image alt text क्या है कैसे लिखे - ldkalink
Image ALT Text: सबसे पहले हम alt text का पूरा नाम क्या होता है इसको जान लेते है इसका full form "alternative text" होता है अब हम free online seo course in Hindi के इस आर्टिकल में आखिर image optimization में इसका use क्यों किया जाता है इसमें word limit कितना होना चाहिए।
किसी भी पिक्चर में alt text का use करके इसको optimize करने के पीछे इसका मेन purpose क्या होता है क्या यह seo के लिए इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है इससे किसी web page की ranking improve होती है।
क्या alt text से इमेज को समझने में google algorithms को help मिलती है और क्या screen reader द्वारा इसके एडेड टेक्स्ट को पढ़ा जाता है और जब हम image में alt text का use नहीं करते है तो इससे search engine optimization में क्या effect पढता है।
![]() |
image alt text क्या है कैसे लिखे |
इन सारे सवालो के जवाब आपको www.ldkalink.com पर मिलने वाला है यदि आप इसे शुरू से लास्ट तक पढ़ते है तो आपको किसी दूसरे website पर जाकर इसके बारे में कुछ भी इनफार्मेशन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तो चलिए अब हम image alt text आखिर होता क्या है इसके बारे में स्टेप बय स्टेप जान लेते है।
image alt text क्या होता है - what is image alt text in Hindi
image ALT tag का use करके आप ऑडियंस को या crawler को इस इमेज के बारे में बता सकते है की यह इमेज किस टॉपिक पर है और यह SEO में भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
अब यदि आपसे कोई सवाल करता है की alt text means या इसकी definition क्या होती है तो यहाँ पर आपका जवाब होगा।
Image ALT Text kya hai: alt text का full name "alternative Text" होता है जो किसी भी इमेज का description होता है इसका उपयोग किसी भी इमेज की पहचान करने के लिए किया जाता है यह एक तरह का Text (few words) ही होता है और यह इमेज या टैग के लिए अप्लाई किया जाता है।
image alt text का use क्यों किया जाता है
image alt text का use-उपयोग क्यों किया जाता है इमेज पर ALT Text का उपयोग करके सर्च इंजन के क्रॉलर और audience दोनों को बता सकते है की यह इमेज किस बारे में है।
यदि किसी कंडीशन में इमेज ओपन नहीं हो पता है तो इस इमेज पर जो text add किया गया है वही टेक्स्ट यहाँ ALT Text के रूप में दिखाई देता है।
यह एक तरह से किसी भी इमेज का डिस्क्रिप्शन है टेक्स्ट पढ़कर ही यूजर को समझ आ जाता है की यह इमेज किस बारे में है।
आप किसी भी internet user को एक इमेज बनाकर इसमें कुछ टेक्स्ट लिखकर आसानी से बता सकते है की यह इमेज किस बारे में है यूजर द्वारा इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है।
पर Search engines के क्रॉलर आपके वेबसाइट पर जितने भी इमेज है इसके बारे में कुछ भी नहीं जान पता है की यह इमेज किस बारे में है अब हम इसके काम करने के तरीके के बारे में भी जान लेते है।
Image ALT Text कैसे लिखे
How to write best Image ALT Text in Hindi: image alt text कैसे काम करता है तो इसके लिए इसे लिखते समय आपको कुछ बातो पर विशेष ध्यान देना होता है जिससे आप अपने इमेज को और बेहतर बना सकते है इसके लिए आपको निचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताया गया है।
- characters: हमेशा ध्यान में रखकर ही characters का उपयोग करे क्यों की ज्यादा लम्बा करैक्टर स्क्रीन रीडर द्वारा रीड नहीं किया जायेगा इसलिए कोशिश करे की characters 125 से अधिक न हो, यदि characters इससे ज्यादा लम्बा होता हो तो ALT text काट दिया जाता है।
- descriptive: इमेज के descriptive होने से यह उनके लिए हेल्प करता है जो इमेज को देख नहीं सकते है।
- keywords: आपके द्वारा जिस भी keywords पर पोस्ट लिखा जा रहा है इस पोस्ट के इमेज में अपने कीवर्ड्स को जरूर शामिल करे, कीवर्ड्स को इमेज में शामिल करके एक तरह से सर्च इंजन को संकेत दे सकते है की यह इमेज किसके बारे में है ताकि सर्च इंजन भी आपके इमेज को अच्छे से समझ सके और SERP में यह इमेज अच्छा प्रदर्शन कर सके।
- avoid keywords stuffing: ऐसे कीवर्ड को अपने इमेज के ALT टेक्स्ट में शामिल ना करे जो इमेज से रिलेटेड न हो।
- avoid words: अपने इमेज के ALT Text में "image of," या "picture of," जैसे वर्ड्स को शामिल न करे, क्यों यह खुद अपने आप में एक इमेज है के बारे में बता रहा है।
- longdesc: यदि आपको लम्बे डिस्क्रिप्शन की जरूर होती है तो यहाँ पर यह इमेज के <image longdesc=""> का उपयोग कर सकते है।
Image ALT Text के फायदे-benefits
अभी तक आपने Image ALT Text क्या है और कैसे लिखे के बारे में जाना है अब हम Image ALT Text के advantage क्या है हिंदी में इसके बारे में जानेंगे।
- यदि किसी कारण से आपका इमेज ओपन नहीं हो पा रहा है तो इस स्थिति में यदि आपके द्वारा Image पर ALT Text का उपयोग किया गया है तो यह text आपके इमेज के बारे में यूजर को बता देता है की यह इमेज किस टॉपिक पर है इससे यूजर को आसानी से इमेज के बारे में पता चल जाता है।
- सर्च इंजन द्वारा इमेज पर क्या लिखा है इसे नहीं पढ़ सकरे है की यह इमेज किस बारे में है यदि आप इमेज पर ALT text का उपयोग करते है तो इससे सर्च इंजन को इस इमेज के बारे में पता चल जाता है जिससे किसी भी यूजर के सर्च किये जाने पर इस इमेज को यूजर को दिखाने के हेल्प करता है।
- Image ALT Text में कीवर्ड को शामिल करने से यह इमेज सर्च इंजन में रैंकिंग को और बढ़ा देता है।
- यह इमेज सर्च इंजन में रैंकिंग को और बढ़ा देता है और इसके लिए स्क्रीन रीडर का उपयोग किया जाता है।
image alt text related equations and answers
01 image alt text को कैसे Find-discover-search करे - examples
यदि आप किसी भी इमेज के alt text को कैसे देखे या check करे यह जानना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है सबसे पहले इमेज को सेलेक्ट करे अब माउस का राइट क्लिक कर inspect पर क्लिक करे राइट साइड में एक विंडो ओपन होगा इसके इमेज का alt text दिखाई देगा।
02 alt text image क्या seo में लिए इम्पोर्टेन्ट है
alt text किसी भी इमेज के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है क्यों की जब किसी कारण से इमेज ओपन नहीं हो पता है तो यदि इसे कुछ text ऐड किया गया है तो इसी टेक्स्ट को यूजर देखकर यह जान जाता है की यह इमेज किस बारे में है।
लेकिन जो इमेज को देख ही नहीं सकते जैसे दृष्ट्रिबाधित या स्क्रीन रीडर ये इमेज में एडेड टेक्स्ट को स्कैन करके ही जान पाते है की यह इमेज किस बारे में है इस तरह से यह seo improve करके इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है।
यह seo के लिए बहुत जरुरी होता है क्यों की गूगल द्वारा alt text को ही रीड किया जाता है तभी वह ये जान पता है की यह इमेज किस बारे में है। इसके होने से ही अपना इमेज गूगल में रैंक कर पता है।
टेक्स्ट ऐड करने का यही पर्पस होता है की इमेज भी वेब पेज की तरह रैंक करते रहे क्यों की बहुत सारे यूजर इमेज को देखकर ही इस पर क्लिक करते है।
इसलिए इमेज में टेक्स्ट का होना seo के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है इस तरह से यह रैंकिंग फैक्टर में ही इफ़ेक्ट डालता है।
03 क्या alt text image help करता है google algorithms के लिए
यह किसी भी इमेज को समझने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है ऐसे लोग जो web page पर मौजूद इमेज को नहीं देख पाते है जो स्क्रीन रीडर का यूज़ करते है इसके साथ ही गूगल के अल्गोरिथ्म्स भी इमेज को समझने के लिए alt text का ही उपयोग करते है।
क्यों की प्रोग्रामिंग इमेज में लिखा हुआ नहीं पढ़ सकते इसलिए इमेज के ऊपर कुछ टेक्स्ट ऐड करके इसे readable बनाया जाता है ताकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी इसे आसानी से समझ सके।
04 क्या alt text को screen reader रीड करते है
इसका जवाब है जी है इमेज में ऐड किये गए टेक्स्ट को स्क्रीन रीडर स्कैन करता ही है तभी वह किसी भी इमेज को पहचान पता है की यह किस बारे में है।
05 alt text का limitation कितना है
बहुत सारे यूजर ये भी जाना चाहते है की alt text में maximum कितना word का यूज़ करना चाहिए यानि word limit कितना होना चाहिए।
तो इसका जवाब है इसके लिए कोई ऐसा रूल नहीं है की alt text में इतना ही word होना चाहिए बस आपको इमेज में content based keyword ही ऐड करना है ताकि यूजर और google दोनों को इमेज के बारे में पता चल जाये।
एक्स्ट्रा वर्ड्स इसमें बिलकुल भी ऐड न करे क्यों की आलरेडी हम जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे है इसमें एक एक चीज को विस्तार से समझाए रहते है इसलिए कुछ जरुरी वर्ड ही इसमें ऐड करे ताकि के टॉपिक को समझा जा सके।
06 image में alt text और title text कैसे add करे
- जिस इमेज पर आप alt text लगाना चाह रहे है इसे पहले अपने आर्टिकल में अपलोड कर ले।
- अपलोड होने के बाद इमेज को सेलेक्ट करे जिस पर alt टेक्स्ट और टाइटल लिखना है।
- settings वाले symbol पर क्लिक करे।
- image toolbar ओपन होने पर इसके alt text और title का ऑप्शन शो होगा।
- आप इसमें जो भी टेक्स्ट आप लिखना चाहते लिख सकते है।
08 क्या duplicate alt text रैंकिंग पर effect डालता है
duplicate alt text होने से seo में कोई प्रभाव नहीं पढता है क्यों की alt text का उपयोग screen reader को यह बताने के लिए किया जाता है की यह इमेज किस बारे में है।
पर दो अलग अलग इमेज पर same alt text नहीं होना चाहिए अगर दोनों में एक ही टेक्स्ट होगा तो जो लोग इमेज को नहीं देख सकते है वे दोनों इमेजेज को एक ही समझेंगे।
conclusion: इतना पढ़ने के बाद अब आप अच्छे से जान गए होंगे यदि अभी भी आपके मन में कोई इससे रिलेटेड कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और यदि यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा भी हेल्पफुल रहा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.