content keyword density क्या है कैसे calculate करे - ldkalink
content keyword density kya hai: content keyword density आखिर होता क्या है in SEO में और एक good keyword density की percentage कितनी होनी चाहिए ताकि यह search engine results page में better ranking कर सके अगर कही इसका प्रतिशत एक सीमा से ज्यादा हो जाता है तब इसे कैसे कम या decrease या फिर optimize किया जाता है।
किसी भी website के लिए keyword density सर्च इंजन के ऑप्टिमाइजेशन में क्यों important है कैसे इसे चेक या analyse करते है इसको यूज़ करने के क्या फायदे क्या नुकशान है इन सारे सवालो के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है इसलिए इसे शुरू से लास्ट तक जरूर रीड करे।
जिस तरह से कीवर्ड डेंसिटी seo में अपना important roll play करता है ठीक उसी तरह से Informational keywords, Meta keywords ये भी रैंकिंग फैक्टर में अपना कार्य करते रहते है यदि हम अपने पेज को सर्च लिस्ट में टॉप पर लाना चाहते है तो हमें उन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए जरुरी होता है।
content keyword density क्या है कैसे calculate करे |
आज के समय में हर एक Blogger यही चाहता है की search engine में audience के द्वारा कोई keyword टाइप करने पर उसका ही साइट या पेज SERP में सबसे टॉप पर दिखाई दे।
सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज में अपने पेज को फर्स्ट रैंक पर लाने के लिए हमें content पर फोकस करना होता है best quality content कैसे लिखे इस पर ज्यादा ध्यान देना होता है ताकि हमारा web page भी सर्च लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रहे।
इसके लिए content का optimization सही तरीके से होना search engine optimization में एक इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है इसके साथ ही keyword density भी इसमें एक important पॉइंट होता है जिससे की इस पर भी फोकस करना पढता है तो चलिए अब हम keyword density क्या होता है इसके बारे में थोड़ा जान लेते है।
keyword density क्या है
अब यदि आपसे कोई सवाल करता है की keyword density का मतलब यानि इसकी definition या इसकी परिभाषा क्या होती है तो ऐसे में आपका जवाब होगा किसी वेबसाइट या वेबपेज के पुरे content में उपयोग किये गए किसी keyword की percentage को keyword density कहा जाता है।
यानि कोई वर्ड पुरे कंटेंट के कितने बार उपयोग किया गया है इसमें एक सिंगल वर्ड की डेंसिटी या डबल वर्ड या फिर इससे ज्यादा वर्ड की भी डेंसिटी को भी काउंट कर सकते है।
keyword density examples:
keyword density को यदि हम इसके उदाहरण से समझे तो इसे जल्दी समझ पाएंगे इसके लिए मै इसी Blog के एक पोस्ट short tail और long tail keywords क्या होता है को लेते है अब मान लेते है की यह पूरा कंटेंट 100 words में लिखा है अब उदहारण के लिए इसमें से एक तीन वर्ड वाला कीवर्ड यानि long tail keyword को लेते है।
यदि हमें एक सिंगल वर्ड की डेंसिटी चेक करना है जैसे की इस पुरे आर्टिकल में long शब्द कितने बार यूज़ किया है तो जितने बार यह इस्तेमाल किया गया होगा वह इस वर्ड के लिए उनकी डेंसिटी कहलायेगा।
जैसे मान लो पुरे शब्दों में long शब्द 30 बार इस्तेमाल किया गया है इसका मतलब इसकी डेंसिटी 30 % होगी क्यों की यदि हम इसे कैलकुलेट करके देखे तो 100 का 30 % जो होता है वह 30 ही होता है इसी तरह से आप डबल वर्ड जैसे की long tail यह दोनों वर्ड एक साथ पुरे कंटेंट में कितने बार लाया गया है।
जितने बार इसको लिखा गया होगा वह इसकी डेंसिटी होती है इसी तरह से आप तीन वर्ड long tail keyword एक साथ कितने बार आया है इसकी डेंसिटी भी चेक कर सकते है।
अब कभी भी कोई आपसे प्रश्न करता है की in 1000 words के कंटेंट में keyword density 2 % means क्या होता है तो यहाँ पर आपका उत्तर होगा जो keyword पुरे आर्टिकल में 20 बार उपयोग किया है वह उस कीवर्ड की 2 % डेंसिटी होगी।
क्यों की 1000 का 2 प्रतिशत 20 होता है इसी तरह से आप keyword density 1.5 % means या 1 % या फिर किसी भी कीवर्ड की डेंसिटी को कैलकुलेट कर सकते है यदि आप इसे एक फार्मूला से काउंट करना चाहते है तो निचे आपको इसका एक सूत्र भी बताया गया है।
keyword density formula
अभी तक हमने कीवर्ड डेंसिटी के बारे में जाना है पर अभी हम what is keyword density formula in Hindi या इसी को हम यह भी सकते है की किसी भी कीवर्ड की डेंसिटी कैसे निकालते या चेक करते या कैसे इसे calculate किया जाता है इसके लिए कौन सा फार्मूला यूज़ किया जाता है इसके बारे में जानने वाले है।
KD = KWa/TW*100
- KD = KD इसका पूरा नाम यानि full form in seo = keyword density है।
- KWa = keyword appearances इसका मलतब कंटेंट में कोई वर्ड कितने बार use हुआ है।
- TW = कंटेंट में total word की संख्या कितनी है।
keyword density online checker tools
internet पर ऐसे कई सारे keyword density चेक करने के लिए calculator है इन टूल्स की हेल्प से किसी भी वर्ड की डेंसिटी का पता लगा सकते है किसी साइट पर यह पेड वर्शन भी होगा यानि इसे चेक करने के लिए आपको कुछ पैसा भी पे करना पढ़ सकता है पर ऐसे भी कई सारे टूल्स होते है जो फ्री में ही इसे चेक करने देते है।
Best keyword density checker tools:
- smallseotool.com
- tool.seobook.com
- prepostseo.com
- thehoth.com
- seoreviewtools.com
- seo book
- duplicatechecker
Better Ranking के लिए keyword density कितना होना चाहिए
कई सारे यूजर का एक सवाल यह होता है की किसी भी कंटेंट में maximum keyword density कितना होना चाहिए यदि यह percentage के कही ज्यादा हो जाता है तब क्या होगा क्या यह रैंकिंग में effect डालता है और अगर कम हो गया तब क्या होगा।
तो देखिये keyword density कितना रखे इसके लिए कोई भी stander रूल नहीं बना है इसमें परसेंटेज फिक्स नहीं है की इतना प्रतिशत तक ही होना चाहिए seo expert का यही मानना है की हमेशा कोशिश करे पुरे कंटेंट में keyword density 2 या 3 % से कम ही रखना चाहिए।
पर हमारे सामने तो अभी भी एक ही सवाल आता है की हमें keyword density कितना तक use करना है इसका stander कितना रखना है ताकि कोई भी गलत प्रभाव हमारे वेबपेज पर न पढ़े।
तो इसका जवाब यही है की जो भी कीवर्ड आप अपने कंटेंट में उपयोग करते है वह एक नेचुरल तरीके से ही put किया होना चाहिए एक Naturality इसमें दिखाई देना चाहिए।
इससे पहले भी हमने इसके बारे में बात की थी की कैसे कोई भी कीवर्ड को कंटेंट में एक नेचुरल तरीके से पुट किया जाता है ताकि over keyword staffing से बचा जा सके।
हम हमेशा यही कोशिश करेंगे की 2 या 3 % से कम ही हो पर ऐसा भी बिल्कुल नहीं है की यह इससे ज्यादा नहीं जायेगा कभी कभी ना चाहते हुए भी इससे ज्यादा हो जाता है क्यों की यह कंटेंट पर डिपेंड करता है।
यह कितने बार तक यूज़ हो सकता है कोई भी कीवर्ड जरूरत से ज्यादा आ आये इसीलिए हम एक नेचुरल तरीके से ही किसी भी main keyword को उपयोग में लाएंगे।
जरा सोचो की कंटेंट में किसी भी कीवर्ड की नटुरालिटी नहीं होने से एक ही वर्ड हर लाइन में दिखाई देगा ऐसे में कोई यूजर जब हमारा आर्टिकल पढ़ते रहेगा तो वह उस टाइम कैसे फील करेगा।
वह उस समय बहुत ज्यादा इररेटिंग फील करेगा और वह जायदा देर तक साइट पर नहीं रुकेगा जिससे Bounce rate बढ़ जायेगा जो seo में एक नेगेटिव पॉइंट क्रिएट करता है।
तो इस तरह के मेथड अपनाने से बचना चाहिए क्यों की यह एक Black hat seo techniques हो सकता है तो की एक गलत तरीका होता है अब सवाल आता है की कीवर्ड डेंसिटी कैसे कम करे।
keyword density decrease/reduce
keyword density kaise kam kare. तो इसके लिए आपको कुछ ऐसे ideas के बारे में बताया गया है जिससे की इसकी प्रतिशत को कम किया जा सकता है इसके लिए इसे एक उदाहरण से समझते है आप सभी जानते है की इस साइट पर seo course से related आर्टिकल लिखा जाता है।
मान लो इस साइट पर जो main keyword है वह Free seo course in India है और मैं चाह रहा हु की इसी कीवर्ड पर www.ldkalink.com रैंक करे तो इस कीवर्ड को पैराग्राफ के हर लाइन में इसे use कर सकते है इसे एक नेचुरल तरीके से कंटेंट में शामिल करना पढता है इसके लिए हम LSI keywords का use करते है इससे पहले भी हमने इसके बारे में विस्तार से जाना था।
इस कीवर्ड का उपयोग हम पेज के title tag में तो करेंगे ही इसके साथ ही meta description और meta keywords में भी अपने मैन कीवर्ड को शामिल करेंगे पर ध्यान रखे यह सब एक नेचुरल तरीके से होना चाहिए।
एक ही कीवर्ड बार बार ना आये इसके लिए ही LSI keywords का उपयोग करते है यानि एक ही वर्ड को हम और किस तरह से और क्या क्या लिख सकते है जैसे की Free seo course in India में एक वर्ड course आया हुआ है।
इस course वर्ड की जगह हम tutorial, classes, institute जैसे कई सारे वर्ड use कर सकते है जो एक दूसरे से मिलता हो क्यों की यह जरुरी नहीं की हर इंटरनेट यूजर Free seo course in India ही टाइप करे कोई course की जगह tutorial या classes लिख कर भी सर्च कर सकता है।
LSI keywords के उपयोग से हमारे वेबपेजेस की searchable और अधिक बढ़ जाती है इसीलिए मैन कीवर्ड के synonyms word कंटेंट में जरूर शामिल करना चाहिए इस तरह से keyword density को कम किया जा सकता है।
अब आपको यह decide करना होता है की आपका micro niche blog किस टॉपिक से रेलेटेड है इससे कितने synonyms वर्ड्स बन सकते है इस पर आपको ज्यादा ध्यान देना है तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साइट तक पहुंच पाएंगे इस तरह से keyword density को बढ़ने से रोका जा सकता है और keyword staffing से भी बच जाते है।
how to control keyword density in Hindi
01. Naturality: जब भी कोई कीवर्ड पुट करे तो कंटेंट में एक नेचुरल तरीके से ही इसे ऐड करना चाहिए इससे keyword density automatic क़म यूज़ होने लगता है और इससे कीवर्ड स्टाफिंग से भी बचा जा सकता है।
02. LSI keywords: इसके सहायता से आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा searchable बनाया जा सकता है क्यों की इसमें एक ही वर्ड्स को अलग अलग तरह से कई सारे नाम से इसे लिखते है जब हम इसका उपयोग करते है तो इससे कीवर्ड डेंसिटी भी कम होने लगती है।
03. long Tail keywords: इसका उपयोग करके आप अपने use होने वाले कीवर्ड की डेंसिटी को कम कर सकते है इससे यूजर का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहता है और सर्च इंजन भी इसे स्पैमिंग नहीं समझता है।
04. keyword proximity: इस मेथड का उपयोग करके भी अपने keyword density को increase होने से रोक सकते है आप target keyword के बीच में थोड़ा सा गेप क्रिएट करके कीवर्ड डेंसिटी को कम कर सकते है इससे कीवर्ड प्रोक्सिमिटी का प्रिंसिपल तो अप्लाई हो ही जाता है साथ ही वर्ड्स की डेंसिटी भी घट जाती है।
05. Best quality content: हमेशा बेस्ट और फ्रेश कंटेंट लिखे और हमेशा मेहनत करते रहे इससे यूजर भी आपसे satisfy होंगे जिससे वे भी आपके पेज पर ज्यादा देर तक बने रहेंगे आज के समय में बेटर रैंकिंग पाने के लिए यूजर का एक्सपेरिस का अच्छा होना काफी मायने रखता है क्यों इसी से ही पेज की रैंकिंग को बढ़ाया जा सकता है।
आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत कुछ सीखा होगा इसी तरह से आप भी मेहनत करते है free seo course in Hindi के हर एक आर्टिकल में आपको कुछ न कुछ नया जरूर सीखने को मिलता है इसलिए इसके एक एक पोस्ट को ध्यान से जरूर रीड करे ताकि कोई भी इम्पोर्टेन्ट पॉइंट आपसे मिस न हो जाये और हां यदि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा तो इसे आपके दोस्तों के साथ सोशल साइट जैसे की Facebook, Instagram, twitter पर जरूर शेयर करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.