LSI keywords क्या है कैसे use करे - ldkalink
LSI keywords kya hai: latent semantic indexing keywords यह नाम सुनने में तो बड़ा अजीब ही लगता है पर सुनने में यह जितना difficult लग रहा है इसे समझना उतना ही आसान भी है इसीलिए इसे लास्ट तक जरूर रीड करे ताकि Free SEO के इस course में कोई इंपोर्टेंट प्वाइंट आपने छूट न हो जाए।
तो चलिए अब हम बात करते है LSI keywords की आखिर यह होता क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे, इसे कैसे सर्च करे या ढूंढे, इसके क्या फायदे है इन सारे questions के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाला है इससे पहले यदि आपने Informational keywords क्या होता है इसे नहीं पढ़ा है तो इसे भी जरूर रीड करे क्यों की यह भी seo के लिए बहुत ही इंपोर्टेंट होता है।
इससे पहले भी हमने www.ldkalink.com पर google algorithms के बारे में जाना था जिसमे rank brain को describe किया गया था और यह 2015 में आया था इसमें user के इंटेंशन पर फोकस किया गया था।
यानी यूजर के द्वारा जो query की जा रही है इसके पीछे इसका intention क्या है यह कीवर्ड क्यों search किया जा रहा है इसको समझने पर जोर दिया गया।
Example के तौर पर हम एक वर्ड apple को लेते है मान लो किसी internet user द्वारा search engine में apple टाइप किया जाता है अब किसी भी सर्च इंजन को यह कैसे पता चलेगा की कौन से apple की बात की जा रही है।
क्यों की एप्पल में एक fruit वाला वर्ड भी है वही दूसरी ओर apple नाम की एक फेमस company भी है इसके भी कई सारे web page है।
ऐसे में किसी पर्सन के क्वेरी करने पर दोनो तरह के इंफोर्मेंशन को SERP में दिखाया जायेगा, गूगल ने जब इसके बारे में सोचना स्टार्ट किया की किसी कीवर्ड को सर्च करने के पीछे उसका क्या कारण है किस तरह का रिजल्ट वह व्यक्ति चाह रहा है तो इससे एक काम seo expert के लिए भी बढ़ गया।
हमारा काम यह था की हमे भी user के इंटेंशन पर फोकस करना पढ़ा अब ऐसे में ऐसे कीवर्ड पर ध्यान दिया गया जो कॉन्टेंट में target keyword से संबंधित हो यानि हमे अब LSI Keywords के बारे में सोचना पढ़ा।
तो चलिए अब हम LSI Keywords क्या होता है इसकी परिभाषा क्या है और इसका use कैसे किया जाता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
LSI keywords क्या होता है
What is LSI keywords in Hindi: search engine optimization में LSI का full form यानि इसका पूरा नाम "Latent semantic indexing" keywords होता है इसमें latent का मतलब hidden/unclear होता है semantic का अर्थ meaning से है indexing जो गूगल से संबधित एक वर्ड है।
अब LSI keywords means एक ऐसा कीवर्ड जिसका इंटेंशन हमको नही पता है यह unclear या छिपा हुआ है यह मान सकते है की यह एक synonyms words या फिर रिलेटेड टर्म्स भी हो सकता है।
अब यदि आपसे कोई question करता है की LSI keywords किसे कहते है इसकी परिभाषा क्या है What is definition of LSI keywords in Hindi. तो आपका जवाब होना चाहिए एक ऐसा keyword जो की content के main keyword से related हो इसका मतलब हमारा को target keyword होगा इसी से ही संबधित ही अन्य कीवर्ड होना चाहिए जिसे हम LSI Keywords कहते है।
LSI keywords का उपयोग करके आप अपने website या web page को seo friendly बनाने के साथ साथ user friendly भी बड़ी आसानी से बना सकते है।
LSI keywords example
LSI keywords के उदाहरण को समझने के लिए हम इसी Blog को उदाहरण के तौर पर लेते है जैसे की आप सभी जानते ही है की इस साइट पर Free online seo training course कराया जाता है अब यहां पर seo training course जो किसी main keyword है।
अब इसी main keyword से संबंधित ही कई सारे और नए keywords बन जाते है जिनको हम LSI keywords के नाम से जानते है उदाहरण के लिए -
- Seo basic course
- Learn complete seo course
- Advance online seo course
- best Seo training institute
- Acadmay free seo course
- seo basic salary
ये सभी LSI के examples है पर अब सवाल आता है की ये सारे keywords आखिर मिलेंगे कैसे, LSI कैसे find करेंगे जो इसका भी जवाब है जब आपके द्वारा कोई कीवर्ड टाइप किया जाता है तो सर्च लिस्ट के सबसे निचे में main keywords से रिलेटेड कई सारे और कीवर्ड्स होते है जैसे की निचे आप एक इमेज में देख सकते है ये सभी LSI कहलाते है।
LSI keywords |
LSI keywords का use कैसे करे
how to use LSI keywords in Hindi: नए Blogger अक्सर अपने कंटेंट में main keyword पर ज्यादा फोकस करते है और हर लाइन में इसे put कर देते है लेकिन ऐसा करने पर keyword stuffing होने के चान्चेस बढ़ जाता है।
हमेशा कोशिस करे की पुरे कंटेंट में सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 1 या 2% ही target keyword होना चाहिए जिससे की user experience सही हो और इसके लिए ही बीच बीच में LSI keywords का use किया जाता है जिससे seo friedly artical और user friedly artical दोनों बन सके।
LSI keywords का उपयोग H2, H3 के रूप में या हेडिंग टैग में या फिर पैराग्राफ के किसी लाइन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसे जगह पर इसका उपयोग करना चाहिए जहा पर नेचुरल तरीके से यह फिट हो सके।
LSI keywords कैसे काम करता है
जब किसी ऑडियंस द्वारा search engine में कोई क्वेरी जैसे मान लो micro niche blog टाइप किया जाता है तो search engine results page में इस main keywords से सम्बंधित कई सारे कीवर्ड दिखाया जाता है इसे ही LSI keywords कहा जाता है।
आपने कभी नोटिस किया होगा जब किसी web browser को ओपन करने के बाद इसके search bar में कुछ टाइप कर रहे होते तो सर्च करते समय auto fill option पर कई सारे keywords automatically लिखा हुआ दिखाई देने लगता है ये सभी LSI keywords के ही उदहारण है।
क्या आपने कभी इसके बारे में भी सोचा है की क्यों कोई वर्ड्स लिखते टाइम इससे रिलेटेड बहुत सारे कीवर्ड्स को दिखाया जाता है इसका सीधा जवाब है google भी यही चाहता है की यूजर भी सही कंटेंट पर ही जाये जिसे वह सर्च करना चाह रहा है।
यदि गूगल द्वारा LSI keywords को नहीं दिखाया जाता तो कोई भी ऑडियंस एक बार में अपने क्वेरी के आंसर तक नहीं पहुंच पता जिस पर वह जाना चाह रहा है इसलिए google algorithms को कुछ ऐसे बनाया जाता है जिससे किसी भी व्यक्ति का काम और भी आसान कर सके।
google search engine कैसे काम करता है ये तो आप सभी जानते है ही तभी तो यह कुछ ही सेकंड में best relevant results देता है यही कारण है की आज google बाकी सर्च इंजन से आगे है।
LSI keywords का उपयोग seo के लिए क्यों किया जाता है
यह search engine optimization यानि seo में अपना इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है इससे रैंकिंग इम्प्रूव होने लगता है यह एक तरह की seo techniques है जिससे की रैंकिंग को बढ़ाया जा सकता है LSI keywords को कंटेंट में शामिल करके पेज को ज्यादा से ज्यादा searchable बनाया जा सकता है।
गूगल की नजर भी हमेशा हमारे query की तरफ ही होती है की आखिर यूजर के कुछ भी questions करने के पीछे इसका कारण क्या होगा और किस तरह से बेस्ट रिजल्ट्स दिखाया जाये, गूगल की सोच बहुत आगे तक रहती है और यही कारण है की आज यह दुनिया में सबसे आगे भी है।
LSI keywords के क्या फायदे है - Advantage/benefits
LSI keywords का उपयोग करके यूजर के experience को और भी ज्यादा better बनाया जा सकता है और साथ ही website की ranking को इम्प्रूव किया जा सकता है अब इसे विस्तार से समझते है।
01. content को spam tag से बचाना: कंटेंट में LSI keywords का उपयोग करके सर्च इंजन से लगने वाले स्पैम टैग से बचाया जा सकता है इसलिए टारगेट कीवर्ड्स से सम्बंधित अन्य कीवर्ड्स का उपयोग इसमें किया जा सकता है।
02. Bounce Rate कम करना: LSI keywords का use करके Bounce rate को कम किया जा सकता है मान लो कोई यूजर "apple" शब्द को सर्च कर रहा है तो ऐसे में सर्च इंजन द्वारा दो तरह से रिजल्ट्स दिखाया जायेगा एक जो fruit वाला पेज व इससे रिलेटेड images और दूसरा apple company के product के पेजेज।
अब ऐसे में यूजर कभी किसी दूसरे पेज पर धोखे से क्लिक कर देता है जिस पर वह नहीं जाना चाह रहा था जिससे की वह तुरंत उस पेज से वापस आ जाता है क्यों की जो वह सर्च कर रहा था उस पेज में उसके काम का कुछ भी नहीं था इसलिए वह तुरंत बहार आ गया।
यूजर का किसी साइट पर जाना और बहार आ जाना इसमें जो टाइम लगा यही बाउंस रेट कहलाता है।
तो इस बाउंस रेट को कम करने के लिए ही हम LSI keywords का उपयोग करके एप्पल से रिलेटेड कीवर्ड्स अपने कंटेंट में put करते है जिससे यूजर सही जगह पर पहुंच जाता है जिससे वह उस साइट पर जयदा देर तक टाइम स्पेंड करता है और इससे उस वेबसाइट की बाउंस रेट भी कम हो जाती है।
03. Time spending का बढ़ना: main keywords को कंटेंट में बार बार यानि इसके हर लाइन में यही वर्ड put कर देने से यूजर कही न कही पढ़ते समय चिड़चिड़ाहट फील करता ही है अगर इसकी जगह हम LSI keywords का उपयोग करते है तो यूजर भी इससे खुश रहता है और वह बहुत देर तक साइट पर बने रहता है इससे यूजर का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहता है।
04. Ranking improve करना: LSI keywords के होने से यह किसी भी पेज की जो searches होती है उसे और भी बढ़ा देती है google bots कंटेंट में शामिल हर कीवर्ड को पहले स्कैन करता है और इसी के बेसेस पर पेज की रैंकिंग भी decide करता है।
05. Domain authority: जब रैंकिंग अच्छा होगा तो click through भी सही रहेगा और इससे ब्लॉग की अथॉरिटी ही हाई ही होगी।
06. sales का बढ़ना: LSI keywords जो की long tail keyword के सामान होता है इसकी सहायता से low competition keywords से अच्छा रैंक लाया जा सकता है कई बार e-commerce साइट वाले भी LSI keywords का उपयोग करके अपने सेल को भी दुगुना कर लेते है।
LSI keywords and long tail keywords में क्या अंतर है
LSI keywords vs long tail keyword: बहुत सारे ऑडियंस आज भी confuse होते है की ये दोनों same है या फिर अलग अलग है दोनों में लगभग समानताये दिखाई तो देता ही है पर इनमे थोड़ा अंतर होता है इसी अंतर को आज हम समझाने वाले है।
what is difference LSI keywords and long tail keywords in Hindi: LSI keywords और long tail keywords में क्या अंतर है long-tail keywords यह search engine में सर्च होने वाले pages की संख्या को घटा देती है यानि इसमें competition कम होता है वही LSI keywords का use करके web पेज के searches को बढ़ाया जा सकता है।
सबसे पहले हम short-tail and long-tail keywords को समझ लेते है मान लो कोई यूजर seo friendly domain सर्च करता है यह एक short tail keyword हुआ तो इसमें कई तरह के results दिखाया जायेगा।
जैसे की seo friendly domain क्या है इसकी परिभाषा क्या होती है इसके उसके उदाहरण क्या है और भी तरह तरह के रिजल्ट्स आपको दिखाई देंगे।
लेकिन यदि हम seo friendly domain name कैसे बनाये यह query टाइप करके सर्च करते है तो यह एक long-tail हुआ ऐसा सर्च करने पर बाकि के कुछ पेज हट जायेंगे क्यों की इसमें स्पष्ट पता चल रहा है की यूजर किस तरह का result चाह रहा है।
ऐसे में गूगल सिर्फ इसी query का ही best results रैंकिंग के आधार पर दिखायेगा और इस तरह से कीवर्ड्स में competition भी कम हो जाता है।
यदि हम अपने कंटेंट में LSI keywords का उपयोग करते है तो यह पेज के ज्यादा से ज्यादा सर्च होने के चान्सेस को बढ़ा देता है LSI keywords यानि main keyword से रिलेटेड keywords जो की कंटेंट में होते है जैसे की उदाहरण में लिए इसी ब्लॉग एक आर्टिकल Backlinks क्या है को लेते है।
अब Backlinks से रिलेटेड कई सारे LSI keywords बन सकते है जैसे की backlinks किसे कहते है Backlink की परिभाषा क्या है backlinks कैसे बनाया जाता है Backlinks के क्या फायदे है और भी कई सारे वर्ड बन सकते है।
अब यदि कोई यूजर इन keywords में किसी को भी सर्च करता है तो Backlinks क्या है वाला ही पेज ओपन होगा इस तरह से LSI keywords किसी भी web page के searches को बढ़ा देता है।
LSI keywords कैसे find/search करे
how to find LSI keywords in Hindi: इंटरनेट पर कई सारे ऐसे फ्री और पेड टूल्स है जो LSI keywords को कैसे ढूंढे में हमारी मदत करते है इन टूल्स के नाम की लिस्ट निचे आप देख सकते है:-
- google keyword planner
- LSI Graph
- SEMrush
- Soovle
- Mondovo
- keywordtool.io
- keyword shitter
01 google keyword planner: initial research में LSI keywords ढूंढने का यह basic method है की जब हम कोई query टाइप करके इंटर दबाते है तो हमारे main keywords से related कई सारे keywords पेज के लास्ट में गूगल द्वारा दिखा दिया जाता है।
जब हम कुछ टाइप करते रहते है इसी टाइम टाइप किये गए वर्ड से रिलेटेड कई सारे कीवर्ड्स automatically दिखाई देंगे लगते है यहाँ से भी आप अपने लिए LSI keywords खोज सकते है इसके आलावा गूगल का ही google keyword planner एक tools है इसकी पूरी जानकारी भी इसी ब्लॉग के एक आर्टिकल में बताया गया है।
02. LSI Graph: इस टूल्स का उपयोग करके भी आप perfect LSI keywords find या generate कर सकते है इसके लिए जिस keyword से रिलेटेड आप वर्ड खोज रहे है उसे पहले यह टाइप करे captcha को फील करे और generate पर क्लीक करे।
03. keyword shitter: इससे आपको बहुत अच्छे अच्छे LSI keywords find मिल जाते है इसमें आपको नेगेटिव और पॉजिटिव वर्ड्स को अलग करने के ऑप्शंस मिल जाता है यदि आप इसका सही उपयोग करना सीख गए तो फिर समझो आपका पेज रैंक कर गया।
04. soolve: यह भी एक अच्छा टूल्स है इसमें कोई कीवर्ड टाइप करते है तो इसके related top 10 query दिखा दिया जाता है इसमें यूजर के किसी कीवर्ड के पीछे इसका इंटेंशन क्या था यह भी बता दिया जाता है अब ये आपके ऊपर है की इस टूल का आप किस तरह से उपयोग कर पाते है।
05. SEMrush: सबसे फेमस टूल्स में से एक है जो हमें competitors के बारे में जानकारी देता है इसकी सहायता से हम competitors के keywords का पता लगा सकते है इसके लिए हमें competitors के ब्लॉग या वेबसाइट के URL को यहाँ इंटर करते है।
जिससे की उस साइट के सारे keywords को दिखा दिया जायेगा यह फ्री में भी है पर इसका यूज़ आप लिमिट में कर पाएंगे यदि आप इसका हमेशा उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका पेड वर्शन ही use करना होगा।
06. Mondovo: यह भी बहुत बढ़िया टूल है इसका उपयोग भी कई सारे लोग करते है अगर आप बिना पैसा पैड किये अच्छे कीवर्ड पाना चाहते है तो आप इसे भी उपयोग में ला सकते है हो सकता है यह आगे चलकर पेड बन जाये।
07. keywordtool.io: यह टूल्स फ्री और पेड दोनों है पर फ्री वाला आप जानते ही है इसमें कुछ लिमिटेशन रख दिया जाता है पर स्टार्टिंग में आप इसमें फ्री में भी generate कर सकते है।
LSI keywords से Ranking कैसे बढ़ाये:
अभी तक आपने LSI keywords के बारे में full details से जान ही लिया होगा पर जब तक आप इसका सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाएंगे आपका पोस्ट जल्दी रैंक नहीं हो पायेगा आपको LSI keywords को सही जगह पर put करने आना चाहिए साथ ही किसी भी वर्ड की keyword density भी चेक करते रहना चाहिए।
यदि आप जानना चाहते है किस जगह पर और कैसे इन वर्ड्स सेट किया जाता है तो आप इस ब्लॉग के एक एक आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े क्यों की हर लाइन में आपको कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा, निचे आपको कुछ टिप्स बताया गया है की किस तरह से LSI keywords का use किया जाता है।
01. best LSI keywords का चयन करे: जितने भी LSI keywords टूल्स होते है ये सभी के सभी algorithms के बेसेस पर ही सम्बंधित कीवर्ड्स generate किया जाता है ये किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं बनाया जाता है इसलिए कई बार LSI keywords में ऐसे कीवर्ड्स भी शामिल हो जाते है जिसका main कीवर्ड्स से कोई भी सम्बन्ध नहीं रहता है।
इसलिए keyword research के टाइम फ़िल्टर कर उन वर्ड्स को हटा देना चाहिए जो सम्बंधित नहीं है और perfect keyword का चयन करने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए।
02. LSI keywords natural तरीके से put करे: कंटेंट में LSI keywords डालते समय ऐसा बिलकुल भी न करे की हर तरीके के query जो यूजर द्वारा सर्च किया जा सकता है सब के सब को एक के बाद एक ही लाइन में put कर दिया जाये ऐसा करने पर पूरा का पूरा सेंटेंस ही बिगड़ जायेगा।
आपको जरूरत के अनुसार ही एक नेचुरल तरीके से ही इसे ऐड करना है न की कही भी किसी भी वर्ड्स को डाल देना है keywords put करने समय यह हमेसा ध्यान रखे की किसी भी चीज का मलतब न बदल जाये।
03. LSI keywords का उपयोग कई जगह पर करे: ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की हमें सिर्फ कंटेंट के बीच बीच में ही इसका उपयोग करना है इसका इस्तेमाल हम अपने पोस्ट के title tag में, conclusions वाले सेक्शन में, anchor text के रूप में या internal linking में जरूरत पड़ने या फिर permalinks बनाते समय कहने का मतलब या है की सही जगह देखकर इसका सही तरीके से उपयोग कर सकते है यह Seo करने का सबसे अच्छा तरीका कहलाता है।
यह कभी नहीं सोचना की इसके इस्तेमाल कर लेने से ही आपका पोस्ट अब रैंक कर जायेगा सही जगह पर ऐड करने पर ही एक समय के बाद आपका पोस्ट रैंक करने लगेगा और यह चीज आपको धीरे धीरे ही समझ में आएगा इसके लिए आप किसी भी चीज जो बारीकी से नोटिस जरूर करते रहे की यह चीज यहाँ ही क्यों रखा गया होगा।
आशा करता हु की आज के इस पोस्ट से भी आपको कुछ नया सीखने को मिला ही होगा इसी तरह से complete seo course hindi me सिखने के लिए इस ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.