर भी लगाना चाहिए, एक ऐसा वेबसाइट जहा लाखो विज़िटर रोजाना आते है ऐसे वेबसाइट पर अपने वेबसाइट का लिंक्स जरूर क्रिएट करे, इससे आपके वेबसाइट पर organic traffic भी बढ़ने लगेगा। 
  • social site जैसे की Facebook, Instagram आदि पर आपका ब्लॉग का पेज बनाये और अपने पोस्ट को इन सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे।

Link Building-relevance क्या है -

  • सर्च इंजन द्वारा ऐसे डोमेन्स या साइट को अधिक प्राथमिकता दी जाती है जो relevant domains या site से हो।  
  • एक उदहारण के लिए मान लेते है आपका वेबसाइट travails और Bookings से रिलेटेड है और आप जो लिंक्स ऐड कर रहे है किसी दूसरे वेबसाइट पर वह वेबसाइट medical रिलेटेड वेबसाइट है तो आपके द्वारा एक गलत वेबसाइट सेलेक्ट किया जा रहा है। 
  • आपको हमेशा Link Building Activities पर फोकस करना चाहिए एक relevant domain सेलेक्ट करके। 

relevance के उदहारण: relevance के उदहारण के रूप में कुछ ऐसे इमेज आपको दिखाया गया है जिससे की आपको यह पता चल जायेगा की आपको किस तरह से वेबसाइट से बैकलिंक्स क्रिएट करना है।  

उदहारण 01: मान लो आपको जो वेबसाइट है वह एक online marketing रिलेटेड वेबसाइट है तो आपको अपने वेबसाइट के लिए किस तरह के दूसरे वेबसाइट से बैकलिंक्स क्रिएट करना है निचे इमेज में आप समझ सकते है।  
what is link building relevance in hindi
Link Building-relevance image 01 

उदहारण 02: मान लो की आपका एक jobs related एक वेबसाइट है जिसमे सभी तरह के जॉब से सम्बंधित जानकारी पोस्ट की जाती है जैसे की प्राइवेट जॉब्स, गवर्नमेंट जॉब्स आदि तो आपको अपने वेबसाइट के लिए इस तरह से वेबसाइट के बैकलिंक्स बनाना चाहिए।  

what-is-link-building-relevance-kya-hai-in-hindi-ldkalink
Link Building-relevance image 02  


Note: हमेशा ध्यान में रखे की आपका जो भी वेबसाइट हो, आपके द्वारा आपके वेबसाइट पर जिस तरह की जानकारी पोस्ट की जाती है आप अपने कंटेंट से रिलेटेड वाले दूसरे वेबसाइट से ही बैकलिंक्स क्रिएट करे।  
  • अब आपको अपने वेबसाइट के लिए quality back links create करने के लिए relevant website का पता लगाना होगा जहा आप कमैंट्स के करके एक बैकलिंक्स क्रिएट कर सकते है। 
  • competitor का backlinks जरूर चेक करे, की आपका जो competitors है वे कहा कहा बैकलिंक्स क्रिएट किये है। 

    इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वेबसाइट है जहा से आप भी किसी भी साइट का बैकलिंक्स चेक कर सकते है। 

    इंटरनेट पर back-links checker लिखकर सर्च करे और उसके बाद जिस वेबसाइट का बैकलिंक्स चेक करना चाहते है उस वेबसाइट का URL वहा इंटर करके सर्च करे, जितने भी बैकलिंक्स क्रिएट किया गया होगा वे सभी आपके सामने लिस्ट के रूप में शो होने लगेगा।
      

Link Building-Guest Post 

Guest Post kya hai: what is Guest Post in Hindi में जब भी आप किसी दूसरे के ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के पोस्ट को सबमिट करते है और जिस ब्लॉग में सबमिट किया जा रहा है अगर उस ब्लॉग का ओनर आपके पोस्ट को पब्लिश करता है तो आपके द्वारा दूसरे के ब्लॉग पर पोस्ट किया कंटेंट एक तरह से Guest Post कहलाता है।  
  • इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वेबसाइट है जहा पर आपको अपने ब्लॉग के कंटेंट को पोस्ट करने की अनुमति देता है। 
  • उस ब्लॉग में आप कंटेंट के साथ अपने वेबसाइट या ब्लॉग का links शामिल कर सकते है। 
  • guest post के द्वारा आप new audience को अपने ब्लॉग पर बड़ी ही आसानी से ला सकते है इसलिए guest Post  एक effective method है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए।  
  • बैकलिंक्स के अलावा भी आप अपने सोशल साइट्स जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर new audience ला सकते है।  

Guest Post websites कैसे पता करे: अभी अपने Guest Post क्या के बारे में जाना है अब आप How to find Guest Post websites in Hindi के बारे में जानेंगे। 

अब आपको Guest Post websites का पता लगाना है जहां पर आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को उसके वेबसाइट पर पोस्ट कर सके, क्यों की हर एक वेबसाइट पर आप अपने कंटेंट को पोस्ट नहीं कर सकते है। 
  • सबसे पहले आपको उस वेबसाइट का पता लगाना है जहा पर Guest Posting को accepts किया जाता है जहा पर आप अपना storng blog articals को सबमिट कर सके। 
  • आपका आर्टिकल ऐसा होना चाहिए की guest post accepts  करने वाले वेबसाइट पर आने वाले readers यदि आपके कंटेंट को रीड करते है तो आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट को पढ़ने के बाद आपके ब्लॉग के लिंक्स पर जरूर क्लिक करे और क्लिक करते ही आपके वेबसाइट पर आ जाये। 
  • Guest Post accept  करने वाले वेबसाइट के बारे में पता लगाने के लिए आप इन दिए गए steps फॉलो करे।
  • google.com पर जाये और टाइप करे। 
  • your keyword + inurl:write-for-us 
  • your keyword + guest-posts
  • your keyword + submit an artical 
  • your keyword + now accepting guest post 

how--to-find-guest-posts-websites-in-hindi-lakalink
 how to find guest posts websites - image 01


how--to-find-guest-posts-websites-in-hindi-lakalink
 how to find guest posts websites - image 02

Note: guest Post सबमिट करने के पहले आप यह अच्छे से चेक कर ले की आपके द्वारा जो कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है इस आर्टिकल पर contents सब original हो, किसी दूसरे वेबसाइट से कोई इमेज कॉपी किया हुआ न हो या टेक्स्ट कॉपी किया हुआ न हो। 

Link Building-James Bond:

जेम्स बांड की तरह ही आपको भी अपने competitor's के वेबसाइट पर नजर रखना होगा।  

competitor's द्वारा उनके वेबसाइट में किस तरह का और क्या कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है इसकी जानकारी आपको हमेशा रखनी होगी।  

हमेशा आप अपने competitor's के वेबसाइट पर नजर जरूर रखे ताकि उनके वेबसाइट पर होने वाले अपडेट की जानकारी आपको तुरंत ही मिल जाये।  

competitor's के new update  कैसे पता करे: 

  • गूगल पर जाये और लिंक https://www.google.com/alerts पर क्लिक करे।  
  • अपने competitor's के वेबसाइट का लिंक यहाँ इंटर करे। 
  •  जिस वेबसाइट का लिंक आप यहाँ inter करेंगे उस वेबसाइट में होने वाले अपडेट के बारे में आपको तुरंत ही पता चल जायेगा की इस वेबसाइट में क्या पोस्ट किया गया है।
  

google alerts क्या है: what is google alerts in Hindi यह गूगल द्वारा बनाया गया एक तरह का सर्विस है जो की competitors के वेबसाइट में होने वाले अपडेट के बारे में आपको गूगल द्वारा नोटिफिकेशन दिया जाता है।  


यदि आपका competitors किसी तरह का कोई बैकलिंक्स किसी वेबसाइट पर क्रिएट कर रहा है guest blogging से, तो इसकी जानकरी google alerts से प्राप्त कर आप भी उसी वेबसाइट पर guest post क्रिएट कर सकते है। 
 

Link Building-commenting: 

Link Building-commenting क्या है: commenting एक तरह से Link Building का ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है आप भी दूसरे के ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमैंट्स करके भी आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा बैकलिंक्स क्रिएट कर सकते है।  

जब आप किसी दूसरे के साइट पर विजिट करते है तो उसके आर्टिकल पढ़ने के बाद आर्टिकल के निचे में एक कमैंट्स का options होता है। 

आप इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ कमैंट्स करके अपने ब्लॉग का लिंक ऐड कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग के लिए एक बैकलिंक्स बन जाता है जिससे उस ब्लॉग के रीडर्स आपके कमैंट्स पढ़कर दिए गए लिंक पर क्लिक करते है जिससे के new audience आपके ब्लॉग पर मिलते रहता है।  
  

Link Building-others  

  •  एक अच्छा ब्लॉग या आर्टिकल्स लिखने के लिए एक्सपर्ट्स ब्लॉगर के वेबसाइट पर जरूर विजिट करे और anchor text links से एक बैकलिंक्स जरूर क्रिएट करे।  
  • आप affiliate marketers से भी कांटेक्ट कर सकते है जो आपके प्रोडक्ट या वेबसाइट को प्रमोट करे, affiliate marketers से दो तरह से बेनिफिट्स मिलते है। 
    1. Business/Customers 
    2. Backlinks 
  • online interviews जो की अभी चलन में है इसलिए इंटरव्यूज जरूर करे।  
दूसरे साइट्स पर content post करे: 
  • अपने ब्लॉग के पोस्ट लिंक्स को दूसरे social site पर बने पेज पर जरूर शेयर करे। 
  • सोशल साइट्स जैसे की फेसबुक, इंटाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, पिनटेरेस्ट, tumblr, google plus, linkedin और भी जितने सोशल साइट है जिसे आप जानते है जरूर शेयर करे। 
  • इस तरह के हाई डोमेन अथॉरिटी से आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा बैकलिंक्स क्रिएट हो जाता है।  


 On-Page Optimization: 


On Page Optimization को आप इस तरह से भी समझ सकते है उदहारण के लिए इसी ब्लॉग के यूआरएल ldkalink.com को लेते है अब यहाँ मान लेते है की इस ब्लॉग के किसी दूसरे पोस्ट पर Anchor text के रूप में Digital Marketing को रखते है जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है।  


on page optimization kya hai
On page Optimization 

इसमें पहला Anchor text link जो की ldkalink.com/a को redirects करता है और इस पोस्ट का टाइटल कुछ इस तरह "social media marketing course" है।

और दूसरा Anchor text link जो की ldkalink.com/b को redirects करता है इस पोस्ट का टाइटल "Digital marketing course" है। 

Result: 

  • अब यहाँ पर ldkalink.com/b जयादा अच्छे से परफॉर्म करेगा ldkalink.com/a की अपेक्षा, क्यों की ldkalink.com/b के Title page पर जो Anchor text के रूप में Digital marketing लिया गया है वह इस पेज के टाइटल से सीधा सम्बंधित है।  
  • अब अगर रैंकिंग के मामले में देखा जाये तो ldkalink.com/b पेज का रैंकिंग higher weightage पर होगा।  
  • इसी तरह से On-Page SEO का अपना एक महत्वपूर्ण रोल होता है।

Inside content v/s Navigation:

  • इसे समझने के लिए हम इसी ब्लॉग को उदहारण के तौर पर लेते है इस ब्लॉग के एक पेज के बारे में यहाँ देखते है जहा पर तीन बैकलिंक्स सेंड सेंड हो रहा है जिसका डोमेन ldkalink.com  है।  
  • अब यहाँ पर आप देख सकते है की ldkalink.com/1 जो की header menu से एक लिंक प्राप्त कर रहा है।
  • उसके बाद main content से भी ldkalink.com/2 भी लिंक प्राप्त हो रहा है।    
  • और तीसरा right sidebar और footer section से भी ldkalink.com/3 लिंक प्राप्त हो रहा है।  
  • इसमें से Anchor Text link higher value pass करेगा। 

link-building-inside-content
Link Building inside content and navigation 
Results:
  • Anchor Text link जो की main content के अंदर है वह higher value pass करता है header, footer or sidebars backlinks की तुलना में। 
  • सर्च इंजन द्वारा भी यही माना जाता है की कंटेंट एक किंग के जैसा होता है क्यों की एक यूजर द्वारा कंटेंट रीडिंग करने के बाद Anchor Text link पर क्लिक किया जाता है क्यों की कंटेंट द्वारा यूजर को प्रोत्साहित किया जाता है की वह उस बैक लिंक पर क्लिक करे।  
  • इसलिए इस उदाहरण में, ldkalink.com/2 को यहाँ higher value प्रदान किया जायेगा।  

related topics

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate