Blog post को first page में rank कैसे कराये - ldkalink

Blog post को first page में rank कैसे कराये: हर एक Blogger अपने Blog या website को search engine के फर्स्ट पेज में रैंक कराना चाहता है जिसके लिए वह इसके पीछे मेहनत भी खूब करता है।  

Blog post को first page में rank कराने के लिए आपको कुछ बातो पर विशेष ध्यान देना होता है जिससे की आपका ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट SERP के first page में ही rank करने लग जाता है। 

Blog post को first page में rank कराने के लिए सबसे पहले हम SEO और Blog per traffic kaise laye के बारे में सोचते है।  


Blog post ko first page me rank kaise karaaye
Blog post को first page में rank कैसे कराये 

Blog post को first page में rank कैसे कराये

Blog post को first page में rank कराने के लिए केवल ब्लॉग के traffic की quantity पर ही ध्यान नहीं देना है बल्कि हमे quality traffic पर भी ध्यान देना होता है सही users के होने पर वह हमारे वेबसाइट पर multiple page के होने पर वे दूसरे web page पर जरूर क्लिक करते है 

और इस तरह से वह हमारे वेबसाइट पर ज्यादा देर तक बने रहता है यदि हमारे पास सही users ज्यादा होते है तो इससे जल्दी rank होने के चान्सेस और भी बढ़ जाता है।  

users के वेबसाइट में ज्यादा देर तक बने रहने से Bounce rate कम होगा जिससे की overall SEO Ranking पर हमारे वेबसाइट पर positive impact होगा। 

जिससे आपके वेबसाइट का number of conversions improve होगा जैसे lead conversions, sales conversions आदि।  

लोग यह हमेशा जानने और देखने के लिए उत्साहित रहते है की उसका Blog post search engine results page के first page में rank कब करेगा।

यदि आपने अभी अभी अपना वेबसाइट स्टार्ट किया है और आपका वेबसाइट अभी इंटरनेट की दुनिया में लोगो के लिए बिलकुल भी नया है। 

यदि आपके द्वारा SEO भी अच्छी तरह से किया गया है फिर भी आपका पेज रैंक नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए निचे बताये गए टिप्स फॉलो करे। 
  • SEO जो की एक long term strategy है SEO करने के बाद भी यह फर्स्ट पेज में आने में टाइम लगता है स्टार्टिंग में ब्लॉग या वेब पेजेज रैंक होने में टाइम लगता ही है  
  • यदि आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट फ्रेश है और आपके द्वारा SEO भी सही तरीके से किया गया है तो SEO करने के बाद भी इसे रैंक होने में 6 महीने या फिर इससे भी ज्यादा समय 2 या 3 साल का समय भी लग सकता है  
  • यदि आप इस पर बताये गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते है तो इसका मतलब ये नहीं की आपका ब्लॉग या वेब पेजेज अब फर्स्ट पेज में रैंक करने लगेगा, पर यदि आपके द्वारा SEO सही से किया गया है तो यह आपके ब्लॉग या वेब पेजेज को SERP में higher रैंक पर ला सकता है। 
  • यदि आप जल्दी से जल्दी अपने ब्लॉग या वेब पेजेज को SERP के first page में रैंक करना चाहते है तो आप google adwords keyword tool का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको कुछ पैसे पेड करना होता है। 
 
Blog post first page me rank kaise karaaye

इस इमेज को आप देख कर अच्छे से समझ सकते है की SEO की तरह से कार्य करता है और PPC या paid ads किस तरह से कार्य करेगा, यदि आप जल्दी से अपने ब्लॉग या वेब पेज को रैंक कराना चाहते है तो आप PPC या paid ads का उपयोग करके ऐसा सकते है।  

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate