short tail और long tail keywords में अंतर क्या है - ldkalink
short tail v/s long tail keyword क्या है: इससे पहले भी आपने कहीं पर keywords के बारे में सुना ही होगा या कही पर पढ़ा होगा अगर फिर भी आपको इसके बारे में कुछ भी नहीं पता तो यहाँ आपको शार्ट में ही बताया गया है ये वो वर्ड्स होते जो audience द्वारा search engine में सर्च किए जाते है।.
जैसे की किसी यूजर द्वारा इंटरनेट पर Blog kya hai सर्च किया गया तो जो वर्ड्स टाइप करके सर्च किया गया यह एक कीवर्ड कहलाता है।
इसी तरह से मान लो कोई what is navigational keywords टाइप कर रहा है या फिर informational keywords क्या है इंटरनेट पर टाइप करके इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहा है तो ये सभी एक तरह से कीवर्ड कहलाते है।
short tail और long tail keywords में क्या है |
आज हम www.ldkalink.com पर short tail और long tail keyword आखिर होता क्या है इसके बारे में जानेंगे।
यदि कोई भी पर्सन आपसे यह पूछता है की short tail and long tail keyword क्या होता है तो आपका सीधा जवाब होता है Short tail जिसमे 3 से कम वर्ड होता है और जब 3 से ज्यादा वर्ड हो जाता है तो इसे long tail keyword कहते है।
यदि आपका भी ऐसा ही उत्तर होता है तो यह एक गलत आंसर होता है इसका actual definition यह बिल्कुल भी नही होता है भले ही आपने कही पर ऐसा सुना या पढ़ा होगा।
आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंपोर्टेंट होने वाला है इसलिए इसे लास्ट तक जरूर रीड करे ताकि short tail v/s long tail में क्या अंतर होता है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल सके। general query को short tail और more specific query को long tail keyword कहते है इसे example से समझे।
short tail and long tail keywords क्या होता है
What is Difference between short tail and long tail keywords in Hindi: short tail का मतलब होता है की यूजर द्वारा एक general query टाइप किया जा रहा है और वही दूसरी ओर long tail में more specific query शामिल हो जाते है अब ये general query और more specific query क्या है इसके बारे में समझते है।
Short tail keyword kya hai: जब किसी यूजर द्वारा general word यानि छोटा वर्ड टाइप करके सर्च किया जाता है जैसे की मान लो कोई व्यक्ति internet पर jobs टाइप करके सर्च करता है तो यह एक general query हो गया क्यों की इससे हमे सिर्फ यही पता चल रहा है की यूजर को jobs वाली इन्फॉर्मेशन चाहिए।
पर इससे यह नही पता चल रहा है की किस तरह का jobs यहाँ सर्च किया जा रहा है यह private jobs या फिर government jobs या bank jobs भी हो सकता है या इसके अलावा कुछ और भी हो सकता है।
इससे यह भी क्लियर नही हो रहा है की वह आदमी अपने लिए जॉब्स सर्च कर रहा है यह किसी दूसरे को अपने अंडर में रखकर कोई काम करवाने के लिए कोई जॉब्स सर्च कर रहा है इससे कुछ भी स्पष्ट नही हो पा रहा है।
तो यह jobs शब्द जो उनके माइंड में है एक general idea के समान है उसके दिमाग में जनरल टॉपिक jobs बस है भले ही इस तरह के sentence में तीन word हो या कम हो या फिर इससे ज्यादा भी हो इससे कोई भी फर्क नही पड़ता है जिस तरह के words से कोई भी चीज क्लियर न हो पाए इसे general query के नाम से जाना जाता है।
Long tail keywords kya hai: जब audience किसी specific topic या पार्टिकुलर एक ही product की जानकारी चाह रहा होता है और इसके लिए जो कीवर्ड use करता है इसे long tail keywords कहते है।
इसे अब उदाहरण से समझते है अभी थोड़े देर पहले हमने एक वर्ड jobs के बारे में समझा था जो की एक general query था इसी को अब specific query से समझते है।
मान लो कोई यूजर 12th pass government jobs in chhattisgarh सर्च करता है तो इस तरह का कीवर्ड एक specific query कहलाता है इससे 4 से 5 चीज एक साथ ही पता चल जाता है।
अब search engine को यह पता चल गया की जो jobs search किया जा रहा है वह 12th पास वाला होना चाहिए दूसरी बात वह भी सरकारी नौकरी वाला हो और तीसरा चीज यह छत्तीसगढ़ स्टेट का ही होना चाहिए।
अब यदि आपके साइट पर इस तरह का कीवर्ड है तो यूजर के सर्च करने पर आपका वेबसाइट ही सबसे SERP में टॉप पर दिखाया जायेगा।
यूजर द्वारा जो कीवर्ड सर्च किया गया अगर वह आपके web page में होने वाले कीवर्ड से पूरा मैच नही कर रहा है तो ऐसे में google आपके साइट को फर्स्ट रैंक में कभी भी नही दिखायेगा।
इसलिए वही कीवर्ड अपने कंटेंट में शामिल करे जिस के बारे में पूरा कंटेंट है तभी यूजर satisfied होगा आपके पेज में आने के बाद, नही तो तुरंत ही वापस चला जायेगा जिसे हम Bounce rate के नाम से जानते है।
अब किस तरह के keywords को सलेक्ट करना चाहिए इसे हम आने वाले आर्टिकल में देखेंगे जिसमे volume, competitions के बारे में बताया जाएगा इसके साथ ही हम और भी बहुत सारे चीज इससे रिलेटेड सीखने वाले वाले है।
आपको किस तरह का कीवर्ड चूस करना है यह आपके टॉपिक, प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे की short tail keywords में कंपीटीटेशन बहुत ही ज्यादा होता है।
इसका उदाहरण हम jobs का ले चुके है short tait की अगर बात करे तो इसमें भी कई तरह के job शामिल हो जाते है अगर हम private jobs in cg इस तरह का कीवर्ड research करते है तो यह एक long tail keyword बन जाता है और इसमें कंपीटिशन भी थोड़ा कम हो जाता है।
आज के इस पोस्ट में आपको short tail और long tail keywords को example के साथ समझाया गया की यह क्या होता है अब बात आती है आखिर किस तरह से keyword research कैसे करे।
तो इसके लिए हम आने वाले आर्टिकल में विस्तार से जानने वाले है और हम इसे practically कर के ही सीखने वाले है अगर यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा भी हेल्पफुल रहा होगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, twitter, Instagram जैसे social sites पर जरूर शेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.