best seo friendly domain name कैसे बनाये - ldkalink

best seo friendly domain name कैसे बनाये: जब कभी भी आप अपने website या Blog के लिए Domain Name का चयन करते है तो आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आपका Domain Name एक brand-Friendly, unique व आकर्षक हो और साथ ही साथ आप अपने contains keywords को अपने डोमेन नाम में जरूर शामिल करे।  

अक्सर नए Blogger द्वारा यह गलती किया जाता है की वह अपने वेबसाइट के लिए एक ऐसे डोमेन का चयन कर लेते है जिससे की उसके वेबसाइट के डोमेन नाम से उसके वेबसाइट के कंटेंट बिलकुल भी मैच नहीं होता है ऐसा होने पर SEO में इसका प्रभाव पड़ता है। 

यदि आप एक SEO Friendly URL कैसे बनाते है  और इसके क्या फायदे है यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।  


make-seo-friendly-domain-name-Hindi
seo friendly domain name कैसे बनाये

SEO Friendly Domain Name OR URL  क्या है ?

what is seo friendly URL in Hindi: Domain Name जो की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का एक URL होता है ठीक वैसे ही SEO Friendly Domain Name भी एक URL ही है इसके होने से search engine द्वारा आपके वेबसाइट के content को आसानी से समझ लिया जाता है की आपके वेबसाइट में किस तरह के कंटेंट है इसलिए अपने Target Keywords को URL में जरूर शामिल करे। 

जब आपके द्वारा Target Keywords को शामिल करते हुए एक Domain Name बनाया जाता है तो इसी को ही seo friendly domain name or URL कहा जाता है।

SEO Domain Name के फायदे: 


Benefits of seo friendly url: जब आप Domain Name में अपने keywords को शामिल करते है तो इससे होने वाले बेनिफिट्स यहाँ आप देख सकते है:-
  • पहला, Domain Name जो की अपने आप में ही एक Ranking Factor है क्यों की रैंकिंग आर्डर कैलकुलेशन में search engine द्वारा यह देखा जाता है।  
  • दूसरा, जब आप डोमेन नाम में अपने कीवर्ड्स को शामिल करते है तो यह भी रैंकिंग में हेल्प करता है क्यों की जो कीवर्ड आपके द्वारा डोमेन नाम में ऐड किया गया है वही कीवर्ड्स दूसरे वेबसाइट में internal linking में होता है जो internet user द्वारा सर्च करने पर सर्च होता है डोमेन नाम में इन कीवर्ड्स के होने से रैंकिंग में पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है।  
  • यदि डोमेन नाम brand-able, original site, natural content और quality traffic है तो यह बहुत ही जल्दी रैंक करने लगेगा।  

SEO Friendly Domain Name कैसे बनाये:

एक सही यूआरएल बनाते समय कुछ बातो पर विशेष ध्यान देना होता है यदि आप इन बातो को ध्यान में रखकर डोमेन नाम का चयन है तो आपका डोमेन बहुत जल्दी ही रैंक करने लगता है। 

Domain Name ऐसा रखो जो टाइप करने में आसानी हो: मान लेते है की आपके द्वारा जो डोमेन नाम सेलेक्ट किया गया है जिसका नाम ExpressMobiles.com है जो इंटरनेट पर available नहीं है तो यहाँ पर आपके पास दो ऑप्शन है:-

    A.    xpressMobiles.com 
   B.    EpressMobiles.co.in  

अब यहाँ पर आपको सेकंड ऑप्शन B को सेलेक्ट करना चाहिए क्यों की यह याद रखने में भी आसान है और साथ ही साथ टाइप करने में भी यह बहुत ही आसान है।

Domain Name short में रखे: Domain Name बनाते समय यह भी ध्यान रखे की यह बहुत लम्बा न हो कोशिश करे की domain name short में हो:-

    A.    shreeshankracharyacollege.com  
    B.    ssccollege.com 

अब यदि आप इन दोनों में तुलना करेंगे तो आप देखेंगे की पहला वाला डोमेन नाम जो की बहुत लम्बा है जिसे याद रखने के साथ साथ टाइप करना भी बहुत कठिन है और यदि आप सेकंड ऑप्शन को देखते है तो यह बहुत छोटा है जिसे टाइप करना और याद रखना भी आसान है।

इन दोनों डोमेन में, जो keyword "college" शामिल है यह सर्च इंजन को समझने में हेल्प करता है यह वेबसाइट college से सम्बंधित है।  

Business related Domain Name: यदि आपका कोई बिज़नेस है जिसका नाम आप कुछ इस तरह से सेलेक्ट करते है HonestService.com तो यहाँ पर यूजर को यह समझ नहीं आ रहा की आपका बिज़नेस किस चीज से रिलेटेड है। 


यदि आप BikeWashService.in रखते है तो यहाँ पर यूजर को बड़ी आसानी से समझ में आ रहा है की आपका बिज़नेस किस पर है और कौन से कंट्री से सम्बंधित है।  

TLD का उपयोग करे: आप अपने डोमेन के लिए TLD का उपयोग करे, TLD जिसका full name Top Level Domain होता है हमेशा कोशिस करे first preference .com को रखे या फिर यदि आप किसी कंट्री को टारगेट करना चाहते है तो उस कंट्री के लिए एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते है। 

जैसे की .co.in या.co.uk य .in या फिर कोई और भी कंट्री हो low quality TLD का उपयोग से बचे जैसे की .biz या.info आदि।  


कौन सा Domain Name सबसे अच्छा होता है: 

best seo domain name: यदि आप एक अच्छा डोमेन की तलाश में है तो Short Domain Name ही सबसे अच्छा डोमेन नाम होता है क्यों की यूजर द्वारा Short Domain Name बहुत जल्दी याद कर लिया जाता है साथ ही सर्च इंजन को भी समझने में यह आसानी होता है डोमेन नाम में तीन या इससे भी कम शब्दों का उपयोग कर सकते है।  

SEO Domain यूआरएल में Domain Name की लम्बाई, कीवर्ड, एक्सटेंशन ये तीनो ही बहुत महत्पूर्ण हिस्सा है सही Domain Name का चयन करने से डोमेन नाम बहुत जल्दी ही रैंक करने लगेगा।  

अगर बात करे तो .com एक्सटेंशन को ही Best SEO Domain Name के रूप में माना जाता है इंटरनेट उपयोगकर्ता द्वारा भी ज्यादा तर .com का उपयोग किया जाता है इसके अलावा यदि आप कंट्री के लिए एक्सटेंशन का उपयोग करना चाहते है तो यह भी कर सकते है।  

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

what is Auto ads क्या है ?

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate