keywords क्या है seo के लिए क्यों important है - ldkalink

Keywords kya hai: क्या आपने कभी ये बात नोटिस किया है की आपके द्वारा जब भी किसी search engine में कोई word टाइप करके सर्च किया जाता है तो कुछ ही सेकंड में आपको आपके query के अनुसार ही best relevant results आपके सामने SERP में रख दिया जाता है तो जो शब्द आपके द्वारा सर्च किया गया इसी को हम कीवर्ड कहते है। 

आज के इस आर्टिकल में हम www.ldkalink.com पर यही जानने वाले है की keywords या एक keyword आखिर होता क्या है यह क्यों SEO में अपना एक इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है ।

what-is-keyword-why-is-important-in-seo-in-hindi
keywords क्या है seo के लिए क्यों important है

साथ ही इसमें हम यह भी जानने वाले की कैसे इसका यूज करना है यानि किस तरह का कीवर्ड सिलेक्ट करना है जिससे किसी भी सर्च इंजन पर अपने वेबसाइट या web page की रैंकिंग को बढ़ाया जा सके तो चलिए अब हम free seo course के इस आर्टिकल से स्टेप बाय स्टेप कुछ नया सीखते है। 

Keyword क्या होता है

What is Keyword in Hindi: इसे हम अपने भाषा में समझने का प्रयास करते है keyword एक वर्ड या phrases हैं इसमें एक वर्ड भी हो सकता है या एक से ज्यादा भी, इसकी सहायता से हमे यह पता चलता है की content किस बारे में है मतलब हमारा जो page है इसके अंदर किस तरह के Content लिखा गया है। इसकी पूरी जानकारी हमे इसी keyword से ही पता चल जाता है वह word जो user द्वारा search किया जाता है और यह seo में महत्वपूर्ण roll भी play करता है।  

इसे एक उदाहरण से समझते है इसके लिए इसी Blog यानि ldkalink का ही एक वेबपेज लेते है जिसमे micro niche blog क्या है को देखते है।

यह एक तरह का keywords हुआ जो हमे micro niche blog आखिर क्या होता है इसके बारे में जानकारी दे रहा है इन keywords से ही हमे यह पता चलेगा की content किस बारे में लिखा गया है। 

इन keywords को इस तरह से भी बनाया जा सकता है जैसे की या what is Dwell time या page rank algorithm क्या है यानि यूजर द्वारा जो word सर्च किया जाता है इसे ही हम keywords कहते है।  

अब आप अच्छे से जान गए होंगे की audience के लिए कीवर्ड का क्या मतलब होता है इसका मतलब यूजर के query के according ही content में keyword को put करना होता है। 

इस छोटे से वर्ड से ही यह पता चल  जाता है की आपका वेबसाइट और web pages किस टॉपिक से रिलेटेड है किस तरह के कंटेंट आपके साइट पर है अब हम ये भी जानेंगे की यह seo में keywords क्यों इतना important होता है। 

अब यहां पर seo के लिए keywords का मतलब थोड़ा सा अलग हो जाता है क्यों की जब कभी हम किसी भी वेबसाईट का seo करते है तो इसका main focus उन कीवॉर्ड पर होता है जिससे हमारा website या web pages टॉप पर यानि search engine results page पर first page में रैंक करे। 

यूजर के मन में एक सवाल यह भी आता है की seo करते समय कीवर्ड को अच्छे से समझना या keyword research करने की जरूरत क्यों पड़ती है।

इसका जवाब आपको पहले ही बता दिया गया की ये वही वर्डस होते है जिस पर हम अपने वेबसाइट या web page को रैंक कराना चाह रहे है। 

यदि हमको वह वर्ड पता होगा जिसे audience द्वारा ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जा रहा है तो इसे हम अपने कॉन्टेंट में जरूर शामिल करेंगे ऐसा करके ही हम google के crawler को बता सकते है की यह पेज किस टॉपिक या किस सब्जेक्ट पर बनाया गया है। 

Google द्वारा जब भी इसे रीड किया जायेगा तो इसके बारे में बड़ी आसानी ही समझ जायेगा की यह किस बारे में है। 

अब यदि कोई यूजर इस पेज से रिलेटेड कोई क्वेरी टाइप करता है तो इसे ही टॉप पर दिखाया जायेगा क्यों की इसमें ही best relevant content रखा है। 

keyword जो की seo का एक हिस्सा है जिसका उपयोग रैंकिंग के लिए किया जाता अब ऐसा नहीं है की इसी के द्वारा ही पेज को रैंक कराया जाता है इसके अलावा भी कई सारे google algorithms है जो रैंककिंग फैक्टर में हेल्प करते है और हमें इन सबके गाइड लाइन के अनुसार ही इस पर काम करना पड़ता है।   

ज्यादा तर keywords यूजर के लिए या फिर हम कह सकते है audience के लिए ही पुट किया जाता है यदि आपके content में वही keyword मौजूद है जो यूजर द्वारा search किया जा रहा है तो वह सर्च लिस्ट में सबसे उपर आ जायेगा। 

इसे एक और उदाहरण से समझते है मान लो की आप छत्तीसगढ़ या किसी किसी दूसरे स्टेट के रहने वाले है और आप online seo course घर पर ही बैठकर सीखना चाह रहे है। 

तो जब आपके द्वारा Free Seo training course in chhattisgarh सर्च किया जायेगा तो वही सेम keyword वाला best relevant content आपको सर्च लिस्ट में टॉप में दिखाया जायेगा जो आपके द्वारा सर्च किया गया था इसीलिए कंटेंट में कीवर्ड का होना बहुत जरूरी हो जाता है। 

अब आखरी सवाल की seo में keyword का use कैसे करे इसके बारे में भी हम आगे चलकर जानेंगे की keyword research कैसे करे किस तरह से इसे पिक किया जायेगा किस तरह से इसे कंटेंट में अप्लाई किया जायेगा। 

सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट पॉइंट्स में से एक बात जो आपको हमेशा ध्यान में रखना होता है की जब भी आप अपने कंटेंट में कीवर्ड को पुट कर रहे है तो यहां पर मॉडरेशन का बिल्कुल ध्यान रखे इसका मतलब यह होता है की accesses use of keywords कभी भी न करे यानि कई तरह से एक ही keyword को बार बार कंटेंट में शामिल करना। 

इससे पहले भी keyword density के बारे में सुना ही होगा आगे चलकर हम इसके बारे में और भी विस्तार से जानने वाले है पर इसके बारे में थोड़ा सा जान लेते है की यह होता क्या है आपके पेज पर जितना भी कंटेंट होगा इसके 2 या 3 परसेंट ही keywords को इसमें शामिल करे इसके अलावा आप अपने कंटेंट में कुछ कुछ Informational keywords भी ऐड कर सकते है। 

अब यह parentage किस तरह से कैलकुलेट किया जायेगा, कैसे मेजर करेंगे कैसे इसके density को कम किया जा सकता है इन सारी बातों के बारे में हम आगे आने वाले आर्टिकल में जानने वाले है और ये सब हम practically करके सीखने वाले है। 

मॉडरेशन पर ध्यान देने के साथ ही कीवर्ड एक natural तरीके से ही put किया जाना चाहिए ऐसा नहीं की कंटेंट के बीच में कही भी अचानक से इसे रख दिए जाए ऐसा कभी न करे। 

आपका जो भी keyword हो वह कंटेंट के किसी paragraph में किसी लाइन में किसी टॉपिक में एक सिस्टेमेटिक तरीके से ही होना चाहिए।

जैसे मान लेते है की आपको search engine works यानि search engine कैसे काम करता है इस वर्ड को अपने कंटेंट में पुट करना है तो इसे किसी एक लाइन में रखना होता है ऐसा नही की इसे किसी भी जगह अचनाक से रख दिया जाए एक नेचुरल तरीके से ही इसे किसी लाइन में पुट करना होगा।  

हमेशा हमे keyword stuffing से बचना होता है इस बात को आपको ध्यान में रखना ही है अब एक अच्छा सा keyword प्लानिंग करने के बाद ही इसी से ही रिलेटेड relevant content तैयार करना होता है।

Keyword stuffing और keyword planning ये दोनो में बहुत ही ज्यादा अंतर होता है जिसके बारे में भी हम आगे चलकर अच्छे से इसको समझेंगे।

इस आर्टिकल में हमने keywords के बेसिक इंफॉर्मेशन के बारे में जाना की आखिर यह होता क्या है और यह किस तरह से important है seo के लिए इसके बारे में भी जाना है। 

आगे हम इसे practically कर के ही भी सीखने वाले है इसके लिए किस किस टूल्स का उपयोग करना है इसको किस तरह से अप्लाई करना होता है content create कैसे करे जिससे की यह seo friendly बन जाए तो ये सारी चीजे हम स्टेप बाय स्टेप आगे चलकर सीखेंगे। 

Related Post: 

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate