Technical seo क्या है - ldkalink

Technical seo क्या है: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की technical seo आखिर होता क्या है यह क्यों इतना important होता है क्या यह भी SEO का ही एक प्रकार है। 

इससे पहले भी आपने कही seo के प्रकार में यानी types of seo में तीन types जिसमे पहला on-page, दूसरा off-page और तीसरा technical seo के बारे में सुना ही होगा यदि आपको seo का थोड़ा भी ज्ञान होगा या कही इसका कोर्स कर रहे होंगे तो seo के तीन प्रकार पढ़े ही होंगे। 

what-is-Technical-seo-in-hindi
Technical seo क्या है 

पर ज्यादातर लोगो का यही मानना है की seo के सिर्फ दो ही प्रकार होता है on-page और off-page. पर जब technical seo की बात होती है तो यह on-page का ही पार्ट यानि इसी का एक हिस्सा माना जाता है अब यह सवाल यह आता है की हम कैसे माने की यह on-page seo का ही एक part होता है।

इसे हम www.ldkalink.com पर prove करके देखते है भले ही आपको यह थोड़ा बहुत कही पर गलत लगने लगे पर आप सभी जानते है की जब  हम अपने वेबसाइट, अपने web pages पर seo करते है या ऐसा भी कहा जा सकता है की जो हमारे control में होता है on-page seo कहलाता है। 

लेकिन जब हम अपने वेबसाइट के अलावा किसी दूसरे प्लेटफार्म पर जैसे social site Facebook, Instagram etc. पर seo करते है तो इसे off-page seo कहा जाता है अभी आपने इन दोनों के बारे में जाना पर अब हम technical seo किसे कहते है यह आखिर होता क्या है इसके बारे में जानते है। 

Technical seo क्या होता है 

What is technical seo in Hindi: जब हमारे द्वारा अपने ही website पर होने वाले technical difficulty, technical problems, technical aspects को सुधारने का काम किया जाता है तो इसे technical seo कहा जाता है चुकी यह पूरा work अपने ही साइट पर किया जा रहा है जो की पूरा वर्क हमारे ही कण्ट्रोल में है इसलिए यह एक on-page seo का ही एक पार्ट बन जाता है। 

अब आपके मन में जो doubt रहा होगा वह हो सकता है अब यहclear हो गया होगा की टेक्निकल seo एक on-page का ही हिस्सा है। 

भले ही आप इसे अपने तरीके से कुछ भी समझे की seo के तीन टाइप्स होते है या फिर अभी जो आपको उपर बताया गया है आप इस तरह से भी इसे समझ सकते है। 

इसे टेक्निकल इसलिए कहा जाता है क्यों की इसमें आई टी का थोड़ा नॉलेज होना जरूरी होता है कोडिंग का ज्ञान होना जरूरी है क्यों की इस तरह के काम ज्यादातर डेवलपर से करवाया जाता है। 

पर ऐसा बिल्कुल भी नही है की इसमें हमारा रोल ही नही रहा, seo के इस complete course में आगे हम यह भी जानने वाले है की technical seo कैसे काम करता है और यह seo में क्यों इतना महत्तवपूर्ण होता है इसके बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे। 

कई लोग यह सोचते है की हमारी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होनी चाहिए पर यह कैसे होगा इस पर ध्यान बिल्कुल भी नही देते है किसी भी साइट की रैंकिंग बाद में होती है पहले better crawling और better indexing का होना जरूरी होता है। 

कोई भी search engine जैसे google के crawler वेबसाइट को अच्छे से crawl कर सके, Spider हमारे साइट पर आए और पूरी तरह से content रीड कर सके ताकि इसी crawling के bases पर जो डाटा स्कैन किया गया है इसे अच्छे से categories कर सके। 
 
सही तरीके से indexing हो सके इसके लिए वेबसाइट के technical aspects में सुधार लाना जरूरी हो जाता है इसीलिए ही यह seo में बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। 

ऐसा कभी भी नही हुआ है की on-page और off-page सीखने से कोई seo expart बन गया हो यदि आप इसमें एक्सपर्ट बनना चाहते है तो इसके बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है। 

ज्यादातर technical seo में white hat seo का उपयोग किया जाता हैं और black seo का use कम किया जाता है अब white hat seo और black hat seo क्या है इसके बारे में एक अलग से आर्टिकल पोस्ट है इसे भी आप एक बार रीड जरूर करे अभी हम टेक्निकल seo में use होने वाले techniques के बारे में जान लेते है। 

Technical seo techniques


01. Web page speed/load time: यदि आपके साइट पर कोई विजिटर विजिट करता है तो उनको better experience मिल सके इसके लिए वेबसाइट का loading speed का महत्वपूर्ण रोल होता है आगे हम website speed कैसे चेक करते है इसके बारे में भी जानने वाले है।  

02. Structure of website: वेबसाइट के structure को readable बनाना ताकि better crawling हो सके इस पर भी ध्यान दिया जाता है। 

03. Redirect: Important tag का use करके 301, 302, 404 एरर पेजेस को एक सही landing page वाले वेबसाइट पर रेडिरेक्ट किया जा सके, redirect क्या होता है और कैसे लगाया जाता है इसके बारे में भी आगे हम सीखने वाले है।

04. Mobile friendliness: अगर हम गूगल की बात करे तो आप सब जानते ही है की आधे से भी ज्यादा ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है ऐसे में यह जरूरी हो जाता है की web pages को mobile friendly बनाया जाए।
 
05. Sitemap: किसी भी वेबसाइट पर sitemap का होना भी बहुत जरूरी होता है ताकि crawler को पता चल सके की इस साइट पर क्या क्या content पढ़ी है इसमें सारे पोस्ट के लिंक्स एक लिस्ट के रूप में होता है।

06. Robot.txt: यह तरह का टेक्स्ट फाइल होता है और इसका उपयोग सर्च इंजन के क्रॉलर यह बताने के लिए किया जाता है की वेबसाइट के कौन कौन से पेज को दिखाना है और किसे हाईड रखना है। 

कभी कभी ऐसा होता है की कुछ पेजेज प्राइवेट होते है जिसे हम पब्लिक को दिखाना नहीं चाहते है तो इसकी सहायता से हाईड कर लिया जाता है आगे हम robot.txt क्या है और किस तरह से काम करता है इसके बारे में भी जानेंगे।

इसके अलावा कुछ और भी छोटे छोटे techniques है जिनका use करके हम user experience को better बना सकते है आशा करता हु की यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा बहुत हेल्पफुल रहा होगा यदि इससे आपको थोड़ा बहुत भी हेल्प मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों से साथ जरूर शेयर करे। 

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate