Google Keyword Planner क्या है कैसे use करे - ldkalink

Google Keyword Planner kya hai: इंटरनेट पर यदि देखा जाये तो keyword Research के लिए कई सारे Tools उपलब्ध है पर Google Keyword Planner इस सब में खास है क्यों की यह गूगल द्वारा ही बनाया गया है यह गूगल का ही प्रोडक्ट है जो की बिल्कुल Free टूल है।  


इस आर्टिकल में हम देखेंगे की Google Keyword Planner आखिर क्या होता है और यहाँ कैसे काम (work) करता है इसके क्या फायदे (benefits) है यदि आप इसके बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर रीड करे।  

Google Keyword Planner क्या है?

Google Adwords Keyword  Planner kaise use kare
Google Adwords Keyword  Planner क्या है

Google Keyword Planner द्वारा हम किसी भी टॉपिक से रिलेटेड Keyword बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है की इंटरनेट पर यूजर द्वारा सबसे ज्यादा कौन से keyword सर्च किया जा रहा है जैसे की search volume, impression और competitive score, CPC इस तरह से कई प्रकार की जानकारी Google Keyword Planner द्वारा दी जाती है।  

Google Keyword Planner को ही पहले Google Keyword Tool के नाम से जाना जाता है और अब यह Google Adwords का ही एक पार्ट है।  

Google Keyword Planner द्वारा आप अपने business से रिलेटेड कीवर्ड बड़ी आसानी से रिसर्च कर सकते है Google Keyword Planner का उपयोग करना भी बहुत ही आसान है। 

Google Keyword Planner के लिए Requirements: 

  • इसका उपयोग करने के लिए आपके पास एक Gmail ID का  होना जरुरी है।  
  • Google ads अकाउंट का होना जरुरी है क्यों की यह भी Google Keyword Planner का एक पार्ट है और इसके बिना यह उपयोग नहीं किया जा सकता है।  

Google Keyword Planner का use कैसे करे:

इसका उपयोग करना बड़ा ही आसान है यदि आप एक Blogger या फिर you tuber है तो आपको कीवर्ड रिसर्च की जरूर पढ़ती ही है और इसके लिए आप इसका उपयोग कर सकते है।  

google ads में login कैसे करे- 

  • सर्च इंजन में google ads टाइप करे और https://ads.google.com/ पर क्लिक करे।  
  • अब राइट साइड में sign in पर क्लिक करे।
  • Gmail Id और password inter करे।  
  • अब sign in पर क्लिक करे। 

Google Keyword Planner 

  • login होने के  राइट साइड टॉप पर Tools and Settings पर क्लिक करे करे।  
  • Planning पर क्लिक करे और अब Keyword Planner पर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने दो options होंगे, पहला Discover new keywords और दूसरा Get Search Volume Forecasts. 
  • Discover new keywords: यदि आप एक Blogger या you tuber है तो यदि आप अपने आर्टिकल या videos के लिए keywords research करना चाहते है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करे।  
  • Get Search Volume Forecasts: इस ऑप्शन का उपयोग तब कर सकते है जब आपके पास पहले से keyword है और अब आप CTR, Search volume, ads cost जैसे कई पॉइंट के जानना चाहते है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करे, जब आपके द्वारा किसी कीवर्ड को टारगेट करके advisement करना होता है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे, क्यों की यह ऑप्शन advertiser के लिए उपयोग किया जाता है आप अपने  budge के अनुसार इम्प्रैशन, CTR, क्लिक्स जैसे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  •  Discovers new keyword पर क्लिक करने पर यहाँ दो ऑप्शन आपके सामने होगा Start with keywords और दूसरा Start with a websites इसमें से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है।  
  • अब जिस टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है उस keyword को टाइप करे और उसके बाद भाषा व कंट्री को सेलेक्ट करे।  

Google Keyword  Planner के Benefits: 

अभी तक आपने जाना की Google Adwords Keyword  Planner क्या होता है और इसे कैसे Use करते है पर अब आप इसके उपयोग से क्या फायदे है इसके बारे में जानेंगे। 
  • New Keywords research करने में: जब आपको अपने प्रोडक्ट या आपके वेबसाइट में जिस तरह का कंटेंट पोस्ट किया जाता है अगर आप अपने कंटेंट से रिलेटेड अगर कोई कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आप इसकी सहायता से आप यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है। 
  •  Monthly Searches देखने में: इसके द्वारा आप यह पता लगा सकते है की कौन सा keywords माह में कितनी बार सर्च किया जा रहा है यदि आप इस तरह के कीवर्ड के ऊपर कोई आर्टिकल लिखते है जो इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जा रहा है तो आपका पोस्ट भी ज्यादा से ज्यादा व्यू होगा और इससे आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छा होगा।  
  • Determine Cost के बारे में जाने: ऐसे कीवर्ड्स जो सर्च किये जा रहे है यदि आप इसमें अपना ad शो करना चाहते है तो यह पर इसकी सहायता से इसकी average cost का पता लगा सकते है।  
  • Organize keyword: जो आर्टिकल आपके द्वारा लिखा जा रहा है इन आर्टिकल के बीच में इन keyword को जरूर शामिल करे ताकि ये कीवर्ड्स जब किसी यूजर द्वारा सर्च किया जायेगा तो आपके आर्टिकल सबसे पहले सर्च होंगे लगे।   

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate