Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink
Blogger किसे कहते है: इससे पहले भी हमने एक वर्ड Blog के बारे में बात की थी इसमें बताया गया था की यह होता क्या था लोग blog क्यों बनाते है पर आज हम इसी ब्लॉग वर्ड से रिलेटेड एक वर्ड Blogger के बारे में जानेंगे की आखिर यह होता क्या है ब्लॉगर कौन होता है क्यों बनते है और इसके क्या क्या फायदे है।
कई सारे लोग सिर्फ keyword research करके ब्लॉग पर इनफार्मेशन शेयर करने को ही एक ब्लॉगर मानते है अगर ऐसा होता तो आज हर पर्सन ब्लॉगर बन गया होता घर पर बैठ कर ही आराम से online पैसा कैसे कमाए पर आर्टिकल लिखते रहते।
पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Blogger meaning का अगर सही मायने में अर्थ समझे तो इसमें कई सारे चीजे भी शामिल हो जाता है जिसके बारे में अभी हम विस्तार से जानने वाले है।
Blogger किसे कहते है कैसे बने |
Blogger किसे कहते है Blogger meaning in Hindi
सबसे पहले हम Blogger का अर्थ यानि Blogger meaning in Hindi क्या होता है ब्लॉगर का हिंदी में मतलब एक चिट्ठाकार होता है "वह व्यक्ति जो रेगुलर अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते रहता है" अपने knowledge को लोगो तक पहुंचने का काम करता है इस तरह के काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है।
अब यदि आपसे कोई सवाल करता है की Blogger definition क्या होता है या किसे कहते है या फिर कौन होता है तो ऐसे में आपका जवाब होगा "वह व्यक्ति जो ऑनलाइन एक ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को लोगो तक पहुंचने का काम करता है" इसे ब्लॉगर कहते है।
Blogger कौन होता है और कैसे बनते है
लोगो तक जानकारी शेयर करने के अलावा भी कई सारे काम होते है एक famous blogger कैसे बने इसके लिए आपको कई बहुत सी बातो पर ध्यान देना होगा आज के समय में एक लेखक को ही ब्लॉगर नहीं कहा जा सकता है इसके लिए और भी कई सारे गुण का उसमे होना जरुरी होता है।
01 Blogger meaning - व्यक्ति का मेहनती होना:
मेहनत वर्ड देखने पढ़ने में तो यह एक छोटा सा वर्ड ही लगता है पर इसका सही अर्थ एक ब्लॉगर से बेहतर और कोई भी नहीं समझ सकता है कि वह किस तरह से आज एक पॉपुलर ब्लॉगर बना है।
क्यों की जब एक ब्लॉगर काम करने बैठता है तो उसको ये नहीं पता होता है की उसे काम करते हुए कितना देर हो चूका है इसके लिए दिन और रात दोनों एक ही बराबर होता है और हमेशा वे अपने वर्क पर ही फोकस करते रहते है हमेशा आगे बढ़ते रहने का सोचते रहते है।
एक ब्लॉगर में थोड़ा भी आलस दिखने को नहीं मिलता है वह यह अच्छे से जनता है की आज के समय में उसका थोड़ा सा आराम करना उसको कितना पीछे ले जा सकता है।
आज कॉम्पिटिटर इतने एडवांस हो चुके है की सोते में भी उनका दिमाग चलते रहता है की कल अब क्या करना है इसलिए कोई भी ब्लॉगर यह नहीं चाहता है की उसके पुरे मेहनत बेकार चले जाये इसलिए वे हमेसा मेहनत करते रहते है।
अब सवाल आता है की एक famous या popular blogger कैसे बने ऐसा क्या करना चाहिए की रातो रातो फेमस हो जाये पर इसके लिए कोई भी शॉर्टकर्ट तरीका नहीं है इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह है की नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर करते रहना और मेहनत जारी रखना।
आर्टिकल लिखने के साथ ही अपने web page या website पर search engine के बताये गए गाइड लाइन के अनुसार SEO करते रहना सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस होता है ऐसा नहीं है की एक बार seo कर देने के बाद इस पर ध्यान नहीं देना पड़ता है।
एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए seo के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है क्यों की यही आपके साइट और पेज को search engine results page पर टॉप पर रैंक कराएगा पर इसके लिए search engine works को समझना होता है की यह किस तरह से काम करता है।
किस तरह के keywords कंटेंट में रखना है ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारा साइट या पेज searchable बन सके वेबसाइट पर होने वाले समस्याओ को समझना पढता है इसके लिए technical seo का थोड़ा ज्ञान होना भी जरुरी है।
अगर हम ब्लॉगर का सही मीनिंग की बात करे तो इसके लिए किसी भी व्यक्ति का बहुत ज्यादा मेहनती होना जरुरी है तभी को कहा गया है मेहनत शब्द को एक ब्लॉगर ही अच्छे से समझ सकता है।
जैसे की बताया गया की ब्लॉगर का थोड़ा सा आलस उसको कितना पीछे ले जा लेता है इसलिए ये कभी थकते नहीं और हर दिन 12 13 घंटे काम करते रहते है अगर आपके पहचान में कोई ऐसा पर्सन है जो एक पॉपुलर ब्लॉगर है तो यकीन मानिये इसके पीछे उसका बहुत ही ज्यादा मेहनत छिपा होता है।
02 Blogger meaning - व्यक्ति का धैर्यवान होना:
अभी तक आपने इसके मेहनत के बारे में जाना है पर मेहनती होने के साथ एक ब्लॉगर का धैर्यवान होना भी बहुत जरुरी होता है धैर्य का मतलब काम करते करते एक अच्छे समय के आने का इंतजार करना जिस दिन के लिए आप इतना मेहनत कर रहे है।
क्यों की जब एक ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करता है यानि एक micro niche blog क्रिएट करता है तो एक से दो साल तक निराशा के अलावा भी नहीं मिलता है क्यों की आपके ब्लॉग पर organic traffic ही नहीं होता है जिससे आपकी कमाई हो सके।
ऐसे समय में भी आपको एक धैर्यवान व्यक्ति बनकर अपने काम को करते रहना है क्यों की एक समय के बाद ही आपको अच्छा रिजल्ट्स देखने को मिलेगा।
क्यों की बहुत सारे ब्लॉगर को देखा गया है की सालभर अच्छा मेहनत करके अपने ब्लॉग्गि का काम को छोड़ के भाग जाते है क्यों की इसमें ट्रैफिक नहीं आता है अगर आपके साइट पर विज़िटर कम है तो आपको blog पर traffic कैसे लाये इसके बारे में सोचना चाहिए।
क्यों की जब हम सोचना शुरू करते है तो यही पाते है की हर परेशानी का हल होता ही है इसलिए धैर्य रख कर ही काम करते रहे।
यही वह समय होता है जब कई सारे लोग अपना काम छोड़कर भाग जाते है और जो अपना वर्क जारी रखता है वह एक दिन जरूर आगे निकल जाता है।
जिस साइट www.ldkalink.com पर आप अभी आर्टिकल पढ़ रहे है इसमें भी बहुत ज्यादा मेहनत छिपा हुआ है दो सालो तक इसमें भी कोई अच्छा रिजल्ट्स देखने को नहीं मिला लेकिन आज यही ldkalink के लिए इनकम का सोर्स बना हुआ है।
ब्लॉग्गिंग आपको आपके सोच से भी ज्यादा पैसा दे सकता है पर इसके लिए आपको रेगुलर मेहनत करते ही रहना है क्यों की रुक रुक कर मेहनत करने वाले अक्सर पीछे ही रह जाते है ये तो आप सभी जानते ही है।
03 Blogger meaning - समय का सही उपयोग करने वाला:
अगर हम समय की बात करे तो आप सभी जानते है की समय हम सब के लिए कितना कीमती होता है जो एक बार चले जाये के बाद फिर से उस समय को नहीं लाया सा सकता है।
समय का सदुपयोग करना तो एक ब्लॉगर से सीखे जो अपना कीमती समय कुछ नया सीखते रहने में बीतता है इसलिए ब्लॉगर से अच्छा कोई भी समय नहीं समझ सकता है।
इसका एक अपना टाइम टेबल भी होता है की कब किसी आर्टिकल को पब्लिश करना है किस समय तक कितना पोस्ट डालना है कैसे अपने साइट के लिए backlinks क्रिएट करना है ये अपना पूरा समय कुछ नया सिखने में लगा देता है।
ब्लॉग्गिंग की ओर इनका इतना ध्यान होता है की अगर ये इसके अलावा कोई दूसरा काम भी करते रहते है तो भी इसका ध्यान इसी ओर होता है।
हर दिन कुछ समय कुछ नया सिखने ले लगा देते है कुछ समय इस सीखे हुए नॉलेज को लोगो तक पहुंचाने में लगा देखा है अपने हर छोटे से छोटे समय का सही उपयोग करना चाहते है।
अगर ये सफर करते रहते है जहा डेस्कटॉप पर काम करते नहीं बनता तो भी ये अपने मोबाइल से ही आर्टिकल लिखते रखते है।
04 Blogger meaning - इंटरनेट का सही उपयोग करने वाला:
आप सोच सकते है जहा दूसरे लोग अपना कीमती समय मोबाइल में सोशल साइट्स जैसे Facebook, Instagram, twitter में दूसरे के फोटो देखने में बिता देते है वही एक ब्लॉगर सोशल साइट का सही उपयोग करके अपने ज्ञान को लोगो तक पहचाने के लिए करता है।
सोशल साइट्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर हम बहुत जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बड़ी आसानी से ही जुड़ जाते है और कई सारी नई नई इनफार्मेशन लोगो तक पहुंचते रहते है।
इंटरनेट क्या चीज है और इसमें कितनी ताकत होती होती है इसी कोई साधारण व्यक्ति नहीं समझ सकता है इंटरनेट को एक ब्लॉगर से ज्यादा और कोई भी अच्छे से नहीं समझ सकता है इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार है।
अब ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की किस तरह से आप इसका उपयोग करते है क्यों की एक ब्लॉगर को इसका सही उपयोग करता ही है आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के साथ साथ लोगो के बिच में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है।
05 Blogger meaning - future planning करने वाला:
अगर किसी साधारण व्यक्ति को कुछ काम करना होता है तो वह बिना कुछ सोचे समझे ही उस काम को करना स्टार्ट कर देता है लेकिन अगर एक ब्लॉगर की बात करे को किसी काम को करने से पहले ही सब कुछ प्लानिंग कर चूका होता है।
एक समय सीमा भी निर्धारित कर चूका होता है की इस समय तक उसको इस काम में सफलता मिलनी है और फिर इस काम में दिन और रात लग जाता है और इस तरह से उसका सपना और मेहनत दोनों मिलकर एक successful पर्सन बना देता है और आप सोच सकते है एक इनकी सोच कितने दूर तक की होती है।
06 Blogger meaning - नई information प्राप्त करते रहना:
ब्लॉगर बनने के पीछे दो बड़े कारण होता है पहला की वह हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहता है और दूसरा की वह बहुत पैसा भी कामना चाहता है और इसके लिए वह खूब मेहनत भी करते रहता है।
अपने micro niche से रेलेटेड information ब्लॉगर ही सबसे पहले प्राप्त करता है फिर उसके बाद वह इसे दूसरे लोगो तक पहुँचता है ब्लॉगर का काम ही होता है की नई जानकारी हाशिल कर लोगो को इसके बारे में बताना।
07 Blogger meaning - information को लोगो तक पहुंचने वाला पर्सन:
हर एक ब्लॉगर यह देखते रहता है कोई नई जानकारी आये जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये ऐसे करने में उसे बहुत खुशी भी होती है सटीक जानकारी ही वह लोगो तक पहुँचता है।
क्यों वह अच्छे से जनता है की एक गलत जानकारी search engine उसके रैंकिंग को कितना डाउन कर सकता है इसलिए हमेशा सही जानकारी ही देता है।
यूट्यूब पर अपने देखा ही होगा कई सारे फेक वीडियो भी बनाया जाता है और वे रैंक भी करते रहते है पर ब्लॉग्गिंग में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है वही पोस्ट सबसे पहले दिखाया जाता है जिसमे सही जानकारी होती है क्यों की google algorithms इतने एडवांस हो चुके है की क्या सही है क्या गलत है इसे एक बार में पहचान जाता है।
इसलिए हमेशा यूनिक आर्टिकल ही लिखे किसी का कॉपी पेस्ट नहीं हुआ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए जितना ज्यादा फ्रेश कंटेंट कंटेंट होगा उतना ही अच्छी रैंकिंग भी होगी और इसी से ही ब्लॉग्गिंग में सफलता मिलती है।
08 Blogger meaning - सीखते रहने वाला व्यक्ति:
सीखना एक हमेशा चलते रहने वाला प्रक्रिया है आप जितना कुछ सीखना चाह रहे उतना सिख सकते है इसमें यह कुछ भी प्रतिबन्ध नहीं होता है की हमें बस यही सीखना था आप जितना नया नया सीखते रहेंगे आपको और उतना ही नया नया सीखते रहने का मन करते रहेगा।
ब्लॉग्गिंग में आप जितना ज्ञान लेते जाओगे उतना ही और नया सिखने का मन करते जायेगा सफल बनने का सोचने वाले ब्लॉगर यही सोच रखते है की उन्हें अभी बहुत कुछ सीखते रहना है सीखते रहने के साथ साथ अपना ज्ञान लोगो तक पहुंचते ही रहता है।
समय के साथ नई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलते रहता है जिसे एक ब्लॉगर अच्छी तरह से सीखते हुए अपने लाइफ में आगे बढ़ते रहता है यह मौका वह कभी नहीं नहीं गवाना चाहता है।
एक जब आप ब्लॉगर बन जाते है मतलब समझ लो अपने लाइफ में आप लोगो के बीच अमर बन के रह जाओगे आपके न होने पर भी लोग आपको हमेशा याद करते रहेंगे।
09 Blogger meaning - कभी ना रुकने वाला व्यक्ति:
ब्लॉग्गिंग करने वाले को देखकर ही लगता है की वास्तव में कोई है जो इतना मेहनत करता है क्यों की एक ब्लॉगर कभी न रुकने वाले में से है कभी भी काम से भागते नहीं है आने वाले कल के लिए क्या करना है।
ये सोच के रख लिए रखते है और हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते रहते है और नहीं प्रक्रिया जीवन भर चलते रहती है।
यदि आप भी अपने लाइफ में एक सफल व्यक्ति बनाना चाहते है तो कभी भी काम करने से बिलकुल भी पीछे न हटे और नियमित रूप से काम करते रहे यही रेगुलर काम करते रहना ही आपको एक दिन सफल व्यक्ति बना देगा और आपको पता भी नहीं चलेगा की कब आप एक पॉपुलर व्यक्ति बन जाओगे।
Blogger बनने के क्या फायदे है
अभी तक आपने ब्लॉगर के बारे में जाना है की किसे कहते है blogger meaning क्या होता है पर लोग ब्लॉगर क्यों बनाना चाहते है इसके क्या benefits है इसके बारे में भी हम अभी जानने वाले है।
- ब्लॉगर समय के महत्व को बहुत अच्छे से समझता है की समय कितना इम्पोर्टेन्ट है समय का सही उपयोग होते रहता है अपना पूरा समय कुछ सीखते रहने में बिताते रहता है नयी चीजे सीखते रहने का मौका मिलता है जिसे वह कभी भी छोड़ना नहीं चाहता है।
- घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका मिलता है ब्लॉगर किसी के अंडर रखकर उसका काम करते रहना बिलकुल पसंद नहीं करता है क्यों की ब्लॉगर एक स्वतंत्र व्यक्ति होता है।
- ब्लॉगर अपनी एक अलग पहचान बनाते है लोग उसके न होने पर भी उसे याद रखते है।
- इंटरनेट का सही उपयोग करना एक ब्लॉगर ही अच्छे से जनता है।
किस तरह के लोग Blogger नहीं बन पाते है
ब्लॉगर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्या गुण होने चाहिए इसके बारे में तो अपने अच्छे से समझ ही लिया है पर किस तरह से लोग एक ब्लॉगर नहीं बन सकते इसके बारे में एक झलक देख ही लेते है।
- जो मेहनत नहीं करना चाहता है।
- जिसमे धैर्य नहीं होता है।
- इंटरनेट का सही उपयोग करने नहीं आता है।
- जो फालतू चीजे देखने में अपना समय गवाते रहते है।
- समय का सही उपयोग करने नहीं आता।
- निरन्तर काम करते रहने का गुण न होना।
- काम से जल्दी थक जाने वाला व्यक्ति।
- जल्दी हार मान लेने वाला व्यक्ति।
- जो नया नहीं सीखना चाहता है।
- ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का नहीं सोचने वाला व्यक्ति।
इसके अलावा भी कई सारे रीज़न हो सकते है जो आपको एक ब्लॉगर बनने से रोक सकता है यदि इसमें से आपके में कोई कमी है तो आप अपने कॉम्पिटिटर से पीछे रह सकते है इसलिए अच्छे ब्लॉगर में इन सभी चीजों का होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप एक सफल व्यक्ति बन सकते है।
अब इतना पढ़ने के बाद आप Blogger का meaning हिंदी में आप जान ही गए होंगे की किस तरह के व्यक्ति एक सफल ब्लॉगर बन सकते है blogger कौन होता है ब्लॉगर दिखने में एक छोटा वर्ड है पर इसमें कितना कार्य करना पड़ता है यह एक ब्लॉगर ही अच्छे से जनता है।
अब आप क्या सोचते है की घर बैठे आर्टिकल लिखने वाला व्यक्ति एक ब्लॉगर कहलाता है या एक ब्लॉगर में वे सभी गुण होने चाहिए जो उसको एक सफल व्यक्ति बना सके।
आशा करता हु की यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा blogger किसे कहते है को समझने के लिए क्यों की इसमें हर तरीके से Blogger के हिंदी में अर्थ क्या होता है इस चीज जो समझाने की कोशिश किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.