informational keywords क्या है कैसे find करे - ldkalinlink

Informational keywords kya hai: जब कोई यूजर किसी तरह की जानकरी google से चाहता है तो वह information प्राप्त करने के लिए search engine में कोई keyword टाइप करता है। 

जिस वर्ड से रिलेटेड वह जानकारी चाह रहा है जब वह शब्द यूजर द्वारा लिखा जायेगा तो इसे ही informational keywords कहा जाता है और यह blogging में अपना एक महत्वपूर्ण रोल भी प्ले करता है।  

लेकिन हमें यह पता कैसे चलेगा की किस तरह का कीवर्ड यानि कौन सा वर्ड informational keywords होता है क्यों की keywords कई तरह के होते है जैसे की navigational keywords, commercial keywords तथा transactional keywords.  

what are informational-keywords in Hindi, find, advantage
informational keywords क्या है कैसे find करे

इसके अलावा और भी कई सारे कीवर्ड्स होते है जैसे की meta keywords, LSI keywords अब ऐसे में हमारे लिए यह पहचानना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है की किस तरह का sentence एक informational keyword है तो आज www.ldkalink.com पर इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले है की informational keywords आखिर होता क्या है इसका उपयोग कब और कैसे  किया जाता है। 

Informational keywords क्या होता है

what are informational keywords in Hindi: सबसे पहले हम informational keywords में informational किसे कहते है को समझ लेते है इसका मतलब general query होता है यानि किसी यूजर  द्वारा एक सामान्य query टाइप करके कोई इनफार्मेशन सर्च की जारी है जैसे की where is the Taj Mahal. when was mahatma Gandhi born. यह एक तरह का general question है यह एक informational keyword कहलाता है इसमें यूजर यह जानना चाह रहा है की ताज महल कहा है  

हमें यूजर के इंटेंशन को समझाना होता है अब मानलो कोई what is seo यह word टाइप करता है तो इससे यह पता चल रहा है की इसमें search engine optimization से रिलेटेड जानकारी सर्च की जा रही है जैसे की seo क्या होता है इसमें Types of seo और technical seo जैसे कई सारे टॉपिक भी शामिल हो सकता है ये सभी main keywords से सम्बंधित है तो यह एक informational कीवर्ड होगा।   

informational keywords examples-Find 

यदि कोई यूजर द्वारा what is blog टाइप किया जाता है अब यहाँ पर एक ब्लॉग से related जानकारी सर्च की जा रही है तो इस कीवर्ड को भी एक informational keyword कहते है इसके कई सरे उदाहरण निचे आप देख सकते है।  
अब सवाल यह आता है की इस तरह के keywords को पहचाना कैसे पहचाने की यही कीवर्ड्स informational keywords है तो इसको पहचानने का सिंपल का लॉजिक होता है अब यहाँ पर हमें यूजर के इंटेंट, थॉट को समझना पड़ता है। 

audience किसी तरह का जनरल इनफार्मेशन लेना चाह रहा है या किसी तरह का commercial query सर्च कर रहा है या फिर किसी पर्टिकुलर साइट को नेविगेट किया जा रहा है इसको समझना जरुरी होता है।   

अगर हम navigational keywords की बात करे तो इसमें किसी साइट, किसी एक जगह को टारगेट किया जाता है यानि यूजर का नेविगेशन फिक्स होता है किसी डायरेक्शन को नेविगेट किया जाता है। 

जैसे की shoes for men flip kart. इससे यह पता चल रहा है की यूजर किसी आदमी के लिए shoes सर्च कर रहा है लेकिन यह उसे कहा से चाहिए इसे भी बताया गया है flip kart से ही, तो यहाँ पर एक direction को बताया जा रहा है की इसी साइट से ही वह चीज चाहिए तो यह एक navigational keyword कहलाता है।   

इसी तरह से सब तरह के keywords की अपनी एक पहचान होती है अब थोड़ा सा लॉजिक लगा कर आप बड़ी आसानी से ही इन्हे पहचान सकते है।

यदि आप एक blogger है तो आपके लिए informational keywords के बारे में जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है क्यों की यूजर द्वारा ज्यादा से ज्यादा क्या चीज सर्च किया जा रहा है ये आपके लिए जानना जरूरी होता है।

यदि आप अपने micro niche से रिलेटेड कोई कीवर्ड सर्च करना चाहते है तो आप इसके अलग अलग टॉपिक या categories भी बना सकते है और इस टॉपिक पर blog create कर सकते है। 

मान लो यूजर द्वारा recipe से रिलेटेड ज्यादा सर्च किया जा रहा है तो आप एक recipe वाला ब्लॉग क्रिएट कर सकते है। 

Informational keywords जो की ब्लॉगिंग के लिए तो इंपोर्टेंट है साथ ही यह commercial keywords के लिए भी महत्वपूर्ण है पर इसमें यह नही बताया जा सकता है की यूजर द्वारा इसमें एक्शन लिया जायेगा न नही पर यह commercial के लिए उपयोग किया जा सकता है। 

अब commercial keywords क्या होता है इसको समझते है और informational keywords इसमें कैसे use होता है मान लो किसी यूजर द्वारा what is the price of Ferrari car क्वेरी टाइप करके सर्च किया गया। 

अब इससे हमे यह नही पता चल रहा है की उसके द्वारा कार खरीदा जायेगा या नही, यह फिर वह सिर्फ इसका प्राइस जानना चाह रहा है तो यह एक commercial keywords के साथ इन्फॉर्मेशन का एक उदाहरण है। 

यूजर द्वारा कार नहीं खरीदा जा रहा है तो ऐसा बिल्कुल भी नही है की इसमें हम इन्फॉर्मेशन keywords का use ही नही करना है इसका उपयोग भी करना है पर एक सिस्टेमेटिक तरीके से इसका उपयोग किया जायेगा।

इस condition में हमे पहले commercial keywords पर फोकस करना चाहिए और उसके बाद transnational keywords पर क्यों की अगर यूजर का इंटेंशन फिक्स होगा तो वहा से वह कुछ परचेज जरूर करेगा।  

पर एक ऐसा टॉपिक जिस पर कीवर्ड नही मिल रहा है जैसे की transnational और commercial में बहुत कम keywords होते है तो इस स्थिति में informational keywords को भी कंसीडर किया जायेगा।  

informational keywords benefits/advantage 

  • informational keywords किसी भी web page को search engine results page में higher rank दिलाने में हेल्प करता है। 

अब हम next आर्टिकल में practically research करके देखेंगे की कौन सा कीवर्ड सेलेक्ट करना है कौन सा commercial keywords है और कौन सा transnational keywords है और content में keyword density कितना होना चाहिए इसके बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे। 

यदि आप complete seo course सीखना चाहते है तो इस ब्लॉग के एक एक आर्टिकल को जरूर रीड करे क्यों की इसके हर पोस्ट में कुछ नया बताया गया है आशा करता हु की यह आर्टिकल भी अपके लिए थोड़ा बहुत हेल्पफुल रहा होगा।

टिप्पणियाँ

5G Mobile Phones - at Best Prices under 15000

कम दाम पर अच्छा मोबाइल फ़ोन्स, अपने मनपसंद मोबाइल फ़ोनस का चयन करें:

Popular Posts

संतुलित बल और असंतुलित बल - ldkalink

image file formats क्या है - ldkalink

Fake smile Quotes in Hindi - ldkalink

अदिश राशि और सदिश राशि में अंतर - ldkalink

blogger template कैसे create करे from scratch - ldkalink

एक समान वृत्तीय गति (uniform circular motion)

Blogger किसे कहते है कैसे बने - ldkalink

अभ्यास ही सफलता की कुंजी motivational story - ldkalink

on page seo और off page seo क्या है - ldkalink

Please remember to follow this blog to know wherever we publish a new post.

Translate