seo friendly url कैसे Create करे | इसके Benefits - ldkalink
seo friendly url कैसे Create करे: आप सभी जानते है की URL क्या है पर seo friendly url क्या होता है और इसे कैसे बनाते है यूआरएल बनाते समय आपको किन बातो को ध्यान में रखना होता है।
आपके द्वारा जो यूआरएल क्रिएट किया जा रहा है वह बिलकुल सही यूआरएल हो जिससे की सर्च इंजन द्वारा भी इसे आसानी से समझा जा सके।
SEO Friendly URL कैसे Create करे |
SEO Friendly URL कैसे Create करे
- सर्च इंजिन्स द्वारा hyphen ("-") को read किया जाता है यूआरएल बनाते समय यह भी ध्यान रखे की किसी भी वर्ड में बिच में स्पेस बिलकुल भी न हो।
- यदि आपके द्वारा बनाये गए यूआरएल के बिच में स्पेस होता है तो जब किसी यूजर द्वारा इस यूआरएल वाले पोस्ट को ओपन किया जाता है तो इस यूआरएल में जहा जहा पर स्पेस होगा वह पर ("%") का सिंबल बन जाता है जो की एक सही यूआरएल नहीं माना जाता है।
- जब आप अपने यूआरएल में Hyphens का उपयोग करते है तो सर्च द्वारा आपके content को एक सही तरीके से रीड किया जाता है।
- Bad Example:- ( underscore से बचे )
www.ldkalink.com/what_is_blog - Good Example:- (Hyphens का उपयोग करे )
www.ldkalink.com/what-is-blog
SEO Friendly URL Tips:-
- यूआरएल में कीवर्ड को जरूर शामिल करे।
- यूआरएल में किसी भी तरह का स्पेशल characters का उपयोग बिलकुल भी न करे।
- टाइटल कीवर्ड को यूआरएल में ऐड जरूर करे।
- यूआरएल में lowercase latter का उपयोग करे।
- यूआरएल बनाते समय ध्यान रहे की यूआरएल ज्यादा लंबा न हो, यूआरएल को छोटा रखने का प्रयास करे छोटा यूआरएल सर्च इंजन द्वारा फ्रेंडली माना जाता है।
- यूआरएल बनाते समय English या फिर Hinglish का उपयोग करे
- यूआरएल में अधिक फोल्डर होने से बचे।
- Bad Example:- ( अधिक फोल्डर से बचे )
www.mydomain.com/category/bloging/bloger/what_is_blog - Good Example:-
www.mydomain.com/seo/what-is-seo
SEO Friendly URL के benefits क्या है
- seo friendly url के होने से आपके कंटेंट की रैंकिंग बहुत जल्दी इम्प्रूव होने लगता है।
- यूआरएल देखकर ही यूजर को यह समझ आ जाता है की इस पोस्ट का कंटेंट किसके बारे में है।
- seo friendly url बैकलिंग में एक अपना अगल ही रोल होता है।
- सर्च इंजन द्वारा कटेंट को बड़ी ही आसानी से समझा जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.