Search Engine क्या है - ldkalink
Search Engine क्या है: क्या आपने कभी सोचा है की आज के इस डिजिटल युग में सर्च इंजन जैसे गूगल नहीं होता तो आज हमारा जीवन कैसे होता।
तो इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है की search engine क्या होता है और यह हमारे लिए क्यों उपयोगी है इसका हमारे दैनिक जीवन में क्या महत्व है और क्या गूगल ही एकमात्र सर्च इंजन है या इसके आलावा और भी कोई दूसरा सर्च इंजन होता है स्टेप बाय स्टेप सीखने वाले है अब सबसे पहले हम सर्च इंजन के बारे में जान लेते है।
Search Engine क्या है - what is search engine in Hindi
Search engine क्या है |
इंटरनेट पर या कही न कही पर आप सभी ने इसका नाम पहले जरूर सुना ही होगा पर जो नए इंटरनेट users होते उनके लिए सर्च इंजन एक नया वर्ड होता है।
अब इंटरनेट की इस डिजिटल युग में यूजर के लिए यह जानना जरूरी होता है की search engine kya hota hai. यह एक software system है जो कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है और यह बहुत ज्यादा secure भी होते है यह यूजर के query के अनुसार world wild web से information को सर्च करके user को SERP में या search list में देता है।
इंटरनेट पर इतना सारा information होने के बाद भी सर्च इंजन द्वारा उन्ही डाटा को यूजर के सामने दिखाया जाता है जो query यूजर के द्वारा सर्च किया हुआ होता है और उसके बाद ही SERP में best result को टॉप पर शो किया जाता है।
वैसे तो इंटरनेट पर एक ही keyword पर कई सारी information अलग अलग वेबसाइट पर पड़ी होती है पर इन सब में best result ही यूजर को सबसे टॉप में दिखाया जाता है।
search engine का क्या महत्व है
Importance of search engine in Hindi: इसके होने से हम अपने काम को बड़ी आसानी से और कम समय में ही पूरा कर लेते है किसी भी वेबसाइट पर जाकर किसी तरह की information सर्च करने की जरूरत ही नहीं पढ़ती है।
यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है सर्च इंजन के होने से हमें किसी भी वेबसाइट का नाम याद नहीं रखना पड़ता है की किस साइट पर किस तरह का information राखी है।
यह यूजर के query के अनुसार ही best result यूजर के सामने सर्च करके रख देता है जिस भी साइट पर सबसे अच्छा content होता है उस पेज को Top पर दिखाया जाता है।
search engine एक Example से समझने का प्रयास करते है मान लेते है की आप अभी अपने घर पर बैठे है और अब आप घर पर बैठकर ही Ferrari car का price जानना चाहते है तो ऐसे में आप क्या करेंगे।
अब आप प्राइस जानने के लिए किसी भी search engine में जाकर price of Ferrari car टाइप करके सर्च करेंगे, ऐसे करने पर आपके query के अनुसार ही related information के बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने दिखाई देंगे।
क्या आपने यह सोचा की सर्च इंजन को यह कैसे पता चला होगा की इन इन वेबसाइट पर Ferrari car का प्राइस वाली information पड़ी है इंटरनेट पर लाखो वेबसाइट है फिर भी वह हमारे क्वेरी के अनुसार ही सबसे अच्छा रिजल्ट हमारे सामने रख देता है।
अब अगर सर्च इंजन नहीं होता तो क्या हम घर बैठे किसी भी कार का प्राइस जान पाते, हमें कैसे पता चलता की Ferrari car की प्राइस वाली जानकारी इस वेबसाइट पर है।
यदि हमें पता भी होता की इस इस साइट्स पर इस तरह की information है तो इसके लिए हमें उन साइट्स के URL को याद रखना पढता ताकि जब भी हमें इस तरह की जानकरी चाहिए होती तो उस वेबसाइट का URL टाइप करके उस साइट तक पहुंच पाते।
यदि हमें इसी तरह से किसी और information को सर्च करना होता तो इसके लिए फिर दूसरे वेबसाइट के यूआरएल को याद रखना पड़ता इस तरह से इतने सारे साइट के नाम को याद रखना हमारे लिए बहुत मुश्किल काम हो जाता।
इंटरनेट पर जो नए यूजर है उनके लिए यह भी जानना जरूरी हो जाता है की URL क्या होता है तो यह किसी भी साइट का एक address होता है और इसी के द्वारा ही हम किसी भी वेबसाइट तक बहुत आसानी से पहुंच पाते है।
जैसे की जिस ब्लॉग पर अभी आप आर्टिकल पढ़ रहे है इसका यूआरएल www.ldkalink.com है और इस साइट पर blogging से related, SEO से related, online earn money, digital marketing, technology से related महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की जाती है जो आपके daily Life के लिए काफी उपयोगी है।
search engine के होने से सबसे बढ़ा फायद हमारे लिए यह है की हमें आज किसी भी वेबसाइट का नाम याद नहीं रखना पड़ रहा है।
जब भी हमें किसी चीज के बारे में कुछ जानना होता है तो हम सर्च इंजन में जाकर उस keyword को टाइप करके सर्च कर लेते है और सर्च इंजन हमारे query के अनुसर best रिजल्ट खुद ही सर्च करके हमारे सामने रख देता है अब आप अच्छे से जान गए होंगे की सर्च इंजन हमारे जीवन का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है।
किसी किसी का यह भी सवाल होता है की क्या google ही एकमात्र search engine है इसका जवाब है नही, इंडिया में अगर पॉपुलर सर्च इंजन की बात करे तो google, yahoo, Bing ये तीन नाम ही सबसे पहले सामने आता है जिसके बारे में आप सभी पहले से ही जानते ही है।
इसके अलावा और भी सर्च इंजन जैसे की Baidu जो की चीन में प्रचलित है इसी तरह से Yandex जो की रसिया में फेमस है।
इसके आलावा जिन लोगो को अगर प्राइवेसी का डर होता है की गूगल हमारे डाटा को कही न कही स्टोर करके रखता है तो ऐसे में duckduckgo एक ऐसा सर्च इंजन है तो डाटा तो कलेक्ट नही करता है इसलिए यह भी एक पापुलर सर्च इंजन में से एक है।
अब आप सर्च इंजन के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे पर आपके लिए यह भी जानना जरूरी है की search engines कैसे काम करता है जिससे आप better तरीके से इसके काम करने के तरीके को समझ सके।
जब आप इसके काम करने के तरीके को अच्छे से समझ जाते है तो आपके लिए किसी भी वेबसाइट का SEO करना काफी आसान काम हो जाता है आपको कभी SEO कैसे करे इसके बारे में सोचना ही नही पड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.