website की परिभाषा क्या है - ldkalink
Website kya hai: आप सभी जानते है की आज के समय में सबसे पास एक smartphone, laptop, tablet जैसे डिवाइस होता ही है और इन्ही डिवाइस की सहायता से ही आज हम internet को एक्सेस कर पा रहे है।
अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की जानकारी चाहिए होता है तो वे search engine में जाकर query type करता है फिर SERP में उसके query से ही रिलेटेड बेस्ट information दिखा दिया जाता है।
जो भी information हमे search engine results page में दिखाया जाता है वे सभी एक website के अंदर उपस्थित होते है।
इसके content में कई तरह के डाटा हो सकते है जैसे की text, video, graphics, animation, image इसके अलावा और भी कई तरह के चीजे हो सकती है।
अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो करोड़ों से भी ज्यादा वेबसाइट आज इंटरनेट पर मौजूद है जिसमे तरह तरह की जानकारी होती है।
एक वेबसाइट की पूरी जानकारी इसी साइट के अलग अलग web page में होती है और कई सारे वेबपेज से ही एक वेबसाइट बनता है तो चलिए अब हम website आखिर होता क्या इसके बारे में जान लेते है।
Website की परिभाषा क्या है
What is definition of website in Hindi: हम इसे अपने साधारण भाषा में समझे तो यह कह सकते है की वेबसाइट जो की वेबपेज का एक कलेक्शन होता है और इन सभी पेज में different different तरह की जानकारी पढ़ी होती है और ये सभी वेबपेज मिलकर ही एक वेबसाइट का निर्माण करते है।
अभी जो आर्टिकल आप www.ldkalink.com पर पढ़ रहे है यह भी एक web page ही है और इस पेज में website क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी गई है इसी तरह से इस साइट पर कई सारे पेजेस होते ही है जिनमे अलग अलग टॉपिक पर सूचनाएं होती है ये सभी पेज मिलकर ही एक बनाते है।
ये सारे web page एक दूसरे से internal linking से जुड़े होते है यानी hyperlink से linked होते है जो आपको एक ही साइट के दूसरे पेज पर ले जाते है जैसे की आप किसी लिंक वाले text जिसेanchor text के नाम से जाना जाता है पर क्लिक करते है यह आपको दूसरे पेज पर ले जा लेता है।
इसी तरह से आप किसी भी वेबसाईट के एक पेज में जाने के बाद इसी वेबसाइट के सारे वेबपेज में एक एक करके विजिट कर सकते है।
Website का उदाहरण
Example of website in Hindi: वैसे तो वर्ल्ड वाइड वेब पर कई सारे वेबसाइट होते है पर यहां उदाहरण ले लिए हम फेमस वेबसाइट को देखते है जैसे की google.com, amzone.com, Wikipedia.org ये सभी एक तरह से वेबसाइट के उदाहरण है जिसमे कई सारे पेजेस शामिल होते है।
Related Posts:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.