Domain Authority और Page Authority क्या है seo में - ldkalink
Domain Authority and Page Authority kya hai: अभी तक तो हमने Domain name क्या होता है इसके बारे में जाना था पर इस आर्टिकल में Domain authority और page authority के बारे में जानेंगे की आखिर यह होता क्या है।
किसी भी website के लिए Domain authority और web page के लिए page authority कितना होना चाहिए और इसके क्या फायदे है।
इसके साथ ही साथ हम free seo course in Hindi में यह भी जानेंगे की क्या DA और PA ये दोनो ही search engine optimization में अपना रोल कैसे प्ले करता है क्या google algorithms डोमेन रेटिंग को कंसीडर करते है।
इसके अलावा अगर किसी भी साइट का DA और PA देखना होगा तो इसे कैसे check करते है और यह क्यों जरुरी होता है अगर किसी साइट या पेज की domain authority और page authority कम है तो इसे कैसे बढ़ाये।
इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम बात करने वाले है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
हेलो दोस्तो www.ldkalink.com पर आपका स्वागत है और आज हम Domain authority और page authority किसे कहते है के बारे में बात करने वाले है कैसे यह seo में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इन सब के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
Domain Authority और page authority क्या होता है
What is the page authority and Domain authority in Hindi: यदि आपसे कोई प्रश्न करता है domain and page authority क्या होता है इसकी परिभाषा या definition आखिर क्या होती है तो उस टाइम आपका एक जी जवाब होना चाहिए।
Domain authority में complete वेबसाइट की वैल्यू को काउंट किया जाता है जैसे की www.flipkart.com जबकि Page अथॉरिटी में एक सिंगल पेज की वैल्यू को बताया जाता है उदाहरण के लिए about us page.
deference between DA and PA in Hindi
DA और PA में क्या अंतर होता है ये दोनों कैसे एक दूसरे से अलग है तो PA का पूरा नाम-full form "Page Authority" और DA का full form "domain authority" होता है PA means जब एक सिंगल पेज की authority की बात हो रही है जैसे about us page. इसे page authority कहा जाता है।
DA means जहां पर complete domain यानि पुरे website की authority की बात होती है जैसे की www.ldkalink.com इसे हम domain authority कहते है क्यों की एक वेबसाइट कई सारे पेज से मिलकर ही बनता है।
आप सभी जानते ही है की किसी भी वेबसाईट पर home page तो होता ही है इसके अलावा भी कई सारे pages जैसे की about us, privacy policy, categories, contact us, disclaimer, sitemap ये सभी पेज भी वहा मौजूद होते है।
यदि हम इसमें से किसी भी दो पेज जैसे की about us page और home page को compare करते है तो हम पाते है की इन दोनो पेजेस की value जो होगी वह दोनो के लिए अलग अलग होगी।
जैसे की about us वाले पेज में internal linking और external link बहुत ही कम होंगे अगर इसकी तुलना हम होम पेज से करते है तो इसमें बहुत सारे वेबसाइट की लिंक या categories links भी हो सकती है इस तरह से इसमें कई सारे लिंक्स मौजूद होंगे।
ज्यादातर जितने भी internet user होगे वे होम पेज पर ही ज्यादा विजिट होंगे अब ऐसे में दोनो पेज की authority तो अलग होगी।
Domain Authority and Page Authority example
what is an example DA and PA in Hindi: अब DA और PA को एक उदाहरण से समझते है सबसे पहले हम Domain और Page इन दोनो वर्ड को एक तरफ रख देते है।
अब authority को समझते है की यह क्या है यानि किसी भी web page या फिर website की authority क्या होती है।
Authority को समझने के लिए हम school का एक उदाहरण लेते है माना कोई स्टूडेंट इंग्लिश सब्जेक्ट के पेपर में 100 नंबर में से 80 नंबर पता है तो हम कहते है वह इंग्लिश सब्जेक्ट में पढ़ाई में बहुत बढ़िया है।
अगर यही लड़का Physics में 100 में 60 नंबर प्राप्त करता है तो इसे हम एक average मानते है और कही किसी सब्जेक्ट में 40 आ जाता है तब इसे हम below एवरेज कहते है।
अगर कभी किसी सब्जेक्ट में 33 से कम हो गया तो इसे फेल माना जाता है मतलब हम समझते की इस पर्टिकुलर विषय में बच्चा जो है वह बहुत ही ज्यादा कमजोर है तभी तो वह फ़ैल हो गया है।
ठीक इसी तरह से ही वेबसाइट या इसके वेबपेज को भी marks दे दिया जाता है माना इस Blog की performance के बेस पर इसका मार्क्स 100 में 95 है मतलब इसकी ऑथोरिटी इतनी है।
या फिर ये कह सकते है की इस साइट की इतनी वैल्यू है इसका मतलब की इस website की authority 100 में से 95 मार्क्स क्रिएट करता है इसी तरह से इसके किसी पेज जैसे की contact us page इसकी अथॉरिटी 100 में से 75 है।
अब आपको थोड़ा आइडिया जरूर मिल गया होगा की authority क्या होती है क्यों की इसे बहुत ही सिंपल लैंग्वेज में ही समझाया गया है।
अब जो एक सवाल सामने आता है की यदि आपके वेबसाइट की DA और PA बहुत अच्छी है तो क्या इससे आपके साइट और पेजेज search engine results page में रैंक होने के चांसेज बड़ जायेगी।
तो ऐसा कुछ भी नहीं है इसका संबंध seo से नही है इन दोनो के बीच किसी तरह का भी रिलेशन नही होता है ।
अगर मैं कहूं की इस ब्लॉग www.ldkalin.com की DA और PA काफी अच्छा है यानि 100 में 100 इसकी authority है तो इसकी कोई भी गारंटी नहीं है की यह SERP में टॉप पर रैंक करेगा।
तो इसका जवाब है इसका रैंकिंग फैक्टर में कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है यह ऐसा इसलिए होता है क्यों की गूगल कभी भी यह recommend नही किया है की पेज ऑथोरिटी और डोमेन अथॉरिटी हमारे लिए इंपोर्टेंट फैक्टर है।
वैसे तो वेबसाइट को रैंक कराने के लिए कोई एक फैक्टर ही नही है कई सारे मैथड इसके लिए अपनाए जाते है और ये सभी मिलकर ही search engine results page में बेस्ट रिजल्ट शो करते है।
और इसमें गूगल ने ये कभी भी नही कहा है की DA और PA भी रैंकिंग के लिए जरूरी होता है चूकि यह टूल moz द्वारा बनाया गया है और इसका गूगल से कोई भी संबंध नही है।
अब यदि कोई प्राइवेट कम्पनी ये कहे की यह जो वेबसाइट है बहुत बढ़िया है और यह बहुत खराब है तो क्या इससे गूगल को कोई प्रभाव पड़ेगा इससे गूगल को कुछ भी प्रभावित नही करेगा।
अब सवाल आता है की जब गूगल इसे important फैक्टर नही मान रहा है तो ये वर्ड आखिर क्यों और कैसे आया इसे किसने लाया है इसे किसने develop या generate किया था।
तो Domain authority और page authority यानि DA तथा PA को सबसे पहले moz.com ने बनाया था।
यह बहुत ही ज्यादा फेमस वेबसाइट है जिसके कई सारे टूल्स भी हम use करते ही रहते है इसके seo से रिलेटेड कई सारे टूल्स है यह seo रेलेटेड रूल्स बनाने में हेल्प करता है।
Domain Authority और Page Authority क्यों जरुरी है seo में
Benefits of DA and PA in Hindi: इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट है कुछ अच्छा है तो कुछ बेकार अब ऐसे में कैसे पता चलेगा की कौन सा साइट जो है वह बहुत ही ज्यादा अच्छा है कैसे जाने की इस वेबसाइट की वैल्यू जो है बहुत बढ़िया है।
तो किसी भी वेबसाइट या वेबपेज की अथॉरिटी कितनी है इसे चेक करने के लिए moz.com ने एक ऐसा यूनिट तैयार किया जो वेबसाईट की वैल्यू को बताता है जिससे यह पता लग जाता हैकी यह साइट कितनी अच्छी है।
जैसे की किसी भी चीज की हाइट को मीटर, फीट जैसे कई यूनिट में मापा जाता है वैसे ही पानी को लीटर में मापा जाता है इसी तरह से किसी भी वेबसाईट की वैल्यू भी moz.com से मापा जा सकता है की यह साइट कैसी है।
अब फिर यही प्रश्न सामने आता है की आखिर जब DA और PA seo के लिए इंपोर्टेंट नही है तो फिर इसे बनाया क्यों गया है क्यों इसके बारे में बात किया जा रहा है।
तो page authority और domain Authority का संबंध Backlinks से है यानी इसका रिलेशन Off-page seo से है अब आप यह सोच रहे होंगे की moz.com यह कैसे कैलकुलेट करता होगा की यह वेबसाइट बहुत अच्छी है और यह ठीक नहीं है।
तो इसका जवाब यह है की कोई एक ही चीज नहीं है जिसमे किसी वेबसाइट की अथॉरिटी कैलकुलेट किया जा सके तो इसे चेक करने के लिए कई सारे फैक्टर इसमें शामिल होते है।
पर इसमें जो सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है वह number of blacklinks है यानि किसी एक वेबसाइट के कितने सारे quality backlinks क्रिएट किये गए है।
यह एक मैन फैक्टर है जिससे किसी डोमेन की अथॉरिटी को चेक किया जाता है इसी से यह पता किया जाता है की किसी भी वेबसाइट या वेबपेज की अथॉरिटी कितनी होगी और इस तरह से इसे अलग अलग वेबसाइट को अलग अलग नंबर दे दिया जाता है।
यदि हम कुछ समय पहले की बात करे तो इस टाइम में सिर्फ number of backlinks पर ही ध्यान दिया दिया जाता था पर अभी के समय में जब link spamming बहुत ज्यादा बढ़ने लगा है।
तो ऐसे में सभी Blogger अपने साइट की डोमेन और पेज अथॉरिटी को बढ़ने के लिए एक महीने में ही हजार से ज्यादा बैकलिंक्स क्रिएट कर रहे है।
link spamming को बढ़ते देखकर moz.com ने अपना एक स्टेटमेंट निकला की अब सिर्फ बैकलिंक्स पर ही फोकस नहीं जा रहा है इन्होने बताया की अब सिस्टम में थोड़ा चंगेस कर दिया गया है।
अब यह भी देखा जा रहा है की उस वेबसाइट की SERP में किस पोजीशन पर रैंकिंग है इससे डोमेन और पेज अथॉरिटी को नंबर दिया जायेगा।
अब मान लेते है की LD ka link इस साइट पर 30 से 40 हजार बैकलिंक्स बने है तो इससे यह जरुरी नहीं है की इस साइट की अथॉरिटी भी बढ़ेगा।
किसी भी वेबसाइट की नंबरिंग करने से पहले यह भी चेक किया जा रहा है की कोई भी साइट सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज पर कौन से रैंक पर है।
किन किन keywords पर रैंक हो रहा है कितने ट्रैफिक इससे आ रहा है ये सभी पेज और डोमेन अथॉरिटी के समय जाँच किया जायेगा।
ये सभी चीजे करने के बाद भी यह जरुरी नहीं है की आपकी वेबसाइट की पेज और डोमेन अथॉरिटी बढ़ जाएगी और अच्छा रैंक करने लगेगा।
पर आपको उन सारे वेबसाइट की डोमेन और पेज अथॉरिटी पर ध्यान देना है जिस पर आप अपने वेबसाइट के लिए backlinks क्रिएट करने वाले है।
जब हाई क्वालिटी बैकलिंक्स की बात की जाती है तो आपको उन वेबसाइट पर फोकस करना है जिस पर आप बैकलिंक बनायेगे।
तब हम ऐसे वेबसाइट का चयन करेंगे जिसकी डोमेन और पेज अथॉरिटी हाई हो, ना की किसी भी वेबसाइट पर।
अब आपके माइंड में सबसे बढ़ा जो सवाल आ रहा होगा की DA और PA इतना इम्पोर्टेन्ट क्यों है कौन सा साइट अच्छा है या बेकार यानि किसी भी वेबसाइट की वैल्यू जानने के लिए DA और PA को चेक करना ही पड़ता है ताकि सही जगह पर हम high authority backlinks क्रिएट कर सके।
तो इसके लिए एक साधारण सा जवाब है भले ही आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डोमेन और पेज अथॉरिटी पर ध्यान न दे।
यदि हम बार बार अलग अलग साइट पर बैकलिंक्स बनाने के बजाय हम ऐसे साइट पर लिंक ऐड करते है जिसकी अथॉरिटी अच्छी हो इसलिए कहा जाता है की हजार बैड बैकलिंक्स क्रिएट करने से अच्छा है की एक हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाये।
लेकिन अभी आपको डोमेन और पेज अथॉरिटी पर ध्यान नहीं देना है जब link building किया जायेगा तो इस समय हर वेबसाइट का पहले DA और PA कैलकुलेट करेंगे उसके बाद ही बैकलिंक्स बनायेगे।
DA और PA कैसे calculate करते है
Domain authority तथा Page authority कैसे check करते है इसके लिए सर्च इंजन में Domain authority checker क्वेरी टाइप करके सर्च करते है कई सारे चेकर टूल्स सर्च लिस्ट में शो होंगे।
वैसे तो सबसे पहले moz.com ने ही DA और PA checker tool बनाया था उसके बाद ही और भी कई सारे जो फेमस वेबसाइट थे इन्होने भी website authority checker tools क्रिएट किये जैसे की:-
- moz.com
- smalseotools.com
- websiteseochecker.com
- semrush.com
- ahrefs.com etc.
इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स available है जो अपने अपने तरीके से वेबसाइट को अथॉरिटी को कैलकुलेट करते है।
आप अपने अनुसार जो आपको अच्छा लगे उस वेबसाइट को यूज़ कर सकते है आपको ये नहीं कहा जा रहा है ये वेबसाइट बहुत अच्छी है आपको इस साइट का उपयोग करना है अपने अकॉर्डिंग आप इन सबका इस्तेमाल कर सकते है।
अभी तक हमने इस पोस्ट में Domain Authority और Page Authority क्या होता है यह seo के लिए कैसे important है किसी भी वेबसाइट के score को कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में जाना है
पर next आर्टिकल में हम किसी भी वेबसाइट के Domain Authority increase कैसे करते है इसके बारे में एक एक चीज विस्तार से जानने वाले है।
अगर आप भी अपने वेबसाइट की DA कैसे बढ़ाये इसके बारे में सोच रहे है तो यह पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करेगा आपको नए नए आइडियाज इसमें मिलने वाला है इसलिए इसे एक बारे जरूर रेड करे।
यह आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये यदि यह आपके लिए थोड़ा बहुत भी हेल्पफुल रहा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ social site जैसे Facebook, Instagram, twitter पर जरुरी शेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.