Google algorithms क्या है - ldkalink

Google algorithms kya hai: आप सभी जानते है की इतने सारे search engine के रहने के बावजूद भी google इन सब में सबसे आगे ही रहता है और सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है। 

क्या आपने कभी सोचा है की यह इतना ज्यादा फेमस क्यों है इसका क्या कारण हो सकता है है तो main reason यह है की user के query के अनुसार ही उन्हें कुछ ही सेकंड में ही relevant best result दे दिया जाता है। 

what-is-Google-algorithms-update-in-hindi
Google algorithms क्या है


इंटरनेट पर million TB data होने के बाद भी यह यूजर को accurate result ही देता है और ये सभी काम गूगल के algorithms द्वारा ही किया जाता है। 

इस आर्टिकल में हम Top google के algorithms के बारे में बात करने वाले है इससे आपको एक आईडिया मिल जायेगा की Google algorithms आखिर होता क्या है कैसे इनके गाइड लाइन के अनुसार किसी भी वेबसाइट की seo कर सकते है। 

तो चलिए अब हम www.ldkalink.com पर algorithms किसे कहते है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में अच्छे से समझने लेते है। 


Google Algorithm क्या होता है

What is google algorithms in Hindi: यह एक तरह से seo यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का एक प्रोसेस ही होता है Algorithm एक complex system है यह एक design है इसके अनुसार ही गूगल अपने यूजर को इतने सारे डाटा में से best relevant result लाकर देता है यह पूरा काम algorithm के द्वारा किया जाता है।

इससे पहले भी हमने एक आर्टिकल में देखा था की search engine कैसे काम करता है इसमें बताया गया था की इंटरनेट पर मौजूद डाटा को google के crawler जिसे spider भी कहा जाता है के द्वारा सारे डाटा को पहले crawl किया जाता है।

डाटा crawl होने के बाद इन्हें local server में put कर दिया जाता है फिर indexer द्वारा इन्हे अलग अलग categories में बाट कर main server में स्टोर कर लिया जाता है।

इस main server से ही user के query के अनुसार अलग अलग वेबसाइट के डाटा दिखाया जाता है इसमें image, video, text etc. होते है।

search करने के बाद डाटा को जहा दिखाया जाता है इन्हे SERP कहा जाता है इसका पूरा नाम "search engine results page" हैं। 

एक seo expert का यही काम होता है की algorithm को समझते हुए इसके अनुसार ही वेबसाइट में changes लाए जिससे अपने साइट को higher rank पर लाया जा सके। 

ताकि यदि कोई यूजर हमारे business से रिलेटेड कोई क्वेरी सर्च करता है तो उसे हमारा वेबसाइट ही टॉप पर दिखाई देता रहे। 

अब सवाल यह आता है की कितने सारे algorithms है तो इसका जवाब है यह बहुत सारे पर कई बार इनमे इतने छोटे चेंजेज होते रहते है की हम इसको नोटिस भी नही कर पाते है जिससे की हम अपने web page या वेबसाइट पर कुछ भी चेंज नहीं कर पाते है।   

पर कई बार मेजर चेंजेज भी seo में होता है चाहे हम Technical seo की बात करे यह फिर Type of seo की दोनों में ही changes देखने को मिलता है। 

अभी हम इन्ही बड़े बदलाव के बारे में बात करने वाले है की किस तरह का बदलाव अभी तक इनके माध्यम से किया गया है तो चलिए अब शुरू करते google algorithms के बारे में जानना की यह होता क्या है। 

Google algorithms: 


01. Panda 🐼: google के algorithms में सबसे पहले panda की बात करते है यह फरवरी 2011 में लाया गया था इसके आने से पहले किसी दूसरे साइट से कंटेंट को कॉपी कर लिया जाता था और इसे अपने साइट पर पेस्ट कर दिया जाता था जिसे थीन कंटेंट के नाम से जाना जाता है और इस तरह की डाटा को कोई भी value नही होती थी।

इसके आने के बाद से थीन कंटेंट को हटाने को कहा गया जैसे की duplicate content, over keyword stuffing को बंद करने को कहा गया यह भी बताया गया की अगर इस तरह की कोई साइट मिलती है तो इन्हे black list भी किया जा सकता है। 

इसके आने से मानो seo की दुनिया में एक ब्लास्ट जैसे हो गया इसके आते ही अब कोटेंट में कॉपी पेस्ट वर्क ही खत्म हो गया है अब आप सोच रहे होंगे की इससे कैसे बचा जा सकता है तो इससे बचने के लिए आपको panda algorithm के अनुसार ही कार्य करते रहना होगा।

इसके लिए duplicate content से बचे, quality content पर फोकस करे कभी भी किसी दूसरे साइट से कुछ भी टेक्स्ट या इमेज कॉपी न करे। 

02. Penguin 🐧: यह 2012 में आया इसको लाने का main reason एक ही उद्देश्य था की link spamming को रोका जा सके क्यों की इसके आने से पहले लोगो द्वारा unnatural तरीके से back link create किया जा रहा था backlink क्या है इसके लिए एक अलग से आर्टिकल लिखा गया है इसे आप एक बार जरूर रीड करे। 

इसके आने के बाद unnatural तरीके से बैकलिंक बनाने वाले साइट को डाउन रैंक पर रखा जाने लगा जिससे की लिंक स्पमिंग थोड़ा कम होने लगा यदि आप इनसे बचना चाहते है तो quality Backlinks पर ध्यान दे, high authority domain से backlink create करे।

क्यों की 1 high quality Backlink 1000 unnatural तरीके से किया गया बैकलिंक के बराबर है इसलिए हमेशा qulity backlinks पर ही focus करना चाहिए। 

03. Humming bird 🐦: इसको 2013 में लॉच किया गया इसको लाने का एक ही उद्देश्य था की किसी भी तरह से keyword stuffing को रोका जा सके इसके आने से पहले content के हर लाइन में main keyword को put कर दिया जाता था जिसे keyword stuffing कहा जाता है।

पर इसके आने के बाद keyword density पर फोकस किया गया ताकि इससे बचा जा सके इसके लिए कीवर्ड का बार बार use नही करने को कहा गया, समय समय पर keyword density चेक करते रहने को कहा गया इससे  बचने के लिए quality content लिखे ताकि आपका साइट भी अच्छे रैंक पर आ सके। 

04. Rankbrain: इसे 2015 में लाया गया यह गूगल की नजर में बहुत ही इंपोर्टेंट था अब यह गूगल के लिए इंपोर्टेंट था तो यह हमारे लिए भी महत्वपूर्ण ही होगा इसका एक ही goal था की किसी भी तरह से user की query से related ही best relevant results दिया जा सके। 

गूगल हमेशा कहता है की कोटेन्ट किस बारे में है स्पष्ट करे जो कीवर्ड है उसी से संबंधित ही relevant content लिखे इसके आने के बाद ही user internet keyword का use होने लगा अब यह क्या होता है इसके बारे में keyword research के समय में करेंगे। 

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate